Sunday , October 27 2024

Editor

बेटी के हाथ पीले करने का इंतजार कर रहे पिता को यमराज ले गए

फ़ोटो: मृतक अजय की फ़ाइल

जसवन्तनगर(इटावा)। एक पिता अपनी बेटी के हाथ पीले करने की इच्छा लेकर आया था, वह ऐसा कर पाता कि यमराज उसका बुलावा लेकर आ गए और उसके प्राण पखेरू उड़ गए। हाथों में कंगन बांधे बेटी का रो रो कर बुरा हाल है।

अजय कुमार निवासी जगन्नाथपुरी, ओडिसा की एक बेटी रश्मि यहां रेलमंडी जसवन्तनगर में ब्याही हुई है। दूसरी बेटी गुड़िया (19 वर्ष )की शादी करने के लिए वह दो दिन पहले सपरिवार जसवंतनगर आया था। बारात शुक्रवार को फिरोजाबाद से आनी थी, तभी सुबह करीब10 बजे अजय की तबियत खराब हो गई। आनन फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए ,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घटना की विस्तृत जानकारी ली गई ।

*वेदव्रत गुप्ता

बिजली मिस्त्री की बलरई रेल फाटक पर ट्रेन से कटकर मौत

जसवंतनगर(इटावा)। गुरुवार शाम बलरई रेलवे क्रॉसिग के पास एक 30 वर्षीय बिजली का काम करने वाले युवक की अज्ञात ट्रेन से कटकर मृत्यु हो गई।

युवक रेनू शर्मा पुत्र रमेश शर्मा निवासी ग्राम धरवार के साथ यह घटना शाम 7 बजे के आसपास घटित हुई ,जब वह किसी को बलरई रेलवे स्टेशन पर छोड़ने गया था और घर लौट रहा था। रेनू शर्मारेलगाड़ी के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था बताते हैं कि उसका पैर जांघ के पास काट गया और घटना स्थल पर अचेतावस्था में काफी देर पढ़ा रहा जिससे अत्यधिक रक्त स्राव के कारण उसकी हालत इतनी बिगड़ गई कि उसे घायल अवस्था में सैफ ई पीजीआई जब ले जाया गया तभी इलाज शुरू होते ही उसकी मृत्यु हो गई।

*वेदव्रत गुप्ता 

लोक अदालत का कुंजपुरा में प्रचार किया गया

जसवंतनगर(इटावा)। 11 फरवरी को कचहरी प्रांगण में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत प्रचार प्रसार के लिए कुंजपुर गांव के पंचायत घर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया और लोक अदालत के बारे में बताया गया एवं लोगों से अपील की गई वह वाद-विवादों को अधिक संख्या में पहुंचकर सुलह समझौता से निपटारा करवाएं। ग्राम प्रधान गुलाब सिंह, पंचायत सहायक पीएलबी लालमन ,राजेंद्र सिंह, रवि कुमार , बृजेश कुमार एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

लोडर से उछलकर गिरी किशोरी की फुलरई गांव के सामने मौत

फोटो: फाइल फोटो मृतका उजाला

जसवंतनगर(इटावा)। नेशनल हाईवे पर फुलरई गांव के सामने एक 16 वर्षीया किशोरी लोडर गाड़ी से गिरकर मौत के मुंह में चली गई ।यह किशोरी अपने माता-पिता और भाइयों के साथ हाथरस जिले के सिकंदराराऊ के गिरधरपुरा गांव जा रही थी।

यह घटना दोपहर 12:30 बजे के आसपास घटित हुई बताई गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमारी उजाला पुत्री शिवराज सिंह अपने ननिहाल ग्राम सुगंध नगर ,थाना जसवंत नगर से सवेरे अपने मूल गांव गिरधरपुरा ,थाना सिकंदराऊ, जिला हाथरस के लिए अपने मां शकुंतला, पिता शिवराज सिंह , भाईगणों कन्हैया और शिवम के साथ एक लोडर में बैठकर करीब साढ़े ग्यारह बजे जसवंत नगर से रवाना हुई थी। किशोरी उजाला लोडर के पीछे बैठी हुई थी। तेज रफ्तार में झपकी आने के कारण उजाला लोडर से उछलकर हाईवे पर गिर गई, लोडर वाले को जब पता चला और उसने गाड़ी रोकी तो चीखते-चिल्लाते माता-पिता भाई रोड पर गिर गई उजाला को उठाने पहुंचे ,तो उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। गुजर रहे राहगीरों ने घटना की सूचना जसवंतनगर पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर किशोरी का शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

*वेदव्रत गुप्ता 

साले की शादी मे जीजा ने की अपने ससुर की बंदूक से हर्ष फायरिंग.करना पड़ा मंहगा

ऊसराहार। रोजगार सेवक ने अपने साले की शादी की खुशी में अपने ससुर की बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी और बंदूक चलाने का अपने साले से बीडियो बनवाकर खुद अपने स्टेटस पर लगा दिया अब बीडियो वायरल होने पर असलाह जब्त होने की नौबत है।

गुरूवार को एक बंदूक से फायर करने का बीडियो वायरल हुआ तो जनपद मे हलचल मच गई बताया गया बीडियो ऊसराहर थाना क्षेत्र का है तो ऊसराहार पुलिस सक्रिय हो गई लेकिन बाद मे पता चला बंदूक चलाने वाला ऊसराहर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और हर्ष फायरिंग का जो बीडियो वायरल हो रहा है वह चौबिया थाना क्षेत्र के संतोषपुर पचार का है बताया जाता है ऊसराहर थाना क्षेत्र के कुदरैल ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक राहुल कुमार के साले की शादी सात फरवरी को थी तो जीजा जी अपने ससुराल संतोषपुर पचार पहुचे और अपने साले की शादी की खुशी में अपने ससुर वीरेन्द्र सिंह की लायसेंसी बंदूक घर से उठा लाए घर के बाहर खडे कुछ लोगो के बीच राहुल ने बंदूक से फायर कर ससुराल मे अपना रूतवा जताया फायर करने के दौरान अपने साले से एक बीडियो भी बनवाई बाद मे राहुल ने इस बीडियो को अपने स्टेटस पर लगा दिया बताया जाता है किसी ने स्टेटस से बीडियो को उठाकर मीडिया तक पहुचा दिया जिसके बाद हर्ष फायर करने का यह बीडियो वायरल होने लगा वीडियो वायरल होते ही इसकी जानकारी ऊसराहर पुलिस को लगी तो कार्रवाई के लिए ऊसराहार पुलिस जुट गई थानाध्यक्ष गंगादास गौतम अपने चौकी इंचार्ज संजय कुमार को पूरे मामले की जांच मे लगाया तो पता चला बीडियो तो सही है लेकिन यह फायरिंग ऊसराहर थाना क्षेत्र मे नही बल्कि चौबिया क्षेत्र के संतोषपुर पचार मे हुई है थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया पहले तो वह पूरे मामले मे असलाह निरस्त सहित अन्य कारवाई करने तैयारी कर रहे थे लेकिन जांच मे पता चला घटना चौबिया थाना क्षेत्र की है इसलिए चौबिया पुलिस को कार्रवाई के लिए बताया गया है रोजगार सेवक राहुल ने बताया उसने अपने ससुर की लायसेंसी बंदूक से फायर की थी बीडियो उसके साले ने बनाया था इसपर कारवाई होगी इसकी जानकारी नही थी नही तो वह फायरिंग नही करता और .. लो हो गई कार्रवाई.. साले साहब की खुशी अब ससुर और दामाद दोनो पर भारी पड गई है. पूरे मामले में चौबिया पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष- जाँब को लेकर एक असमंजस बन सकता है।अपने काम में कमी मत होने दें। आज व्यवसाय में संघर्ष रहेगा। हेल्थ के प्रति कोई भी लापरवाही परेशान कर सकती है। लाल रंग शुभ है। गाय को गुड़ खिलाएं।

वृष- आज जाँब में कार्यों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। धन का आगमन होगा। किसी नयी कार्य योजना का विस्तार देंगे। नीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

मिथुन- छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। नीला रंग शुभ है। मूंग का दान करें। श्री सूक्त का पाठ करें।

कर्क- जाँब को लेकर हर्ष रहेगा। गुरु व चन्द्रमा गोचर के कारण व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। पीला रंग शुभ है। गृह निर्माण सम्बन्धित कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। गेहूं का दान करें।

सिंह- सूर्य यश व प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे। कर्क राशि के मित्र की सहायता से कई कार्य बनेंगे। पिता आशीर्वाद लें।पीला रंग शुभ है। मसूर की दाल का दान करें।

कन्या- आज जाँब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। मित्रों व उच्चाधिकारियों के सहयोग से खुश रहेंगे। ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होगा। श्री सूक्त का पाठ करें। नीला रंग शुभ है।

तुला- आज त्वरित निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें। व्यवसाय में वृद्धि के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करना बेहतर होगा। नीला रंग शुभ है। छात्रों के लिए आज लाभप्रद दिवस है।

वृश्चिक- मैनेजमेंट फील्ड के जातक जाँब चेंज करने का विचार बनाएंगे। धन की प्राप्ति से खुश रहेंगे। लाल रंग शुभ है। अन्न का दान करें। अरण्यकाण्ड का पाठ करें।

धनु- आज परिवार में किसी बात को लेकर तनाव से बचें।अपने आत्मबल को बनाए रखें। सफेद रंग शुभ है। अन्न का दान करें। कहीं जाने का निर्णय सोच समझकर ही लें।

मकर- आज शनि व चन्द्र गोचर राजनीति में सफल करेंगे ।व्यवसाय को नई सकारात्मक दिशा देंगे। बीपी व शुगर समस्या दे सकते हैं। नीला रंग शुभ है।

कुम्भ- आज गृह निर्माण सम्बन्धित कार्य हो सकता है। आर्थिक सुख लाभप्रद है। नीला रंग शुभ है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। तिल का दान करें।

मीन- आज गुरु व चन्द्रमा प्रत्येक कार्यों में सफलता दिलाएंगे। अपने आपको विवादों से दूर रखें। लाल रंग शुभ है। व्यवसाय में शुभ लाभ है। श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।

केबिलो से लदा विद्युत खंभा, दूसरे खंभे पर गिरा

फोटो :झुक कर दूसरे खंबे पर जाकर टीका टूटा खंभा

जसवंतनगर(इटावा)। जर्जर विद्युत लाइनों के कारण नागरिक तो परेशान है, ही विद्युत अधिकारी भी विभाग द्वारा सामान उपलब्ध न कराए जाने से दुखी हैं।

नगर में कई विद्युत पोल नीचे से गल कर झुक गए हैं, मगर विभागीय अधिकारी नए खंभे और अन्य जरूरी सामान न मिलने के कारण उन्हें ठीक कराने में लाचार है।

नगर के कटरा बुलाकीदास मार्ग पर गोला मस्जिद के करीब गुरुवार दोपहर एक विद्युत खंभा, जिस पर कई बंच केबिल्स बंधी हैं और कई मोहल्लों की विद्युत आपूर्ति इनके जरिए आपूर्तित होती है ,वह खंभा नीचे से गला होने के कारण झुक कर दूसरे खंबे पर आ गिरा। गनीमत तो यह रही कि खंभा गिरकर जमीन पर नहीं आया ,बल्कि दूसरे खंबे पर टिक गया। ।इस रोड पर काफी भीड़ रहती है और लोगों का आना जाना होता है पास में ही बच्चों के स्कूल होने के कारण वह भी इस रूट से गुजर कर अपने घरों जाते हैं, इससे बड़ा हादसा टल गया। जब यह गिरा तो हड़कंप कट गया लोग दूर-दूर भागे, मगर खंभा झुक कर दूसरे खंभे से टिक गया। ।लोगों ने विद्युत विभाग को खंभे की हुई इस हालत की सूचना दी, तो कुछ लाइनमैन वहां पहुंचे और खंबे की दशा को उन्होंने अफसरों को सूचित किया।

बताया गया है सामान की उपलब्धि होने और ठेकेदार के आने के बाद ही यह खंभा दुरुस्त और सीधा हो सकेगा। लाइनमैनौ ने मशक्कत करके विद्युत आपूर्ति को बहाल कर दी है।

*वेदव्रत गुप्ता 

राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के लिए विलासपुर पंचायत घर पर लगा शिविर

फोटो :विधिक शिविर में भाग लेती है महिलाएं

जसवंतनगर (इटावा)। गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम सिसहाट के विलासपुर स्थित पंचायत घर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर जिला जज विनय कुमार द्विवेदी एवं सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव जी के निर्देश पर लगाया गया। जिसमे लोगों को आगामी 11 फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।

इस शिविर में लोगों को वैवाहिक वाद- विवाद ,प्री लिटिगेशन ,उपभोक्ता संरक्षण, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन ,किसान बीमा, बिजली बिल ,श्रमिक विवाद ,मनरेगा मजदूरों वृद्धों के बारे में विधिक जानकारी देते हुए पंपलेट वितरण किए गए।लोगों से अपील की गई कि आयोजित लोक अदालत अधिक से अधिक उपस्थित होकर अपने मुकदमों के सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराएं।

शिविर में प्रधान ज्ञान देवी, पंचायत सहायक मोहिनी ,आंगनवाड़ी आशा पीएलबी लालमन ,राजेंद्र सिंह, रवि, बृजेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

*वेदव्रत गुप्ता 

पीएम मोदी ने ‘पुरानी पेंशन’ पर साधा निशाना कहा-“ऐसा पाप न करें, जो आपके बच्चों का अधिकार…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। उन्होंने, कांग्रेस को लेकर ‘विपक्ष’ को भी सचेत कर दिया।

साथ ही पीएम ने इशारों इशारों में ‘पुरानी पेंशन’ पर बड़ी बात कही। वे बोले, ऐसा पाप न करें, जो आपके बच्चों का अधिकार छीन ले। उन्होंने आर्थिक संकट में फंसे एक पड़ोसी मुल्क का उदाहरण भी दिया। कुछ राज्य आज उसी राह पर चल रहे हैं।

कांग्रेस ने अपने शासनकाल में किस तरह से विपक्षी दलों की सरकारें गिराई थीं, उसके बारे में बताया। पीएम ने सदन में मौजूद शरद पवार का नाम लेकर कहा, ये युवा मुख्यमंत्री थे, मगर कांग्रेस ने उनकी सरकार भी गिरा दी।

पीएम मोदी ने कहा, जो लोग आज विपक्ष में बैठे हैं, उन्होंने अपनी सरकार में राज्यों के अधिकारों की धज्जियां उड़ा दी थीं। मैं कच्चा-चिट्ठा खोलना चाहता हूं। वो लोग कौन थे, जिन्होंने अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किया।  केरल में वामपंथी सरकार चुनी गई, जिसे पंडित नेहरू पसंद नहीं करते थे। कुछ ही दिनों में चुनी हुई सरकार को गिरा दिया।

एनजीआर की आत्मा देखती होगी, आप कहां खड़े हो। कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में भी ऐसा ही किया था। वहां विपक्ष की सरकार को नहीं चलने दिया। राजभवनों को कांग्रेस का दफ्तर बना दिया गया था।

एमके स्टालिन ने कहा-“जनता की तारीफ अधिकारियों के प्रदर्शन पर निर्भर करती…”

मिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गुरुवार को कहा कि जनता की तारीफ अधिकारियों के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। उन्होंने अधिकारियों को इस साल के अंत तक सभी घोषित योजनाओं को लागू करने और जनता से प्रशंसा हासिल करने का निर्देश दिया है।

खासतौर पर विभागों के प्रमुखों को राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रत्येक परियोजना की समीक्षा करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए कि सभी योजनाओं को 2023 के अंत तक लागू किया जाए।

मुख्यमंत्री ने सचिवालय में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ प्रमुख परियोजनाओं की समीक्षा की।  उन्होंने कहा कि आठ करोड़ लोगों से सरकार की तारीफ कराना सरकारी अधिकारियों के हाथों में हैं।

योजनाओं और पहलों को लागू करने पर ध्यान दें। स्टालिन ने कहा कि कार्यान्वयन या वित्तीय आवंटन में बाधाओं को दूर किया जाना चाहिए और इस साल के अंत तक सभी परियोजनाओं को पूरा करने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।