Sunday , October 27 2024

Editor

देखिए कैसा रहेगा आज आपका दिन, पढ़ें अपना राशिफल

मेष: कार्यस्थल पर सहयोगियों का भरपूर साथ मिलेगा। आपके काम के जज्बे का सम्मान होगा। कानूनी विवादों या झगड़ों से छुटकारा मिलेगा। शाम का समय अच्छा रहने वाला है। परिवार और मित्रों के साथ कहीं पर्यटन की योजना बन सकती है।

वृषभ: दिन अच्छा रहने वाला है और कार्यों में सफलता मिलेगी। दिन के उतर्राध का समय ज्यादा शुभ रहने वाला है। पुराने समय से रूके हुए पैसे वापस आ सकते हैं। व्यवसाय में कोई नहीं डील मिल सकती है।

मिथुन: समय से जूझना पड़ सकता है। काम की आपाधापी रहेगी। भागदौड़ बनी रहेगी। आर्थिक मोर्चों पर सफलता मिलने की उम्मीद है। पुराना प्यार लौट सकता है।

 

कर्क: धार्मिक कार्यों की ओर आपकी रूची बढ़ने वाली है। काम को लेकर कुछ दबाव रह सकता है। परिवार में कुछ बातों को लेकर कलह की आशंका है। इसलिए क्रोध और वाणी पर संयम बरतें। नौकरीपेशा जातकों को प्रोमोशन या वेतन में वृद्धि का समाचार मिल सकता है।

सिंह: व्यापार में जुटे जातकों के लिए दिन अच्छा है। पुराने निवेश से अच्छे मुनाफे की उम्मीद है। नई नौकरी तलाश रहे जातकों को शुभ समाचार मिल सकता है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें।

कन्या: मेहनत और प्रयास करने की जरूरत है। सफलता के लिए कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। पुरुष जातक महिलाओं से विवाद से बचें। सेहत के लिहाज से दिन सामान्य है।

तुला: परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। शादी के इच्छुक जातकों को अच्छा समाचार मिल सकता है। कारोबार के लिए दिन अच्छा और मुनाफा भरा है।

वृश्चिक: आपको नकारात्मकता से दूर रहने की जरूरत है। कार्यस्थल पर किसी षडयंत्र से सतर्क रहने की जरूरत है। काम पर ध्यान दें और उन चर्चाओं से बचे जिसमें आपकी कोई कोई जरूरत या भूमिका नहीं हो। क्रोध पर काबू रखें। कार्यालय में अधिकारियों से मनमुटाव या बहस हो सकती है।

धनु: काम का दबाव आज आप पर बना रहेगा। दिन की शुरुआत भागदौड़ से होगी। कहीं अचानक यात्रा का भी योग बन सकता है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। शुभ समाचार मिलने की संभावना है।

मकर: मान-सम्मान बढेगा और धनलाभ होने के भी योग हैं। आसानी से आपके काम पूरे होंगे और सफलता मिलेगी। मित्रों के साथ पर्यटन पर जाने का आयोजन भी हो सकता है।

कुंभ: आज आपको कुछ सतर्क रहने की जरूरत है। सोच-समझ कर फैसला लें। आपके भरोसेमंद लोगों से निराशा मिल सकती है। व्यापार में सावधानी बरतें। छात्र-छात्राओं के लिए दिन अच्छा है।

मीन: दिन शुभ रहने वाला है। उर्जा के साथ काम करने से सफलता मिलेगी। कार्यस्थल पर सहकर्मियों की सराहना मिलेगी। जीवनसाथी या पार्टनर के साथ किसी मुद्दे पर विवाद हो सकता है, इसका ध्यान रखें।

संदिग्ध अवस्था में गोली लगने से युवक की मौत

फोटो-घटना के बाद पूछताछ करते क्षेत्राधिकारी भरत पासवान

अजीतमल। रविवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के अटसू कस्बे में एक युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई वही मौत का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के अटसू कस्बे के हालेपुर मार्ग रविवार की शाम अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी गोली चलने की दिशा में लोगों की भीड़ दौड़ पड़ी जहा लोगों ने देखा किअटसू कस्बा के मोहल्ला श्याम नगर निवासी राजा शुक्ला गोली लगने से लहूलुहान अवस्था में था ,लोगों ने घटना के बारे में शुक्ला के घर व पुलिस को सूचना दी । आनन-फानन में परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राजा शुक्ला तीन भाइयों में बीच का था तीनों भाइयों की शादी एक ही परिवार में सगी बहनों से हुई थी।

राजा शुक्ला के बड़े भाई जितेंद्र शुक्ला की शादी शिवांगी व छोटे भाई विशाल शुक्ला की शादी प्रयांशी व राजा शुक्ला की शादी तन्नू के साथ हुई थी। परिवार में विवाद के चलते तीनो भाई की पत्नियां यहां घर पर नहीं रह रही थी ।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रथम दृष्टया गृह कलह के चलते आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।

ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम रुदौली में बाबा जाहरवीर विशाल मेला का किया गया आयोजन

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। विकासखंड ताखा जनपद इटावा के कस्बा ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम रुदौली में बाबा जाहरवीर विशाल मेला का किया गया आयोजन।

आपको पता तो चले बाबा जाहरवीर के मेला का आयोजन आज दिन रविवार होली धनी पूर्णमासी मूर्ख आनंद आश्रम रुदौली में आज किया गया मेले का आयोजन।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदीप यादव विधायक दिबियापुर एवं विशिष्ट अतिथि ध्रुव यादव चीनी प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख ताखा एवं निवेदक शोभाराम प्रजापति महासचिव समाजवादी पार्टी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

वही मेरा संचालक एवं मेला स्थापक ने प्रदीप यादव विधायक दिबियापुर एवं दुर्ग कुमार यादव चीनी प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख ताखा को फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

अजीतमल में संत रविदास जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

अजीतमल। अजीतमल कस्बे के वृंदावन गेस्ट हाउस में सामाजिक जन चेतना समिति बाबरपुर अजीतमल के तत्वाधान में संत रविदास की जयंती पर कार्यक्रम आयेजित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भरथना राघवेंद्र गौतम ,क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्य अतिथि विधायक राघवेंद्र गौतम ने कहा संत रविदास ने समाज के लिए अपना जीवन न्योछावर कर दिया हम उनके बताए रास्ते पर चलें उनका जीवन चरित्र अनुकरणीय है यही उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

वही सुरेंद्र नाथ यादव ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया उनके कार्यों से समाज के हर वर्ग के लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए।

चेतना समिति के अध्यक्ष डॉ रामपाल प्रजापति ने सर्व समाज को आपस में भाईचारे की रूप में एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होकर चरित्रवान जीवन का अनुसरण करने की अपील करते हुए कहा संत रविदास के जीवन से सीख लेकर समाज में अपनी पहचान बनाएं ।

कार्यक्रम में पूर्व सभासद रामचंद्र सिंह सेंगर, अशोक यादव , शिवेंद्र सिंह गौतम एडवोकेट,बलराम प्रजापति अभय मिश्रा एडवोकेट,आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए संचालन अनुपम प्रकाश तिवारी ने किया इस दौरान अखिल कुमार लेखपाल, अबरार अहमद , आकाश बाल्मीकि , रामअवतार एडवोकेट, सतीश चंद्र, रूप सिंह प्रधान, विमलेश मोहन मोहम्मद सफीक, अंकित सिंह , आदित्य राजपूत प्रधान, अरविंद कश्यप, विजय भास्कर,जमुना प्रसाद, अनुराग बाबा, एसडी वर्मा, लाखन सिंह प्रजापति , पंडाला प्रजापति, आकाश प्रजापति ,बृजराज यादव आदि लोग मौजूद रहे।

 • योगेंद्र गुप्ता 

रजवाह की पटरी पर अवैध तरीके से निर्माण कर रहे लोगो को अध्यक्ष ने रोका

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के फफूंद रजवाह पर अवैध रूप से ने निर्माण कर रहे लोगो को रजवाह अध्यक्ष ने मौके पर पहुच कर रुकवाया जब वह नही माने तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल एक आरोपी को पकड़ लिया और थाने लेकर आई। फफूंद थाना क्षेत्र के रजवाह फफूंद के अंतर्गत गांव सल्लुहपुर में रजवाह की पटरी पर राजू सिह,राम बाबू, दयाशंकर, प्रयाग नारायण, मनोज कुमार अवैध तरीके से मकान बनाकर कब्जा कर रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुचे रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र व सचिव दिनेश कुमार दोहरे एवम क्षेत्र के सींच पाल ने पहुच कर काम को रुकवाया जव उक्त लोग नही माने और झगड़ा करने पर उतारू हो गये तो रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र ने पुलिस को सूचना दी मोके पर पहुची पुलिस ने तत्काल काम को रुकवाया और अवैध निर्माण कर रहे एक ब्यक्ति राजू को थाने लेकर आई है। जहां पर रजवाह अध्यक्ष गिरधर भक्त मिश्र ने उक्त लोगो के विरुद्ध तहरीर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पंकज मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी, उक्त में से एक ब्यक्ति को मौके से पकड़ा गया है जांच की जा रही है।

सूखा भूसा खाने को मजबूर गौवंश, देख रेख के अभाव में गौशाला की हालत खराब

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*फफूंद,औरैया।* विकास खण्ड भाग्यनगर क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के लिए बनी चार गोशाला में से एक गोशाला अव्यवस्थाओं से जूझ रही है। सूखा भूसा व समय पर पानी न मिलने पर गायों हालत बिगड़ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बेसहारा गोवंशीय पशुओं के लिए गोशालाएं बनाई गई।

विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोंधेमऊ के गांव गुसाईं का पुरवा में बनी गोवंश आश्रय स्थल का बुरा हाल है। यह गांव औरैया जिले का सबसे लास्ट गांव है इसके वाद कानपुर देहात जिले के मंगलपुर थाना क्षेत्र की सीमा शुरू हो जाती है। यहां पर कोई भी अधिकारी गोवंश को देखने नही आता है। नही गौशाला में तैनात कर्म चारी आते हैं। दिन में जब मर्जी हुई तभी आगये और गायों को भूसा डाल दिया नही तो सब ठीक है। यहां पर पर्याप्त मात्रा में गायों को भोजन नही मिलने से गायों की स्थिति बद से बदतर हो गई है। वहां आस पास मौजूद लोगों से बात की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गोशाला में गायों को कुछ नही दिया जा रहा है। जो भी गाय मर जाती है उसको जब गौसेवक आता है। तो जेसीबी बुलवाकर गड्ढे में गाड़ दी जाती है। कोई गोवंश इस गोशाला में 3 माह भी नही रुकता है। और मर जाता है। गोशाला में चारो तरफ गायों के शव गड़े है। अधिकारी कोई नही आता है।इस सम्बंध में खण्ड विकास अधिकारी विश्व नाथ पाल ने बताया में खुद जाकर इस गौशाला की जांच करूंगा अगर कोई भी गढ़ बड़ी मिलती है तो सम्बंधित कमर्चारी के विरुद्ध कार्यवाही करूंगा।

देवकली महोत्सव में दो दिवसीय चलने वाले कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*औरैया।* जिला प्रदर्शनी एवं मेला ट्रस्ट औरैया के तत्वाधान में आयोजित देवकली महोत्सव 2023 के अंतर्गत तिलक स्टेडियम में दो दिवसीय चलने वाले कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों का हौसला वर्धन करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की अपील की। मुख्य अतिथि ने वॉलीबॉल में बॉल को सर्विस देकर खेल का शुभारंभ किया।सर्वप्रथम वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में औरैया शहर व अजीतमल ब्लॉक ने कड़ा मुकाबला प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता।

वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अजीतमल ब्लॉक ने 25-21, 25-27, व 25-22 से खेल जीता। औरैया शहर की टीम ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया। द्वितीय खेल कबड्डी के फाइनल मुकाबले में अजीतमल ब्लॉक व औरैया ग्रामीण ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। कबड्डी में औरैया ग्रामीण की टीम ने फर्स्ट हाफ में 32-16 व सेकंड हाफ में 53-40 से खेल को जीता।मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय ने उप विजेता टीम को 2100/- नगद धनराशि व ट्रॉफी से सम्मानित किया तथा विजेता टीम को 5100/- नगद धनराशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, ब्लाक प्रमुख अछल्दा शरद राणा, जिला सांख्यिकी अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य सहित कार्यक्रम के संचालक व सभी प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।

चार वर्ष की बच्ची घर पर छोड़ महिला हुई लापता

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*बिधूना,औरैया।* मायके से मार्कशीट लाने की बात कह कर अपनी 4 वर्ष की मासूम बच्ची को ससुराल छोड़ मायके से मार्कशीट लाने की बात कह कर निकली महिला लापता हो गई है। पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार एरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हरीराम निवासी कामिल खान पुत्र ईशन खान ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसकी शादी अजीतमल थाना क्षेत्र के निवाड़ी सबलपुर निवासी लगभग 30 वर्षीय जूली बेगम के साथ हुई थी जिससे उसकी एक 4 वर्ष की एक बेटी भी है। गत दिवस वह अपनी 4 वर्ष की पुत्री को घर पर छोड़ कर मायके से मार्कशीट लाने की बात कह कर चली गई थी। जूली का मोबाइल फोन बंद होने पर उसके द्वारा अपनी ससुराल में फोन कर जूली के पहुंचने की जानकारी ली गई तो पता चला कि जूली वहां नहीं पहुंची है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि काफी खोजबीन के बावजूद जूली के लापता होने के तीसरे दिन भी शनिवार को उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है। पीड़ित पति की शिकायत पर थाना प्रभारी एरवाकटरा जीवाराम ने मामले की जांच कर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है वहीं लापता महिला की बच्ची का मां को लेकर रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

एक माह से लापता युवक का नहीं लगा सुराग, शिकायत

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*बिधूना,औरैया।* पिछले लगभग एक माह पूर्व घर से अचानक लापता हुए युवक का आज तक कहीं कोई सुराग नहीं लगाहै। लापता युवक के पिता ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर बंथरा निवासी शिशुपाल सिंह पुत्र मिट्ठू लाल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि उसका लगभग 21 वर्षीय पुत्र विनीश कुमार 8 जनवरी 2023 को शाम लगभग 4 बजे घर से अचानक लापता हो गया है। विनीश कुमार के पास मोबाइल फोन भी था लेकिन वह उसके लापता होने के बाद से लगातार बंद जा रहा है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि काफी खोजबीन के बावजूद उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा है जिससे किसी अनहोनी की आशंका से वह बेहद चिंतित है। पीड़ित पिता की शिकायत पर कोतवाल रामसहाय सिंह पटेल ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

श्री राम इंटर कॉलेज देवरपुर के सेवानिवृत्त प्रवक्ता के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपुर निवासी एवं श्री राम इंटर कॉलेज देवर पुर के सेवानिवृत्त प्रवक्ता हरिशंकर मिश्रा जिनकी उम्र करीब 72 वर्ष थी जिनका 3/4 फरवरी की रात्रि में आकस्मिक निधन हो गया है ग्राम रानीपुर निवासी श्री राम इंटर कॉलेज देवपुर सेवानिवृत्त प्रवक्ता हरिशंकर मिश्रा के आकस्मिक निधन पर विजय शंकर मिश्रा, शशीकांत मिश्रा ,रवि कांत मिश्रा, शौर्य मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, ओम जी मिश्रा, एवं प्रमोद चंद्र दुबे शिव किशोर दुबे सेवानिवृत्त प्रवक्ता सत्य प्रकाश मिश्रा, नाथूराम बर्मा स्वर्णकार ,अजीत कुमार दुबे, शिव महेंद्र अवस्थी, रामकरण दुबे ,सौरभ दुबे, बाल गोविंद मिश्रा, पत्रकार ऋषि मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार गोपालकृष्ण मिश्रा, शिव जी मिश्रा, अजय अवस्थी, बालकृष्ण मिश्रा अंतर्यामी, रामकिशन मिश्रा, सोमेश मिश्रा, अवनीश मिश्रा, रामस्वरूप दुबे, सुरेंद्र कुमार शुक्ला ,नत्थू शुक्ला, अनमोल अवस्थी ,अंबर अवस्थी, प्रगत मिश्रा , विपिन अवस्थी, हिमांशु अवस्थी, बेबू अवस्थी , रामजी मिश्रा ,राज किशोर मिश्रा, कैलाश दुबे ,पत्रकार शिव नारायण मिश्रा आदि लोगों ने गहरा दुख प्रकट किया है तथा शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।