Sunday , October 27 2024

Editor

रवि शास्त्री ने दी सलाह-“पहले टेस्ट में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान…”

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान केएल राहुल पर तरजीह दी जानी चाहिये ।

शास्त्री ने कहा कि उपकप्तानी का मतलब यह नहीं होना चाहिये कि टीम में जगह सुरक्षित है  गिल जैसा बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो । पूर्व हरफनमौला ने कहा कि पांचवें नंबर पर कोई सूर्यकुमार यादव के आसपास भी नहीं है उसे इसी क्रम पर उतारना चाहिये ।

उन्होंने कहा, ”शुभमन या राहुल के चयन का फैसला टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है । फॉर्म काफी मायने रखता है जब कोई इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा हो ।” उन्होंने कहा, ”मैने नेट्स पर गिल और राहुल को करीब से देखा है । अगर कड़ा फैसला लेना भी पड़े तो । मैं फुटवर्क देखता हूं, टाइमिंग देखता हूं। अगर गिल को राहुल पर तरजीह देनी पड़े तो देनी चाहिये ।”

उन्होंने कहा, ”अगर कोई मुझसे पूछे कि कैसी पिच चाहिए । क्या अपेक्षा है । मैं यही कहूंगा कि टॉस हारने पर भी गेंद पहले ही सत्र से टर्न लेने लगे । मैं एक कोच होने के नाते बस यही सोचूंगा कि आस्ट्रेलिया को 4 . 0 से कैसे हराना है ।”

टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे टीम इंडिया के ये प्लेयर

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीसरे टी20 में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गये हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी की गयी रैंकिंग के अनुसार पांड्या करियर की सर्वश्रेष्ठ 250 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर के ऑलराउंडर बन गये हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के दिग्गज हरफनमौला मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है और शीर्ष ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (252) से सिर्फ दो पॉइंट पीछे हैं।

शुभमन गिल (126 नाबाद) के विस्फोटक शतक और पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत 168 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सका था।अपने शतक के दम पर गिल ने भी 168 पायदान की विशाल छलांग लगाकर टी20 बल्लेबाजों की सूची में 30वां स्थान हासिल कर लिया, जबकि सूर्यकुमार यादव इस सूची के शीर्ष पर मौजूद हैं।

हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 15,000/- रुपये का वाछिंत इनामी एवं गिरोह का सरगना सहित 02 बदमाश गिरफ्तार

*प्रेस नोट दिनांक- 07.02.2023*

अपराध नियंत्रण की दिशा में कार्य करते हुए इटावा पुलिस द्वारा हाइवे पर लूट करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को लूटे हुये मोबाइल फोन, 01 मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया

जनपद इटावा में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर के मार्गदर्शन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के पर्यवेक्षण एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वारंटी/ वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी, सर्विलांस इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 07.02.2023 को थाना फ्रेण्ड्स कालोनी क्षेत्रान्तर्गत जुगरामऊ तिराहा के पास से 02 अभियुक्तों को 01 अपाचे मोटरसाइकिल व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।

*पुलिस पूछताछ-*

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अक्सर रात्रि में हाइवे व आसपास के क्षेत्रों में लूट करने के उद्देश्य से अपने साथियों के साथ ऑटो में सवार होकर राहगीरों व हाइवे किनारे खडे ट्रकों से लूट की घटना कारित करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर दिनांक 01/02.02.2023 की रात्रि को हाइवें पर पिकअप चालक से लूटे गये मोबाइल फोन को क्षतिग्रस्त अवस्था में, 01 पिट्ठू बैग, 01 एडमिड कार्ड बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा निम्न लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।

1. दिनांक 14.01.2023 को गिरफ्तार अभियुक्त अब्बा उर्फ आदिल द्वारा अपने अन्य 04 साथियो के साथ मिलकर थाना चौबिया क्षेत्रान्तर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रोड़ के किनारे खडे ट्रक से बैग में रखे पैसे व ड्राइवर का मोबाइल चोरी कर लिया गया था । जिसके संबंध में थाना चौबिया पर मु0अ0स0 9/23 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत करते हुए दिनांक 19.01.2023 को 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।

उक्त घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त आदिल उर्फ अब्बा उपरोक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 15,000/- रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी थी ।

2. दिनांक 01.02.2023 की रात्रि को गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्र में हाइवे किनारे अनार की पेटियों से भरी महिन्द्रा पिकअप गाडी व चालक का मोबाइल को लूट लिया गया था । जिसके संबंध में थाना फ्रेण्ड़्स कालोनी पर मु0अ0स0 38/23 धारा 392,411,413,414 भादवि पंजीकृत करते हुए पुलिस टीम द्वारा दिनांक 06.02.2023 को अभियुक्त अक्षय पुत्र कन्हैया लाल को लूटी हुयी पिकअप सहित गिरफ्तार किया गया ।

3. दिनांक 02.02.2023 को गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने 02अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना इकदिल क्षेत्र में एक सवारी को अपने ऑटो में बैठाकर 3000 रुपये , मोबाइल फोन व थैला लूट लिया गया था । जिसके संबंध में थाना इकदिल पर मु0अ0स0 35/23 धारा 392,411 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. आदिल उर्फ अब्बा पुत्र गफूर निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा

2. सौरिब उर्फ छोटू पुत्र असलम उर्फ गुड्डू निवासी स्वरुप नगर थाना कोतवाली इटावा

*बरांमदगी-*

1. 01 अवैध तमंचा 315 बोर

2. 02 जिंदा कारतूस 315 बोर

3. 01 अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट

4. 01 क्षतिग्रस्त मोबाइल फोन

5. 01 पिट्ठू बैग

6. 01 एडमिट कार्ड

*पंजीकृत अभियोग-*

1. मु0अ0स0 38/23 धारा 392,411,413,414 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा

2. मु0अ0स0 42/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम आदिल उर्फ अब्बा थाना फ्रेण्डस कालोनी इटावा

*आपराधिक इतिहास-*

1. आदिल उर्फ अब्बा पुत्र गफूर निवासी काशीराम कालोनी थाना सिविल लाइन इटावा

1. मु0अ0स0 478/17 धारा 379,411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

2. मु0अ0स0 48/18 धारा 379,401, 411,413 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

3. मु0अ0स0 49/18 धारा 379,401, 411,413 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

4. मु0अ0स0 50/18 धारा 399,401, 411,413 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

5. मु0अ0स0 301/18 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना सिविल लाइन इटावा

6. मु0अ0स0 265/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना सिविल लाइन इटावा

7. मु0अ0स0 317/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

8. मु0अ0स0 318/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

9. मु0अ0स0 301/20 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना कोतवाली इटावा

10. मु0अ0स0 35/23 धारा 392,411 भादवि थाना इकदिल इटावा

11. मु0अ0स0 38/23 धारा 392,411,413,414 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा

2. सौरिब उर्फ छोटू पुत्र असलम उर्फ गुड्डू निवासी स्वरुप नगर थाना कोतवाली इटावा

1. मु0अ0स0 317/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

2. मु0अ0स0 318/20 धारा 380,411,457 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

3. मु0अ0स0 328/20 धारा 411 भादवि थाना सिविल लाइन इटावा

4. मु0अ0स0 330/20 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाइन इटावा

5. मु0अ0स0 35/23 धारा 392,411 भादवि थाना इकदिल इटावा

6. मु0अ0स0 38/23 धारा 392,411,413,414 भादवि थाना फ्रेण्ड्स कालोनी इटावा

7. मु0अ0सं 307/22 धारा 41/102 सीआरपीसी व धारा 411,414 भादवि थाना सिरसागंज फिरोजाबाद

*पुलिस टीम-* *प्रथम टीम-* निरी0 श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी टीम, उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस टीम मय टीम

*द्वितीय टीम-* उ0नि0 श्री विवेक चौधरी थानाध्यक्ष फ्रेण्ड्स कालोनी, उ0नि0 श्री राजेश कुमार, उ0नि0 श्री संजय सिंह, हे0का0 रविन्द्र कुमार, का0 मौनपाल, का0 सौरभ कुमार

कंटेनर डिवाइडर को तोडते हुए पलटते पलटते बचा

ऊसराहर (घनश्याम शर्मा)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दौड रहे कंटेनर का अचानक इंजन बंद होने से कंटेनर डिवाइडर को तोडते हुए पलटते पलटते बचा।

रविवार की सुबह पौने सात बजे गुहाटी से गुरूग्राम जा रहा कंटेनर लखनऊ से आगरा जाने वाले मार्ग के किलोमीटर 134 पर अचानक असंतुलित हो गया और कंटेनर सडक के किनारे वाली रेलिंग को तोडते हुए एक्सप्रेस-वे के नीचे गिरने से बच गया गनीमत रही ट्रक के पीछे कोई वाहन नही था जिससे कोई अनहोनी नही हुई ट्रक के चालक सोनवीर सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी दौलतपुर थाना नारखी फिरोजाबाद ने बताया वह कंटेनर लेकर गुरूग्राम जा रहा था चलते चलते अचानक ट्रक का इंजन बंद हो गया इससे पहले वह कुछ कर पाता ट्रक असंतुलित होकर किनारे की डिवाइडर को तोडते हुए रूक गया और वह बाल बाल बच गया थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कंटेनर के चालक को कोई चोट नही आई है क्रेन से ट्रक को मौके से हटा दिया गया है सूचना मिलते ही मौके पर एक्सप्रेस-वे के चौकी इंचार्ज देवचंद्र यादव व यूपीडा के कर्मचारी मौके पर पहुच गए और यातायात संचालित कराया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से लखनऊ जा रही एक्सयूवी कार डिवाइडर तोडकर दूसरी लेन जा घुसी. कार मे सवार चार लोग मामूली रूप से घायल हो गए. थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कार के चालक को झपकी लगने से हादसा हुआ.चैनेज नंवर 128. पर हुआ हादसा। .

मंदिर परिसर का निरीक्षण किया

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। सरसई नावर स्थित हजारी महादेव मंदिर शाम अपर पुलिस अधीक्षक महोदय इटावा एवं क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा ग्राम सरसई नावर स्थित हजारी महादेव मंदिर पर लगने वाले दिनांक 16/2/ 2023 से 7/3/ 2023 तक शिवरात्रिमेले को में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं सकुशल संपन्न कराने के लिए मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए मेला प्रबंधक कमेटी से भी वार्ता की गई श्रद्धालुओं को सभी सुख सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपील की गई .थानाध्यक्ष गंगादास गौतम मौजूद रहे।

कृति सैनन ने किया मुंडा सोना गाने के पीछे के ’पागलपन’ का खुलासा, देखें ये विडियो

कार्तिक आर्यन भी आज कल युवा पीढी के चहीते बने हुए नजर आ रहे हैं. कार्तिक और कृति की ये फिल्म, तेलुगु ब्लॉकबस्टर अला वैकुंठप्रेमलू की रीमेक है .

इस साल 17 फरवरी को इसे थिएटर में रिलीज किया जाएगा.  रिलीज से पहले, कृति के साथ फिल्म के एक्टर्स और बाकी क्रू मेंबर्स ने फिल्म के ट्रेलर और गानों को अपने सॉशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया.

कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की हैं, जिसमें शहजादा के पॉप्युलर ‘मुंडा सोना’ गाने को बनाने के पीछे का पागलपन नजर आ रहा है. साथ साथ इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कितनी दिक्कतों के साथ इस वीडियो को शूट किया गया है.

शहजादा भूल भुलैया 2 की तुलना में एक बड़ी हिट साबित होगी. कार्तिक बोले कि “मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग शहजादा को देखें. मुझे उम्मीद है कि शहजादा अच्छा करेगी. हमारी इंडस्ट्री को इसकी जरूरत है.

बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट में ताखा की टीम ने महेवा की टीम को 12 रनों से हराया

ऊसराहर {घनश्याम शर्मा}। बेसिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय शिक्षकों की छठवीं बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन महात्मा ज्योत्बाफुले स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया जा रहा।दूसरे दिन के टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ ताखा वीरेंद्र सिंह पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व टॉस उछाल कर किया।दो पारियों में मैच कराया जा रहा।प्रथम पारी में ताखा ए व महेवा बी टीम और दूसरी पारी में जसवंतनगर ए व महेवा बी टीम के बीच मैच खेला गया।पहली पारी में ताखा ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।ताखा ने अमन भदौरिया और अजीत द्विवेदी की 83 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 155 रन बनाए।जवाब में उतरी महेवा की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई।ताखा ने 12 रनों से मैच जीत लिया।ताखा की तरफ से अमन ने 50 रन,अजीत द्विवेदी ने 43 रन,शिब्बू राजपूत ने नाबाद 23 रन बनाए,महेवा की तरफ से प्रदीप ने 62 रन,आशुतोष मिश्र ने 19 रन अवनीश पचौरी ने 11 रन बनाए।दूसरी पारी में जसवंतनगर ए की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।टूर्नामेंट के संयोजक जिला व्यायाम शिक्षक गौरव पाठक व जिला व्यायाम शिक्षिका प्रमिला पाठक ने सभी का आभार व्यक्त किया। लल्लन व हर्ष ने अंपायरिंग और सौरभ अवतार व अर्पित ने स्कोरर की भूमिका निभाई।इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष संजय द्विवेदी,महामंत्री अहसान अहमद मुन्ना,सहसंयोजक योगेंद्र चौधरी,राजेश जादौन,अवधेश सिंह राठौर,अजय यादव,अजयपाल यादव,अमित यादव,नृपेंद्र चतुर्वेदी,वेदप्रकाश,प्रदीप कुमार समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

ऊसराहार में कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत

इटावा ताखा (घनश्याम शर्मा)। सोमवार की देर शाम को ऊसराहार थाना क्षेत्र के किशनी-बिधूना मार्ग पर किशनी से ऊसराहार की तरफ जा रहे बाइक सवार को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया।

अनियंत्रित होकर कार बिजली के पोल में टकरा गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार की टक्कर से बिजली का पोल टूट कर गिर गया। जिसमें कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं 16 वर्षीय बाइक सवार प्रियांशु निवासी खिरिया थाना भरथना गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके सिर में गंभीर चोट आई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस ने घायल को सीएचसी सरसई नावर भिजवाया जहां से डॉक्टरों ने आयुर्विज्ञान संस्थान सैफई रेफर कर दिया गया।

घायल बाइक सवार को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया। देर रात इलाज के दौरान बाइक सवार नाबालिग की मौत हो गई।

सैफई में डॉक्टरों ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया।ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि कार ने बाइक सवार के पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे सैफई मेडिकल रेफर कर दिया गया जंहा देर रात इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही

कार से दुर्घटना हुई है कार सवार फरार है। नाबालिग का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।

सोना और चांदी के दाम में दिखा ये बदलाव, चेक करें ताज़ा रेट

पिछले कई दिनों से महंगाई का मार झेल रहे सोना चांदी खरीदारों के लिए अच्छी खबर है।  एकबार फिर सोना और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई है।

बजट के बाद लगातार दो दिनों तक सोने और चांदी की कीमत में बड़ी तेजी दर्ज की गई। लेकिन तीसरे दिन 3 February से सोने और चांदी के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।  सोना 57400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 67200 रुपये प्रति किलो के नीचे बिकने लगा है।

दूसरे दिन मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को सोना  90 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 57365 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।

मंगलवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।  चांदी 472 रुपये की गिरावट के साथ 67134 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी  112 रुपये की तेजी के साथ 67606 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

सड़क हादसे में बैंक कर्मी घायल 

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-बिधूना मुख्य मार्ग पर पड़ियापुरा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे विधूना की ओर जा रहा भरथना कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड निवासी बाइक सवार नितिन यादव आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ कर घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों के मुताबिक बाइक सवार जनपद औरैया के बिधूना कस्बा में स्थित एसबीआई शाखा में फील्ड ऑफिसर पद पर कार्यरत है,वही  जाने के दौरान बाइक सवार मोबाइल पर बात कर रहा था उसी दौरान हादसा हो गया।बाइक सवार हेलमेट नही लगाए था जिससे उसके सिर व चेहरे पर चोटें आ गई।सूचना पर मौके पर पहुँची एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।