Sunday , October 27 2024

Editor

देवकली महोत्सव में बही काव्य धारा की रसधार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। शहर में चल रहे देवकली महोत्सव के अंतर्गत सोमवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें देश के नामचीन कवियों ने अपनी कविताओं से समां बांधा। कविताएं सुनने के लिए श्रोता भोर तक जमे रहे।कार्यक्रम की शुरुआत सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया ने दीप प्रज्जवलित कर की। उन्होंने कहा कि देवकली महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों ने स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के साथ श्रोताओं के स्वस्थ मनोरंजन किया है। जिलाधिकारी प्रकाशचंद्र श्रीवास्तव ने अपने काव्यात्मक सम्बोधन से खूब तालियां लूटी। काव्य प्रस्तुतियों की शुरुआत डॉ. सरिता शर्मा की वाणी वंदना से हुई।हास्य कवि विकास बौखल ने लोगों से खूब ठहाके लगवाए। रायबरेली से आए भालचंद त्रिपाठी ने इधर का उधर कर के क्या पा रहे हैं, कहां को चले थे कहां जा रहे हैं…गाकर समा बांधा। कवयित्री सरला शर्मा ने नफरतों के जहां में ऐ इंसा जीत ले दिल तो कामयाबी है… पर दाद हासिल की।

अयाज अहमद की गजलों का लोगों ने खूब लुत्फ लिया।एसपी चारु निगम ने अपने काव्यपाठ से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। अजय अंजाम की प्रस्तुति सो रहे जो सिंह मैं उनको जगाना चाहता हूं, देश की मिट्टी के मैं कुछ गीत गाना चाहता हूं…पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाई। हास्य कवि शम्भू शिखर ने जब तक नहीं आते हैं 15 लाख खाते में, तब तक तुम्हें मोदी जी हम जिताते रहेंगे…के जरिये लोगों को ठहाके लगाने पर विवश कर दिया।लखनऊ से पधारे वरिष्ठ आईएएस व कवि डॉ. अखिलेश मिश्र ने बच्चों की पढ़ाई को अम्मा की दवाई को, नाचे है तवायफ कई अरमान बेच कर… सहित सामाजिक तानेबाने से जुड़े क़ई गीत सुनाए। संचालन कर रहे देवास के कवि शशिकांत यादव ने देशभक्ति के अनेक छंद सुनाए। प्रख्यात कवयित्री डॉ. सरिता शर्मा ने माँ को समर्पित गीत सुनाकर माहौल भावुक कर दिया। सदाबहार डॉ विष्णु सक्सेना ने तुम हमारी कसम तोड़ दो , हम तुम्हारी कसम तोड़ दें के साथ क़ई गीत मुक्तक सुनाकर वाहवाही लूटी।डॉ हरिओम पंवार के ओज से भरे काव्यपाठ ने लोगों को देशभक्ति की भावना से भर दिया। उनकी रचना बंदूकों की गोली का उत्तर सदभाव नही होता,हत्यारों के लिए अहिंसा का प्रस्ताव नही होता पर श्रोताओं ने खड़े होकर तालियां बजाई। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, जिले के समस्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व सैकड़ों की संख्या में श्रोताओं ने भोर तक कार्यक्रम का आनंद लिया।

श्री राम शंकर गौरी शंकर इंटर कॉलेज फफूँद के प्रबंधक ने कराया शांति यज्ञ

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद,औरैया। श्री राम शंकर गौरी शंकर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार दुबे ने विद्यालय में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के विदाई समारोह के पूर्व शांति यज्ञ कराया विदित हो कि श्री राम शंकर गौरी शंकर इंटर कॉलेज फफूँद में कक्षा 10 में 122 छात्र छात्राएं एवं कक्षा 12 में 136 छात्र-छात्राएं है माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 16 फरवरी से प्रारंभ होने जा रही है परीक्षाओं के मद्देनजर विद्यालय में छात्र छात्राओं का विदाई समारोह किया गया विदाई समारोह के पूर्व विद्यालय द्वारा एक शांति यज्ञ का आयोजन किया गया इस शांति यज्ञ में प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्रा, प्रबंधक अशोक कुमार दुबे, रामजी दुबे ,संचालक सरोज मिश्रा ,संरक्षिका जीत कुमारी दुबे, के अलावा सुनीता दीक्षित, शिप्रा अवस्थी, शोभना कुशवाहा, रोहित राजपूत, स्वतंत्र कुमार, अभिनय कुमार, राहुल रावत ,आदि लोग उपस्थित थे।

एडूलीडर्स यूपी अवॉर्ड्स में जिले के शिक्षक को किया गया सम्मानित

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

औरैया। उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के ऑडिटोरियम में 04 फरवरी को निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी, अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी की तरफ से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 शिक्षकों को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसमें समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यूपी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को शिक्षकों की सूची जारी करके जिले के सहायक अध्यापक एसआरजी सुनील दत्त राजपूत के कम्पोजिट विद्यालय बहलोलपुर वि. ख.सहार से चुना गया। विद्यालय के भौतिक परिवेश एवम् छात्रों के शैक्षिक उन्नति हेतु कई काम किए गए। जिसमें बाल पेंटिंग, पार्क, टीएलएम गणित, गार्डन ट्रैफिक, लाइट अल्फाबेट, ट्री आदि बनवाए गए।

शैक्षिक गुणवत्ता के लिए किए गए प्रयासों के फलस्वरूप एनएम एम एस ई में प्रथम प्रयास सन 2022, नामांकन शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि हुई।जिसमें एन एम एस एस ई में 01छात्र का चयन एवं राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा को चुना गया। इस कार्यक्रम का आयोजन।

इस कार्यक्रम का आयोजन विजय किरन आनंद महानिदेशक की अध्यक्षता में हुई। इनके द्वारा जनपद में आउट ऑफ स्कूल बच्चों की दर में कमी लाने के लिए धरातलीय प्रयास किए जा रहे हैं।

नेपाल भारत मिशन के सफल क्रियान्वयन हेतु विद्यालय निपुण योजना ब्लॉक स्तरीय निपुण योजना एवं जनपद स्त्री निपुण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद के समस्त ए आर पी एवं एसआरसी टीम के परस्पर समन्वयन से गुणवत्ता फर्क कार्य किया जा रहा है।

श्रद्धांजलि सभा में 1857 के शहीद सेनानियों को दी श्रद्धांजलि

फोटो- श्रद्धांजलि सभा में विचार व्यक्त करते हुए अतिथि

अजीतमल। अजीतमल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर 18 57 के क्रांतिवीर योद्धाओं को याद कर एक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

मंगलवार को क्षेत्र के मौहारी गांव में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भिंड मध्य प्रदेश निवासी अधिवक्ता देवेंद्र चौहान विशिष्ट अतिथि व जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात कार्यक्रम के आयोजक सतेंद्र सेंगर व रेनू ने भी शहीदों को पुष्प अर्पित करने के बाद मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि देवेंद्र चौहान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज़ादी दिलाने में हमारे शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। क्षेत्र के फूलपुर, सिकरोड़ी, मौहारी लालपुर, बड़ेरा सहित जनपद व पड़ोसी जनपद इटावा क्षेत्र बंसरी, भरेह के लोगों ने 1857 की लड़ाई में क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में सेनानियों में अंग्रेजों से लोहा लेते हुए जान गंवा दी। जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ने कहा कि आज हम लोग स्वतंत्रता की खुली हवा में सांस ले रहे है। ये हमारे शहीदों की शहादत के कारण ही है। हम उनके बलिदान को कभी भुला नहीं सकते। कोई कार्यक्रम के आयोजक सत्येंद्र सेंगर ने 18 57 शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उन्हें अफसोस है कि क्षेत्रीय लोगों की शहादत को कुछ चुनिंदा किताबों के अलावा क्षेत्र में कहीं उनका स्मारक नहीं बनाया गया है । जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को क्षेत्र के इतिहास के बारे में जानकारी नहीं मिलेगी देश की स्वंत्रता आंदोलन के दौरान इस क्षेत्र से एक सौ इकतीस लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी । उनका यह बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा। कोशिश रहेगी कि शहीदों की याद में एक स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। कार्यक्रम में श्याम सुंदर ,रवि कठेरिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम का संचालन विकास सक्सेना ने किया इस दौरान सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।।

* योगेंद्र गुप्ता

जहरीले कीड़े के काटने से भैस की गयी जान

ब्यूरो अंकित कुमार/ माधव संदेश। करहल : गांव हरवाई में जहरीले कीड़े के काटने ने भैस की मौत हो गयी । थाना क्षेत्र के गाँव हरवाई निवासिनी शशी देवी पत्नी लालता प्रसाद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी भैस को रात्रि के समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी । उन्हें घटना की जानकारी सुबह हुई । सूचना मिलते ही लेखपाल अंजली दीक्षित ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया । लेखपाल ने घटना की रिपोर्ट तैयार कर तहसील कार्यालय में प्रेषित की है । पशु चिकित्सक द्वारा भैस के पोस्टमार्टम के बाद मौत की बजह का पता चल सकेगा।

महिला शशी देवी ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग गुहार लगाई है।

परीक्षण के लिए उमड़ी दिव्यांगों की भीड़

ब्यूरो अंकित कुमार /माधव संदेश। करहल : भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री अंतर्गत दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ जनों के सहायक उपकरण जैसे कि ट्राई साइकिल ,मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, एमआर किट, लेप्रोसी किट, कृत्रिम हाथ ,पैर एवं कैलीपर के निशुल्क वितरण हेतु करहल के ब्लॉक सभागार में चिह्नांकन शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में करीब दो सैकड़ा लोगों का परीक्षण किया गया ।

इस अवसर पर पुनर्वास विशेषज्ञ अनिल नायक ,टेक्नीशियन रवि कुमार , विशाल मौर्य , राजन पाण्डेय ,नेत्र जांच विशेषज्ञ मंसूर अली खान , एसडीओ समाजकल्याण राजकमल मौजूद रहे ।

