Sunday , October 27 2024

Editor

पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा-“भारत की IT इंडस्ट्री का लोहा पूरी दुनिया मानती…”

पाकिस्तान के पूर्व मंत्री भी भारत के IT सेक्टर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने कहा कि भारत की IT इंडस्ट्री का लोहा पूरी दुनिया मानती है। भारत के पास IIT है, जिससे उसकी तरक्की हो रही है।

90 के दशक में भारत ने बड़े बदलाव किए और आईटी सेक्टर का दिग्गज बन गया।IT सेक्टर का भारत की अर्थव्यवस्था में 2025 तक 10 फीसदी योगदान का अनुमान है। हमारा IT सेक्टर सिर्फ 1 फीसदी का ही योगदान क्यों देता है?’ इस पर मिफ्ताह इस्माइल ने एक ऐसा जवाब दिया, जिसे सुन कर हर भारतीय को गर्व होगा।

उन्होंने कहा, ‘भारत का IT सेक्टर इसलिए आगे है, क्योंकि भारत के में IIT और कई महान विश्ववविद्यालय है और हमारे पास नहीं। खराब कानून व्यवस्था के कारण पाकिस्तान में विदेशी निवेश नहीं करते और न ही सर्विस से जुड़े ऑफिस खोलते हैं।’ इसमें सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, इंजीनयरिंग सर्विस, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और क्लाउड कंप्यूटिंग समेत एक विविध श्रेणी शामिल है।

तुर्की में भूकंप से दहशत में लोग, आपदा में मरने वालों की संख्या हुई 5000 के पार

तुर्की में आए भूंकप से पूरा देश हिल गया है। 4 बजे आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 5000 हो गई है। हजारों लोग अभी भी लापता हैं। दीवारों और मलबे के नीचे अभी कई जानें फंसी हुई हैं।

तुर्की कुश्ती महासंघ ने बताया कि आठ पहलवानों को अब तक कहारनमारास भूकंप में मलबे से बचाया गया है। लेकिन अभी भी कई एथलीट दबे हुए हैं। राष्ट्रीय पहलवान ताहा अक्गुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि इमारत में दर्जनों एथलीट थे।

कहारनमारास नगर पालिका ने बताया कि माल्टा मेट्रोपॉलिटन बेलेडिएस्पोर के 11 वॉलीबॉल खिलाड़ी और चार विकलांग फुटबॉलर गायब हैं। पूर्व चेल्सी और न्यूकैसल फॉरवर्ड क्रिश्चियन अत्सु लापता हैं और माना जा रहा है कि तुर्की में आए शक्तिशाली भूकंप के बाद वह मलबे में फंसे हैं।

तुर्की में 3419 लोगों की जान जा चुकी है और 15 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। सीरिया में 1602 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं. गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से NDRF कर्मियों की एक टीम तुर्की रवाना हो गई। टीम अपने साथ विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड और आवश्यक उपकरणों को राहत-बचाव कार्य के लिए ले गई है।

आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट हुई आउट

आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है जिसमें से तीन में से दो भारतीय हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को जनवरी 2023 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।

गिल ने तब श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में 70, 21 और 116 के स्कोर दर्ज किए लेकिन यह हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में उनका लुभावना प्रदर्शन था जिसने शो लूट लिया।

उन्होंने अपने अगले दो मैचों में 40* और 112 के स्कोर के साथ 360 के कुल योग के साथ श्रृंखला समाप्त की जो तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में किसी के लिए संयुक्त रूप से उच्चतम है।

गिल यहीं नहीं रूके क्योंकि उन्होंने फरवरी 2023 में अहमदाबाद में ब्लैक कैप्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई के निर्णायक मैच में 63 गेंदों पर शानदार 126* रन की पारी खेली और तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक के साथ पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।

क्रिस गेल ने आईपीएल के ख़ास पलों को किया याद कहा-“RCB का फैनबेस सबसे अच्छा”

रॉबिन उथप्पा के साथ क्रिस गेल ने ‘होम ऑफ हीरोज’ पर टाटा आईपीएल के अपने सबसे बड़े पलों की यादें ताजा की। अपने शानदार करियर के दौरान टी20 का चेहरा बदलने वाले क्रिस गेल ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में अपने कुछ बेहतरीन पलों को याद करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसकों के लिए अपने अमर प्रेम के बारे में बात की।

गेल ने कहा, ‘एबी आए और 8 गेंदों में 30 रन बनाए या ऐसा ही कुछ। अगर उसे स्ट्राइक नहीं देता तो मैं 215 रन बना सकता था।’ इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने मानक तय किए हैं, और मजाक में कहा कि उन्हें हमेशा स्ट्राइक दी जानी चाहिए थी।

इसके बाद गेल ने एक मजेदार किस्सा सुनाया कि कैसे उनकी एक हिट फिल्म ने एक प्रशंसक की नाक तोड़ दी। लेकिन सौभाग्य से यह घटना मजेदार नोट पर समाप्त हुई। उन्होंने कहा, गेंद दीवार से टकराकर एक युवा लड़की की नाक से जा लगी!’ वह कितना अद्भुत व्यक्ति थी। उसने मुझे यह बताकर बेहतर महसूस करने में मदद की कि जब वह दर्द में होती है तब भी वह चाहती है कि मैं और छक्के मारूं।

राखी सावंत ने पति आदिल खान की खोली पोल कहा-“मुझे वह नहीं चाहिए, मुझे पुलिस सुरक्षा…”

राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है. अभिनेत्री ने उनके खिलाफ कई मामलों में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.राखी ने बीती रात ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंची.

जहां उन्होंने मीडिया से कहा, “मेरे पास एक घर की चाबी है, उसके पास दूसरी है. मैं पुलिस को उनसे चाबियां लेने के लिए कहने आई थी. वह अब मेरे साथ नहीं है. मुझे वह नहीं चाहिए.” मुझे पुलिस सुरक्षा चाहिए क्योंकि आदिल और उनकी गर्लफ्रेंड मेरे साथ कुछ कर न दें.

राखी ने कहा, ‘मुझे आदिल की नई गर्लफ्रेंड के जरिए पता चला है कि उन्होंने तीन साल पहले शादी की थी. जब मैंने आदिल से ये सब पूछा तो उन्होंने कुरान पर अपना हाथ रखा था और मुझे आश्वासन दिया था कि वह दूसरी लड़कियों के साथ फ्लर्ट नहीं करेगा और न ही किसी और से शादी करेगा. अब मेरा प्यार और शादी से भरोसा उठ गया है. इंसानियत से भरोसा उठ गया है. मेरी जिंदगी नर्क बन गई है.

अपकमिंग क्राइम थ्रिलर ‘फर्जी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, शाहिद कपूर इस अंदाज़ में करेंगे OTT डेब्यू

शाहिद कपूर स्टारर अपकमिंग क्राइम थ्रिलर ‘फर्जी’ का ट्रेलर देखने के बाद से ही दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज को ‘द फैमिली मैन’ जैसा सफल सीरीज दें चुके मेकर्स राज एंड डीके ने बनाया है।फर्जी बड़े पैमाने पर क्राइम की दुनिया की झलक देती है और अपनी इस सीरीज की शूटिंग के लिए राज और डीके ने दुनिया भर के अलग अलग लोकेशन्स को एक्सप्लोर किया है।

फर्जी वास्तव में ओटीटी पर अपने आप में एक खास सीरीज होने जा रही है, जो किसी भी दूसरी बिग स्क्रीन फिल्म से कम नही होगी। इस शो को मुंबई, गोवा, अलीबाग, नेपाल और एक इंटरनेशनल लोकेशन जॉर्डन सहित कई अलग अलग जगहों पर शूट किया गया है।

अब जैसा कि हर शहर एक दूसरे से एकदम अलग हैं, हम फर्जी में वास्तव में कुछ लुभावने और दिल खुश करने वाले सीन्स को देखने की उम्मीद कर सकते हैं। आम तौर पर बजट और समय की कमी के चलते वेब सीरीजों की शूटिंग इतने बड़े पैमाने पर नही की जाती है .

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में लेंगे सात फेरे, देखें कपल की नेटवर्थ

 पूरे बॉलीवुड में इस वक्त दो ही नामों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की चर्चा हो रही है। दोनों अपनी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

सिद्धार्थ और कियारा आज यानी 7 फरवरी 2023 को जैसलमेर के ‘सूर्यगढ़ पैलेस’ में सात फेरे लेने वाले हैं। ऐसे में अब फैंस भी कपल के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं।एक्ट्रेस ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपना पैर जमा लिया है। कियारा लग्जरी लाइफस्टाइल जीना पसंद करती हैं और वो मुंबई में एक 15 करोड़ के आलीशान घर की मालकिन हैं।

उनके होने वाले हमसफर यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा  की तो उनके पास भी बांद्रा में एक सी-फेसिंग हाउस है और उस घर का इंटीरियर शाहरुख खान कि पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है। खबरों के अनुसार, शादी होने के बाद दोनों अपने एक नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे।

दोनों के पास अपनी-अपनी शानदार कारें हैं। सिद्धार्थ के पास ‘Range Rover Vogue’, ‘मर्सिडीज एमएल 350 CDI’ और ‘हार्ले डेविडसन’ बाइक है। कियारा आडवाणी की तो, उनके पास ‘मर्सिडीज बेंज E220 D’, ‘ऑडी ए8 एल सेडान’, ‘बीएमडब्ल्यू एक्स5’ और ‘बीएमडब्ल्यू 53od’ जैसी कारें हैं।

अजय देवगन की इस एक्ट्रेस ने फिल्मी करियर में कई बार देखें उतार-चढ़ाव, कभी डायरेक्टर ने किया था ऐसा गंदा काम…

