Sunday , October 27 2024

Editor

रविदास जयंती पर हुआ जनचेतना कार्यक्रम, प्रतिमा किया गया माल्यार्पण

फोटो: रविदास जयंती पर आयोजित जनचेतना कार्यक्रम में शरीक होते लोग

जसवंतनगर(इटावा)। अंधविश्वासों से समाज को सजग करने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती रविवार को क्षेत्र के डुढहा गांव स्थित अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनाई गई।

अम्बेडकर समाज सुधार समिति तथा क्षेत्र के समाजसेवी इस अवसर पर मौजूद रहे।

इस मौके सामाजिक चेतना कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि रविदास का मानना था कि ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा.’।इसी भावना के साथ कठिन परिस्थितियों व संघर्ष के दौर में भी समाज में नवचेतना और सफलता का पथ प्रशस्त करते रहे। वह ऐसे राज्य की कल्पना करते थे, जहां सभी को रहने, खाने और सम्मान से जीने का हक हो।

आस्था से लबरेज लोगों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पार्पण किया।कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले लोगों में गंगाराम ,रतिराम साहिब, राम सेवक मुनीम, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शिव प्रकाश प्रकाश डीलर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शाक्य बबलू, ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य ,पूर्व ब्लाक प्रमुख अनवर सिंह, डॉ ओम प्रकाश,,अनोखे लाल, प्रमोद कुमार, सरदार हेत सिंह, डॉ.पन्नालाल, अमर बौद्ध,विशम्भर नाथ काका, आदि लोग शामिल थे।

*वेदव्रत गुप्ता 

जसवंतनगर इलाके में मिट्टी खनन करता एक डंपर पकड़ा गया

फ़ोटो: पकड़ा गया मिट्टी से भरा डंपर

जसवन्तनगर(इटावा)। खनन विभाग की कड़ाई के चलते थाना पुलिस भी एक्शन में आइए और रविवार को हायवे पर धनुआ के समीप मिट्टी खनन करते एक डम्पर को पुलिस ने पकड़ा है

क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर अतुल प्रधान के निर्देशन में चलाए गए अभियान में वाहन चेकिंग चल रही थी, तभी एक डम्पर जो मिट्टी से भरा हुआ था। उसे पुलिस ने रोका और उससे प्रपत्र मांगे, तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस ने उसका चालान किया है इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी भी मौजूद रहे।

बताया गया है कि जसवंत नगर इलाके में कई जगहों पर मिट्टी के खनन का काम चल रहा है जसवंत ज सोहन धनुआ आदि इलाकों से बड़ी संख्या में ट्रैक्टर से मिट्टी लाई जाती है और ऊंची कीमतों पर लोगों को बेची जाती है। बलरई इलाके में भी मिट्टी का खनन जोरों पर पुलिस की मिलीभगत से होता है। वहां का एक पत्रकार मिट्टी और बालू के खनन में लिप्त है। बलरई थाने में यह पत्रकार सुबह शाम वहां जमा हुआ देखा जा सकता है।

*वेदव्रत गुप्ता 

युवती के अपहरण के प्रयास में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत एक अन्य को किया गिरफ्तार

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*बिधूना,औरैया।* कोतवली क्षेत्र में बीते शुक्रवार की सुबह गुड़गांव से वापस आकर अपनी बहनों व भाई के साथ गांव जा रही युवती के अपहरण के प्रयास के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को तमंचा व दो कारतूस समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए चालान कर जेल भेज दिया है। जबकि एक आरोपी को शनिवार को न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी युवती के साथ जबरन शादी करना चाहता था। जिस कारण वह युवती को अक्सर धमकाया भी करता था।घटना का मुख्य आरोपी शिवम राना पुत्र महेश निवासी रामपुर बामपुर बिधूना युवती के साथ जबरन शादी करना चाहता था। जिसके चलते उसने युवती का अपहरण करने का प्रयास किया था। उक्त आरोपी इससे पूर्व भी एक बार कोचिंग जाते समय युवती को जबरन बुलेरो पर बैठा तमंचा लगाकर शादी करने का दवाब बना चुका था। इधर युवती जब से अपनी बहनों के यहां गुड़गांव गयी थी। तब से वह उसकी वापसी के इंतजार में था और प्रतिदिन सुबह दिल्ली से बिधूना आने वाली बसों से उतरने वाली सवारियां तकता था। शुक्रवार को जब युवती अपनी बहनों उनके बच्चों व भाई के साथ दिल्ली से वापस आयी तो उसने अपने साथियों के साथ उसका अपहरण करने का प्रयास किया।पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह जानकारी देते हुए बताया कि अपहरण करने में असफल रहने के बाद मुख्य आरोपी शिवम राणा उस दिन मौके से भाग गया था। मगर पुलिस ने उसे रविवार की सुबह अछल्दा रोड़ पर पसुआ पुल से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व दो कारतूस बरामद किये हैं। जबकि उसके साथी अंशु यादव पुत्र मान सिंह निवासी खसुआ थाना कुदरकोट को मुखबिर की सूचना पर रैपिड़ ग्लोबल स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शिवम व उसके साथी अंशु से पूछताछ के बाद जेल भेजने के लिए न्यायालय के लिए चालान कर दिया है।बता दें कि कोतवाली क्षेत्र के गांव भाईपुर निवासी व्यक्ति की दो शादीशुदा पुत्रियां उनके बच्चे व छोटी पुत्री (पीड़िता) अपने भाई के साथ गुड़गांव दिल्ली से प्राइवेट बस से शुक्रवार की सुबह बिधूना पहुंची थीं। जहां से वह ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव जा रहीं थीं। जब उनका ई-रिक्शा हमीरपुर-सरैया मार्ग पर रायपुर गांव से पहले मदर टेरेसा स्कूल के पास पहुंचा था। तभी बुलेरो का नम्बर यूपी 79 एक्स 2503 सवार चार युवकों ने पीड़िता को ई-रिक्शा से खींचकर बुलेरो में डाल अपहरण का प्रयास किया था। बहन का अपहरण होता देख उसकी बहन व भाई चीखते चिल्लाते हुए अपहर्ताओं से भिड़ गये थे।जिस पर एक अपहर्ता ने पीड़िता की बीच वाली बहन के सिर में तमंचा की बट मारकर उसे गंभीर रूप से घाायल कर दिया था। इसी दौरान आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े तो अपहर्ता युवती को लेकर कार से लेकर भागे। मगर तेज रफ्तार बुलेरो कार सड़क में मोड़ होने के चलते आगे जाकर अनियंत्रित होकर पलट गयी थी। जिसके बाद मुख्य आरोपी समेत तीन अपहर्ता मौके से भाग जाने में सफल हो गये थे। जबकि एक अंकित उर्फ सोनू निवासी बीराऊसर बिधूना को ग्रामीणों ने मौके पर पकड़कर जमकर धुन दिया था। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया था। जिसे पुलिस ने शनिवार को न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया था।उक्त मामले में पीड़िता के पिता ने शिवम राना पुत्र महेश निवासी रामपुर बामपुर बिधूना सोनू उर्फ अंकित पुत्र अमर सिंह निवासी बीराऊसर बिधूना समेत दो अज्ञात के खिलाफ अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।पीड़िता ने बताया कि शिवम राणा उसे शुरुआत से ही धमकाता था। वह कहता था कि मुझसे शादी कर लो। मैं मना करती रही। एक बार मैं बिधूना कोचिंग जा रही थी। जैसे आज (घटना वाले दिन) उसने जबरदस्ती बुलेरो पर बैठाया। ऐसे ही उस दिन मुझे बुलेरो पर बैठा के रिवाल्वर लगा दी। वह जबरदस्ती शादी करने के लिए कहता था। उसने एक दो बार मेरे पापा का एक्सीडेंट करने की कोशिश की। मेरे पापा साइकिल से चलते हैं। एक बार उनकी साइकिल सबमर्सिबल पर खड़ी थी तो उसने मेरे सामने साइकिल में टक्कर मार पूरी तोड़ दी। कहा कि वह मेरे पापा को मारने की धमकी देता है।

चोरी करने वाले गैंग के तीन चोर को किया गिरफ्तार

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*दिबियापुर,औरैया।* एसओजी टीम और थाना दिबियापुर पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी के जेवरात और नकदी बरामद हुई। आरोपियों पर पहले से भी मुकदमा दर्ज हैं। एक आरोपी फरार है जिसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसपी चारु निगम ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की बात कही है। संजय नगर दिबियापुर निवासी रविकांत पोरवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह एक फरवरी को परिवार समेत औरैया अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह मे गये हुए थे। रात में तीन बजे जब आये तो घर और दुकान का ताला टूटा था।चोर नकदी व जेवरात बटोर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें मुखबिर की सूचना पर कम्प्रेशर बम्बा नहर पुलिया रोड पर तीन संदिग्धों को बैठा देख उनसे पूछताछ करने पर संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया गया। पुलिस ने घेरकर तीनों को पकड़ लिया। तीनों के पास से 13 हजार 950 रुपए और जेवरात भी बरामद हुए। पूछताछ में एक आरोपी अमित मिश्रा ने बताया कि हम तीनों मिलकर रेकी करते हैं।सुनसान और जिन घरों में ताला लगा रहता है उन्हीं घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। दो दिन पहले मैने तथा मेरे साथी अभय ने मिलकर संजय नगर दिबियापुर मे एक बन्द माकान का रात में ताला तोडक़र चोरी की थी। बताया कि तीन महीने महीने पहले मैंने अपने साथी टिल्लू ठाकुर उर्फ रिषभ तथा लल्ला उर्फ रोहित पुत्र संजू भदौरिया उर्फ सत्येन्द्र भदौरिया निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर, दिबियापुर थाना दिबियापुर जिला औरैया व जबड़ा उर्फ रोहित खान पुत्र आफताब निवासी अम्बेडकर नगर थाना दिबियापुर औरैया के साथ मिलकर संजय नगर नायक कालोनी दिबियापुर मे रात मे एक बन्द मकान का ताला तोड़कर चोरी किया था, जिसमें सोने चांदी के काफी जेवरात और बीस हजार नकद चोरी किए थे।इसके अलावा आरोपियों ने द्वारा और भी कई चोरी की घटनाओं का अंजाम देना स्वीकार किया गया। बताया कि आज हम तीनों चोरी किए हुए आभूषणों को बेचने की फिराक में थे, लेकिन पकड़े गये। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजीत मिश्रा पुत्र माया राम मिश्रा निवासी संजय नगर दिबियापुर, टिल्लू ठाकुर उर्फ रिषभ पुत्र राजीव भदौरिया निवासी संजय नगर दिबियापुर और अभय प्रताप पुत्र अर्जुन सिंह निवासी संजय नगर दिबियापुर बताया है। जबकि इस गैंग का लल्ला उर्फ रोहित पुत्र संजू भदौरिया उर्फ सत्येन्द्र भदौरिया निवासी वीर अब्दुल हमीद नगर, दिबियापुर फरार है।

अज्ञात कार ने बाईक सवार को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*औरैया।* बीती रात नेशनल हाईवे पर करमपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। इससे बाइक सवार दो युवक मरणासन्न हालत में सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों की मृत घोषित कर दिया।मृतकों की जेब से कठफोरी टोल की पर्ची निकली, जिससे सम्भावना है कि बाइक सवार यमुना एक्सप्रेस-वे से होकर आए हैं। बाइक भी नोएडा निवासी एक महिला सुखदेवी के नाम दर्ज है। पुलिस ने युवकों की पहचान महोबा के चरखारी में रहने वालों के रूप में कर ली है। शनिवार देर रात नेशनल हाईवे पर बाइक सवार को करमपुर के पास किसी वाहन ने रौंद दिया।बाइक सवार दोनों युवक हाईवे पर मरणासन्न हालत में पड़े रहे। राहगीरों ने देखा तो एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। शिनाश्त में जुटी पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर पुलिस से संपर्क किया युवकों की पहचान मानसिंह (36) और नरेंद्र कुमार (30) के रूप में हुई। दोनों युवक नोएडा में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करते थे। शाम को दोनों घर जाने के लिए निकले थे। दोनों युवक महोबा के चरखारी के एक ही गांव के रहने वाले थे।

दुर्घटना में मारे गए बेटे की मां को धमका रहे आरोपी

फोटो:फाइल फोटो बाइक

जसवन्तनगर(इटावा)। एक्सीडेंट की एक घटना में मारे गए बेटे को लेकर उसकी मां को दुर्घटना करने वाले विपक्षी गण मुकदमा वापिसी के लिए धमका रहे हैं।

क्षेत्र के ग्राम हरकुपुरा की एक महिला ने इस बाव त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रार्थनापत्र देकर से शिकायत की है। उसके पुत्र को लगभग 3 माह पूर्व एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई थी। महिला ने घटना को लेकर जसवंत नगर थाने में मामला दर्ज कराया था।

अब दुर्घटना करने वाले आरोपीगणों द्वारा उसे धमकाया जा रहा है। महिला ने निष्पक्ष जांच कराने की माग की है।

हरकू पुरा गांव प्रेमा देवी ने शिकायत मैं बताया है कि उसके पुत्र सर्वेश कुमार की 14 नवंबर 2022 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। उसने महलई निवासी बाइक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था ।अब बाहन स्वामी उसके पुत्र पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव डाल रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा से निसपक्ष जांच के निर्देश दिए हैं।

*वेदव्रत गुप्ता 

सड़क निर्माण के साथ नाली न बनने पर ग्रामीण भारी आक्रोशित

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*औरैया।* विकासखंड की ग्राम पंचायत दरबटपुर के मजरा ततारपुर कला में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, ग्रामीणों ने नाली निर्माण न होने से आक्रोश जताते हुए काम रुकवा दिया और उच्चाधिकारियों से मामले का निस्तारण किए जाने की मांग की है। दरबटपुर के मजरा ततारपुर कला निवासी भैयालाल, राजू सिंह, अर्जुन, गजेंद्र, भूरे, रेनू ,गुड्डन एवं नाथू सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है, पर सड़क निर्माण के साथ यहां पर नाली निर्माण नहीं कराई जा रही है। बताया कि विभाग द्वारा जो सड़क बनाई जा रही है वह सड़क से ऊंची है। इस कारण जल निकासी की समस्या उनके सामने आकर खड़ी हो जाएगी।उन्होंने कहा कि इस काम को ग्रामीणों द्वारा रुकवा दिया गया है और मांग की गई है कि जब तक नाली का निर्माण नहीं होगा तब तक वह लोग सड़क पर नहीं बनने देंगे। ग्रामीणों ने बताया कि इसी मार्ग पर एक मंदिर भी पड़ता है तथा कई मकान भी हैं यदि सड़क ऊंची होकर बन जाती है तो जलभराव की समस्या यहां पर उत्पन्न हो जाएगी और घरों से निकलना निकलने वाला पानी उनके घरों में भरने लगेगा। यही नहीं मंदिर जाने का मार्ग भी अवरुद्ध हो जाएगा।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र नाली का निर्माण कराया जाए जिससे ही सड़क निर्माण शुरू हो सके। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने ठेकेदार से नाली निर्माण किए जाने की बात कही तो उसके द्वारा बताया गया बजट के अभाव में वह नाली का निर्माण नहीं करा सकेगा। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से नाली का निर्माण कराए जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी से विधवा पेशंन की गुहार लगायी साहब में जिंदा हूं 

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। ताखा के संपूर्ण समाधान दिवस मे जिलाधिकारी के सामने 28 फरियादियो ने शिकायत की जिनमे 7 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया विधवा ने जिलाधिकारी से विधवा पेशंन लगाने की गुहार लगायी तो ग्रामीण ने गांव मे खलिहान की जमीन को दबंगो के कब्जे से मुक्त कराने की गुहार लगाई।

बम्हनीपुर निवासी शशी देवी पत्नी स्वर्गीय नाथूराम ने जिलाधिकारी को शिकायत दी उसने बताया साहव वह बहुत गरीब है पति की मौत के बाद विधवा पेशंन ही उसकी आजीविका का सहारा थी लेकिन 15 जून 2015 को विभाग ने उसे म्रत घोषित कर दिया तब से उसकी पेंशन बंद हो गई है वह तब से अधिकारियो को अपने जिंदा होने का सबूत सामने जाकर देती है लेकिन पेशंन फिर भी चालू नही हो पाई जिलाधिकारी अवनीश राय ने जिला प्रोविजन अधिकारी सूरज सिंह को तत्काल मामले मे कार्रवाई कर पेशंन बनाने के निर्देश दिए हैं टिपटिया निवासी संजीव कुमार ने बताया उसके गांव मे खलिहान की जमीन पर गांव के नाथूराम रामवीर मलखान सिंह एंव रणवीर ने जबरन कब्जा कर मकान बना लिए है उसने जमीन पर काबिज लोगो को बेदखल करने की मांग की है श्वेता पत्नी भूपेंद्र निवासी संतनगर मलाजनी ने सरसईनावर मे पडी उसकी जमीन पर कछपुरा के कुछ लोगो द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की है अमरीश बाबू निवासी अघीनी ने बताया एक एक बिजली का कनेक्शन चल रहा है फर्जी तरीके से एक और कनेक्शन कर दिया गया है दूसरे कनेक्शन को काटे जाने की मांग की है ताखा मे पांनी की टंकियो पर तैनात आपरेटर प्रेमपाल अनिल कुमार शिवकांत सहित तमाम आपरेटरो ने बताया उनकी ताखा मे बनी पानी की टंकियो पर वर्ष 2016 एंव 17 मे तैनाती की गई थी तब से लेकर आजतक उन्हे मानदेय नही मिला है जिससे उनके परिवार भुखमरी की कगार पर है जनहित कल्याण समित के अध्यक्ष तिलक सिंह शाक्य ने सरसईनावर ग्राम पंचायत मे चल रही चकबंदी प्रकिया को निरस्त कर भू-माफियाो द्वारा जबरन कब्जा की गई सैकडों बीघा जमीन को मुक्त करान की मांग की है जिलाधिकारी के साथ एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भी समाधान दिवस मे शिकायते सुनी जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के मंशानुरूप सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्यालय में समय से बैठकर जन समस्याओं को सुना जाए, और समय सीमा के अंतर्गत उनका निराकरण धरातल पर भी सुनिश्चित किया जाए। समस्याओं का निराकरण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ताकि शिकायतकर्ताओं को बार-बार ब्लॉक तहसील व जनपद मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर शिकायतकर्ताओं की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए।

जिलाधिकारी अवनीश राय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से सुना एवं उसके निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होने लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाये इसका ध्यान रखा जाये, यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें से मौके पर O7 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया समााधन दिवस मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल, मुख्य चिकित्साधिकारी गीताराम, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

बछरावां में बोलेरो और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौके पर हुई मौत दो लोग घायल

जिले के बछरावां कोतवाली क्षेत्र के नंदा खेड़ा गांव के पास रविवार तड़के बोलेरो और डंपर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि फतेहपुर के तीन गांव के लोग शनिवार की रात एक तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बोलेरो से लखीमपुर गए थे।

रविवार को तड़के लखीमपुर से वापस लौटते समय बांदा बहराइच राजमार्ग पर बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नंदा खेड़ा गांव के पास उनके वाहन को एक डंपर ने टक्कर मार दी।  सुरेश अग्रहरि, राजकुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर एक बस और ट्रक के बीच भीषण हादसा हो गया था। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। यह हादसा वखारी इलाके के चौफुला के पास हुआ।

मायावती ने अडाणी के मुद्दे पर तोड़ी चुप्पी कहा-“भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई…”

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि अडाणी के मुद्दे की वजह से भारत की छवि दांव पर लगी है और हर कोई इसको लेकर चिंतित है, लेकिन सरकार इसे ”बहुत हल्के” में ले रही है.

मायावती ने यहां जारी एक बयान में कहा, ”रविदास जयंती पर अडाणी प्रकरण को कैसे भूला जा सकता है क्योंकि ये नई चिंता का कारण है. इस तरह के मामलों का हल ढूढ़ने के बजाय सरकार लोगों को नजरअंदाज कर नए वादे कर रही है.

उन्होंने कहा, ”विश्व में अपनी रैंकिंग स्थापित करने वाले इस देश के एक कारोबारी की वजह से भारत का आर्थिक जगत निराश है और अवसाद में है. अन्य मामलों की तरह ही अडाणी के मामले में सरकार इस देश के लोगों को सदन के माध्यम से भरोसे में नहीं ले रही. सरकार को लोगों के भरोसे के साथ नहीं खेलना चाहिए.’

वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग ने करीब 10 दिन पहले अडाणी समूह के खिलाफ कंपनी संचालन के मोर्चे पर गड़बड़ी के कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद से अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई है.