Sunday , October 27 2024

Editor

टैक्टर से टकराई तेज रफ्तार वातानुकूलित ट्रैवलर्स बस, टैक्टर पलटा 

क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटाती क्रेन

अजीतमल। तेज रफ्तार वातानुकूलित ट्रैवलर्स बस व टैक्टर की टक्कर से आलू भरी ट्राली पलट गई तेज टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वही बस में सवार यात्री मामूली रूप से चोटिल गए , गंभीर रूप से घायल बस चालक और परिचालक को स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।

बस की भिड़ंत के बाद सड़क पर बिखरे आलू के बोरे

शुक्रवार को तड़के करीब 4:00 बजे हरियाणा गुरुग्राम से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार वातानुकूलित ट्रेवल्स बस नंबर 81सी टी8180 जैसे ही अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अनंतराम फ्लाईओवर पर पहुंची तभी टैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बस का अगला हिस्सा टैक्टर की ट्राली से जा टकराया तेज टक्कर से टैक्टर ट्राली पलट गई और बस डिवाइडर पर चढ़ गई तेज टक्कर से बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया टक्कर से बस में सो रही सवारिया सीटों से लड़खड़ा गई और बस में चीख-पुकार मच गई,घटना की जानकारी होते ही अनंतराम चौकी प्रभारी हरकेश कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर अन्य लोगों की मदद से बस की केबिन में फंसे चालक लक्ष्मीशंकर यादव पुत्र देवराज यादव निवासी वीरभानपुर अगरोड़ा थाना बदलापुर जिला जौनपुर व परिचालक दुर्गेश दुबे पुत्र प्रेमचंद निवासी मंगापुर लंभुआ जिला सुल्तानपुर सहित बस में सवार मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को बाहर निकाला गंभीर रूप से घायल चालक व परिचालक को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया वही बस में सवार यात्रियों को रोडवेज बस के द्वारा गंतव्य की ओर भिजवाया गया वही क्रेन की मदद से बस व टैक्टर को हाईवे से हटाकर यातायात चालू कराया गया।

* योगेंद्र गुप्ता 

 

ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने मां से बिछड़ी बच्ची को परिजनों से मिलाया 

अजीतमल : पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत तत्परता दिखाते हुए बाबरपुर कस्बे के मुख्य तिराहे पर मां से बिछड़ कर रो रही बच्ची को परिजनों से मिलवा कर सराहनीय कार्य किया।

शुक्रवार को इटावा के मोहल्ला तकिया निवासी विकास की पत्नी अपने बच्चों के साथ बाबरपुर कस्बे के शांतिनगर मोहल्ला स्थित अपनी बहिन सत्यवती पत्नी मुकेश के यहां आई हुई थी। दोपहर में सभी लोग गृह प्रवेश समारोह में व्यस्त थे। तभी विकास की चार वर्षीय पुत्री काव्या वहां से निकल आई और भटकते हुए बाबरपुर कस्बे के तिराहे पर पहुंच गई। बच्ची को रोता देख तिराहे पर पिकेट में तैनात कांस्टेबल अविनेंद, विकास व रीता ने बच्ची को लेकर चुप कराया। पुलिसकर्मियों द्वारा पूछने पर मासूम बच्ची अपने पिता व मौसी का नाम बता पाई। पुलिसकर्मी बच्ची को लेकर कस्बे में परिजनों की तलाश में पूछताछ कर रहे थे। उधर स्वजन भी बच्ची की खोज कर रहे थे। पुलिस कर्मी बच्ची को लेकर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे जहां तलाश करते हुए उसके परिजन भी मिल गए गए। पुलिस ने सकुशल बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत काव्या को उसके परिजनों से मिलवा दिया गया। वहीं परिजनों ने अजीतमल पुलिस के सराहनीय कार्य की सराहना की।

*योगेंद्र गुप्ता

इन्वेस्टर समिट डे का हुआ आयोजन

रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। इन्वेस्टर डे का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के इंवेस्टर्स को आमंत्रित किया गया। इस दौरान लखनऊ में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण किया गया। साथ ही इनवेस्टर को जिले में सुविधाएं और सहूलियत देने की भी बात कही गई।शहर के एक गेस्ट हाउस में डीएम पीसी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में इन्वेस्टर डे का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आगाज लखनऊ में हो रहा है। आयोजन के लिए लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण हुआ, जिसे यहां लाइव प्रसारित किया गया।इस इंवेस्टर्स समिट में 29 लाख 92 हजार करोड़ के 18,643 एमओयू साइन हुए हैं। डीएम पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी के विकास में इन्वेस्टर समिट बहुत ही कारगर होगी। डीएम ने इनवेस्टर को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। बताया जिले में 21,00 करोड़ इन्वेस्ट के प्रस्ताव आ गए हैं। जिनके और बढ़ने की संभावना है। इस मौके पर अधिकारियों और व्यापारियों के अलावा आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्र–छात्राएं भी मौजूद रहीं।

फैरी लगाकर सामान बेचने वालो ने की टप्पेबाजी

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा,औरैया। थाना क्षेत्र के ब्लॉक चौराहा के पास निवासी रामजानकी पत्नी स्व हरिकृष्ण शर्मा ने थाना में लिखित प्राथर्नापत्र दिया है कि शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे प्रथिरनी के दरवाजे पर अज्ञात दो लोग गैस चूल्हा, रूम हीटर बेचने की फेरी लगा रहे थे। दोनों लोग मेरे दरवाजे पर रुक कर कहने लगे कि अम्मा कुछ सामान ले लो।बुजुर्ग महिला ने सामान लेने से मना कर दिया उसी समय एक कपड़े की फेरी लगाने वाला भी आ गया। महिला का भतीजा उसी समय भैस बेच कर लाये 50000 रुपये महिला को दे गया जिसे उन्होंने गोद मे रख लिया ।किसी तरह महिला को बहला फुसलाकर कर भैस बेच के घर में रखे 50000 रुपये धोखाधड़ी कर ले लिए तथा बाइक से भाग गए।थानाप्रभारी सत्यप्रकाश ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

शराब के नशे में धुत मजदूर की कुँये में गिरने से हुई मौत

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

अछल्दा,औरैया । थाना क्षेत्र के एक गांव में दोपहर को एक मजदूर घर के सामने बने कुँये में गिर गया बताया जाता है कि वह शराब के नशे में था सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने फायर बिग्रेड कर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला मृतक के 4 छोटे छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है l

थाना क्षेत्र के ग्राम घसारा निवासी रविन्द्र कुमार पुत्र जवाहरलाल प्रजापति उम्र करीब 38 वर्ष शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे घर के सामने टीले पर बने कुयें में गिर गया सूचना पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने पहुंचकर फायर बिग्रेड कर्मियों को बुलवाकर बड़ी मुश्किल से करीब 2 घण्टे में शव को बाहर निकाला जा सका मृतक के पिता जवाहर लाल ने बताया कि मृतक शराब का सेवन करता था मृतक के माता मुन्नी देवी एवं पत्नी अनीता का रो रो कर बुरा हाल था।

मृतक के 4 छोटे छोटे बच्चे हैं मोहिनी,पूनम,सोनू एवं मोनू है घटनास्थल पर सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी हासिल की है l बताया जाता है कुंआ बहुत ही पुराना होने के साथ ही खुला हुआ है घटना की जानकारी होने पर ग्रामीणों की घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गयी ग्रामीणों ने बताया कि मृतक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था ग्रामीणों के अनुसार मृतक के बच्चे छोटे होने के चलते बच्चों के भरण पोषण चलाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पडेगा l