26 मार्च, 1969 को चेन्नई में जन्मी मधु शाह ने यूं तो अपनी लाइफ में कई सारी फिल्में की है. हालांकि वह हिंदी फिल्मों से दूर साउथ की फिल्मों में कुछ ज्यादा ही एक्टिव हैं.
मधु ने अजय देवगन के साथ बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी पहली ही फिल्म ‘फूल और कांटे’ से स्टार बन गईं. निर्दशक संदेश कोहली में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के साथ मधु की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई.
हमारी अच्छी खूबी भी लोगों के लिए खराब बन जाया करती हैं. कुछ ऐसा ही सीन 53 साल की मधु की लाइफ में देखा गया था. अच्छे और रईस साउथ इंडियन घराने से संबंध रखने वाली मधु ने भी फिल्मी करियर में कई बार उतार-चढ़ाव का सामना किया. 

मधु ने खुलासा करते हुए कहा था, “मैंने अपनी पहली फिल्म साइन की थी, जिसके लिए मैंने 4 दिन तक शूटिंग भी की थी लेकिन फिल्म के डायरेक्टर और निर्माता ने मुझे बिना बताए फिल्म से बाहर कर दिया. उन्होंने मुझे बताना तक जरूरी नहीं समझा कि अब मैं फिल्म का हिस्सा नहीं हूं.”

मधु शाह ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा था, “फिल्म से मुझे जिस तरह से निकाला गया था, उससे मैं टूट गई थी. मेरे साथ हुए ऐसे व्यवहार के कारण मेरा परिवार और दोस्त भी परेशान थे. मैं अपने बेडरूम में रात-रात भर रोती थी. मैंने खुद को कमरे में बंद कर रखा था.

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप होने के काफी सालों बाद भी उसे नहीं भूला पाएं Nana Patekar, किया खुलासा

90 के दशक में यूं को कई सारी लव स्टोरी चर्चे में रही.  हम आपको जिस प्रेम कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, वो लव स्टोरी 1996 में शुरू हुई लेकिन कुछ ही सालों में हमेशा के लिए खत्म हो गई.

अगर नहीं तो आपको बता दें कि यहां हम जिस एक्स कपल की बात कर रहे हैं, वो हैं आपकी चहेती और बेहद खूबसूरत दिग्गज अदाकारा मनीषा कोइराला  और दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर  की.

मनीषा कोइराला-नाना पाटेकर की लव स्टोरी बॉलीवुड के सबसे चर्चित लव स्टोरी में से एक है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ के सेट पर हुई थी.  नाना-मनीषा के बीच 20 साल का फासला था, इनकी शादी नहीं होने का एक बड़ा कारण माना जाता है.

बता दें मनीषा से मिलने के पहले ही नाना शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे. हालांकि फिर भी मनीषा और नाना में बेहद प्यार था. मनीषा को अपने से 20 साल बड़े नाना में मैच्योर लव नजर आया. वहीं नाना को मनीषा काफी प्यारी और भोली लगती थीं. हालांकि ये रिश्ता शादी तक पहुंचने ही वाला था कि अचानक टूट गया. कहा जाता कि नाना अपनी वाइफ को तलाक नहीं देना चाहते थे इसलिए उन्होंने ये रिश्ता तोड़ दिया.

दूध से बने प्रोडक्ट्स के दाम में जोरदार उछाल, सस्ते प्रोडक्ट्स की तरफ बढ़ा लोगों का रुझान

 देश में बढ़ते दूध के दाम इस समय आम आदमी के लिए भारी परेशानी का सबब बने हुए हैं. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के अंतर्गत आने वाली अमूल कंपनी ने दूध के दामों में 3 फरवरी से बढ़ोतरी की है.

दूध के ही नहीं दूध से बने प्रोडक्ट्स के दाम में भी जोरदार उछाल देखा जा रहा है और ये एक तरह से अघोषित उछाल है. दूध से बनने वाले प्रोडक्ट्स जैसे दही, घी, पनीर आदि के दाम में अचानक से इतना इजाफा हो गया है

लोगों की दूध और दूध से बने प्रोडक्ट्स् खरीदने की क्षमता पर क्या असर पड़ा है. सर्वे में पता चला है कि हरेक 10 परिवारों में से 4 परिवार ऐसे हैं जिन्होंने या तो अपने घर में आने वाले दूध की मात्रा कम कर दी है, या फिर वो सस्ते विकल्पों पर आ गए हैं. इसके अलावा कुछ मामलों में तो लोगों ने दूध या दूध के उत्पादों की खरीद ही बंद कर दी है. लोकलसर्किल्स के जरिए किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है.

देश के 303 जिलों में से 10,000 परिवारों ने सर्वे के सवालों में ये जवाब दिया है कि भारतीय परिवारों पर दूध की बढ़ती कीमतों का बड़ा असर पड़ा है और सारा मामला उनके लिए संवेदनशील है.