Sunday , October 27 2024

Editor

गैंगस्टर एक्ट में वांछित युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद, औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव से गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे एक युवक को फफूंद पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है। फफूंद थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर एक्टर में एक युवक जाँनी पुत्र कलाम उर्फ रसूल निवासी सलेमपुर थाना फफूंद वांछित चल रहा था, सोमवार की सुबह लगभग 9 बजे मुखबिर की सूचना पर जुआ के पुल के पास से सूचना मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुचे निशान देही पर उसको गिरफ्तार करके थाने लेकर आये जहां से कानूनी कार्यवाही करके उसको जेल भेज दिया है।

गेल डीएवी पब्लिक में स्वामी दयानंद सरस्वती की जयंती पर वैदिक यज्ञ का हुआ आयोजन

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। जिले के गेल डीएवी पब्लिक स्कूल में स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के कार्यक्रमों की श्रृंखला में वैदिक यज्ञ का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने जीवन व्रत पर भी प्रकाश डाला।वैदिक यज्ञ में कक्षा 8 और 11 के विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षकों और प्रिंसिपल दीपा शरण के साथ भाग लिया। प्रिंसिपल दीपा शरण ने स्वामी दयानंद सरस्वती को देश का पथ प्रदर्शक बताया। उन्होंने बताया किस प्रकार स्वामी दयानंद ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और पाखंड को दूर कर वेदों की ओर लौटने का आवाह्न किया। इस अवसर पर कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने अपने संभाषण से स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन और सामाजिक कुप्रथाओं को दूर करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला।

विद्यालय के नर्सरी वर्ग के नौनिहाल इस अवसर पर स्वामी दयानंद के मनमोहक स्वरूप में विद्यालय आए सभी का मन मोह लिया। डीएवी विद्यालय के भवन को भी इस अवसर पर प्रकाशित किया गया।स्वामी दयानंद की 200 वीं जयंती पर देशभर के डीएवी संस्थाओं और आर्यसमाज द्वारा वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का आरंभगत दिवस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में वैदिक यज्ञ द्वारा किया गया था।

रिश्तेदार पर चोरी की आशंका जताने पर मारपीट करने का आरोप

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

बिधूना, औरैया। मैनपुरी जनपद निवासी एक महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रिश्तेदार ने जेवरात चोरी कर लिए शिकायत करने पर मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई।पुलिस ने मामले की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद मैनपुरी निवासी राधादेवी पत्नी मुकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि और कोतवाली क्षेत्र के गांव चकरपुर में रिश्तेदार के यहां आई थी और पहने हुए चैन व अंगूठी दे दी थी। रविवार को वापस मांगी तो गाली गलौज कर मारपीट कर दी और घर से बिना कपड़े दिए बाहर भगा दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई।

जसवंतनगर पुलिस ने क्रेटा कार से किए 5 बदमाश गिरफ्तार, इनमे एक फर्जी अफसर 

फोटो:पकड़े गए अभियुक्त ,क्रेटा कार तथा बरामद अस्सलाह और मोबाइल फोन

जसवंतनगर (इटावा)। थाना जसवंतनगर पुलिस ने फर्जी आईआरएस अधिकारी बनकर लोगों को धमकाने और कानून विरुद्ध क्रियाकलाप करने के आरोपी एक अभियुक्त और उसके चार साथियों को रविवार रात क्रेटा कार सहित गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक फैक्ट्रीमेड राइफल 32 बोर, एक राइफल 315 बोर, 36 जिंदा कारतूस, छह खोखा कारतूस,7 मोबाइल फोन और फर्जी शस्त्र लाइसेंस बरामद हुए है इनके अलावा 17 हजार 950 रुपए भी बरामद हुए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को शीला देवी पत्नी स्व भगवान सिंह निवासी जगसौरा ने अपने ही गांव के मनीष कुमार व उसके साथियों के विरुद्ध गाली गलौज करने और धमकी देने का मामला धारा 147 149 452 504,506 दर्ज कराया था।

थाना प्रभारी जसवंत नगर मुकेश सोलंकी के नेतृत्व में इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगसौरा-बलरई रोड पर तलाशी अभियान में जुटी थी कि क्रेटा कार पकड़ में आई ,जिसकी तलाशी ली गई तो यह पांच अभियुक्त मय असलहों के पुलिस की गिरफ्त में आए और उनसे उपरोक्त बरामदगी हुई।

उपरोक्त बरामद की को लेकर थाना जसवंतनगर के थाना प्रभारी समेत पूरी टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने 20 हजार का नगद इनाम घोषित किया है।

थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों में मनीष कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम जगसौरा, लव कुश पुत्र रामप्रकाश निवासी रुकनपुर ,अंकित कुमार यादव पुत्र रामदीन निवासी रेलमंडी, जसवंतनगर, प्रवीण कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी नगला लच्छी, थाना जसवंतनगर राजवीर पुत्र महेंद्र कुमार निवासी ग्राम केसरी, थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद शामिल है।

*वेदव्रत गुप्ता 

सामूहिक विवाह कार्यक्रम 26 फरवरी को जिला मुख्यालय तिरंगा मैदान में होगा संपन्न

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम 26 फरवरी को तिरंगा मैदान ककोर में आयोजित किया जाएगा।उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने देते हुए बताया कि योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक अपना आवेदन संबंधित कार्यालय खंड विकास अधिकारी /नगर पालिका परिषद/ नगर पंचायत स्तर पर दो प्रतियों में आयोजन तिथि से तीन दिन पूर्व तक अवश्य जमा करा दें। उन्होंने बताया कि पात्रता में आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2लाख रुपए से अधिक न हो, विवाह हेतु किए गए आवेदन में पुत्री कि आयु 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य है, विवाह हेतु निराश्रित कन्या, विधवा महिला की पुत्री, दिव्यांगजन अभिभावक की पुत्री, ऐसी कन्या जो स्वयं दिव्यांगों हो, को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, कन्या के अभिभावक जनपद औरैया के स्थानीय निवासी हो एवं अनुसूचित जाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत रुपए 35,000 /-कन्या के खाते में एवं रुपए 10,000 /-नवीन गृहस्थी हेतु सामान प्रति जोड़ा व्यय किया जाएगा।

साप्ताहिक बंदी के दिन सोमवार को भी खुलती दुकानें

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूँद,औरैया। आज सोमवार को साप्ताहिक बंदी का दिन होने के बाद भी बाजार की सभी दुकाने खुली हुई है श्रम प्रवर्तन अधिकारी औरैया की मिलीभगत से फफूँद में साप्ताहिक बंदी के दिन सोमवार को भी दुकानें खुलती है विदित हो की जिला अधिकारी औरैया प्रकाश चंद श्रीवास्तव द्वारा फफूंद बाजार की साप्ताहिक बंदी सोमवार निश्चित किया गया है साप्ताहिक बंदी का दिन सोमवार का दिन होने के बावजूद जिला अधिकारी औरैया प्रकाश चंद श्रीवास्तव के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए साप्ताहिक बंदी का दिन होने के बावजूद भी फफूँद के दुकानदार दुकाने खोलते हैं नगर के संभ्रांत लोगों बुद्धिजीवियों ने जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चंद श्रीवास्तव से मांग की है की फफूंद में साप्ताहिक बंदी के दिन भी जो दुकानदार दुकानें खोलते हैं साप्ताहिक बंदी के दिन सोमवार को आकस्मिक छापा मारकर फफूंद के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ताकि साप्ताहिक बंदी के दिन का फफूंद के दुकानदार विधिवत पालन कर सकें।

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊँचाहार में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 15 फरवरी को

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। रायबरेली राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, ऊँचाहार, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 15 फरवरी 2023 को किया जा रहा है। रोजगार मेला में, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल, पीपल ट्री ऑनलाइन, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा.लि., जी.फोर.एस.सिक्योरिटी सॉल्यूशन इण्डिया प्रा.लि., बजाज ऑटो मोबाइल्स एण्ड मैनपावर सर्विसेज, पुखराज हैल्थ केयर द्वारा मार्केटिंग सुपरवाइजर, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव, सुपरवाइजर, सेल्स एक्जक्यूटिव, सेल्स रिर्पेसेन्टेटिव, एच.आर.एग्जीक्यूटिव, मल्टी टास्किंग एक्जीक्यूटिव, एल.जी.ई., बी.डी.ई, आर.ओ. टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, अकाउंटेंट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, ब्लॉक ऑफिसर एण्ड फील्ड ऑफिसर, वूमेन ऑफिसर एण्ड वूमेन फील्ड ऑफिसर, पिकर पैकर, ऑपरेटर, ए.टी.एम.कस्टोडियन, एग्जीक्यूटिव, सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, सुपरवाइजर, रिसेप्शनिस्ट, वैलनेस एडवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड पद हेतु चयन प्रक्रिया संपादित की जायेगी। आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटर, स्नातक अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते है। उपरोक्त कंपनियां लगभग 345 रिक्तियों के साथ प्रतिभाग कर रही है। मेला में प्रतिभाग करने हेतु विभागीय पोर्टल sewayojan.up.nic.in (रोजगार मेला आई0डी0 7232) के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लॉगिन करके नियोजकों व कंपनियों में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है।

