Sunday , October 27 2024

Editor

सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन करने से पेट की बीमारियों का होगा रोकथाम

लहसुन एक ऐसी सब्जी है जो खाने का स्वाद तो बढ़ाती ही है साथ ही शरीर को कई तरह की बीमारियों से दूर भी रखती है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बिल्कुल लहसुन नहीं खाते लेकिन लहसुन जिन गुणों से भरपूर है उसके फायदे जानकार आप भी लहसुन खाने लगेंगे।

सुबह खाली पेट लहसुन का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है। आइए आपको बताते हैं आखिर खाली पेट सुबह लहसुन खाने से आपको किन समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

हाई बीपी को रोकने में मदद

लहसुन खाने से हाई बीपी से जुड़ी समस्या को कम किया जा सकता है। लहसुन ब्लड सर्कुलेशन को कंट्रोल करने में काफी कारगार होता है। जिन लोगों को हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी है वह लहसुन का सेवन करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

पेट की बीमारियों की रोकथाम

लहसुन पेट से जुड़ी समस्या का भी इलाज करने में काफी मददगार है। डायरिया, कब्ज जैसी समस्या के लिए इसे बेहद उपयोगी माना गया है। पानी उबालकर उसमें लहसुन की कलियां डाल लें फिर इस पानी को सुबह खाली पेट पीनें से डायरिया और कब्ज से छुटकारा मिल जाएगा। इससे गैस की बीमारी में भी फायदा मिलता है।

लहसुन दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरों को भी दूर करता हैं। लहसुन खाने से खून का जमना कम किया जा सकता है और हार्ट अटैक की परेशानी से भी राहत मिलती है। पीरियड्स के दिनों में भी लहसुन बहुत अच्छा होता है।

पाचन में मिलती है मदद

खाली पेट लहसुन की कलियां चबाने से पाचन में दिक्कत नहीं होती है और भूख भी लगना शुरू हो जाती है।

खांसी-जुकाम में आराम

लहसुन का सेवन जुकाम, अस्थमा, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस के इलाज में काफी फायदा करता है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष – आज आप का दिन निवेश करने के लिए विशेष शुभ है। मुश्किल की घड़ी में आज किया गया निवेश आपके लिए सहायता प्रदान करने वाला सिद्ध होगा। आपकी वाणी मधुर रहेगी और लोग आपकी ओर आकर्षित होंगे। कुछ परिश्रम करने से बचें क्योंकि स्वास्थ्य की अनुकूलता नहीं है.

वृष –आज आपका सप्ताह का सर्वश्रेष्ठ दिन है। निश्चित रूप से आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे। व्यापारियों को आज निश्चित रूप से अनेक लाभ होने की संभावनाएं हैं। यह समय सट्टे में निवेश करने के लिए शुभ है। आप आत्मनिर्भर रहेंगे।

मिथुन- आज आप किसी धार्मिक गतिविधि में भाग लेंगे। बच्चों का सहयोग आपके हृदय को प्रसन्नता व उत्साह से भर देगा। उनकी पढ़ाई संतोषजनक होगी। आज का दिन आपके प्रेम संबंध के लिए सौभाग्यदायक रहेगा। आपका अपने जीवनसाथी के प्रति लगाव बढ़ेगा।

कर्क –आज आप थोड़ा सा उदास महसूस कर सकते हैं। काम में रूकावटें आएंगी। गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें। सट्टेबाजी में धन निवेश किया जा सकता है। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद के कारण वाद-विवाद हो सकता है। आज का दिन आपके प्रेम करना पड़ सकता है।

सिंह – आज अविवाहित लोगों को विवाह के प्रस्ताव आएंगे। अपने प्रेमी/प्रेमिका से मिलने का अवसर मिलेगा। व्यापारी को किसी नए सांझेदार या व्यापारिक प्रस्ताव की प्राप्ति होगी। कोर्ट कचहरी के मामले में शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।

कन्या-आज आपका स्वास्थ्य ढीला रह सकता है। आपको अपने छुपे हुए शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए। अपने मन की बात तथा अपने कार्य करने की रणनीति को किसी अन्य के साथ साझा न करें। अन्यथा आप धोखा खा सकते हैं। शत्रु से साबधान रहे

तुला- आज विद्यार्थी अध्ययन में रुचि लेंगे। प्रेमी युगल लोगों के लिए आज का दिन सौभाग्यदायक रहेगा। व्यापारी लोग अपने व्यापार के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। यदि आप नौकरी में हैं तो आपका दिन सामान्य रहेगा।

वृश्चिक- आज आपको अपनी माता जी का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। मधुरतम संबंध रहेंगे। घर पर कुछ अतिरिक्त निर्माण कार्य या गृह सज्जा से संबंधित कार्य होगा। किसी सामाजिक या पारिवारिक उत्सव में शामिल होने के भी संकेत हैं।

धनु- आज आपको अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष परिश्रम रिश्तेदार के घर में किसी उत्सव में भाग लेने का अवसर मिले। वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं दुर्घटना का डर है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। अनावश्यक व बाहरी भोजन करने से बचें। किसी पुराने मित्र से सम्पर्क बनेगा या अचानक मुलाकात हो सकती है।

मकर- आज आपको कड़ा संघर्ष करने का दिन है जिसके कारण आप तनाव और थकानग्रस्त रह सकते हैं। आपके छोटे भाई -बहनों का सहयोग आपका आत्मविश्वास बनाये रखेगा। आप अपनी हिम्मत से कोई निर्णय लेंगे और उसकी सफलता के लिए खूब मेहनत करेंगे। इसलिए धैर्य बनाये रखें और अपना कार्य चालू रखें। पैसा कड़ी मेहनत से ही प्राप्त होगा।

कुम्भ- आज आपके परिवार में उत्सव जैसा माहौल रहेगा या आप किसी सामाजिक गतिविधि में शामिल होंगे। आर्थिक पक्ष से संतुष्ट रहेंगे। आपके परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे। आप अपनी वाणी से दूसरों का मन मोह लेंगे। आज आप खरीद-फरोख्त का विचार और कार्यक्रम रद्द करके घर पर ही रहेंगे। आपकी दाहिनी आंख में कुछ समस्या आ सकती है।

मीन- आज का दिन अपव्यय व उदासी को दर्शा रहा है। आपको प्रत्येक क्षेत्र में निराशाजनक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। इसलिए धैर्य धारण करे यात्रा पर जाते समय सावधान रहें। प्रेमी प्रमिका के लिए आज का दिन एक दूसरे का संग प्राप्त करने के लिए शुभ है।

पत्रकार आसिफ के भाई का निधन, दाफिना में हजारों लोग शरीक 

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के मोहल्ला लुधपुरा निवासी और दैनिक जागरण और कई पोर्टल्स के वरिष्ठतम पत्रकार मोहम्मद आसिफ के छोटे भाई मोहम्मद कासिफ का सोमवार को इंतकाल(निधन) हो गया।सुबह लगभग10 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे।अपने इस भाई के इलाज में मोहम्मद आसिफ कई वर्षों से तन मन धन से जुटे थे, मगर अल्लाह ताला को मंजूर नहीं था।स्वर्गीय अपने पीछे 87 वर्षीय पिता मोहम्मद शरीफ के अलावा पत्नी और रोते बिलखते बच्चों को छोड़ गए।

उनके इंतकाल की खबर से नगर शोक में डूब गया। शाम 4 बजे लुधपुरा मस्जिद के नजदीक स्थित बहादुरशाह कब्रिस्तान में उनके दाफीना में हजारों लोग शरीक हुए, जिनमे इटावा ईदगाह के इमाम हाजी कमालुद्दीन साहेब, हेमू शाक्य, सतीश शाक्य जैसी शख्सियतें भी मौजूद थीं।

*वेदव्रत गुप्ता 

पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अजीतमल में दो करोड़ 53 लाख के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

अजीतमल। सोमवार को अजीतमल विकासखंड परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने अजीतमल क्षेत्र के विकास के लिए दो करोड़ 53 लाख रुपए की कार्य योजनाओं का लोकार्पण किया इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी विभाग द्वारा अन्नप्रशन संस्कार, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के कार्यक्रम में भी सहभागिता की।

कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित भगवान दास शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बाद उप मुख्यमंत्री द्वारा शिलालेखों का लोकार्पण किया गया, मंच पर मौजूद बाल विकास विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया ,तत्पश्चात सभा पंडाल मे मौजूद ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे, जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, सौरभ भूषण शर्मा, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर आदि ने मुख्य अतिथि पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशुदत्त द्विवेदी आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ पात्र लोगों को मिल रहा है उन्होंने कहा जहां 2017 से पहले प्रदेश में इन सड़कों पर गड्ढे थे या गड्ढों में सड़कें थीं यह पता नहीं चलता था। वहीं आज चारों ओर एक्सप्रेस वे और हाईवे बन जाने से 100 की स्पीड भी वाहनों को कम लग रही है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जो महिलाओं की सम्मान के लिए संकल्प लिया था उसे भी सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी बाबा की सरकार ने महिलाओं के सम्मान के लिए बहुत ही कार्य किए हैं। जहां महिलाएं पहले सूर्य अस्त होने का समय देखती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने घर-घर शौचालय योजना चलाकर महिलाओं को सम्मान दिलाया है। वहीं बिजली व पानी के संकट से लोगों को राहत मिली है। शिक्षा माफियाओं पर भी भाजपा सरकार ने नकेल कसी है। जहां नकल की भरमार होती थी। वहीं अब कहीं भी नकल देखने को नहीं मिलती है। शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगा है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि जहां कोरोना काल में प्रधानमंत्री ने जन जन की रक्षा की है। हर जिले में मेडिकल कॉलेज वेंटिलेटर हॉस्पिटल और तमाम जगह अस्पताल बनाकर गरीबों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया है ।छोटी-छोटी योजनाओं की ओर प्रधानमंत्री ने ध्यान देते हुए किसानों की आय दोगुनी करने पर अपना ध्यान केंद्रित रखा ।जहां किसानों को अपनी फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिलता था भाजपा सरकार ने किसानों को उनका मूल्य दिलाना शुरू किया है कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने आंगनवाड़ी की ओर से आयोजित अन्नप्रासन , एव गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की तथा आयुष्मान कार्ड, घरोनी आदि का वितरण किया उन्होंने स्वीकृत आवास, शौचालय, एव कुष्ट रोगियों को किट वितरण की। इस दौरान श्रीकांत पाठक, प्रोफेसर पदमा दुबे, ब्लाक प्रमुख शरद राणा, रामू तिवारी, मदनलाल पोरवाल, आसाराम राजपूत, विद्यासिंह सेंगर, उत्तम सिंह राजपूत ,यशवीर शिकरवार, नवनीत तिवारी, लव तिवारी, प्रमोद दुबे, गीता गुप्ता, अनिल दुबे,आदि कार्यकर्ता सहित हजारों की भीड़ मौजूद रही ।

परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत , दोस्त घायल

अजीतमल। दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से परीक्षा देने जा रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार विद्युत उप केंद्र आनेपुर में संविदा पर तैनात तिलक नगर औरैया निवासी अविनाश दुबे पुत्र संजय दुबे अपने दोस्त सत्यम यादव पुत्र बलवीर सिंह यादव निवासी पैगंबरपुर औरैया को साथ लेकर उसे परीक्षा दिलाने जनता महाविद्यालय अजीतमल जा रहा था। जैसे ही उसकी मोटरसाइकिल पूठा गांव के समीप हाईवे पर पहुंची तभी एक ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सत्यम यादव की मौके पर ही मौत हो गई तथा अविनाश गंभीर रूप से घायल हो गयाा

मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से अविनाश को अजीतमल स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक अजीतमल शशि भूषण मिश्रा ने बताया कोतवाली क्षेत्र में हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है तथा उसका साथी घायल हुआ है घायल को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है वही मोटरसाइकिल में टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है

*योगेंद्र गुप्ता

मातृ-शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर ले जाना है – सीएमओ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से स्किल बर्थ अटेंडेंट (एसबीए) का 21 दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है । पांच दिनों तक थ्योरी के बाद अब सोमवार से 16 दिनों तक प्रशिक्षणार्थियों को एफआरयू (फर्स्ट रिफरल यूनिट) में प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं से निपटने के विषय में विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य मातृ-शिशु मृत्यु दर को न्यूनतम स्तर पर ले जाना है। आज जनपद की स्थिति इस मामले में बेहतर हुई है, मगर सुधार की गुंजाइश अभी भी है। गर्भवती को प्रसव पूर्व जांचों के लिए प्रेरित करें, उन्हें उसके फायदे बताए जाएं। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिशिर पुरी ने बताया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में चुनौतियां बहुत हैं। प्रसव कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को सजग होकर अपनी जिम्मेदारी को निभाना है ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। 16 दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षणदाता स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. कीर्ति ने उपस्थित स्टाफ नर्सों और आयुष मेडिकल अफसरों को प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं की जानकारी दी और इससे बचाव के तरीके बताए। गर्भावस्था से लेकर प्रसव तक आने वाली गंभीर स्थितियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रसव पीड़ा और प्रसव के चौबीस घंटे के दौरान होने वाली मृत्यु रोकने के लिए स्टाफ को दक्ष होना चाहिए। सबसे जरुरी है कि प्रसव पूर्व की गई जांचों का अध्ययन किया जाए और उसी के अनुरुप गर्भवती का इलाज कराया जाए। यदि प्रसव के दौरान गर्भवती को किसी तरह की समस्या है तो इसके लिए विशेषज्ञ की मदद भी ली जानी चाहिए। स्टाफ नर्स, एएनएम का मरीज से सीधा जुड़ाव होता है, इसके लिए उसे मानसिक संबल भी दिया जाए।यूपीटीएसयू से मास्टर ट्रेनर व नर्स विशेषज्ञ ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में चुनौतियां बहुत हैं। प्रसव कार्य से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को सजग होकर अपनी जिम्मेदारी को निभाना है ताकि मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या कानूनन अपराध है, इस बारे में लोगों को जागरूक करें। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उनकी जांचें सुनिश्चित की जाए और सभी प्रकार के टीकें भी लगाने का काम किया जाए। घर जाने के बाद प्रसूता को देखभाल संबंधी जानकारी दी जाए और खानपान और स्वच्छता के बारे में भी समझाया जाए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 100 शैय्या जिला अस्पताल सहित ब्लॉक अजीतमल , सहार व बिधूना की स्टाफ नर्स और एएनएम को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन सभी को प्रसव के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलताओं की जानकारी दी गई और इससे बचाव के तरीके बताए गए।

अज्ञात कारणों सात झोपड़ियों में लगी आग जलकर हुई खाक

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा,औरैया । थाना क्षेत्र गांव मदा का पूर्वा अज्ञात कारणों से लगी आग में सात झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गए। जिससे हजारो से अधिक का नुकसान हो गया। गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई। वही थाना प्रभारी की सूझ बूझ से ट्यूब वेल चालू कराकर खुद मौके पर पहुंच कर कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मदाका पूर्वा में सोमबार की दोपहर 1 बजे करीब अज्ञात कारणों से आग लग गई आग इतनी तेज लगी कि आस पास में बनी झोपड़ी नुमा घर को भी चपेट में ले लिया जिससे सात झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गई। गांव निवासी शिव नारायन पुत्र मेहलाल जाटव का ज्यादा नुकसान हो गया मटर माला, नाक की रिंग , कान की वाली , कपड़ा , वर्तन आदि सामान जल गया वही रिंकू पुत्र स्व सूंदर लाल, जगदीश नारायण पुत्र अगनु प्रसाद, राकेश पुत्र कालीचरन, जयविलास पुत्र मेहलाल, जागेश पुत्र कालीचरन, सहदेव पुत्र बाँके लाल जाटव सबका रोज मर्रार यूज होने वाली वस्तुओं जैसे कि कपड़ा, रजाई, नकदी, खटिया, बर्तन, गेंहू, आदि सामान जलकर खाक हो गया वही परिवारी के लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। मौके पर पहुँचे सीओ महेंद्र प्रताप सिंह और थाना प्रभारी सत्यप्रकाश की सूझबूझ से ट्यूबवेल की सहायता से आग बुझाई गई जहाँ पर आग पर काबू पा लिया वही सामुदायिक स्वास्थ्य के डॉक्टर की टीम आ गई लेकिन कोई हताहत नही हुआ है।गनीमत रही कोई जनहानि नही हुई। मौक़े पर आए लेखपाल अजीत यादव आर्थिक सहायता दिलाये जाने का अस्वाशन दिया है। वही पीड़ित सावित्री देवी ने बताया हमारे रहने का आशियाना पूरी तरह जलकर राख हो गया हम और हमारा परिवार झोपड़ी में रहकर ही खुश थे अचानक आग ने हमें और हमारे परिवार पर मुसीबत डाल दिया है, रखा कीमती सामान भी खत्म हो गया।

वैलेंटाइन डे आज, गिफ्ट खरीदने वालों का दुकानों में लगा तांता

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा,औरैया। कस्वा में 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे को लेकर हर वर्ग के लोग खास करयुवा बाजारों में गिफ्ट की खरीदारी करने में लगे है। वैलेटाइन को लेकर बाजार में टेडी बियर, लाइटिग कार्ड विद म्यूजिक, फैंसी मग, पिलो, पिलो कवर मास्क, चाकलेट फैंसी फ्रेम तथा अन्य गिफ्ट उपलब्ध है। मिस्टर एंड मिसेज राइट, प्रिटेड कपल और पिलो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ज्योति जनरल गिफ्ट मनिंद्र ने बताया कि वैलेंटाइन डे पर लोगों द्वारा अपने चाहने वालों को उपहार देने का काफी रुझान बढ़ गया है। इस बार बाजार में कई तरह की वैरायटी के गिफ्ट युवाओं को लुभा रहे है। उनके पास गिफ्ट की जितनी भी वैरायटी है, वह परिवार, दोस्त, माता-पिता, भाई-बहन या अन्य किसी रिश्तेदार को भी दे सकते हैं। टेडीबेयर का क्रेज काफी बढ़ा। वैलेंटाइन प्यार का दिन है। फिर वह चाहे आप इसका इजहार अपने माता-पिता, भाई-बहन या किसी अन्य से ही क्यों न करें। यह हर रिश्ते के लिए महत्व रखता है। उनके पास खास तरह के गिफ्ट मौजूद हैं। बीते कुछ समय के दौरान टेडीबेयर का क्रेज भी काफी बढ़ा है। ऐसे में बाजार में अलग-अलग तरह के टेडीबेयर मौजूद हैं, जो लोगों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे है। ये गिफ्ट बाजार में इन दामों पर बिक रहे।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आज आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। सामुदायिक स्तर पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए विभाग की ओर से नवीन प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हर माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ अर्चना श्रीवास्तव ने दी। सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी उपकेंद्र स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर 14 फरवरी (आज) को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में जन सामुदाय को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। इस बार मेले की थीम ‘डिवार्मिंग एंड कैंसर – स्क्रीनिंग, रेफरल, मैनेजमेंट’ रखी गई है।नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉ शिशिर पुरी ने कहा कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन संयुक्त जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से किया जाएगा। मेले में स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों एवं पंचायती राज, शहरी स्थानीय निकाय, गैर सरकारी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में जन समुदाय को जानकारी दी जाएगी।जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अजय पांडेय ने बताया कि मेले में शहरी मलिन बस्तियों में निवास करने वाले, ईट भट्टों, रेल लाइनों के पास रहने वाले, फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूर या अन्य जन सामान्य को डायग्नोस्टिक सेवाएं, वैलनेस गतिविधियां, औषधि वितरण व टेली मेडिसिन सेवाओं के साथ अन्य प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि बाल्यकाल एवं किशोरावस्था संबंधी स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक साधन एवं संचारी रोग, सामान्य बीमारियां संबंधी सेवा दी जाएंगी। मेले के सफल संचालन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

सड़क और गेल की पाइप लाइन की जगह पर अवैध कब्जे की भू माफिया रच रहे साजिश

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद, औरैया। कस्बे के दिबियापुर रोड पर हुई प्लाटिंग की जगह के बीच खाली पड़ी गेल पाइप लाइन की जगह और उससे सटी एक गली को मिट्टी डालकर प्लाटिंग में बेचने के लिए भू माफिया साजिश रच रहे हैं। भू माफियाओं के कब्जे की नियत देखते हुए लोगों में गहरा आक्रोश है और कभी भी कस्बे का माहौल बिगड़ सकता है। कस्बे के दिबियापुर रोड पर गैस एजेंसी के सामने पच्चीस साल पहले प्लाटिंग की गई थी,उस वक्त कस्बे और गांव क्षेत्र के सैकड़ों लोगों के वहां प्लाट खरीदे थे और अपनी नीव भरवाकर छोड़ दी थी। प्लाटिंग करने वालों ने प्लाट स्वामियों को आने जाने के लिए उनके बैनामे में दिबियापुर मुख्य सड़क से एक दस फिट की गली भी लिखी थी गली से ही सटी हुई दस फिट खाली जगह में गेल पाता की पाइप लाइन भी निकली है। बीस दिन पहले औरैया के एक भू माफिया ने कस्बे के कुछ भू माफियाओं से मिलीभगत करके गेल पाइप लाइन की दस फिट जगह और उससे सटी दस फिट गली में मिट्टी का भराव कराकर बीस फिट का प्लाट तैयार करके एक ग्राहक को तीस लाख रुपए में बेचने की साजिश करने लगे। सड़क को प्लाट बनाकर बेचने की भनक लगते ही आसपास के प्लाट मालिको ने विरोध जताते हुए काम बंद करा दिया। माहौल गरम देख भू माफिया मौके से खिसक गए।आक्रोशित लोगों ने इसकी शिकायत सदर विधायक गुड़िया कठेरिया से की विधायक की पैरवी पर राजस्व टीम ने चार घंटे तक जगह की नाप करके जांच की और भू माफियाओं के दबाव में बिना कुछ बताएं वापस चले गए सड़क पर कब्जा करने के लिए अभी भी भू माफिया वहां चक्कर लगा रहे हैं। प्लाट स्वामी अभिषेक मिश्रा,जलालू,अनीसुर रहमान,कामिल ने बताया की गली और गेल की पाइप लाइन निकली जगह पर भू माफियाओं के कब्जा की साजिश से लोगों में गहरा गुस्सा है जिसको लेकर सदर विधायक से मिलकर उन्हें सभी जानकारी दे दी है सदर विधायिका ने न्याय का भरोसा दिया है।