Sunday , October 27 2024

Editor

दुर्घटना में घायल दूधिया की इलाज दौरान मौत, परिवार में मातम

जसवंतनगर(इटावा)। सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक दूधिया की इलाज के दौरान मौत हो गई।

बलैयापुर गांव निवासी 35 वर्षीय नवाब सिंह पुत्र रतन सिंह,जो दूध बेचने का काम करता था 7 फरवरी की सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर दूध की बिक्री करने जा रहा था । बुडैला पुल के पास एक कार की चपेट में आगया और गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे जिला अस्पताल ले जाया गया था। हालत नाजुक होने की वजह से उसे सैफ़ई पीजीआई रिफर किया गया था, जहां से बाद में आगरा इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई।

मौत के बाद जब उसका शव ग्राम बलैयापुर पहुंचा, तो गांव में मातम का माहौल छा गया।उसकी पत्नी सरोज देवी पुत्रगण कोमल(14 वर्ष),नीतेश(12 वर्ष) दो पुत्रियों राधा(10 वर्ष) व जुली(8 वर्ष) समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनो के चीत्कार और विलाप सुन सभी द्रवित हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज के छात्रों ने सीखीं सदन की बारीकियां

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज सहार में बाल संसद के गठन और कार्रवाई का सत्रावसान हो गया। बच्चों ने सदन की गतिविधियों को सीखा। बाल संसद सत्र में पक्ष और विपक्ष में तीखी बहस भी हुई। कई बार सभापति को शान्त कराने के लिए अनुरोध करना पड़ा।छात्र-छात्राओं द्वारा बाल संसद की कार्यवाही के लिए सोमवार को बाल संसद का गठन किया गया। उसके अगले दिन मंगलवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अब लगातार संसद की कार्यवाही संचालित की गई, जिसमें बाल संसद के राष्ट्रपति ने दोनों सदनों को संबोधित किया। इसके बाद बाल संसद के तहत गठित लोकसभा में स्वच्छता और पर्यावरण सम्बन्धी साधारण विधेयक पेश किया गया।पक्ष-विपक्ष के सदस्यों द्वारा बहस के पश्चात ध्वनिमत से पारित हुआ। उसके बाद बाल संसद की राज्यसभा में उस विधेयक को लाया गया, जहां पर साधारण बहुमत द्वारा ध्वनिमत से पारित किया गया। इसके बाद विधेयक को राष्ट्रपति के समक्ष लाया गया। बाल राष्ट्रपति ने उस विधेयक पर हस्ताक्षर किए और वह विधि बनी। इसके अलावा शिक्षा-स्वास्थ्य और प्रयोगशाला से संबंधित तीन विधेयक और लाए गए, जिन्हें पारित नहीं कराया जा सका।स्वच्छता एवं शौचालय निर्माण हेतु वित्त विधेयक ध्वनिमत से पारित हुआ। उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को हटाने के लिए महाभियोग लाया गया, जो दोनों सदनों के दो तिहाई बहुमत से पूरी प्रकिया को संविधान के तहत किया गया, जिससे सभी बच्चे देश की संसद में पारित विधेयक एवं महाभियोग की बारीकियों को प्रत्यक्ष रूप से समझ सकें। इसके अलावा न्यायपालिका के कार्य और शक्तियों के बारे में बताया गया कि यदि मूल अधिकार का उल्लंघन होता है तो आप अनुच्छेद 32 के तहत सीधे सुप्रीम कोर्ट और अनुच्छेद 226 के तहत सीधे हाईकोर्ट जा सकते हैं।इस मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य रामेंद्र कुशवाहा, हिंदी प्रवक्ता दीप नारायण, भूगोल प्रवक्ता सूरजपाल एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षक मिथिलेश कुमार गुप्ता और सरफराज अहमद द्वारा संचालित विद्यालय के प्रवक्ता गौरव पाण्डेय, विपुल कुमार, व्यायाम शिक्षक गौरव कुमार, मोहित राजावत, अंकेश कुमार, महेंद्र सिंह यादव, विमल शर्मा, ममता शुक्ला, निर्मला झा, त्रिविक्रम पाण्डेय, रमाकांत, नरेश कुमार सिंह, प्रेम सिंह, अभिषेक सिंह, अतुल दीक्षित, रामनिवास, सर्वेश, सहित सभी शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और कार्यवाही देखी।

थाना दिवस में आई दो शिकायतें एक का हुआ निस्तारण

फोटो: थाना दिवस में शिकायतें सुनते उप जिलाधिकारी कौशल किशोर

 जसवंतनगर इटावा। थाना जसवंतनगर के सभागार में आयोजित थाना दिवस में उप जिलाधकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी की में मौजूदगी के बावजूद मात्र दो ही शिकायतें हैं शनिवार को आईं। एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

थाना दिवस में उप जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने फरियादियों को आश्वस्त किया गया की न्यायपूर्ण ढंग से शिकायतों का निस्तारण होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहां की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया तेज करें।थाना दिवस में दोनो शिकायतें ज़मीन विवाद से सम्बंधित थीं। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सौलंकी समेत लेखपाल आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंत नगर पुलिस ने 4 अभियुक्तों को जेल भेजा

जसवंतनगर इटावा। स्थानीय थाना पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया है कि अभियुक्त रिषी दुबे पुत्र विजय चंद्र दुबे निवासी कैस्त के कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।अभियुक्त कन्हई लाल पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम चौबीसा के कब्जे से एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है। इन दोनों का आर्म्स एक्ट में चालान किया गया है।

राजपाल पुत्र शिवराज सिंह को धारा 392 आईपीसी तथा अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र नेपाल सिंह निवासीगण नगला कैशो धारा 147/323 आईपीसी के।अंतर्गत हिरासत में लेकर न्यायालय भेजा गया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

प्रशासन चला गाँव की ओर थीम पर आयोजित हुई ग्राम चौपाल

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। ब्लाक भाग्यनगर की ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर के पंचायत घर में ग्राम चौपाल आयोजित की गई।चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों को खण्ड विकास अधिकारी व ग्राम सचिव ने सरकार की महत्वकांछी योजनाओं की जानकारी दी। शुक्रवार को जन समस्या निराकरण हेतु ग्राम पंचायत पसईपुर केशमपुर के पंचायत घर में आयोजित ग्राम चौपाल में मौजूद ग्रामीणों को जानकारी देते हुए विकास खण्ड अधिकारी विश्वनाथ पाल व ग्राम पंचायत सचिव नन्दराज ने कहा कि प्रत्येक गाँव को प्लास्टिक कचरा मुक्त बनाना है सरकार के निर्देशानुसार ब्लाक भाग्यनगर के प्रत्येक पंचायत भवन में ग्राम चौपालें आयोजित की जा रहीं है।जिसमे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं में प्रशाशन गाँव की ओर चल पड़ा है गाँव समाज के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर समाज की मुख्य धारा में लाना है।उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना,मुख्यमंत्री आवास योजना,आयुष्मान कार्ड,सामूहिक विवाह योजना,खाद्य सुरक्षा योजना राशन कार्ड,विधवा,दिव्यांग और वृद्धावस्था पेंशन,के सम्बंध में ग्रामीणों को जानकारी दी,यह भी बताया कि जिस तरह गावों में महिलाओं के समूह होते है समूह से महिलाओं को आर्थिक बचत होती है उसी तरह ग्रामीण क्षेत्रो में दिव्यांगजन पुरुषों के भी समूह बन सकते है जिसमें सरकार अनुदान देती है समूह बनाकर दिव्यांगजन अपना स्वरोजगार करके आर्थिक बचत कर सकते है।चौपाल में ग्राम पंचायत सचिव नन्दराज यादव,प्रधान राजेश कुमार,पंचायत सहायक मोना सहित कई सैकड़ा ग्रामीण उपस्थित रहे।

बच्चों ने फल मेले का किया आयोजन

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

दिबियापुर,औरैया। पीबीआरपी एकेडमी में बच्चों ने फल मेले का आयोजन किया। इस दौरान बच्चों ने ताजे मौसमी एवं रसीले फलों का आनंद लिया। फलों की झांकी सजाई और फलों की विशेषता बताकर जंक फूड से दूरी बनाने की सलाह दी।विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर दिनेश पांडे ने हमारे स्वास्थ्य के लिए फलों के महत्व के बारे में बताया और कहा कि आज के समय में जब बच्चे फास्ट फूड एवं जंक फूड की ओर आकर्षित हो रहे हैं। तब उन्हें पौष्टिक एवं पोषक खाने के बारे में बताना तथा उसके प्रति जागरूकता पैदा करना बहुत आवश्यक हो जाता है। इस मेले में नर्सरी के बच्चों ने फलों के स्टॉल्स लगाए एवं विभिन्न फलों के विशेष महत्व के बारे में जाना। बच्चों ने भी अलग अलग फलों के सेवन के फायदे बताएं। फलों के स्टॉल की सभी सराहना की।विद्यालय प्रधानाचार्य निवेश अग्रवाल ने सर्वश्रेष्ठ स्टॉल को पुरस्कृत भी किया। इस मेले को सफल बनाने में प्रीती, आरती, गीता, ममता, संध्या, काजल एवं रिचा आदि स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

भागवत कथा के चौथे दिन आज आचार्य रजनीश महाराज श्री कृष्ण जन्मोत्सव वर्णन किया

दीपक अवस्थी।अजीतमल औरैया।श्री राम जानकी मंदिर अमावता में चल रही भागवत कथा के चौथे दिन आज आचार्य रजनीश महाराज श्री कृष्ण जन्मोत्सव वर्णन किया। जिसमें उन्होंने श्री कृष्ण से संस्कार की सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण स्वयं जानते थे कि वह परमात्मा हैं उसके बाद भी वह अपने माता पिता के चरणों को प्रणाम करने में कभी संकोच नहीं करते थे। कहा जाता है कि कर्म ही पूजा है इंसान जन्म से नहीं कर्म से महान होता है। परीक्षित सुधा दुबे एवं आदित्य दुबे और नगर वासियों ने भागवत कथा का श्रवण किया और अपने जीवन को सफल बनाएं।

बच्चों के साथ आत्मीय संबंध विकसित करें शिक्षक

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। विद्यालय निपुण योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें,सभी शिक्षक बच्चों के साथ आत्मीय संबंध विकसित करें ये बात एआरपी शैलेंद्र यादव ने संकुल शिक्षकों की बैठक में कही।संकुल दीग के शिक्षकों की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय रौरा में आहूत की गई।बैठक में संकुल शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने कहा कि विद्यालय में कक्षावार निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों की सूची बना ले,जो बच्चे निपुण नही हुए उनकी योजना बनाकर निपुण बनाए।आधारशिला क्रियान्वन संदर्शिका के 22 सप्ताह की कार्ययोजना का क्रियान्वयन करे।गणित किट और विज्ञान किट का उपयोग करें।संकुल शिक्षक विकास यादव ने निर्धारित एजेंडे से विस्तार चर्चा की।बैठक में नवोदय फार्म भरने की स्थति,संकुल शिक्षकों द्वारा डीसीएफ भरने की स्थति,दीक्षा प्रशिक्षण की स्थति,शिक्षक डायरी में दैनिक एवम साप्ताहिक कार्य योजना बनाना,पुस्तकालय के प्रयोग एवम पुस्तक वितरण रजिस्टर के अपडेट की स्थति आदि पर चर्चा की गई।आयोजक सीमा दीक्षित द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस मौके पर एआरपी शैलेंद्र यादव,संकुल शिक्षक,दिनेश चौधरी, अवधेश राठौर,विकास यादव,अजय कश्यप,विक्रम,विक्रांत, हरिकृष्ण,प्रदीप बाबू,विशाल,सुधीर शरण,सतीश अमरीश तिवारी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

IBPS ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के परिणाम किये जारी, यहाँ करें चेक

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार जो आईबीपीएस एसओ मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।

IBPS SO मेन्स का परिणाम 17 फरवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

IBPS SO Mains result: ऐसे करें चेक

  • IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आईबीपीएस एसओ मेन्स रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स में कुंजी।
  • अपने आईबीपीएस एसओ मेन्स परिणाम की जांच करें।
  • चेक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

आईबीपीएस एसओ भर्ती अभियान के जरिए कुल 710 वैकैंसी को भरना है, जिनमें से 44 आईटी अधिकारी (स्केल- I) (I.T. Officer Scale-I), 516 कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I) (Agricultural Field Officer, Scale I) के लिए , राजभाषा अधिकारी (स्केल I) के लिए 25, (Law Officer Scale I) विधि अधिकारी (स्केल I) के लिए 10, (HR/Personnel Officer, Scale I) मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I) के लिए 15, और Marketing Officer (Scale I) के लिए 100 वैकैंसी हैं।

IIT KANPUR में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, ऐसे करे आवेदन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। IIT KANPUR ने परियोजना तकनीशियन ” Virtual Lab Phase III ” के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे IIT KANPUR की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 20 फरवरी 2023

पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या- 1

लोकेशन- कानपुर

 योग्यता 

परियोजना तकनीशियन – किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बी.एस.सी डिग्री पास हो और 4 साल का अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार मान्य होगी

 चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IIT KANPUR की आधिकारिक वेबसाइट (iitk.ac.in ) के माध्यम से20 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।