Sunday , October 27 2024

Editor

बंगाल विधानसभा में आज विपक्ष ने किया जोरदार हंगामा, BJP विधायकों ने किया सदन से वॉकआउट

श्चिम बंगाल विधानसभा में सोमवार का दिन भारी हंगामे के नाम रहा। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उन पर आक्षेप लगाने और विधानसभा का अपमान करने के लिए विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया।

इसके विरोध में भाजपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद विधायकों ने सदन से वॉकआउट भी किया।विधानसभा अध्यक्ष द्वारा उनपर विशेषाधिकार प्रस्ताव लगाए जाने पर प. बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने प्रतिक्रिया दी।

अधिकारी ने कहा कि कि मैंने विधानसभा में कानून व्यवस्था, IAS-IPS के संबंध में, वित्तीय नियमों की अनुशासनहीनता, CVC दिशानिर्देश का उल्लंघन सहित कई मुद्दों पर जब राज्य की सरकार को घेरना शुरु किया तो पहले तो सरकार के मंत्री की ओर से मुझे चुप करवाने का प्रयास हुआ। इसके बाद मुझ पर विशेषाधिकार प्रस्ताव लगाया गया।

पीएम मोदी ने आज बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर किया उद्घाटन

भारत की टेक सिटी बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े एयर शो की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन किया। जिसके बाद बेंगलुरू के आसमान में भारतीय वायुसेना के विमान अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

 HAL द्वारा विकसित किया गया एक विमान चर्चा में आ गया है। दरअसल, इस विमान के पीछे के हिस्से में हनुमान जी का चित्र उकेरा गया है। साथ ही हनुमान जी के चित्र के साथ ही इसपर ‘The Strom is Coming’ लिखा गया है।

एशिया के सबसे बड़े एयर शो के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के जिस विमान की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है वह एक ट्रेनर विमान है। HAL द्वारा बनाया गया सुपरसोनिक ट्रेनर विमान सबक ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है।  HAL ने एयरो इंडिया में इसे आधुनिक फायटर ट्रेनर विमान के रूप में पेश किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में एयरो इंडिया मेगा शो का वायुसेना अड्डे येलहंका पर उद्घाटन करने के लिए पहुंचे। यहां पीएम ने Aero India के 14वें एडिशन का उद्घाटन किया और कहा कि एयरो इंडिया सिर्फ एक शो नहीं है, बल्कि यह भारत की ताकत है।

पत्थरबाजी के आरोपों के बीच बॉबी पंवार समेत 13 युवाओं की जमानत पर कल होगी सुनवाई

त्थरबाजी और उपद्रव के आरोपी बॉबी पंवार समेत सभी 13 युवाओं की जमानत के लिए एसीजेएम प्रथम की कोर्ट में अर्जी लगाई गई है। मामले में आज सुनवाई होनी थी, लेकिन अब मंगलवार को सुनवाई होगी।

जेल में बंद उत्तराखंड बेरोजगार महासंघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने डीजीपी को पत्र लिखा है। उनसे मिलने गईं महिला वकील के जरिये भेजे पत्र में बॉबी ने पूरे घटनाक्रम का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि आठ फरवरी की रात पुलिस कार्रवाई का वीडियो वायरल होने से आक्रोशित युवा सड़क पर उतरे थे।

बॉबी के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में कोई मांग नहीं लिखी गई है। अधिवक्ता प्रियंका रविवार को उनसे मिलने जेल गई थीं। लौटकर वह धरनास्थल पर भी आईं। प्रियंका ने पत्र दिखाते हुए कहा कि यह बॉबी ने जेल में लिखा है।

गणेश धामी का नाम भी लिखा है। बॉबी ने लिखा है कि आठ फरवरी के आंदोलन के बारे में उन्होंने सात को ही सिटी मजिस्ट्रेट को बता दिया था। उन्होंने युवाओं के साथ मिलकर गांधी पार्क के सामने प्रदर्शन किया। रात में युवा अपने-अपने बिस्तर पर थे।

यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों को चैक करने जसवंतनगर पहुंचे जिलाधिकारी

फ़ोटो: हिन्दू विद्यालय इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी अवनीश राय

जसवन्तनगर(इटावा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की शुरू होने वाली हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाओं मद्देनजर जिला अधिकारी अवनीश राय मंगलवार को व्यवस्थाओं को चैक करने जसवंत नगर इलाके पहुंचे ।

उन्होंने तीन इंटर कॉलेजों जी जी आई सी हिंदू विद्यालय इंटर कालेज और बी एस टी बलरई सेंटरों पर नकल विहीन परीक्षाएं संपन्न कराने की व्यवस्थाओं को चैक करते हुए परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, लाइट, सीसी कैमरो तथा बोर्ड के प्रश्नपत्रों व प्रपत्रों के रखरखाव को चैक किया।

सबसे पहले कलेक्टर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पहुंचे ,जहां परीक्षा देने के लिए व्यवस्थाओ के साथ ही कक्षों में लगे सीसी कैमरों की दुरुस्तगी और उन्हे ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए।

एग्जाम सेंटरों में सर्वदा शुचिता पूर्ण ढंग से परीक्षाएं कराने वाले हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज जब पहुंचे तो वहां प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद यादव से पेपर्स।रखने।की।व्यवस्था जान बेहद संतुष्ट हुए। सी सी टी वी कैमरे भी उन्हे मानक अनुसार कक्षों में लगे मिले। उन्हे बताया गया कि हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज केंद्र पर पिछले वर्षों में आई शिक्षा विभाग की अधिकतर अधिकारियों ने यहां की परीक्षा व्यवस्था की सदैव तारीफ की है।

अंत में डीएम बी एस टी इंटर कॉलेज बलरई पहुचे जहा पर सुरक्षा व्यवस्थाओं के हेतु जानकारी ली।

पत्रकारों से बातचीत में जिलाधकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप हर हालत में नकल विहीन परीक्षाऐं जिले भर में कराई जानी है। इसलिए व ह व्यवस्थाऐं चैक करने निकले हैं।

उनके साथ अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश , एसडीएम जसवंतनगर कौशल किशोर भी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

तुर्की और सीरिया में अबतक 34 हजार लोगों ने गवाई भूकंप से जान, 20 हजार से अधिक इमारतें ढहीं

 तुर्की और सीरिया में पिछले सप्ताह आए दोहरे भूकंप से मरने वालों की संख्या क्रमश: 31,605 और 1,414 हो गई है. रविवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक तुर्की में घायलों की संख्या 80 हजार से अधिक और सीरिया में 2,349 हो गई है.

तुर्की के न्याय मंत्री बेकिर बोजदाग ने कहा कि तुर्की ने भूकंप में ढह गई इमारतों के दोषपूर्ण निर्माण में शामिल 134 संदिग्धों के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. बोजदाग ने बताया कि तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विनाशकारी भूकंपों ने 20 हजार से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया.  गजियांटेप प्रांत में एक इमारत के स्तंभ को काटने के लिए दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया.

जीवित बचे लोगों को खोजने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने 150वें घंटे में बचाई गई एक बच्ची का वीडियो पोस्ट किया.अनादोलु एजेंसी ने बताया कि भूकंप के 160 घंटे बाद हटे प्रांत के अंताक्य जिले में बचावकर्मियों ने 65 वर्षीय महिला को बाहर निकाला.

तुर्की का दौरा करने वाले पहले यूरोपीय विदेश मंत्री डेंडियास ने कहा, हम द्विपक्षीय और यूरोपीय संघ के स्तर पर कठिन समय से उबरने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करना जारी रखेंगे. क्षेत्रीय विवादों को लेकर नाटो के दो देशों के बीच लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच ग्रीक विदेश मंत्री की यात्रा हुई है

बिग बॉस 16: प्रिंयका चहर चौधरी का टूटा विनर बनने का सपना, फैंस का भी टूटा दिल

बिग बॉस 16 की सबसे मजबूत कंटेस्टेंट प्रिंयका चहर चौधरी का विनर बनने का सपना टूट गया है। विनर ना बनने पर सिर्फ प्रियंका ही नहीं बल्कि उन सभी का दिल टूट गया जिनके लिए वहीं असली विजेता थीं।

 टॉप 2 की रेस से एलिमिनेंट होने अंकित के काफी टूट गए और रोने लगे। उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इतना सब कुछ सबने के बाद उनकी दोस्त कैसे हार गई। अंकित गुप्ता का कहना है कि ‘जिस चीज का सपना शुरुआत से देखा हो और वह एक दम से टूट जाए, तो दुख तो होता ही है। मेरे लिए तो असली विनर प्रियंका चौधरी ही है।

प्रिंयका को ट्रॉफी न मिलने पर फैंस भी काफी दुखी और लगातार प्रिंयका को सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘प्रियंका की आंखो में एक बूंद आंसू नहीं थे। उनके ऐसा देखा मेरा दिल टूट गया। बिग बॉस दिन पर दिन डिसगस्टिंग होता जा रहा है।’ दूसरे यूजर ने लिखा- प्रिंयका विनर बनना डिसर्व करती है। वहीं, कई और यूजर्स ने प्रिंयका के सपोर्ट में कमेंट किए हैं।

अभिषेक बच्चन को लेकर ऐश्वर्या ने कह दी ऐसी बात-“मेरे पति उम्र में मुझसे छोटे हैं…”

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। दरअसल ऐश्वर्या भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर है लेकिन आज भी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

साथ ही ऐश्वर्या अपने मैरिड लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट में बनी रहती हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में बेहद शाही अंदाज में शादी रचाई थी।

ऐश्वर्या राय साल 2016 में एक टॉक शो में एक्ट्रेस ने कई खुलासे किए थे। वहीं इस शो में जब ऐश्वर्या से पूछा गया कि उन्हें क्या कभी अभिषेक बच्चन पर या फिर कोई ऐसा जो उनसे उम्र में छोटा हो, पर क्रश रहा है।

इस पर ऐश्वर्या ने जवाब देते हुए कहा था, “‘मैंने शादी कर ली है और मेरे पति उम्र में मुझसे छोटे हैं। लेकिन मेरा उन पर कभी भी क्रश नहीं था। हम लोग दोस्त थे। यहां तक कि जब मेरी उनसे शादी हुई तब भी मुझे ऐसा कुछ महसूस नहीं हुआ। मुझे स्कूल या कॉलेज में अपने से छोटी उम्र के किसी भी लड़के पर कभी क्रश नहीं रहा”

 

मृणाल ठाकुर ने दुल्हन के लिबाज़ में जमकर बटोरी सुर्खियाँ, देखे खूबसूरत फोटोशूट

 बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर  बेहद ही खूबसूरत हैं। मृणाल ठाकुर बहुत कम समय में कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने में सफल रही हैं। मृणाल को न सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए बल्कि उनके शानदार लुक्स और स्टाइल के भी जाना जाता है।

हर लुक में मृणाल बेहद गॉर्जियस लगती हैं और उनके फोटो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देते हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ब्राइडल शूट किया है जो वायरल हो गया है। इसमें मृणाल बेहद ही गॉर्जियस अलग रही हैं। आइए देखते हैं उनके इस खास लुक को।

मृणाल ठाकुर ने हल ही में दुल्हन के रूप में एक फोटो सूट किया है जिसमें वो इतनी सुंदर लग रही हिन् की उनके इस लुक से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। इस लुक में वो किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।

उन्होंने इसे सूट में मैरून कलर का हैवी लहंगा पहना हुआ है। जिसमें भरी भरकम जूलरी पहने हुए वो किसी रियासत की महारानी लग रही हैं। कर्ल हेयर उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा है।

पति आदिल दुर्रानी पर राखी सावंत ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर समेत कई आरोप लगाएं…

राखी सावंत और आदिल दुर्रानी के बीच का झगड़ा घर से निकलकर कोर्ट तक पहुंच गया है।  राखी ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

राखी सावंत के आरोपों और बयानों पर चुप्पी तोड़ते हुए राखी के वकील ने कहा है कि ‘यह सब पहले से प्लान था।  क्या आपको लगता है कि राखी इतनी कमजोर हैं कि उन्हें कोई भी मार सकता है और वह बिना कुछ कहे इसे सह लेंगी?’ आदिल के वकील ने कहा, ‘आदिल एक अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उन्हें राखी से पैसे लेने या फिर वीडियो शूट करने की जरूरत नहीं है।’

आदिल के वकील ने कहा, ‘राखी ने अलग होने के बाद अपने पहले पति से पैसे लिए थे और अब वह वही आदिल के साथ कर रही हैं। मैंने कोर्ट में बैंक स्टेटमेंट्स समेत सारे सबूत जमा कर दिए हैं।’ वहीं राखी सावंत का कहना है कि उनकी जिंदगी में तमाम मुश्किलें आ रही हैं। इससे उन्हें काफी दुख पहुंच रहा है। बता दें कि राखी ने कहा था कि उन्होंने आदिल से 29 मई 2022 को निकाह किया था और तब से आदिल हमेशा उन्हें मारते थे।

 

विमेंस आईपीएल 2023 में दिखेगा हिमाचल प्रदेश की बेटी का जलवा, 1 करोड़ 50 लाख की लगी बोली

 विमेंस आईपीएल 2023 की नालामी में हिमाचल प्रदेश की बेटी का नाम भी चर्चा में रहा। जी हां, भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुकीं रेणुका ठाकुर सिंह अब विमेंस आईपीएल में भी धमाल मचाती नजर आएंगी।

नीलामी के लिए उन्होंने अपना बेस प्राइस 50 लाख रखा था, लेकिन उन्हें आरसीबी टीम ने मोटी रकम के साथ खरीद लिया। उनकी 1 करोड़ 50 लाख बोली लगी।

रेणुका ने टीम इंडिया के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम ने भी पूरा जोर लगाया, लेकिन अंत में आरसीबी टीम बाजी मार गई। रेणुका के अलावा आरसीबी ने स्मृति मंधाना (3.40 करोड़), एलिसे पेरी (1.70 लाख), सोफी डिवाइन (50 लाख) को भी खरीदा।

उनके हाथ पर पिता के साथ खेलती हुई बेटी का टैटू बना हुआ है। उन्होंने इसे अपने पिता केहर सिंह ठाकुर की याद में अपने हाथ पर एक टैटू बनवाया है। वह रोहड़ू में हिमाचल प्रदेश के सिंचाई और सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे।