Sunday , October 27 2024

Editor

आरसीबी के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  को इंडियन प्रीमियर लीग  की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक माना जाता है। भले ही इस टीम ने पिछले 15 सालों में कोई आईपीएल खिताब जीता हो, लेकिन किंग कोहली की वजह से मैदान समर्थकों से खचाखच भरा हुआ है.

 आईपीएल का 16वां सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू होने जा रहा है। बैंगलोर के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.भारत की अंडर-19 पुरुष टीम के लिए खेलने वाले और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में असम और आरसीबी के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अबू नेचिम ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।

गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, “मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मैंने खेल से दूर जाने और खेल के सभी रूपों और स्तरों से संन्यास लेने का फैसला किया है जो मुझे बहुत पसंद हैं। मैं स अवसर पर बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। ” खेल खेलने और पिछले 23 वर्षों में सभी उतार-चढ़ाव से सीखने की एक अद्भुत यात्रा रही है।

सुरेश रैना ने टीम इंडिया का साथ छोड़ने की इस वजह से की थी घोषणा…

15 अगस्‍त 2020 की शाम क्रिकेट फैंस को जोर का झटका लगा. स‍बके चहेते माही  ने अचानक क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया. धोनी के इस फैसले पर हर कोई हैरान था.

धोनी के फैसले के करीब आधे घंटे बाद दिग्‍गज बैटर सुरेश रैना  ने फैंस के दर्द को बढ़ाने वाला काम किया. उन्‍होंने भी टीम इंडिया  का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी. रैना ने अपने रिटायरमेंट के फैसले की पीछे की वजह का अब खुलासा किया है.

रैना ने कहा, हमने एक साथ इतने मैच खेले हैं. मैं भाग्‍यशाली था कि धोनी के साथ मुझे भारत और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेलने का मौका मिला. हमें बहुत प्‍यार मिला. मैं गाजियाबाद से हूं, धोनी रांची से. मैं एमएस धोनी के लिए खेला, फ‍िर मैं देश के लिए खेला. यह कनेक्‍शन है.

रैना ने 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान किया था.  धोनी के साथ आईपीएल में खेलते रहे. 2022 के ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्‍हें रिलीज कर दिया.  अपना नाम रजिस्‍टर कराया पर उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में होगा आयोजित, देखें प्लेइंग इलेवन

9 फरवरी को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।पहले मैच के लिए दोनों ही टीमें नागपुर पहुँच चुकी हैं , दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। नागपुर मैच से पहले दोनों ही टीमों को बड़े झटके भी लगे हैं।

टीम इंडिया में जहां पहले टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर  बाहर हो गए हैं।  दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपनी कमर कस ली है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। पहले मैच के लिए कैसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी आइए जानते हैं।

भारतीय कप्तान रोहिती शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए टेस्ट में उपकप्तानी संभाल रहे केएल राहुल दिख सकते हैं। दोनों ही बल्लेबाज काफी समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग कर रहे हैं। दोनों के आँकड़े भी जबरदस्त हैं। दोनों ने इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार ओपनिंग साझेदारियाँ की थीं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी यही दोनों दिग्गज भारत के सलामी बल्लेबाज होंगे।

पुजारा ने भी लगभग 1000 दिनों के बाद टेस्ट में अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया है। बांग्लादेश दौरे पर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 19 वां शतक जड़ा था और वो उस सीरीज में अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।

इन दोनों के अलावा पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव  भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। छठवें नंबर पर विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत खेलते हुए दिख सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी में करना चाहते हैं इन्वेस्ट तो यहाँ जानिए लेटेस्ट रेट

 बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी, डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी, एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी और एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी के अलावा कार्डानो क्रिप्टोकरेंसी का लेटेस्ट रेट क्या है।

 चौबीस घंटे के दौरान बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी की अधिकतम कीमत 23,581.20 डालर और न्यूनतम कीमत 23,252.31 डॉलर रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो 1 जनवरी 2023 से अब तक बिटक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी ने 41.20 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है।

एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 1,660.87 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.43 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एथेरियम क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 198.47 बिलियन डॉलर है।  क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 4,865.57 डॉलर रही है।

एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.40860235 डॉलर का चल रहा है। इसमें इस वक्त 0.01 फीसदी की गिरावट है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 40.88 बिलियन डॉलर है।  एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.40 डॉलर रही है।

Renault की लोकप्रिय डस्टर एसयूवी को रिबूट कर सकती है कंपनी, नए अवतार में मार्केट में होगी पेश

रेनो और निसान  अपनी नई पार्टनरशिप के दम पर भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपना फुटहोल्ड मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.  कंपनियां उन वाहनों का वैल्यूएशन कर रही हैं जिन्हें वे 2025 से लॉन्च कर सकते हैं,रेनो के लोकप्रिय डस्टर एसयूवी को रिबूट कर सकती है.

रेनो-निसान भी भारत में क्रॉस-बैजिंग वाहनों की स्ट्रैटिजी फिर से अपना सकती है, इसका लक्ष्य इनपुट कॉस्ट कम करना है. उदाहरण के लिए, डस्टर एसयूवी को निसान और रेनो दोनों ब्रांडों के तहत लॉन्च करने पर विचार किया जा रहा है.

रेनॉल्ट भारत के लिए अपनी मास-मार्केट Kwid छोटी कार के इलेक्ट्रिक संस्करण पर विचार कर रही है, रॉयटर्स ने पिछले महीने रिपोर्ट किया था.कंपनियों ने अपनी नई रणनीति के बारे में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं किए हैं.

जिसे रॉयटर्स के मुताबिक अगले सप्ताह की शुरुआत में पब्लिक किया जा सकता है. दोनों कंपनियां मिलकर भारत में अपना मार्केट शेयर बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं. वर्तमान में ये भारत में मारुति, टाटा, हुंडई जैसी कंपनियों की तुलना में बहुत कम हैं.

 

प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने अडानी ग्रुप को दिया हैं इतना कर्ज़

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों से अडानी ग्रुप पर कर्ज को लेकर जानकारी मांगी थी। अब प्राइवेट सेक्टर के एक्सिस बैंक ने जवाब दिया है कि अडानी ग्रुप को बैंक की ओर से दिया गया कर्ज। बैंक ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा कि हम किसी भी कंपनी को सिक्योरिटी, देनदारी और लोन चुकाने की क्षमता के आधार पर ही लोन की रकम देते हैं।

बैंक ने आगे ​कहा कि इस कारण अडानी को दिए गए लोन पर हम सहज हैं। बैंक ने बताया कि फंड आधारित लोन 0.29 प्रतिशत है, जबकि नॉन फंड आधारित लोन 0.58 प्रतिशत है।

बैंक ने अपने फाइलिंग में जानकारी दी है कि अडानी ग्रुप के पावर, ट्रांसमिशन, पोर्ट, गैस डिस्ट्रीब्यूशन जैसे सेक्टरों को लोन दिया गया है। एक्सिस बैंक से पहले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की ओर से भी अडानी ग्रुप को दिए गए लोन के बारे में जानकारी दी गई थी। बैंक ने कहा था कि किसी तरह की कोई चिंता की बात नहीं है।

एक्सिस से पहले एसबीआई ने बताया था कि 27000 करोड़ रुपए का लोन दिया था। वहीं दूसरे सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का 7000 करोड़ रुपए का बकाया है। इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा का कुल 7,000 करोड़ रुपए का बकाया है। बैंकों ने किसी भी चिंता को लेकर इनकार किया है।

कॉन्स्टेबल (ग्रेड III) भर्ती प्रक्रिया में नहीं किया अभी तक आवेदन तो जान ले आखरी डेट

असम राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एसएलपीआरबी) जल्द ही कