Sunday , October 27 2024

Editor

Bigg Boss 16: ग्रैंड फिनाले के कुछ ही दिन शेष, मेकर्स ने इस सीजन की ट्रॉफी से हटाया पर्दा

बिग बॉस 16 अपने ग्रैंड फिनाले से महज छह दिन दूर है और इस समय बिग बॉस के घर में टॉप 5 चुनने के लिए ऑडियंस आई हैं. उन्होंने वोटिंग की और निमृत कौर अहलूवालिया को इस रेस से बाहर कर दिया.

इसी बीच एक प्रोमो में बिग बॉस के मेकर्स ने इस सीजन की ट्रॉफी पर से भी पर्दा उठा दिया है. ट्रॉफी की लुक की बात करें तो ये और 15 सीजन से बिल्कुल अलग है. मेकर्स ने सर्कस थीम पर ही ट्रॉफी को भी डिजाइन किया है.

ट्रॉफी में बिग बॉस की आंख सेंटर में है. वहीं साइड में यूनिकॉर्न नजर आ रहा है, सिल्वर और गोल्ड शिमर से रंगा हुआ है.फैंस इस चमचमाती हुई ट्रॉफी को देखकर काफी खुश हैं, उनका कहना है कि इस बार बिग बॉस ने ट्रॉफी कंटेस्टेंट को देखते हुए स्टाइलिश रखी है.यूजर ने लिखा, अंकित ने तो बहुत पहले ही कह दिया…लोग उनका घोड़ा को लेकर मजाक उड़ाते थे, लेकिन अब ट्रॉफी भी वही है.

अब तक के 15 सीजन में बिग बॉस की ट्रॉफी सिंपल रहती थी, जिसमें आंख दिखाई देता था.  इस बार का सीजन हटकर है, तो ट्रॉफी भी एकदम अलग स्टाइल की है.

कभी लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं लता जी, डेथ एनिवर्सरी पर जानिए इसके पीछे का सीक्रेट

 स्वर कोकिला लता मंगेशकर  के निधन को आज पूरा एक साल हो गया है।साल 2022, 6 फरवरी को लता जी नें अंतिम सांस ली थी। लता जी ने अपनी जिंदगी में 50 हजार से भी ज्यादा गाने गाए हैं।  उपब्धियां हासिल करने के बाद भी वह दोबार लता मंगेशकर नहीं बनाना चाहती थीं।

इस दौरान उनसे पूछा गया था कि, क्या दोबारा जन्म मिले तो फिर से लता मंगेश्कर ही बनना चाहेंगी। जिसका जवाब देते हुए लता जी ने कहा था कि- अगर वाकई मुझे दोबारा जन्म मिला तो मैं लता मंगेशकर कभी नहीं बनना चाहूंगी, क्योंकि लता मंगेशकर की जो तकलीफें है, वो मैं ही जानती हूं।

बचपन से लेकर आखिरी सांस तक लता मंगेशकर ने तकलीफें और संघर्ष देखा है। कम उम्र में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया था। जिसके बाद घर की सारी जिम्मेदीर उनके कंधों पर आ गई थी।  इतनी परेशानी उठाने के बाद उन्होंने इन परेशानियों को हराया, और यहीं वजह थी कि वह लता मंगेशकर नहीं बनना चाहती थीं।

आईपीएल 2013 में फिक्सिंग की वजह से खत्म हो गया था इस खिलाडी का क्रिकेट करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीसंत ने ही पाकिस्तान को जीत के साथ हार का स्वाद चखा था.

श्रीसंत का नाम जब भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की आंखों में आता है, आज भी वह दृश्य ताजा होता है जब उन्होंने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक को कैच दे दिया। श्रीसंत का क्रिकेट करियर विवादों से भरा रहा है।

अपनी तेज गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले श्रीसंत पर फिक्सिंग के दाग के कारण उनका पूरा करियर खत्म हो गया था. श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था।

श्रीसंत का क्रिकेट करियर भले ही फिक्सिंग के कारण समाप्त हो गया हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय है। श्रीसंत इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही वर्ल्ड कप में दो बार पाकिस्तान से हार का स्वाद चखा है। फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान के मिसबाह उल हक मैच को भारत से दूर ले जा रहे थे.

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर शॉट खेला और इस बार श्रीसंत ने कोई गलती नहीं की और भारत ने विश्व कप जीत लिया. गया 2 अप्रैल 2011 को भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

क्रिस गेल के साथ नजर आए MS Dhoni, ऐड शूट में निभाया पुलिस का किरदार

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों दुनिया की सैर पर निकले हैं। वो अलग-अलग जगह जाकर जिंदगी के मजे ले रहे हैं, अलग-अलग चीजों में अपना हुनर आजमा रहे हैं।

माही नए साल के शुभ अवसर पर दुबई में अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे थे। वो एक ऐड शूट में नजर आ रहे थे, जिसमें उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था।  अब वो यूनिवर्सल बॉस के साथ नजर आ रहे हैं।

15 अगस्त 2020 को संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अपनी निजी जिंदगी के भरपूर मजे ले रहे हैं। जितना फिल्ड पर क्रिएटिविटी दिखाते थे अपने दिमाग से कप्तानी में, बिल्कुल वैसे ही अब वो इधर-उधर घुम कर जिंदगी के मजे ले रहे हैं।क्रिस गेल खुद अपनी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है टू लिविंग लिजेंड।

क्रिस गेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से लोगों को अपना बनाया हैं। माही ने भारत को कई बड़े टुर्नामेंट अपनी कप्तानी में जीताया हैं।वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी। क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने भी 2 बार वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

IND vs AUS: नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 साल बाद भिड़ंत

भारतीय टीम नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2017 में घरेलू मैदान पर 2-1 से जीत मिली थी। फिर 2018-19 और 2020-21 में दोनों सीरीज ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत 2-1 के अंतर से जीता था।

 

नागपुर में टीम इंडिया नवंबर 2017 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी।  पिछली हार फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। तब पारी और छह रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद भारतीय टीम ने यहां न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराया। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ रहा था।

भारतीय टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22008 के बाद पहली बार खेलेगी। पिछली बार उसे 172 रनों से जीत मिली थी। मैच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के करियर का आखिरी मुकाबला था।  अनिल कुंबले ने संन्यास लिया था।

नागपुर से पहले दिल्ली में खेले गए तीसरे टेस्ट में आखिरी बार खेले थे। नागपुर में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की थी। उन्होंने मैच के आखिरी समय में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कुछ देर के लिए कप्तानी करने का मौका दिया था। उनके इस कदम ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था।

टाटा मोटर्स के नेशनल एक्सचेंज कार्निवाल के तहत पुरानी कार के बदले मिलेगी नई

यदि आप भी नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और टाटा मोटर्स की कार खरीदना चाहते हैं तो ये राइट टाइम है. टाटा अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है.

इसके तहत टाटा की देश भर में मौजूद डीलरशिप्स पर नेशनल एक्सचेंज कार्निवाल चलाया जा रहा है.  इतना ही नहीं कार एक्सचेंज करने के साथ ही आपको कंपनी एक और बड़ा फायदा दे रही है.

कंपनी के अनुसार इस अपग्रेड प्रोग्राम का फायदा उठाने के साथ ही ग्राहकों को 60 हजार रुपये से ज्‍यादा की छूट भी दी जा रही है. ये छूट टाटा की सभी गाड़ियों पर अवेलेबल है. इसके साथ ही डीलर्स भी कई तरह के और बेनिफिट्स भी दे रहे हैं. देशभर में 250 से ज्यादा शहरों में कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्‍ध है.

टाटा मोटर्स ने अपनी कंपनी की इन दिनों सबसे पॉपुलर कार टियागो इलेक्ट्रिक की डिलीवरी भी शुरू कर दी है. कंपनी ने टियागो ईवी को ‌पिछले साल लॉन्च किया था और इसके बाद से ही कार की बंपर बुकिंग हई थी. टाटा ने इस बात को साफ कर दिया था कि ये इंट्रोडक्टरी प्राइस है और आने वाले समय में कार की कीमत को बढ़ाया जाएगा.

3 दिन चलेगी RBI की मॉनेटरी पॉलिसी बैठक, एक बार फिर बढ़ सकता है EMI का बोझ

रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक आज यानी सोमवार से शुरू हो रही है। ये बैठक 3 दिन चलेगी और बुधवार को मॉनेटरी पॉलिसी सामने आएगी।  भारतीय रिजर्व बैंक महंगाई को काबू करने के लिए रेपो रेट में कितने बेसिस प्वाइंट का इजाफा कर सकता है। इस बार आरबीआई इस बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है।

दिसंबर में हुई मॉनेटरी पॉलिसी बैठक  में सेंट्रल बैंक ने बेंचमार्क इंटरेस्ट रेट 35 बेसिस प्वाइंट बढ़ाया था। इससे पहले लगातार तीन बार में रेपो रेट में 50-50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई थी।

पिछले साल मई महीने के बाद से भारतीय रिजर्व बैंक ने शॉर्ट टर्म लैंडिंग रेट में 225 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है।   रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद के बाद ग्लोबल सप्लाई चेन की दिक्कतों के कारण पूरी दुनिया महंगाई की स्थिति से जूझ रही है।

बता दें कि आज से आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी  की बैठक सोमवार यानी आज से शुरू होकर 3 दिन चलेगी। बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी आरबीआई गवर्नर 8 फरवरी को सार्वजनिक करेंगे।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च, लिंकिंग नहीं करने पर होगा ये…

सरकार ने पैन  को आधार  से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए 31 मार्च, 2023 की समय सीमा तय की गई है. कुल 61 करोड़ पैन में से करीब 48 करोड़ को अब तक आधार से जोड़ा जा चुका है .

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस  के चेयरपर्सन नितिन गुप्ता ने रविवार को कहा कि अब भी कई करोड़ पैन को आधार से नहीं जोड़ा गया है लेकिन 31 मार्च की डेडलाइन खत्म होने तक इस काम के भी पूरा हो जाने की उम्मीद है.

31 मार्च, 2023 तक आधार से नहीं जोड़े गए व्यक्तिगत पैन इस तारीख के बाद निष्क्रिय घोषित कर दिए जाएंगे. इसके साथ ही सरकार ने कहा है कि मौजूदा समय से 31 मार्च के बीच पैन को आधार से जोड़ने के लिए 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा.

सीबीडीटी पिछले साल जारी एक सर्कुलर में यह साफ कर चुका है कि पैन के निष्क्रिय हो जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को इनकम टैक्स एक्ट के तहत निर्धारित सभी परिणामों का सामना करना होगा. इसमें इनकम टैक्स रिटर्न न दाखिल कर पाना और पेंडिग रिटर्न का प्रोसेसिंग न हो पाने जैसी स्थितियां शामिल हैं.

MP SET 2023: परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग  ने मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (MP SET 2023) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है.मध्य प्रदेश सीईटी 2023 क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवार राज्य में सहायक प्रोफेसर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

 कौन कर सकता है आवेदन?
जो उम्मीदवार, मध्य प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ पोस्टग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए.

 आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.

 यहां समझें कैसा होगा पेपर
1. टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड पर सामान्य पेपर (पेपर 1 100 अंकों की 1 घंटे की अवधि होगी)
2. चयनित विषय का पेपर (पेपर 2 200 अंकों का होगा इसकी अवधि 2 घंटे है)

जानिए कैसे करें आवेदन?
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, ‘ऑनलाइन अप्लाई’ लिंक पर .
स्टेप 3: अब ‘Advertisement For State Eligibility Test 2022 (Advt. No. 01/SET/Exam/2023) Dated 08/01/2023’ लिंक पर
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
स्टेप 5: डिटेल्स भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

इंडियन नेवी ने सिविलियन पर्सनल के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय नौसेना में शामिल होने का शानदार मौका है. इंडियन नेवी ने सिविलियन पर्सनल (Civilian Personnel) पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

 देखें वैकेंसी डिटेल्स
इनमें एनएडी, मुंबई: 117 पद, एनएडी, कारवार: 55 पद, एनएडी, गोवा: 2 पद, एनएडी, विशाखापत्तनम: 57 पद, एनएडी, रामबिली: 15 पद और एनएडी, सुनाबेड़ा: 2 पद शामिल हैं.

 आयु सीमा
पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (कक्षा 10वीं पास) प्रमाणपत्र या समकक्ष होना चाहिए. उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में आवेदनों की स्क्रीनिंग और लिखित परीक्षा द्वारा उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग शामिल है. लिखित परीक्षा की तिथि, समय और स्थान की सूचना शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पंजीकृत ई-मेल आईडी पर दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन?
उम्मीदवारों को वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in >> जॉइन नेवी >> जॉइन करने के तरीके >> सिविलियन >> ट्रेड्समैन स्किल्ड / एनएडी का उपयोग करके ऑनलाइन आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने और जमा करने के निर्देश वाले ऑनलाइन सूचना दिशानिर्देश डाउनलोड करें.