Saturday , October 26 2024

Editor

आफ्टर वेडिंग फंक्शन में बिजी सिद्धार्थ-कियारा, मुंबई रिसेप्शन के लिए रवाना हुए कपल

बॉलीवुड के न्यूली वेड कपल सिद्धार्थ-कियारा इन आफ्टर वेडिंग फंक्शन में बिजी हैं। शादी के बाद दोनों ने दिल्ली में फैमिली के लिए एक रिसेप्शन रखा था, जिसमें यह कपल बेहद खूबसूरत लग रहा था।

सिद्धार्थ कियारा के दिल्ली वाले रिसेप्शन की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीरों में कियारा और सिद्धार्थ काफी सिंपल लग रहे हैं। अब दिल्ली के बाद यह कपल मुंबई के लिए रवाना हो गया है।

हाल ही में, सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ और कियारा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है,  दिल्ली एयरपोर्ट के बाहर नजर आ रहे हैं सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली के बाद अब मुंबई में अपनी रिसेप्शन के लिए रवाना हुए हैं। वीडियो में सिद्धार्थ प्रिंटेड व्हाइट स्वेटशर्ट और ब्लैक पैंट में काफी डैशिंग दिखे।

उत्तराखंड के विजय की तुर्की भूंकप में हुई मौत, हाथ में ओम के टैटू से हुई पहचान

तुर्की में 6 फरवरी को आए भीषण भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक  उस होटल के मलबे में मृत पाए गए जहां वह ठहरा हुए थे. उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रहने वाले और बेंगलुरु की एक कंपनी के लिए काम करने वाले विजय कुमार गौड़ एक आधिकारिक काम से तुर्की गए हुए थे.

विजय कुमार गौड़ पौड़ी जिले के कोटद्वार के पदमपुर इलाके के रहने वाले थे. तुर्की के उस होटल के मलबे में शुक्रवार को उनके कपड़े मिले थे. इसके बाद शनिवार को तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, ‘हम दुख के साथ सूचित करते हैं कि 6 फरवरी के भूकंप के बाद से तुर्की में लापता हुए भारतीय नागरिक श्री विजय कुमार के शव के कुछ हिस्से मिल गए हैं.’

विजय गौड़ की पत्नी और बेटे इतने दिनों से दुख में थे. वे डरे हुए थे कि कहीं इस भूकंप की तबाही में विजय के साथ कुछ बुरा न हो. लेकिन सर्च ऑपरेशन के पांचवे दिन परिवार को वही खबर मिली जिसे कि वो नहीं सुनना चाह रहे थे.

तुर्की में मौजूद भारतीय दूतावास ने ट्विटर पर कहा, उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है. हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच जल्द शुरू होगी वार्ता, सारी शर्तें मानने को तैयार पाक सरकार

आर्थिक बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1.1 अरब डॉलर की मदद मिलनी थी। दोनों पक्षों के बीच बातचीत बेनतीजा निकलने के बाद आईएमएफ ने पाकिस्तान को फंड देने से इनकार कर दिया था। 13 फरवरी से पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच बातचीत शुरू होगी।

 पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि पाकिस्तान आईएमएफ के साथ फंडिंग जारी करने की शर्तों पर सहमत हो गया है, जो पिछले दिसंबर से लंबित है।

इसकी पहली किश्त के रुप में पाकिस्तान को 1.1 अरब डॉलर की मदद मिलनी थी। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने बेलआउट पैकेज के लिए पाकिस्तान सरकार के सामने कुछ शर्तें रखी थीं जिन्हें सरकार नहीं पूरा कर सकी।

आईएमएफ ने पाकिस्तान सरकार को साफ-साफ बता दिया था कि बेलआउट पैकेज के लिए पाकिस्तान सरकार को सब्सिडी घटानी होगी और अपना राजस्व स्थायी तौर पर बढ़ाना होगा .

