Sunday , October 27 2024

Editor

दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बॉलीवाल टूर्नामेंट गिरधारीपुरा क्लब भरथना ने जीता

इटावा/भरथना।संदीप पाल।कस्बा के मिडिल स्कूल मैदान में आदर्श बॉलीवाल क्लब के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय बॉलीवाल टूर्नामेंट गिरधारीपुरा क्लब भरथना ने जीता।

टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को गिरधारीपुरा क्लब भरथना व सिसाहट टीम के बीच हुआ,पांच सेट के मुकाबले में गिरधारीपुरा भरथना की टीम ने 3-1 से खिताबी मुकाबला जीत कर परचम फहराया। इससे पहले सेमी फाइनल मुकाबले में गिरधारीपुरा भरथना की टीम से उमरेन की टीम को 2-1 से हराया वही दूसरे सेमी फाइनल में सिसाहट टीम ने  मुडेना की टीम को लगातार दो सेटों में 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।मैच के दौरान रैफरी सतेंद्र यादव टिल्लू,कमेंट्री का दायित्व सुरेंद्र दुबे,विजय यादव ने निभाया।

टूर्नामेंट के दौरान वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 80 किलोग्राम वर्ग में सिम्पू शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।उनके समिति की तरफ से नकद पुरस्कार दिया गया।

समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिनोद यादव कक्का, पूर्व ब्लॉक प्रमुख हरिओम यादव, पूर्व चैयरमेन मनोज पोरवाल आदि ने विजेता व उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई।विशिष्ठ अतिथि पूर्व चैयरमेन मनोज पोरवाल ने अगले वर्ष टूर्नामेंट में विजेता,उपविजेता टीम के लिए शील्ड व नकद सहयोग देने का समिति से वायदा किया।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पुष्कर यादव, रवि यादव, मुकेश यादव,पूर्व प्रधान सुधीर श्रीवास्तव,सुशांत पालीवाल,श्याम बरयानी,रविन्द्र यादव,अरविंद दुबे,सुरेश सिंह कुशवाह आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम संयोजक सुखराम सिंधी ने सभी अतिथिगणो,खिलाड़ियों व सहयोगियों के आभार प्रकट किया।

कार सवार बदमाशों ने चार सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी करने का दुःसाहस किया

इटावा/भरथना।कस्बा क्षेत्र अंतर्गत रविवार को तड़के करीब साढ़े चार बजे बदमाशों ने चार सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी करने दुःसाहस किया मगर पड़ोसियों की आवाज से बदमाशो को खाली हाथ ही वापस जाना पड़ा।मोहल्लावासियों ने बताया कि बदमाश कार से आए थे।

कस्बा अंतर्गत सीएचसी के पीछे मंडी समिति मार्ग निवासी संजीव कुमार के सूने घर का ताला बदमाशो ने तोड़ दिया,मगर घर खाली होने से कोई सामान हाथ नही लगने से चले गए। ताला टूटा देखकर पड़ोसी झब्बूलाल आदि ने पुलिस को सूचना दी,झब्बूलाल ने बताया कि गृहस्वामी परिवार सहित फिरोजाबाद रहते है,किराएदार भी आठ दिन पहले मकान खाली कर देने से मकान में ताला लगा था।थोड़ी ही दूरी पर इसी मार्ग पर हरगोविंद के सूने मकान के गेट का अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़ दिया मगर सेंट्रल लॉक होने से गेट नही खुलने से बदमाशो को सफलता नही मिल सकी।

इसी मार्ग थोड़ी दूरी पर मंडी समिति गेट के पास उमेश कुमार के मकान के गेट का ताला भी बदमाशो ने तोड़ दिया मगर पड़ोसियों की आहट होने से चोरी करने में सफल नही हो सके।इसके बाद इसी मार्ग पर स्थित प्राइवेट अस्पताल के पास बदमाशों ने स्व0 सतेंद्र यादव के घर के गेट में लगा ताला तोड़ दिया,घर के अंदर परिजनों के जागने की आहट पर बैरंग वापस चले गए, परिवार की बुजुर्ग महिला ने बताया कि सुबह होने पर पुत्रबधू बाहर से गेट में ताला बंद कर मॉर्निंग वॉक पर गई, ताला खुलने की आहत पर आवाज दी तो बदमाश भाग गए।

इसी मार्ग पर कुछ मकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की चहलकदमी कैद हो गई, मोहल्लावासियों ने बताया बदमाश कार में सवार थे। कार में पीछे की नंबर प्लेट नही थी और आगे की नंबर प्लेट सफेद रंग के कपड़े से ढकी थी।

इसके अलावा मोहल्ला गिरधारीपुरा में दान सहाय मंदिर मोड़ के पास पप्पन पोरवाल के सूने मकान के बाहर लगा पानी का मोटर अज्ञात बदमाशों ने उखाड़ने का प्रयास किया मगर सफल नही हो सके।

घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खगालकर बदमाशों की ख़ोजबीन में जुट गई है।

बदमाशों ने सूने मकान के गेट का ताला तोड़कर बदमाशो ने आभूषण व नगदी की पार

इटावा/भरथना। क्षेत्र अंतर्गत गोपियागंज गांव में शनिवार की रात के दौरान गांव के ही रामकिशोर के सूने मकान के गेट का ताला तोड़कर बदमाशो ने अंदर दाखिल होकर कमरे का ताला तोड़ दिया और कमरे में रखी अलमारी खोलकर उसमें रखे सोने का हार,अंगूठी,कुंडल व चांदी की करधनी व पायलें समेत 50 हजार की नकदी चोरी कर लिए,सूने मकान में खट खट सी आवाज़ होने नींद से जागे पड़ोसियों के आवाज़ देने पर बदमाश भाग गए।पड़ोसी की सूचना पर कानपुर रह रहे गृहस्वामी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित गृह स्वामी रामकिशोर ने बताया वह कानपुर में प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता है,गांव स्थित घर पर दो-चार दिनों में आता-जाता रहता है, सात दिन पहले पुत्र भी गांव स्थित घर आया था।घटना में लगभग साढ़े तीन लाख रुपए का नुकसान हो गया।

दुर्घटना में मौत का अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया

इटावा/भरथना।कस्बा क्षेत्र अन्तर्गत कांशीराम कॉलोनी के सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है कि शुक्रवार की शाम पुत्र अंकुश (9) साइकिल से भरथना कस्बा की ओर जा रहा था,भरथना-विधूना मुख्य मार्ग पर मोहल्ला कृष्णा नगर में बस के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से टक्कर मार दी जिससे पुत्र की मौके पर मौत हो गई।पुलिस द्वारा बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

आज का दिन इन राशियों के लिए लाया हैं धनलाभ, देखें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

 

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

शिक्षा विद रामचंद्र शुक्ल का निधन , नगर शोकाकुल

जसवंतनगर(इटावा)। नगर में मां सरस्वती शिशु मंदिर नाम से एक उत्कृष्ट स्कूल चलाने वाले और शिक्षाविद रामचंद्र शुक्ल जी का आज निधन हो गया। वह करीब 62 वर्ष के थे। उनके अल्पायु में निधन से शिक्षा जगत को भारी क्षति हुई है। काफी मिलनसार और ईमानदार, बच्चों की शिक्षा पर अपना पूरा जीवन समर्पण करने वाले श्री शुक्ला ने कोठी कैस्थ में एक स्कूल भी खोला था उनके निधन से नगर में शोक की लहर फैल गई है। उनके शिक्षा संस्थान में शिक्षित बच्चे अपने आदरणीय गुरु के निधन से अश्रुपूरित हो गए। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे अपने श्री चरणों में स्थान दे, ऐसी सभी ने कामना की है* *ओम शांति*।

*वेदव्रत गुप्ता*

निश्छल प्रेम और तपस्या से भक्त के सामने प्रकट होते हैं प्रभु

फोटो:-प्रवचन करती आचार्य लवि शास्त्री

जसवन्तनगर(इटावा)। जय दुर्गे मंदिर जानकीपुरम ,कचौरा रोड में आयोजित मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चौथे दिन ध्रुव चरित्र कथा का वर्णन करते हुए कथा वाचिका लवी शास्त्री ने कहा तपस्या और निश्छल प्रेम से भगवान भक्त के सामने प्रकट होते हैं।

उन्होंने कहा कि राजा उत्तानुपाद के दो पत्नियों में एक का नाम सुनीति और दूसरी को नाम सुरुचि था। सुरुचि के कहने पर उत्तानुपाद ने सुनीति को जंगल भेज दिया था। एक दिन सुनीति का पुत्र खेलते-खेलते राज दरबार जा पहुंचा और उत्तानुपाद की गोेदी में बैठ गया। सुरुचि ने उसे फटकारते हुए गोद से उतार कर भगा दिया। इससे दुखी बालक ध्रुव जगंल में तपस्या करने लगा। भीषण बारिश और आंधी, तूफान भी उसे डिगा नहीं सके। नारद मुनि के समझाने पर भी ध्रुव ने तपस्या नहीं छोड़ी। कठिन तपस्या देख भगवान ध्रुव के सामने प्रकट हुए और उन्हें ब्रह्मांड में अटल पदवी दी। आज भी ध्रुव तारा अपने स्थान पर अटल रहते हुए चमक बिखेरता है।

इस भगवत कथा में परिक्षित की भूमिका में श्रीमती कांती देवी तथा केशव सिंह है इस कथा का आयोजन समस्त भक्तजन सामूहिक रूप से करा रहे है।

*वेदव्रत गुप्ता 

भारत विकास परिषद संस्कार 21 कन्याओं का विवाह 26 फरवरी को करेगा

फोटो: रजिस्ट्रेशन एवं परिचय सम्मेलन में भाग लेते पदाधिकारी गण

जसवन्तनगर(इटावा)।भारत विकास परिषद संस्कार शाखा जसवन्तनगर आगामी 26 फरवरी,रविवार को 21 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क सामूहिक विवाह कराएगी।

संस्कार शाखा के इस 12वें कन्या विवाह समारोह के लिए सभी पात्र जोड़ों का चयन आज रविवार को कर लिया गया। भावी दूल्हों और दुल्हनों के परिचय कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन के साथ यहां माध्यमिक स्कूल के परिसर में किया गया।सबसे पहले परिषद के सभी पदाधिकारियों ने पात्र जोड़ों का रजिस्ट्रेशन किया।

अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता ने बताया

कि 26 फरवरी आयोजित होने वाले इस12 वें विवाह समारोह की तैयारियां शुरू कर दिया गया है।

कार्यक्रम के दौरान जवाहरलाल शाक्य सचिव, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता,विवाह प्रभारी पवन गुप्ता,

हरिमोहन राजपूत, गणेश यादव, जितेन्द्र यादव,राजवीर सिंह, नरेंद्र सर, पंकज राठौर, बलबीर सिंह,अतुल गुप्ता, योगेश यादव भोले,रत्नेश शाक्य, विनोद मिश्रा यशवर्धन गुप्ता आदि सदस्य एवं पदाधकारी उपस्थित रहे।

कुरीतियां और अंधविश्वास मिटाने में महर्षि दयानंद का समाज में महती योगदान

जसवंतनगर (इटावा)। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की २००वी जन्म शती पर पढ़ाव मंडी स्थित डी ए वी स्कूल, जो आर्य समाज मंदिर के नाम से जाना जाता है ,में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नगर के वरिष्ठ आर्य समाजी विनोद प्रकाश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि सामाजिक कुरीतियां और अंधविश्वास देश से मिटाने में महर्षि दयानंद का बहुत बड़ा योगदान था उनकी ही देन है कि आर्य समाज की पताका पूरे देश और विदेशों में भी आज फहरा रही है। समाज को मानने वाले पूरे विश्व में करोड़ों की संख्या में हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत आर्य समाज की परंपरा अनुसार पावन यज्ञ से हुआ। महर्षि दयानंद सरस्वती के पावन चित्र पर माल्यार्पण और दीपप्रज्वलन किया गया। आर्य समाज के उद्देश्यों पर उपदेश हुए। वरिष्ठ आर्य जनो का सम्मान भी किया गया ।

इस अवसर पर आर्य समाज मंदिर को पुष्पों से सजाया गया गया था। कार्यक्रम में नगर के सम्मानित प्रबुद्धजन उपस्थित रहे इनकी सहभागिता ने कार्यक्रम को और आकर्षक बनाया।

आर्य समाज जसवन्तनगर के प्रधान डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी का कार्यक्रम में आने पर आभार व्यक्त किया । मंत्री विनोद प्रकाश आर्य, तथा कोषाध्यक्ष पवन वर्मा तथा मधुर श्रीवास्तव ने सभी का अभिनंदन किया। रिटायर्ड शिक्षक इंद्रपाल सिंह कुशवाह,संजय गुप्ता,दिनेश चौरसिया,अवधेश श्रीवास्तव,हकीम सिंह पाल,अवधेश श्रीवास्तव,अवनीश यादव,विजय सिंह,विवेक गुप्ता आदि प्रमुख लोग विशेष तौर से मौजूद थे। अंत में सभी का डॉक्टर स्वराज्य प्रकाश श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*वेदव्रत गुप्ता 

प्रोबेशनरी ऑफिसर के 500 पदों पर इस बैंक में निकली भर्ती, करें अप्लाई

बैंक ऑफ इंडिया (BOB) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर  के 500 पदों पर नौकरियां निकाली है. इसके लिए आज यानी 11 फरवरी से आवेदन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी बीओबी के ऑफिशियल पोर्टल bankofindia.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने की आखिरी दिनांक 25 फरवरी 2023 है. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण के लिए नीचे पढ़ें.  इसके अतिरिक्त आवेदन करने के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी अभ्यर्थियों को 850 रूपये देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 175 रूपये का भुगतान करना होगा.

पदों का विवरण:-
जनरल बैंकिंग स्ट्रीम में क्रेडिट ऑफिसर: 350 पद
स्पेशलिस्ट स्ट्रीम में आईटी ऑफिसर: 150 पद

चयन प्रक्रिया:-
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, जीडी और पर्सनल इंटरव्यू के जरिए होगा. उम्मीदवारों का अंतिम चयन ऑनलाइन परीक्षा, व्यक्तिगत साक्षात्कार और समूह चर्चा में कैंडिडेट्स द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा.