Sunday , October 27 2024

Editor

पाकिस्तान को क्या आर्थिक तबाही से बचा पाएगा आईएमएफ़ ? सामने आया ये बड़ा संकट

स्लामाबाद में राशन की दुकान पर खड़े लोग. ऐसा डर जताया जा रहा है कि खाने-पीने के सामान के दाम अभी और बढ़ेंगे.पाकिस्तान अपने विदेशी मुद्रा भंडार के ख़ाली होने के ख़तरे से दो-चार है.

इस समय भारत का ये पड़ोसी देश अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज़ लेने का अंतिम प्रयास कर रहा है.पाकिस्तान के पास एक महीने के आयात के लिए ही डॉलर बचे हैं. देश आसमान छूते विदेशी कर्ज़े पर ब्याज़ देने तक के लिए भी सघंर्ष कर रहा है.

गुरुवार को पाकिस्तान में आईएमएफ़ की टीम पहुँची है. ये टीम 10 दिन वहाँ रहेगी. इन 10 दिनों में आर्थिक संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय फ़ंड जारी करने पर बातचीत होगी.

पाकिस्तान के इस चुनावी साल में वहाँ की अर्थव्यवस्था के डूबने का डर अब बढ़ता जा रहा है. पाकिस्तान को सामान ख़रीदना और बेचना महंगा पड़ रहा है. पाकिस्तान की सबसे पड़ी समस्या यही है – विदेशी मुद्रा भंडार की कमी.

फ़ैक्टरी के मैनेजर फ़हीम ने बीबीसी को बताया, “अगर हम कच्चा माल आयात नहीं कर सकते, तो सामान बनाएँगे कैसे? हम पहले ही बड़ा घाटा सह चुके हैं. हमने सभी 300 कर्मचारियों को घर भेज दिया है.”

तुर्की और सीरिया में भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़ी, 17 हजार के पार पहुंचा आकड़ा

तुर्की और सीरिया में आए भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या हर घंटे बढ़ती जा रही है. जान गंवाने वालों की संख्या करीब 17 हजार के पार पहुंच चुकी है.

शहर के शहर खंडहर बन चुके हैं. अपनों को खोने वालों की चीख-पुकार दुनिया के कोने-कोने तक जा रही है. भारत समेत तमाम देश मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. इस बीच कुछ लोग अभी भी ऐसे हैं, जिनके मन में नफरत इस कदर घुस गई है कि वे इंसानियत तक भूल बैठे हैं.

मुस्लिमों के प्रति खास नजरिया रखने वाली फ्रांसीसी मैगजीन शार्ली हेब्दो ने कार्टून शेयर कर लाखों लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. मैगजीन ने जो जहर उगला है, उस पर दुनियाभर में थू-थू हो रही है.

शार्ली हेब्दो ने पहली बार मुस्लिम समुदाय पर कोई तंज नहीं कसा है. साल 2015 में पैगबंर का विवादित कार्टून छापने के बाद आतंकियों ने पेरिस स्थित दफ्तर में घुसकर 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. फ्रांसीसी मैगजीन ने पैगंबर के कार्टून छापने को अभिव्यक्ति से जोड़ा, जबकि दुनियाभर में इसका कड़ा विरोध हुआ.

विद्युत विभाग की छापामारी 16 बिजली चोर पकड़े गए

फोटो : छापामार टीम

जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत चोरी पकड़ने के लिए बिजली विभाग के अधिकारी निरंतर दौड़ लगा रहे हैं, फिर भी कटिया डालकरऔर मीट से बाई पास कर बिजली चोरी करने वालों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं ।

पिछले दो दिनों में बलरई और जसवंत नगर इलाके में 16 बिजली चोरों को पकड़ा गया है ।इन सभी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।

विद्युत विभाग की टीम, जिसका नेतृत्व उपखंड अधिकारी जसवंतनगर ए के सिंह कर रहे थे ,उन्होंने मंगलवार को बलरई इलाके के गढ़ी रामधन में छापा मारकर 10 बिजली चोरों को पकड़ा। उनके यहां संयोजित कटिया के तार भी जब्त किए गए।

इसी तरह बुधवार को जसवंतनगर कस्बे के रेलवे फीडर से जुड़े हुए देवीपुरा और रतनगढ़ गांव में 6 बिजली चोर पकड़े गए। पकड़े गए चोरों से करीब 100 मीटर तार कटिया का पकड़ा गया।

इन सभी जगहों पर विद्युत अधिकारियों ने अलख सुबह छापामारी की।छापामारी में जेई सत्येंद्र कुमार ,जितेंद्र कुमार, लाइनमैन राजपाल सिंह ,प्रेमचंद्र ,जितेंद्र कुमार ,प्रमोद कुमार, बॉबी सिंह आदि शामिल रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला हुई तैयार

मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं।मैच की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के प्रतिनिधियों केसाथ आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने यह बात कही।

उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई दूतावास की प्रतिनिधि टैरी बक्कनी और सुज़ेन जोसेफ को प्रशासन द्वारा मैच को लेकर किए गए प्रबंधों से अवगत करवाया।उन्होंने बताया कि मैच के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें हर पल तैयार रहेंगी।

बैठक में एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी, आईएएस प्रोबेशनर नेत्रा मेती, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, प्रधानाचार्य टांडा मेडिकल कॉलेज डॉ. भानु अवस्थी, एसएमओ जोनल अस्पताल धर्मशाला डॉ. राजेश गुलेरी, डीएसपी एसडीआरएफ सुनील राणा और एचपीसीए के प्रतिनिधि समीर सिंह उपस्थित रहे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार

मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन चल रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तरण पुष्कर में चल रही स्विमिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देने पहुंचे थे. स्विमिंग में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई गोल्ड अपने नाम किए. बच्चों से अधिक से अधिक पदक लाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की बात कही. इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे भी मौजूद रहीं.

मध्य प्रदेश में 11 फरवरी तक चल रहे खेलो इंडिया में देश भर से 18 वर्ष से कम आयु के यूथ भाग लेने आए हुए हैं. खिलाड़ी पूरे मध्यप्रदेश के शहरों में अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. बुधवार को भी खेलो इंडिया यूथ गेम में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा.

महाराष्ट्र के खिलाड़ी सर्वाधिक 37 गोल्ड मेडल लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं. इसके साथ ही उनके खाते में 35 सिल्वर और 31 कांस्य के साथ कुल 101 पदक आए हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा है.

Cristiano Ronaldo की जर्सी होगी नीलाम, भूकंप पीड़ितों को दान की जाएगी धनराशि

 पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो की जर्सी को नीलाम कर उसे मिली धनराशि को तुर्किये-सीरिया भूकंप पीड़ितों में बांटा जाएगा. रोनाल्डो के ऑटोग्राफ वाली इस जर्सी को स्थानीय एनजीओ को दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि दोनों देशों के करोड़ों लोगों भूकंप से प्रभावित हुए हैं. भारत ने भी इन देशों के नागरिकों की मदद के लिए राहत सामग्री पहुंचाई है. अब फुटबॉलर मेरिह डेमिरल  जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथी हैं उन्होंने उनकी गिफ्ट में दी हुई जर्सी को नीलाम करने का फैसला किया है. रोनाल्डो की यह जर्सी तब की है जब वह युवेंतस के लिए फुटबॉल खेलते थे.

डेमिरल ने कहा, ‘मैंने रोनाल्डो से भूकंप को लेकर बात की है. तुर्किये में जो हुआ उससे वह काफी आहत हैं.  हम रोनाल्डो की जर्सी नीलाम करने जा रहे हैं.  धनराशि मिलेगी वो भूकंप में अपना सब कुछ गंवा देने वाले लोगों को दान की जाएगी. रोनाल्डो फिलहाल सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले वह मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम में थे. मैनयू से पहले रोनाल्डो युवेंतस क्लब में थे.

सोना और चांदी में एक बार फिर दिखा उठा पटक, फटाफट चेक करें रेट

सोना और चांदी के खरीदारों के लिए जरूरी खबर है। पिछले तीन दिनों तक लगातार लुढ़कने के बाद  सोना और चांदी संभलता हुआ नजर आया। एकबार फिर सोना और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई है।

बुधवार को सोना 173 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत में 382 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई। अच्छी बात ये है कि इस तेजी के बावजूद सोना 58000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 680000 रुपये प्रति किलो के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बिक रहा है।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई।  सोना 173 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 57538 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

बुधवार को चांदी 382 रुपये की तेजी के साथ 67134 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 472 रुपये की नरमी के साथ 67134 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

अदाणी समूह के शेयर में फिर दिखी मजबूती, गौतम अदाणी की संपत्ति बढ़कर हुई 64.9 अरब डॉलर

दाणी समूह की ज्यादातर कंपनियों के शेयर  बढ़त में बंद हुए। अदाणी इंटरप्राइजेज में करीब 20% की तेजी रही। कुल सात कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। तीन में गिरावट रही।

इसके साथ ही समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी की संपत्ति 4.3 अरब डॉलर बढ़कर 64.9 अरब डॉलर पहुंच गई। अमीरों की सूची में वह 17वें स्थान पर बने हुए हैं। पिछले दो कारोबारी सत्रों में समूह की कंपनियों के संयुक्त बाजार पूंजीकरण में करीब 70,000 करोड़ रुपये के नुकसान की भरपाई हो चुकी है।

अदाणी समूह के सबसे बड़े विदेशी निवेशकों में से एक फ्रांस की टोटल एनर्जीज ने कहा कि उसने 50 अरब डॉलर की हाइड्रोजन परियोजना में समूह के साथ साझेदारी फिलहाल रोक दी है। समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च के धोखाधड़ी के आरोप लगाने के बाद टोटल एनर्जीज ने यह कदम उठाया है।

अदाणी विल्मर का एकीकृत मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 फीसदी बढ़कर 246.16 करोड़ रुपये पहुंच गया। कुल आय 14,398.08 करोड़ से बढ़कर 15,515 करोड़ रुपये पहुंच गई।

Disney ने अपने 7 हजार कर्मचारियों को अचानक किया बर्खास्त, बताई ये वजह

एंटरटेनमेंट कंपनी Disney ने भी इस बात का ऐलान कर दिया है कि कंपनी से 7 हजार कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है. दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियां आर्थिक मंदी के दौर से बाहर नहीं आ पा रही हैं जिस कारण कंपनियां खर्चों को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं.

Disney Layoff यानी डिजनी में 7 हजार कर्मचारियों की नौकरी जाने का फैसला कंपनी के सीईओ बॉब इगर (Bob Iger) ने लिया है. याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर 2022 में ही उन्हें कंपनी की कमान सौंपी गई थी.

Disney Plus के सब्सक्राइबर्स में 1 प्रतिशत की कटौती देखी गई है, इस कटौती के बाद 31 दिसंबर 2022 तक कंपनी के कुल सब्सक्राइबर्स 168.1 मिलियन रह गए थे. बता दें कि कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर तक 1 बिलियन डॉलर का तगड़ा नुकसान उठाना पड़ा है.

बता दें कि Netflix ने लोगों की छंटनी करने के बजाय खर्चों पर लगाम लगाने के लिए यूजर्स के बीच पासवर्ड शेयरिंग पर रोक करने के लिए कई कदम उठाए हैं. कंपनी के इस कदम से सब्सक्राइबर्स बेस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

JIPMER ने वरिष्ठ रिसर्च फेलो के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।JIPMERने वरिष्ठ रिसर्च फेलो के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं,

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 27 फरवरी 2023

पद भर्ती स्थान

पुडुचेरी

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-वरिष्ठ रिसर्च फेलो -1 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोइन्फोर्मेटिक्स में एम.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 35 वर्ष वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया

वरिष्ठ रिसर्च फेलो : साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार JIPMERकी आधिकारिक वेबसाइट (jipmer.edu.in) के माध्यम से 27 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।