Sunday , October 27 2024

Editor

त्रिपुरा: गृह मंत्री अमित शाह कल दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित, अगरतला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

ल्द ही त्रिपुरा में विधनसभा चुनाव होने वाले है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है।बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को त्रिपुरा में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

 शाह रविवार रात 11.30 बजे एमबीबी हवाई अड्डे पहुंचेंगे और सोमवार को खोवाई जिले के खोवाई और दक्षिण त्रिपुरा जिले के संतिर बाजार में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।  वह अगरतला में एक रोड शो में शामिल होंगे।

भाजपा नेता ने बताया कि गृह मंत्री की रैलियों से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री माणिक साहा ने युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नबादल बनिक के साथ खोवाई और संतिर बाजार का दौरा किया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के नेतृत्व में होने वाले रोड शो के मद्देनजर अगरतला में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शाह ने पांच जनवरी को त्रिपुरा का दौरा किया था. भाजपा के वरिष्ठ नेता के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पार्टी के चुनाव अभियान में हिस्सा लेने के लिए सात फरवरी को त्रिपुरा आने वाले हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया ऐलान, छत्तीसगढ़़ में होगा स्काउट का नेशनल जम्बूरी

त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि स्काउट का नेशनल जम्बूरी छत्तीसगढ़ में भी होगा। जिला स्काउट संघ की रैली में मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि स्काउट आंदोलन ब्रिटेन में शुरू हुआ था।

 भारतीय संस्कृति भी वसुधैव कुटुम्बकम के विचार पर है और इस तरह से दोनों विचार एक जैसे भातृत्व और सेवा के विचार हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों को हेलीकॉप्टर देखने का शौक होता है, हम हेलिकॉप्टर से आये, मैं बच्चों को देख रहा था, स्काउट के बच्चे हेलीकॉप्टर देखकर भी मुड़े नहीं, जबकि पहली बार हेलिकॉप्टर को देखकर कितना कौतूहल होता है।

कितना गहरा अनुशासन स्काउट हमारे जीवन में छोड़ता है। इस मौके पर सुंदर रैली और छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। संघ के राज्य मुख्य आयुक्त तथा संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर कोरोना काल में स्काउट्स ने सेवा का भरपूर काम किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के बच्चे देश भर में हो रहे कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं।

सिक्किम के नेपाली समुदाय ने सुप्रीम कोर्ट की ‘अप्रवासी’ टिप्पणी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

सिक्किम में इन दिनों विरोध प्रदर्शन हो रहा है। दरअसल सिक्किम के नेपाली समुदाय को अप्रवासी बताने वाली सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर नाराज़गी जताते हुए वहां स्थानीय समुदाय के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 सुप्रीम कोर्ट ने 13 जनवरी को सिक्किम के निवासियों के लिए इनकम टैक्स छूट से संबंधित एक याचिक पर अपने आदेश में सिक्किम के नेपालियों को विदेशी मूल के लोगों के रूप में संदर्भित किया था। जो सिक्किम में आकर बस गए थे। इसी बात से ये लोग सरकार से नाराज है।

सार्वजनिक होने के बाद वहां की राजनीति में खलबली मच गई है वहीं राज्य सरकार के सामने क़ानून-व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर नई चिंता होने लगी है। इस बीच सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने गुरुवार को ट्विटर पर घोषणा की है कि सिक्किम के नेपालियों पर अदालत के अवलोकन में सुधार के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक समीक्षा याचिका दायर की गई है।

गोवा में 9 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे अभिषेक पाठक और शिवालिका ओबेरॉय, तस्वीरें साझा कर दिया हिंट

बी-टाउन में इन दिनों शादी की सीजन चल रहा है। एक ओर जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी कल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। अभिषेक और शिवालिका गोवा में 9 फरवरी को शादी करने वाले हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अभिषेक के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर शादी का हिंट दिया है।

शिवालिका ओबेरॉय ने इंस्टाग्राम पर अभिषेक के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए संकेत दिया है कि दोनों प्यार के महीने फरवरी में शादी करने जा रहे हैं।

उन्होंने बताया था, ‘मैंने खुदा हाफिज के लिए ऑडिशन दिया था, और मुझे अभी भी याद है कि अभिषेक से मिलने से पहले मैं कुमार जी (अभिषेक के पिता कुमार मंगत पाठक) से मिली थी। हमें बाद में पता चला कि हमारे कॉमन फ्रेंड्स थे।

अभिनेत्री ने तस्वीरों दो तस्वीरें साझा की हैं, एक में अभिषेक उनका हाथ पकड़कर उन्हें देख रहे हैं, तो दूसरी में बीच पर दोनों के पैर दिख रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘सितारों से भरा आकाश, स्टारफिश से भरा तट और वह मुझे देख रहा है। हैलो फरवरी।’

इसके बाद 24 जुलाई को शिवालिका के जन्मदिन के दिन दोनों ने सगाई की थी। 24 सितंबर को शिवालिका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है और सोशल मीडिया पर भी वह अक्सर साथ में तस्वीरें साझा करते हैं।

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की बेटी दिविशा का क्यूट लुक देख फैंस लुटा रहे जमकर प्यार

टीवी कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने पिछले साल नवंबर में अपनी दूसरी बेटी दिविशा का स्वागत किया। अब कपल ने अपनी छोटी राजकुमारी की पहली झलक भी फैंस को दिखा दी है।देबिना ने फिर से अपनी छोटी राजकुमारी की नई झलकियां फैंस के साथ शेयर की हैं, जिन पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

देबिना ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लाडली दिविशा की फोटोज शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिविशा खूबसूरत फ्रॉक पहने और बालों पर हेयरबैंड लगाए प्रिंसेस लग रही हैं। कैमरे की ओर वह बेहद क्यूट नजरों से देख रही हैं।

एक तस्वीर में गुरमीत देबिना की नन्हीं परी कई टेडीज के बीच सोई हुई दिख रही हैं। फैंस इन तस्वीरों पर भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर शादी के पूरे 12 साल बाद बच्चो की किलकारी गूंजी।

कपल ने एक ही साल में अपनी दो बेटियों का स्वागत किया। देबिना ने बड़ी बेटी लियाना को अप्रैल, 2022 जबकि छोटी दिविशा को नवंबर, 2022 में जन्म दिया। दोनों बेटियों के साथ कपल खूब क्वालिटी टाइम स्पैंड करता है।

पाकिस्‍तान में आया एक और बड़ा संकट, सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी सेनेरजिएको को किया गया बंद

दिवालिएपन के मुहाने पर खड़े पाकिस्‍तान पर एक और गाज गिरने वाली है। आर्थिक संकट में फंसे देश में डॉलर की कमी के चलते यहां की सबसे बड़ी ऑयल रिफाइनरी सेनेरजिएको को बंद कर दिया गया है।

पिछले दिनों रुपए की कीमत में एतिहासिक तौर पर गिरावट हुई। इससे कच्‍चे तेल के आयात की क्षमता पर खासा असर पड़ा है। ऐसे में यह मुश्किल फैसला लना पड़ गया है। रिफाइनरी में कच्‍चा तेल ही नहीं बचा है।

चिट्ठी में कहा गया था कि सेनेरजिएको रिफाइनरी को दो फरवरी तक बंद करना पड़ेगा और यह 10 फरवरी से ही काम शुरू कर पाएगी जब तेल के जहाज पहुंचेंगे। इस रिफाइनरी को पहले बाइको पेट्रोलियम के तौर पर जाना जाता था।

रिफाइनरी के पास 156,000 बैरल प्रति दिन कच्‍चे तेल को प्रॉसेस करने की क्षमता है। यहां पर पेट्रोलियम, डीजल, भट्ठी के तेल और दूसरे पेट्रोलियम उत्‍पादों को रिफाइन करने का काम होता है।कोई कदम नहीं उठाया गया और आयात सुनिश्चित करने का प्रबंध नहीं किया गया तो सबकुछ खत्‍म हो जाएगा। इस चिट्ठी में साफ-साफ लिखा था कि तेल की कीमतें बढ़ रहीं हैं और पाकिस्‍तान का रुपया लगातार गिर रहा है।

पाकिस्तान के पूर्व सेनाध्यक्ष और राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद दुबई में हुआ निधन

पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख और पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ का निधन हो गया है. उन्होंने एमाइलॉयडोसिस के कारण आज दम तोड़ दिया. उन्हें कुछ हफ्तों के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

पिछले साल, 10 जून को उनके परिवार ने ट्विटर पर एक बयान जारी किया था. परिवार ने कहा था कि पूर्व सेना प्रमुख उस स्थिति में हैं जहां उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है और रिकवरी नहीं हो सकती है.  उन्होंने कहा था कि वो वेंटिलेटर पर नहीं हैं. परिवार ने लोगों से प्रार्थना करने की अपील की थी.

कोलंबो से कराची आने वाले पीआईए के विमान पर सवार मुशर्रफ़ को ये अंदाज़ा नहीं था कि ज़मीन पर क्या ड्रामा हो रहा है, लेकिन विमान के ज़मीन पर उतरने के कुछ घंटों के अंदर ही मुशर्रफ़ ने पाकिस्तान के मुख्य कार्यकारी का पद संभाल लिया.

तत्कालीन आर्मी चीफ मुशर्रफ ही करगिल संघर्ष  के पीछे एक प्रमुख रणनीतिकार थे. 1999 में मार्च से मई तक उन्होंने करगिल जिले में गुप्त घुसपैठ का आदेश दिया था. इसके बाद,  भनक भारत को लगी तो दोनों देशों के बीच युद्ध शुरू हो गया.राष्ट्रपति बन गए तो उनकी हत्या के कई प्रयास किए गए. जब वो हवाई अड्डे से अपने निवास स्थान जा रहे थे उनकी कार के पीछे एक धमाका हुआ.

मुमताज ने शम्मी कपूर के शादी के प्रपोजल के बारे में पहली बार की खुलकर बातचीत, कहा ये…

मुमताज अपनी अभिनय प्रतिभा और सुंदरता से दर्शकों को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं हुईं. वो अपने समय की प्रमुख अभिनेत्रियों में से एक थीं.

 मुमताज ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 में अपनी पहली टेलीविजन उपस्थिति दर्ज कराई. मुमताज ने शम्मी कपूर के शादी के प्रपोजल के बारे में खुलकर बात की. दिवंगत अभिनेता शम्मी कपूर ने 1960 के दशक में उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था.

उन्होंने सीधे शब्दों में कहा था,” मैं आपसे शादी करना चाहता हूं’. एक्ट्रेस ने जवाब दिया था,’ मैं 17 साल की थी. मुझे शादी नहीं करनी थी, इसलिए शादी नहीं की. लेकिन मुझे कभी-कभी उनकी याद आती है.”

इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया को दिये इंटरव्यू में मुमताज ने शम्मी कपूर की प्रतिक्रिया के बारे में कहा था कि, उन्होंने मुझ पर शक करना शुरू कर दिया था क्योंकि उसे लगा कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती क्योकि वह एक हीरोइन बनना चाहती थी.  शम्मी कपूर के लिए अंतहीन प्यार के बावजूद वो सोचते थे कि वह उनसे कभी प्यार नहीं करती थीं.

कार एक्सीडेंट का शिकार हुई उर्वशी ढोलकिया, एक्ट्रेस ने नहीं की कोई एफ.आई.आर

टीवी इंडस्ट्री की फेमस अदाकारा ‘उर्वशी ढोलकिया’ टीवी जगत में अपने कमाल विलन अभिनय को लेकर जानी जाती हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी हैं।  अदाकारा एक एक्सीडेंट से बाल-बाल बची हैं।

ये एक्सीडेंट बीते दिन शनिवार को हुआ था।  उर्वशी शो की शूटिंग के लिए मुंबई मीरा रोड फिल्म स्टूडियो की तरफ रवाना हो रही थी।   बच्चों से भरी एक स्कूल बस ने पीछे से आकर उर्वशी ढोलकिया की कार को टक्कर मार दी जिससे उनकी कार को भारी नुकसान पहुँचा। इस हादसे में उर्वशी ढोलकिया और उनके स्टाफ मेंबर्स बाल-बाल बच गए।

 इस भीषड़ एक्सीडेंट के बाद भी एक्ट्रेस ने कोई एफ.आई.आर लांच नहीं कराई हैं।  एफ.आई.आर को न कराने का कारण स्कूल बस था जिसमे एक्ट्रेस ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया।  बल्कि उर्वशी ने स्कूल बस ड्राइवर के खिलाफ भी कोई केस दर्ज नहीं कराया है।

जिसके बाद अदाकारा टीवी जगत से थोड़े दिन का ब्रेक लेंगी। खबरों कि माने तो बताया जा रहा है यह टक्कर बहुत ही तगड़ी थी। हालांकि कश्मीरिया पुलिस ने एक्सीडेंट के इस मामले में स्कूल बस के ड्राइवर का भी बयान दर्ज किया है।

बेटे सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी में शिरकत करने के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे पिता, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी पर इन दिनों कहर किसी की नजरे टिकी हुई हैं। 6 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में ये रॉयल वेडिंग होने वाली है।

 बेटे की शादी में शिरकत करने के लिए सिद्धार्थ के पिता व्हीलचेयर पर बैठे पहुंचे। इसके साथ ही वो काफी कमजोर भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि सिद्धार्थ के बाद उनके पापा सुनील मल्होत्रा, मां रीमा मल्होत्रा, भाभी पूर्णिमा और भाई हर्षद मल्होत्रा को भी स्पॉट किया गया।

एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ के पापा व्हीलचेयर पर नजर आए। वहीं सिद्धार्थ के भाई ने चलते-चलते पैपराजी को कहा, ‘हम बहुत एक्साइटेड हैं।’ बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का पिता नेवी ऑफिसर थे। वहीं उनकी मम्मी हाउसवाइफ थीं।

आज दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन्स होंगे, जैसे हल्दी, मेंहदी और संगीत।इस शादी में करीब 150-200 गेस्ट ही शामिल होंगे। इनमें अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान, करण जौहर, वरुण धवन और ईशा अंबानी समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।