ओंकारा महादेवा महोत्सव में लता मंगेश्कर को श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। एनटीपीसी दिबियापुर निवासी दूरदर्शन कलाकार डॉ. जया श्रीवास्तव ने अपने बेटे गायक अविजित श्रीवास्तव के साथ ओंकारा महादेवा महोत्सव-2023 में प्रस्तुति दी। उत्कृष्ट गायन के लिए रामनगर प्रशासन तथा अति विशिष्ट अतिथियों ने स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया।देश की राजधानी दिल्ली में जानी मानी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था सुर ताल संगम के द्वारा स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर संस्था की डायरेक्टर डॉ. जया श्रीवास्तव ने संगीतमयी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शुभांरभ किया। मां-बेटे की जोड़ी ने बेहतरीन प्रस्तुति दिया। जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आमंत्रित अतिथियों एवं कलाकारों ने अपनी उपस्थिति और सराहनीय प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को यादगार बनाया।मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय संगठन जीकेसी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन प्रसाद और रागिनी रंजन ने विशिष्ट अतिथियों में अंसल यूनिवर्सिटी के चीफ डायरेक्टर डॉ. आरके यादव, मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध फिल्म गीतकार प्रमोद कुमार कुश, उत्कृष्ट कवि और एजाज हुसैन व सत्य कुमार चंचल तथा विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कलाकर्मी किशोर श्रीवास्तव सहित संस्था के पदाधिकारियों ने लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।इसके बाद संस्था की डायरेक्टर गायिका डॉ. जया श्रीवास्तव ने अपने बेटे अविजित के साथ पंडित भीमसेन जोशी और लता मंगेशकर का गाया हुआ युगल भजन राम का गुणगान करिये गाकर प्रथम स्वरांजली भेंट की। फिर लता मंगेशकर के गाये हुए गीतों से श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार से लूट

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

औरैया। पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार के साथ लूट की घटना हुई। पुलिस व अन्य लोगों को आता देख आरोपी मौके से फरार हो गए। ठेकेदार ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।औरैया के बनारसीदास के रहने वाले अशोक दुबे पुत्र हृदय नारायण दुबे ने बताया कि वह पीडब्ल्यूडी विभाग में ठेकेदार हैं। उनका काम गांव क्योंटरा चल रहा था। 7 फरवरी को दोपहर करीब डेढ़ बजे क्योंटरा से लौट कर घर आ रहे थे। उसी दौरान गाड़ी का एक कार ने पीछा किया। दयालपुर चौराहे पर आरोपियों ने गाड़ी के सामने अपनी कार लगा दी।बताया कि गाड़ी से 2 लोग तमंचा लेकर उतरे, जिसमें एक का नाम अतुल पाठक पुत्र राम बहादुर निवासी ब्रह्म नगर ने पीड़ित को जबरन गाड़ी से उतार लिया। उसकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए और जानलेवा हमला करते हुए गाड़ी में रखे 12 हजार 600 रुपए उठा लिए। राहगीरों और पुलिस की गाड़ी आता देख वे लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित ने सदर कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पत्नी ने शराब पीने से रोका तो कर ली आत्महत्या 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक ब्यक्ति ने शराब के नशे में गृह कलह करके जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान देदी। सुबह स्वजनों के देखने पर घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के वाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना क्षेत्र के गांव जसा का पुरवा निवासी 40 वर्षीय कैलाश चन्द्र राजपूत खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। तथा शराब पीने का आदी था, जिसको लेकर घर मे गृह कलह होता रहता था। गुरुवार की शाम को कैलाश शराब पीकर घर आया जिसको लेकर पत्नी से विवाद हो गया। कैलाश ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। सुबह शौच क्रिया को जागी पत्नी राम कली के देखने पर वह चीख पुकार करने लगी आस पास के लोगो आगये जिन्होंने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने जाच पड़ताल करने के वाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि शराब को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हुआ था। जिसको लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया मौत होगई है। पोस्टमार्टम के लिए भेज है।

हाईवे निर्माण कंपनी के लिए काम करने वाली फर्म की मालकिन धरने पर बैठी

फ़ोटो: धरने पर बैठी महिला संजू, तथा दोनो पक्षो से बात करते एसडीएम कौशल किशोर , मॉडर्न तहसील के गेट पर धरने पर बैठी महिला संजू देवी

जसवंतनगर(इटावा) । हाईवे निर्माण में एक कंपनी के लिए काम करने वाली ठेकेदारनी महिला ने यहां मॉडर्न तहसील के सामने शुक्रवार से धरना आरंभ कर आत्महत्या करने तक की धमकी दी है । उस महिला का आरोप है कि एक कंपनी ने उसका 80 लाख रुपए का पेमेंट 3 वर्षों से नहीं किया है। अब हमारा यह पैसा व्याज सहित एक करोड़ से ज्यादा हो गया है।

बाद में लगभग 4 घण्टे बाद एसडीएम कौशल किशोर तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने पीड़ित तथा कंपनी मैनेजर को बुलाकर बातचीत कराई है।

महिला संजू देवी पत्नी जे एस यादव निवासी ग्राम शाहजहांपुर, पोस्ट सैफई थाना जसवंतनगर का कहना है कि कंपनी ए एम इंफ्राटेक के मालिकों मुकेश पांडे और सुरेंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ एफ आई आर करने के लिए उसने थाना जसवंतनगर में तहरीर दी थी, मगर पुलिस ने तहरीर नहीं लिखी और कंपनी के मालिकों के इशारों पर पुलिस काम कर रही है।

महिला ने बताया है कि उसके नाम से एक फर्म रजिस्टर्ड कृष्णा कंस्ट्रक्शन है। मेरी फर्म को ए एम इंफ्राटेक फर्म ने वर्क ऑर्डर के साथ यहां मलाजनी,जसवंतनगर तथा भाऊपुर, कानपुर में।एक एक किलोमीटर काम करने का आर्डर जनवरी 2019 में दिया था। मेरी कंस्ट्रक्शन कंपनी ने यह काम पूरा करा दिया था, मगर कंपनी के मालिक हमारा 80 लाख रुपया भुगतान नहीं कर रहे हैं । रोज आज – कल करके टाल रहे हैं।

उसने यह भी बताया कि हमने अपने जेवर, प्लॉट ,घर आदि बेचकर कंपनी के वर्क आर्डर के काम को पूरा कराया था।

कंपनी और कंपनी के मालिक हमारा पेमेंट न करके हमारे साथ चारसौबीसी कर रहे है। हम इस वजह से सड़क पर आ गए हैं । हमारे यहां अब खाने पीने तक के लाले पड़ गये है। हमारा पेमेंट कराया जाए, वरना हम धरना देते हुए आत्महत्या करेंगे।

धरने के बाद एसडीएम कौशल किशोर तथा क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान ने.शाम 4 बजे ए एम इंफ्राटेक कंपनी के सुरेंद्र कुमार को बुलाकर पीड़ित महिला से बात कराई । बताया गया कि मामला ग्राम रेपुरा ,थाना शिवली ,जिला कानपुर का है, जहां पर महिला ने काम किया था ।

*वेदव्रत गुप्ता 

मदभागवत श्रवण से मन के विकार तथा शरीर के व्यसन मिटते हैं:लवी शास्त्री

फ़ोटो; कस्बे में निकलती कलश यात्रा

जसवन्तनगर(इटावा)। नगर के मोहल्ला रेल मंडी में शुक्रवार को मद भागवत कथा से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। सिर पर कलश धारण किए महिलाएं कलश यात्रा में आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं।

भागवत आचार्य लवी शास्त्री ने विधि विधान के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण का पूजन अर्चन के बाद कलश यात्रा का शुभारंभ जय दुर्गे माँ मंदिर, जानकी पुरम से कराया।नगर भ्रमण करती हुई कलशधारी महिलाएं बाद में मद भागवद्स्थल पर जय जयकार के मध्य पहुंची।

इस मद भागवत कथा का प्रारंभ करते हुए कथा बाचक लवी शास्त्री ने कहा कि कथा सदैव पूरे परिवार संग सुनना चाहिए। इससे परिवार में वातावरण अच्छा रहता है। मन के अनेक व्यसन और विकार दूर हो जाते हैं।सच्चिदानंद का आनंद हर किसी को कथा का रसास्वादन से करना चाहिए। कथा के स्वर जहां तक लोगों को सुनाई देते है, वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है।

इस भागवत कथा पर परिक्षित की भूमिका में कांति देवी तथा केशव देव निभा रहे है। इस कथा का समापन 17 फरवरी तथा भंडार 18 फरवरी को होगा

*वेदव्रत गुप्ता