लाचार पुलिस बेखौफ दबंग पुलिस की लचर कार्यशैली से दबंगों के हौसले हुए बुलंद

माधव संदेश/ संवाददाता

रायबरेली। शिवगढ लाचार पुलिस बेखौफ दबंग पुलिस की लचर कार्यशैली से दबंगों के हौसले हुए बुलंद ताऊ ने अपनी भाई की पत्नी पर तानी बंदूक डायल 112 पर सूचना देने वाले पीड़ित को ही लिया हिरासत मे ! मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुगंध खेड़ा गांव का है जहां बाग में कटी हुई लकड़ी को लेकर हुए विवाद में गया प्रसाद ने अपने बेटे निखिल वर्मा के साथ अपने छोटे भाई की पत्नी बिंदेश्वरी वर्मा व उनके पुत्र सुनील कुमार बंदूक पर बंदूक तान दी, गया प्रसाद द्वारा भाई की पत्नी पर बंदूक डालने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है वहीं पीड़ित सुनील कुमार के भाई ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सूचना देने वाले सुनील कुमार के भाई को ही थाने में बंद कर दिया।

दिल्ली मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट करेगा 17 फरवरी को सुनवाई, ये हैं पूरा मुद्दा

दिल्ली नगर निगम के मेयर का चुनाव अब 16 फरवरी को नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई 17 फरवरी को करेगा. शीर्ष अदालत का कहना है कि संवैधानिक प्रावधानों से ये बात स्पष्ट है कि मनोनित पार्षदों को मेयर चुनाव में वोटिंग का हक नहीं है.

मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि नामित पार्षद(एल्डरमैन) मेयर चुनाव में वोट नहीं डाल सकते हैं. संविधान में इसको लेकर पूरी स्पष्टता है. उप राज्यपाल की ओप से पेश हुए ASG संजय जैन ने कोर्ट में कहा कि 16 फरवरी को चुनाव हो रहे हैं,  एल्डरमैन के वोट डालने के मामले पर हम बहस करना चाहते हैं.

आम आदमी पार्टी की तरफ से मनु सिंघवी ने कहा कि चुनाव होना चाहिए. मुख्य न्यायाधीश ने ये दोहराया कि नामित पार्षद वोट नहीं डाल सकते हैं.  सिंघवी ने कोर्ट को जानकारी दी कि रविवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि 16 फरवारी को चुनाव हैं. अब सुप्रीम कोर्ट में 17 फरवरी को मामले की सुनवाई होगी.

भाजपा जनों से उ. प्र. की सभी लोकसभा सीटें जिताने की अपील

फ़ोटो: मुख्य अतिथि जितेंद्र संबोधित करते हुए

जसवन्तनगर(इटावा)। आसन्न नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर यार नगर में भारतीय जनता पार्टी की मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। पालिका अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिए संभावित प्रत्याशियों पर चर्चा हुई और हाल ही में मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर सुमित ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

इस बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री जितेंद्र गौड़ ने देश भाजपा द्वारा देश और प्रदेश में किए जा रहे कार्यों और विकास योजनाओं की तारीफ और उन्हें जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को उत्तर प्रदेश सभी सीटों पर जीतना है।

देश के नए बजट पर कार्य समिति द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। कहा गया कि बजट सर्व जन हितकारी है।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल संयोजक अजय यादव टीडब्ल्यू ने की।

इस दौरान राहुल राजपूत, अजय राजपूत, मोहम्मद हासिम अंसारी, राजेन्द्र चौहान,अमित मिश्रा, लज्जाराम प्रजापति, श्रेयष मिश्रा मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता