Sunday , October 27 2024

Editor

रायबरेली: गुटखा मांगने को लेकर शुरू हुआ विवाद बुजुर्ग की लोहे की रॉड से पीटकर युवक ने उतारा मौत के घाट

रायबरेली जिले में ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के करसेनी मजरे अरखा गांव में गुटखा मांगने को लेकर हुए विवाद में युवक ने सोते समय बुजुर्ग की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

गांव निवासी बुजुर्ग रामफेर गौतम (72 वर्ष) गांव में ही गुटखा की दुकान चलाता था।  गांव के ही संतलाल वर्मा से गुटखा मांगने को लेकर विवाद हो गया। बुजुर्ग रामफेर शाम को घर के बरामदे में खाना खाकर सो गया।

घर के लोग वहां पहुंचते आरोपी मौके से भाग निकला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के पुत्र रामप्रकाश की तहरीर पर आरोपी संतलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया है।

आये दिन बुजुर्ग से गुटखा मांगकर खाता था। रविवार को बुजुर्ग द्वारा गुटखा देने से मना करने पर उसका विवाद हुआ था। कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि बुजुर्ग की हत्या के मामले में आरोपी संतलाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

तुर्की और सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप से सदमे में लोग, 600 से ज्यादा लोगों की मौत

तुर्की में सोमवार सुबह 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप की तबाही में सैकड़ों लोगों की जान चली गई। भूकंप इतना भयानक था की कई इमारतें जमींदोज हो गईं, पेट्रोल की पाइप लाइन फट गईं जिससे आग लग गई।जिस बिस्तर पर सो रहे थे, उस पर मौत की नींद सो गए।

भूकंप का असर सीरिया तक था। सीरिया में अकसर भूकंप आता रहता है। बीते 24 साल में यहां भूकंप की वजह से 18 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।तुर्की और सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता वाले भूकंप ने ऐसा ही मंजर पेश किया है। इमारतें जमींदोज हो गई हैं और पूरी की पूरी बस्तियां ही उजाड़ हो गई हैं।

एक मिनट तक आए भूकंप ने हाहाकार मचा दिया है। भूकंप इतना तगड़ा था कि इसके झटके साइप्रस, लेबनान और मिस्र जैसे पड़ोसी देशों तक महसूस किए गए हैं। अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर आ चुकी है।

यही नहीं इस भूकंप के चलते सुनामी की आशंका भी इटली में जाहिर की गई थी। फिलहाल तुर्की और सीरिया में बचाव कार्य जारी है और मलबे से निकलती लाशों के साथ ही मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। डर का आलम यह रहा कि तमाम लोग घंटों कारों में ही बैठे रहे ताकि फिर से आया कोई भूकंप का झटका फिर से मौत की वजह न बन जाए।

त्रिपुरा चुनाव: अमित शाह ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कसा तंज़-“कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हैं”

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में कई वादे किए गए हैं। इस घोषणापत्र में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना, 50,000 नई नौकरियां, खेतिहर मजदूरों की मजदूरी में वृद्धि और पार्टी के सत्ता में आने पर 150 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया गया है।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी त्रिपुरा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेस के घोषणापत्र के विमोचन के मौके पर वरिष्ठ नेता और पार्टी के एकमात्र विधायक सुदीप रॉय बर्मन ने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए 20 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगरतला पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस और वाम दलों को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट, कांग्रेस और मोथा पार्टी तीनों मिले हुए हैं। कांग्रेस और कम्युनिस्ट तो सामने से मिले हैं लेकिन मोथा टेबल के नीचे से इनसे मिली हुई है।

पहले राशन कार्ड,सस्ता अनाज लेने के लिए कम्युनिस्ट पार्टी की कैडर के पास जाना पड़ता था,  हमने कैडर का राज समाप्त कर संविधान का राज बनाया है। PM ने जो HIRA का मंत्र दिया-हाईवे, इंटरनेट,रेलवे, एयरपोर्ट,उसके आधार पर त्रिपुरा को विकसित करने का काम हमने किया है।

 

सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर कसा शिकंजा कहा-“आम बजट गरीबों पर एक ‘गुपचुप स्ट्राइक'”

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार के केंद्रीय बजट पर निशाना साधा है। उन्होंने आम बजट को गरीबों पर एक ‘गुपचुप स्ट्राइक’ करार दिया है। उन्होंने कहा है कि चाहे गरीब हो या मध्यम वर्ग, ग्रामीण हो या शहरी, सभी रुपये में आ रही गिरावट और आय में कमी जैसी समस्याओं को झेल रहे हैं।

सोनिया गांधी ने कहा, मोदी सरकार के निजीकरण ने राष्ट्रीय संपत्तियों को बहुत ही सस्ते में निजी हाथों में सौंप दिया है, इससे बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।  सरकार एलआईसी और एसबीआई जैसे सार्वजनिक संस्थानों को भी अपने खास दोस्तों के स्वामित्व वाली प्रबंधन कंपनियों में निवेश करने के लिए मजबूर कर रही है, इससे करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के भारतीयों की गाढ़ी कमाई को भी खतरा है।

सोनिया गांधी ने अपने लेख में कहा, अब समान विचारधारा वाले दलों का कर्तव्य है कि वे हाथ मिलाएं और इस सरकार के गलत कार्यों का विरोध करें और साथ में उस बदलाव का निर्माण करें जिसे लोग देखना चाहते हैं।

एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से डेढ़ लाख रूपए उडाए, रायपुर पुलिस ने शुरू की जांच

साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से एनी डेस्क एप डाउनलोड करवाकर खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। शिकायत के बाद रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रायपुर ने बताया कि दुर्गा प्रसाद निवासी विष्णुलोक कॉलोनी रायपुर ने शिकायत में बताया कि उन्होंने गूगल पे से तीन बार एक हजार रुपये का फास्ट टैग रिचार्ज किया, जो तीनों बार फेल हो गया।

 पीड़ित ने गूगल से एचडीएफसी बैंक के कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। इस दौरान मिले नंबर फोन करने पर आरोपी ने एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। एप डाउनलोड करते ही उनके खाते से 25 हजार रुपये कट गए, इसके कुछ देर बाद उसने खाते में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गए।

कश्मीर का राग छेड़ता नजर आया पाकिस्तान, शहबाज शरीफ ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी…

खुद को डिफॉल्ट होने से बचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के सामने गिड़गिड़ाते पाकिस्तान ने एक बार फिर से कश्मीर और कश्मीरियों का राग छेड़ा है.  बैकचैनल कूटनीति के द्वारा कश्मीर मुद्दे को ठंडे बस्ते में डालने की योजना बनाई गई थी.

पीएम शहबाज शरीफ ने कहा कि कश्मीर मुद्दे को 20 साल तक लटकाए रखने की साजिश रची गई थी. हालांकि, शहबाज शरीफ ने कहा कि कोई पाकिस्तानी ऐसी योजनाओं पर अमल करने की सोच भी नहीं सकता है.

‘कश्मीर एकजुटता दिवस’ के मौके पर रविवार को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर विधायिका के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, ‘अगले 20 सालों तक कश्मीर में जनमत संग्रह को टालने के लिए एक साजिश रची गई थी. कश्मीरियों के साथ इससे बड़ी कोई साजिश और क्रूरता नहीं हो सकती है. मुझे लगता है कि कोई भी पाकिस्तानी नेता या सैनिक ऐसा कुछ सोच भी नहीं सकता है.’

उन्होंने आगे कहा, ‘अल्लाह ने मुद्दों को हल करने के लिए दूरदर्शिता रखने और परामर्श करने का आदेश दिया है और यदि हम इस मार्ग को अपनाते हैं और उन पर भरोसा रखते हुए अपने सभी संसाधनों को इस काम में लगाते हैं, तो हम कश्मीरियों को उनका अधिकार दिला सकते हैं.’

जासूसी गुब्बारा मार गिराने से बढ़ी अमेरिका चीन के बीच तनातनी, ड्रैगन ने दे डाली ये चेतावनी

मेरिका और चीन के बीच एक बार फिर से तनातनी बढ़ गई है। कारण चीन का वो जासूसी गुब्बारा, जो अमेरिका के आसमान में दिखा था। जासूसी गुब्बारे को तो अमेरिका ने मार गिराया। चीन ने अमेरिका को अंजाम भुगतने तक की चेतावनी दे डाली है।

 अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन की ओर से खुलासा किया गया था कि चीन का एक जासूसी गुब्बारा कनाडा के बाद अमेरिका के आसमान में उड़ान भर रहा है। इतना ही नहीं शनिवार को सामने आया कि चीन का एक और जासूसी गुब्बारा लैटिन अमेरिका के ऊपर मौजूद है।

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपनी चीन यात्रा को टाल दी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर अमेरिकी वायुसेना ने रविवार को चीन के इस जासूसी गुब्बारे को मार गिराया। इसके लिए अमेरिकी फाइटर जेट F-22 का इस्तेमाल हुआ। इस फाइटर जेट की मदद से जासूसी गुब्बारे पर AIM-9X SIDEWINDER मिसाइल से हमला किया गया और उसे नष्ट कर दिया गया।

चीन ने अपने असैन्य एयरशिप को अमेरिका में मार गिराने पर तीखी प्रतिक्रिया दी। चीन ने कहा कि अमेरिका की यह कार्रवाई राजनीतिक स्टंट के अलावा कुछ नहीं है। हम जरूरत पड़ने पर करारा जवाब देंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि गुब्बारा जमीन पर लोगों के लिए सैन्य या शारीरिक खतरा पेश नहीं करता है। यह बात अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने भी मानी।

‘कुर्बान’ फिल्म से बॉलीवुड में किया था डेब्यू, शादी के बाद छोड़ा काम अब पति के साथ पाल रही 160 बच्चे

श्रीनगर में जन्मी बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस आयशा जुल्का  ने बचपन में ही हीरोइन बनने की ठान ली थी, लेकिन उनके लिए इस रास्ते पर चलना आसान नहीं था.
आयशा ग्लैमर की दुनिया से दूर इन दिनों अपने कपड़ों के बिजनेस को संभाल रही हैं. इसके अलावा उन्होंने एक-दो शॉर्ट फिल्में भी बनाई हैं.आयशा जुल्का ने साल 1991 में आई ‘कुर्बान’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया. मगर अफसोस उनका स्टारडम ज्यादा दिनों तक कायम नहीं रहा.

आयशा ने जिन-जिन एक्टर के संग काम किया, उन्होंने उन सभी के साथ डेट भी किया. उनका नाम नाना पाटेकर, सलमान, मिथुन, अक्षय कुमार के संग जोड़ा गया था.  किसी के साथ उनकी शादी तक बात नहीं पहुंच पाई थीं. शादी के बाद आयशा ने फिल्मों से किनारा कर लिया.

आयशा और समीर को शादी के 30 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई बेबी नहीं है. ऐसे में अक्सर आयशा से उनकी फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा जाता है. आयशा ने अपनी फैमिली प्लानिंग के बारे में बताया था और कहा था कि भले ही उनके पास अपना कोई बच्चा नहीं है लेकिन वह 160 बच्चों को पालती हैं.

राखी सावंत के पति आदिल खान ने कहा-“शाहरुख भाई भी आए थे तो कुछ नहीं लाए, मैं भी…”

एक्ट्रेस के आरोपों पर अब राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. राखी सावंत ने आदिल पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप लगाए थे। जिसके जवाब में आदिल ने कहा, मैं कहां चला गया?

आदिल खान दुर्रानी को पपराज़ी ने देखा था। जहां आदिल ने राखी सावंत के आरोपों पर सवाल पूछे जाने पर जवाब दिया। आदिल ने कहा, ‘शाहरुख भाई भी आए थे तो कुछ नहीं लाए, मैं भी कुछ नहीं लाया। मुझे क्या कहना चाहिए? राखी जो भी कहती हैं वह सच होता है। सब कुछ सच है।’

राखी ने आरोप लगाया था कि अगर आदिल ने कुछ गलत नहीं किया तो वह मीडिया के सामने क्यों नहीं आ रहा है। इसका जवाब देते हुए आदिल ने कहा, ‘मुझे मीडिया के सामने क्या करना चाहिए? क्या मुझे राखी को गलत बताना चाहिए या खुद को गलत बताना चाहिए? मुझे यह सब करने की ज़रूरत नहीं है, है ना?

राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी पर दूसरी महिला से संबंध होने का आरोप लगाया था। राखी ने कहा था, ‘आप मीडिया के सामने क्यों आते हैं? बात घर पर ही रहने दो, घर में रहकर मुझे फ्रिज में नहीं जाना है.’

 

 

सना खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, पति अनस सैयद के साथ आई नजर

छोटे परदे की बेहद खूबसूरत अदाकारा कही जाने वाली सना खान भले ही अब इंडस्ट्री से दुरी बना ली हैं।  एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने लाइफ से जुडी पल-पल का अपडेट अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

ऐसे में सना खान ने अपनी एक और लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।  सना की तस्वीर देख अब फैंस उस पर अजीबो-गरीब कमेंट करना शुरू कर दिए हैं।सना अब अपने पति अनस सैयद के साथ खुशहाल जिंदगी जी रही हैं।

सना खान अपने पति अनस सैयद के साथ उमराह के लिए गई हैं। सना ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं, पहली में वह पति के साथ सोफे पर बैठी हैं उन्होंने लिखा, ‘यह उमराह किसी वजह से बहुत खास है और वो वजह भी मैं इंशाल्लाह आपके साथ जल्द शेयर करूंगी। ऊपर वाला इसे मेरे लिए आसान बनाए।’