स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट के चलते महिला टी20 विश्व कप में नहीं लेंगी हिस्सा

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पाएंगी।

मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गईं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाई थीं।

कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाये हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी। ”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गई हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान लगी थी।

टी20 के ग्रैंड फिनाले पर टिकी दर्शकों की नजरें, डेजर्ट वाइपर के सामने होंगे गल्फ जायंट्स

इंटरनेशनल लीग टी20 का ग्रैंड फिनाले मैच रविवार 12 फरवरी को होगा। गल्फ जाइंट्स के सामने डेजर्ट वाइपर की टीम है। गल्फ जाइंट्स की टीम 10 मैच में 7 जीत और एक हार और 2 ड्रा के साथ 16 अंक लेकर पहले स्थान पर रही.

डेजर्ट वाइपर की टीम 10 मैच में 7 जीत और 3 हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। क्वालीफायर 2 मैच में एमआई एमिरेट्स को हराकर डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ अपनी प्रतिद्वंद्विता को नया रूप दिया।

ग्रुप स्टेज में, उन्होंने दो बार डेजर्ट वाइपर को हराया और पॉइंट स्टैंडिंग में पहले स्थान पर रहे। क्वालिफायर 1 में वाइपर ने बदला लेने के लिए जवाबी हमला किया। क्वालिफायर 2 जीतने और चैंपियनशिप गेम में अपनी जगह पक्की करने के लिए जायंट्स को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा प्रशंसक ZEE5 OTT ऐप पर लाइव एक्शन देख पाएंगे। जेम्स विंस (कप्तान), क्रिस लिन, शिमरोन हेटमेयर, गेरहार्ड इरास्मस (कीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डेविड विसे, कार्लोस ब्रैथवेट, अयान अफजल खान, क्रिस जॉर्डन, संचित शर्मा, क़ैस अहमद।

Ranji Trophy: अर्पित वसावड़ा ने सौराष्ट्र को दिलाई जबर्दस्त जीत, ऐसा रहा मुकाबला

कप्तान अर्पित वसावड़ा के दोहरे शतक की मदद से सौराष्ट्र ने शनिवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 120 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर रणजी ट्राफी फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

वसावड़ा ने सुबह 112 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 406 गेंदों का सामना करके 202 रन बनाए। तेज गेंदबाज विद्युत कवरप्पा ने कर्नाटक की तरफ से 83 रन देकर पांच विकेट लिये।

अगर मैच ड्रा समाप्त होता है तो सौराष्ट्र पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा। कर्नाटक ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए थे।

पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने धर्मेंद्रसिंह जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले 55 गेंदों पर 64 रन की तेजतर्रार पारी खेली।स्टंप उखड़ने के समय निकिन जोस 54 रन पर खेल रहे थे। सौराष्ट्र ने 2019-20 सत्र में बंगाल को हराकर रणजी ट्राफी का खिताब जीता था।

DGCA ने इस वजह से लगाया एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर एशिया पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। एयर एशिया के पायलट, पायलट प्रोफिशिएंसी चेक के दौरान नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं।

एयर एशिया के आठ जांचकर्ताओं पर भी 3-3 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एयर एशिया के ट्रेनिंग हेड को 3 महीने की अवधि के लिए निलंबित कर दिया।

इससे पहले, डीजीसीए ने 23 नवंबर से 25 नवंबर, 2022 के दौरान एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड का निगरानी निरीक्षण किया गया था।  निरीक्षण के दौरान डीजीसीए की टीम ने पाया कि एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के पायलटों के कुछ अनिवार्य अभ्यास पायलट प्रवीणता जांच और उपकरण रेटिंग जांच  के दौरान नहीं किए थे।

DGCA ने मैसर्स एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के जवाबदेह प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

रिकॉर्ड बजट आवंटन से रेल मंत्रालय में दिखा उत्साह, चलेंगी 300 वन्दे भारत ट्रेन

केंद्रीय बजट में रिकॉर्ड बजट आवंटन मिलने के बाद रेल मंत्रालय उत्साह में नज़र आ रहा है। रेलवे ने आगामी वित्तीय वर्ष में 3.14 लाख करोड़ डॉलर के नए रोलिंग स्टॉक (इंजन और डिब्बे हासिल करने की योजना बनाई है।

यह रेलवे के वार्षिक रोलिंग स्टॉक कार्यक्रम 2023-23 (वित्त वर्ष 24) के तहत प्राप्त किया जाएगा। रेलवे की वित्त वर्ष 2024 में 300 वंदे मेट्रो ट्रेन, 1000 आठ डिब्बे वाली वंदे भारत ट्रेन, 35 हाइड्रोजन ट्रेन और माल ढुलाई बढ़ाने के लिए इंजन सहित अन्य को हासिल करने की तैयारी है।

रेलवे मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में प्राथमिक संपत्ति को हासिल करने की लागत 1.9 लाख करोड़ रुपये के करीब आएगी। लेकिन अत्यधिक व्यय वाली योजनाओं को सामान्य तरीके से आगे बढ़ाया गया है।

जीआईएस 2023 के दूसरे दिन जापानी कंपनी ने उत्तर प्रदेश में किया इन्वेस्ट

जापान का मशहूर होटल समूह एचएमआई की उत्तर प्रदेश के वाराणसी, अयोध्या एवं आगरा समेत कई शहरों में 30 नए होटल स्थापित करने की योजना है।

उत्तर प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (जीआईएस) 2023 के दूसरे दिन जापानी कंपनी ने होटल मैनेजमेंट इंटरनेशनल कम्पनी लिमिटेड (एचएमआई) ने राज्य सरकार के साथ इस संबंध में 7200 करोड़ रूपयें के निवेश संबंधी समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

जापान के प्रमुख शहरों में 60 से अधिक होटल संचालित कर रहे एचएमआई समूह के निदेशक (जन संपर्क) ताकामोतो याकोयामा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राज्य में पर्यटन संभावनाओं को जमीन पर उतारने की कोशिशों से होटल उद्योग के लिए अपार संभावनाएं पैदा हुई हैं।

याकोयामा ने कहा, “वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के विकास के बाद वहां बड़ी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं। यह हमारे लिए अनुकूल अवसर है। उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीतियां एचएमआई समूह को प्रोत्साहित करने वाली हैं।

विदेश मंत्रालय में सलाहकार (जापान) प्रो. अशोक चावला ने ‘उत्तर प्रदेश में जापान और भारत के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी का क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित सत्र में वर्ष 2000 से 2014 और 2014 से 2022 के अलग-अलग कालखंड में भारत और जापान के राजनीतिक, रणनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों की तुलनात्मक चर्चा की।

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की किस्मत बदलेंगे मुकेश अंबानी, इस प्रोजेक्ट को दिखाई हरी झंडी

र्ज में डूबी टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज की किस्मत मुकेश अंबानी बदलेंगे।  राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और एसेट्स केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज (एसीआरई) की संयुक्त बोली को मंजूरी दे दी है।

सिंटेक्स इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को बताया कि एनसीएलटी की अहमदाबाद पीठ ने शुक्रवार को एक मौखिक आदेश में आरआईएल और एसीआरई की तरफ से पेश कर्ज समाधान योजना को मंजूरी दे दी।

सिंटेक्स ने बताया कि स्वीकृत हुई रिलायंस-एसीआरई योजना में शेयर पूंजी में कटौती और शून्य मूल्य वाले इक्विटी शेयरों को गैर-सूचीबद्ध करना शामिल है। कंपनी लिखित आदेश उपलब्ध कराए जाने पर नई जानकारी दे सकती है।

आरआईएल-एसीआरई ने संयुक्त रूप से लगभग 3,650 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा था। सिंटेक्स इंजस्ट्रीज के कर्जदाताओं ने आरआईएल-एसीआरई की संयुक्त बोली के पक्ष में मतदान किया था। कंपनी पर लगभग 7,500 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।