सब्जी विक्रेता की फेसबुक और व्हाट्सएप आई डी हैक कर मांगे जा रहे रुपये

फोटो – सब्जी विक्रेता हासिम

जसवंतनगर(इटावा)। हैकर्स द्वारा लोगों के व्हाट्सएप और फेसबुक आईडी को हैक कर और उन्हे मैसेज भेज कर रुपयों की मांग किए जाने का सिलसिला जारी है।। ऐसे लोग ऐसे शातिर हैं कि व्हाट्सएप और फेसबुक पर जुड़े दोस्तों से लाचारी का बहाना करके पेटीएम, गूगल पे और अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए रुपयों की मांग कर रहे हैं।

जसवंतनगर कस्बे के निवासी सब्जी विक्रेता हासिम की फेसबुक और व्हाट्सएप हैक कर लिया गया है।। उसकी आईडी को करने के बाद उसके नंबर से जुड़े दोस्तों को व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से लाचारी का बहाना बनाकर रुपये मांगे जाने लगे हैं।।

।इसकी जानकारी कुछ लोगों को हुई तो उन्होंने हासिम के पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन कर संपर्क किया। हालांकि उन्होंने फेसबुक और व्हाट्सएप दोनों पर लोगों को जागरूक कर दिया है। मैसेज भी डाल दिया है साथ ही जसवंतनगर पुलिस को कार्यवाही के लिए तहरीर भी दी है।

थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति इस तरह के सोशल प्लेटफार्म्स पर पर किसी दूसरे के मोबाइल नंबर से पैसे मांगता है, तो कतई रुपये न दें। जागरूक रहकर संबंधित व्यक्ति को तत्काल बताएं। पुलिस को भी सूचित करें।

*वेदव्रत गुप्ता 

त्रिपुरा: “कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया”, राहुल गांधी पर किया सीएम योगी ने पलटवार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को त्रिपुरा में बिना नाम लिए ही राहुल गांधी पर कई हमले किए। एक दिन पहले राहुल गांधी द्वारा किए गए वार का भी सीएम योगी ने आक्रामक पलटवार किया।

योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। यहां तक कहा कि कांग्रेस का अस्तित्व ही अब मिटने के करीब पहुंच गया है। राहुल गांधी ने सोमवार को योगी पर हमला करते हुए कहा था कि यूपी में अधर्म हो रहा है। राहुल गांधी ने सीएम योगी को ठग भी बताया था।

त्रिपुरा में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पहुंचे योगी ने कहा कि कांग्रेस ने आस्था के साथ हमेशा खिलवाड़ किया है। वह तो रामसेतु को कल्पना बताती रही है। रामसेतु को ही तोड़कर भगवान राम के अस्तित्व पर ही सवाल खड़ा कर रही थी। भगवान कृष्ण के अस्तित्व को ही कांग्रेस नकारती रही है। जैसे अस्तित्व केवल इन्हीं का है।

सीएम योगी ने कहा कि काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में भी कांग्रेस वाले बाधा बनते थे। जब राममंदिर के निर्माण के लिए आंदोलन चल रहा था, कांग्रेस उसके खिलाफ आंदोलन कर रही थी। आज अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है।

ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली से की एस जयशंकर ने मुलाकात, जी-20 की अध्यक्षता के एजेंडे पर हुई चर्चा

ब्रिटेन के विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच मंगलवार को फोन पर बातचीत हुई। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के अलावा भारत की जी-20 की अध्यक्षता के एजेंडे पर चर्चा की गई।
जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली की हेरिटेज बिल्डिंग को सजाने की तैयारी है। रोशनी और सफाई के साथ ही आसपास की सड़कों को चमकाया जाएगा। सम्मेलन से जुड़े आयोजनों के संबंध में उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति की बैठक हुई।
 एलजी ने सबसे पहले आईएसबीटी, हनुमान मंदिर, सलीमगढ़ किला, लाल किला, यमुना के साथ बाहरी रिंग रोड और समाधि खंड से शुरू होने वाले क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान हनुमान मंदिर के आसपास और हनुमान सेतु फ्लाईओवर के नीचे के क्षेत्रों में भीड़ कम करने और सफाई के इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
G-20 देशों के समूह में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं।

उत्तराखंड: रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

ल्द्वानी के बनभूलपुरा में रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उत्तराखण्ड सरकार और रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में समाधान निकालने के लिए समय मांगा।

पांच जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बनभूलपुरा में 4000 से ज्यादा घरों पर चलने वाले बुलडोजर पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उत्तराखंड सरकार और रेलवे को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। मामले की सुनवाई सात फरवरी को तय की गई थी।

2013 में एक जनहित याचिका में कहा गया कि रेलवे स्टेशन के पास गौला नदी में अवैध खनन हो रहा है। याचिका में कहा गया कि अवैध खनन की वजह से ही 2004 में नदी पर बना पुल गिर गया। याचिका पर कोर्ट ने रेलवे से जवाब मांगा।

लोगों ने जमीन खाली करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।  सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट से इन लोगों का भी पक्ष सुनने को कहा। लंबी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने इस इलाके में अतिक्रमण की बात मानी। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हल्द्वानी में रेलवे भूमि से अतिक्रमण की बात मानते हुए इसे हटाने का आदेश दे दिया।