Sunday , October 27 2024

Editor

घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी, सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट दर्ज

मिले जुले ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली रही है. आरबीआई और यूएस फेड की पॉलिसी के पहले बाजार अलर्ट मोड में है। सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में गिरावट देखने को मिली है।

सेंसेक्‍स 200 अंकों से ज्‍यादा टूटा है। BSE Sensex 220.86 अंक यानी 0.37 फीसदी चढ़कर 60,286.04 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। इसी तरह Nifty 43.10 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 17,721.50 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स मेंआज ऑटो, एफएमसीजी और मेटल शेयरों में बिकवाली रही है. वहीं बैंक और ऑटो शेयरों में कुछ खरीदारी दिखी है। आज अडानी ग्रुप शेयरों में मिक्‍स्‍ड ट्रेडिंग्र देखने को मिली है।  बैंक, फाइनेंशियल और रियल्‍टी इंडेक्‍स हरे निशान में बंद हुए।

NSE Nifty पर ADANIENT के शेयर 15.28 फीसदी के उछाल के साथ, DRREDDY में 1.94 फीसदी, ADANIPORTS में 1.93 फीसदी, KOTAKBANK में 1.43 फीसदी की INDUSINDBK में 1.05 में बढ़त देखने को मिल रही है।

NSE Nifty पर TATASTEEL में 5.32 फीसदी, HINDALCO में 4.02 फीसदी, ITC में 2.61 फीसदी, HEROMOTOCO में 1.74 फीसदी और MARUTI में 1.66 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

योगी सरकार ने यूपी के किसानों के लिए सुनाया नया फरमान, लागू करने जा रहे यह खास प्लान

यूपी के किसानों की किस्मत बदलने वाली है। यूपी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने मोटे अनाजों की खेती के लिए करीब 1.5 लाख किसानों को प्रशिक्षित करने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से हरी झंडी मिल गई है। इस अवसर को भुनाने के लिए योगी सरकार ने राज्य के करीब डेढ़ लाख किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करने का प्लान बनाया है।

इंटरनेशनल मिलेट्स ईयर के मद्देजर खाद्यन्न एवं पोषण के लिए बेहद मुफीद मोटे अनाजों को लोकप्रिय बनाने के लिए पूरी दुनियां शिद्दत से लग चुकी है। योगी सरकार भी मिलेट्स को मोती बनाने में जुट गई है। अगले पांच साल की कार्ययोजना बनकर तैयार है।

कृषि के जानकर गिरीश पांडेय कहते है कि उत्तर प्रदेश में करीब 70 फीसद लोग खेतीबाड़ी पर निर्भर हैं।  करीब 90 फीसद सीमांत एवं लघु किसान हैं। ये वही वर्ग है जिसकी 1960 से पहले थाली का मुख्य हिस्सा मोटे अनाज ही थे।

अपने छोटे-मोटे जोत पर खेती करते हैं। इससे इनका बामुश्किल गुजारा हो पाता है। कम पानी, खाद और किसी भी भूमि पर होने वाले मोटे अनाजों की खेती इस वर्ग के लिए सबसे मुफीद होगी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने चोरों को माल सहित किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फफूंद,औरैया। नगर के मोहल्ला में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने घर मे घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। चोरों को थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर माल सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। नगर के मोहल्ला महाजनान निवासी राकेश कुमार के घर पर सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोरों के घर मे घुसकर जेवर व नगदी पार कर दी थी, जिसकी सूचना पीडित गृह स्वामी ने पुलिस को दी थी। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश कर रही थी। मंगलवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर नगर के पाता चौराहे के पास से घेरा बंदी करके दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवकों के नाम पता पूछे जिसपर उन्होंने अपने नाम जर्रार हुसैन पुत्र इंतजार हुसैन निवासी मोहल्ला सैयद वाडा फफूंद व विनोद कुमार उर्फ छूटई पुत्र कैलाश बाबू यादव निवासी मोतीपुर थाना फफूंद बताया तलाशी लेने पर दोनों युवकों के पास से चोरी का एक मोबाइल, दो जोड़ी

बिछिया, 4100 रुपये बरामद हुये। पूछे जाने पर युवकों ने बताया कि हमने महाजनान मोहल्ला से चोरी की थी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

के. सत्यनारायण राजू बने केनरा बैंक के नए सीईओ और एमडी

केंद्र सरकार ने के. सत्यनारायण राजू को सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, वो एलवी प्रभाकर की जगह लेंगे।

 के. सत्यनारयण राजू की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है। राजू की नियुक्ति एलवी प्रभाकर की जगह हुई है, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2022 को पूरा हो गया था। इससे पहले राजू 10 मार्च, 2021 से केनरा बैंक में बतौर कार्यकारी निदेशक कार्यरत थे।

केनरा बैंक  नवनियुक्त सीईओ और एमडी राजू के पास बैंकिंग क्षेत्र के सभी खंडों का व्यापक अनुभव है। राजू ने फिजिक्स में ग्रेजुएट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग एंड फाइनेंस) विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने नवंबर, 2022 में राजू को इस पद पर नियुक्त करने का सुझाव सरकार को दिया था। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करती है।

अडानी ग्रुप को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन मिलने पर राहुल गांधी ने किया केंद्र से ये सवाल

डानी ग्रुप  को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर है. संसद में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने अडानी ग्रुप को लेकर सरकार पर ताबड़तोड़ कई आरोप लगाए.

राहुल गांधी ने संसद में कहा कि मैंने यात्रा की और इस दौरान तमिलनाडु, केरल से लेकर हिमाचल तक हर राज्य में एक ही नाम सुनने को मिला. अडानी, अडानी, अडानी… राहुल ने संसद में अपने भाषण के दौरान अडानी ग्रुप को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट  के मिले प्रबंधन पर भी सवाल उठाए.

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा बिना अनुभव वाले लोगों को एयरपोर्ट का काम नहीं मिलता है. अडानी से पास अनुभव नहीं था, लेकिन नियम बदलकर उन्हें देश में छह एयरपोर्ट की जिम्मेदारी दे दी गई.

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन GVK ग्रुप के पास था. लेकिन सरकार ने GVK ग्रुप को CBI और ED का डर दिखाकर, इसे अडानी ग्रुप को सौंपने के लिए मजबूर कर दिया.

पीएम मोदी ने आज किया भारत ऊर्जा सप्ताह 2023 का उद्घाटन, कहा-“भारत तेजी से ऊर्जा क्षेत्र…”

केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को भारत ऊर्जा सप्ताह को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया का तीसरा बड़ा ऊर्जा उपभोक्ता देश भारत है और भारत को जिस जगह से भी वाजिब दाम पर तेल मिल सकता है वहां से खरीदेगा.

इंडिया एनर्जी वीक भारत की ऊर्जा सुरक्षा, हमारे नागरिकों के लिए सामर्थ्य और पहुंच सुनिश्चित करता है और वैश्विक ऊर्जा परिवर्तन में भारत की भूमिका के लिए पीएम की दीर्घकालिक दृष्टि को दर्शाता है.

पुरी ने कहा कि देश अपनी कुल तेल जरूरतों का 85 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस का 50 प्रतिशत आयात के जरिये पूरा करता है. गन्ने और अन्य कृषि उपज से प्राप्त एथनॉल को पेट्रोल में मिलाया जा रहा है.

नरेन्द्र मोदी ने आज बेंगलुरू में भारत ऊर्जा सप्ताह  2023 का उद्घाटन किया. पीएम ने कहा कि भारत तेजी से ऊर्जा क्षेत्र में विस्तार कर रहा है और इस सेक्टर में अभूतपूर्व संभावनाएं हैं. हरदीप सिंह पुरी ने भारत ऊर्जा सप्ताह सम्मेलन के दौरान कहा कि भारत तेल खरीद के मामले में अपने बड़े बाजार का इस्तेमाल करेगा.

SLPRB AP सब इंस्पेक्टरपरीक्षा 2023 का प्रवेश पत्र हुआ जारी, ऐसे करें चेक

राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड, आंध्र प्रदेश  ने सब इंस्पेक्टरपरीक्षा2023 के लिए प्रवेश पत्र  जारी कर दिया है। उम्मीदवारों ने इस परीक्षा  के लिए अप्लाई किया हैं, वेSLPRB APकी आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 5 से 15 फरवरी 2023 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का नाम– SLPRB AP सब-इंस्पेक्टर परीक्षा2023
परीक्षा की तारीख– 5 से 15 फरवरी 2023

अपना एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  1. SLPRB AP की आधिकारिक वेबसाइट slprb.ap.gov.in पर जाएं।
  2. होम पेज पर उपलब्धSLPRB AP 2023 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. आपकाSLPRB AP Admit Card 2023 स्क्रीन पर लोड होता दिखाई देगा।
  5. SLPRB AP Admit Card 2023 चेक करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  6. भविष्य में जरूरत के लिए एडमिट कार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर भैंसरई गांव में लगा विधिक शिविर

फोटो: भैंसरई गांव मेंसेवा विधिक सेवा शिविर के आयोजन में संबोधित करते हुए अधिकारी

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के ग्राम भैंसरई के पंचायत घर में मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एक विधिक शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश एवं सचिव आपात अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव के निर्देश पर आयोजित हुआ।

इस शिविर में जब ग्राम सभा की प्रधान सुनीता देवी मौजूद नहीं हुई तो उनके पति स्वराज सिंह से अध्यक्षता कराई गई शिविर में खासतौर से 11 फरवरी 2023 को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया कथा तथा लोक अदालत से संबंधित पेंपलेट बांटे गए। प्री लिटिगेशन महिलाओं के बाद-विवाद से संबंधित जानकारी लोगों को दी गई।

पंचायत सचिव नीरज यादव ,पंचायत सहायक प्रतिभा आंगनवाड़ी आशा पीएलवी, लालमन ,राजेंद्र सिंह, ऋषभ पाठक एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

NTA Result 2023: JEE Main परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नेJEE Main परीक्षा का परिणाम  घोषित कर दिया है।जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं , वे NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट  देख सकते हैं।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस आधिकारिक लिंक ntaresults.nic.inपर क्लिक करके भी NTA Results 2023 का परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी अपना रिजल्ट  देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा का नाम – NTAJEE MainExam 2023
परीक्षा आयोजित होने की तिथि – 24 जनवरी से 1 फरवरी 2023
रिजल्ट घोषित होने की तिथि -7 फरवरी, 2023

NTA Result 2023 – अपना रिजल्ट कैसे चेक करें ?

  1. NTA की आधिकारिक वेबसाइट ntaresults.nic.inओपन करें।
  2. होम पेज पर दिए गए NTA Result 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  3. जो पेज खुला है उसमें अपना रोल नो. दर्ज करें और अपने रिजल्ट की जांच करें।
  4. NTA Result 2023 को डाउनलोड करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास संभल कर रखें.

 मोहब्बतपुर स्कूल परिसर में होली रखने को लेकर विवाद

जसवंतनगर(इटावा)। विकास क्षेत्र जसवंत नगर के मोहब्बत पुर गांव के कंपोजिट उत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में इस बार भी ग्रामीणों ने होलिका दहन के लिए होली रख दी है।

स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस बावत खंड शिक्षा  अधिकारी अकलेश कुमार सकलेचा को शिकायती पत्र लिखकर कहा है कि विगत वर्षों में स्कूल परिसर में होली रखी जाती रही है, जबकि इस वर्ष पहले से ही ग्राम प्रधान तथा संबंधित लोगों से वार्ता कर होली न रखने की तय की गई थी, मगर सोमवार को जब उसने स्कूल खोला, तो ग्रामीणों ने परिसर में बाकायदा होलिका दहन के लिए लकड़ी, कंडा, फूस आदि डाल रखे थे और गांव वाले स्कूल परिसर में होली जलाने पर आमादा हैं। इससे स्कूल की परिसंपत्ति को नुकसान हो सकता है। इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई कर होलिका दहन रोका जाए।

*वेदव्रत गुप्ता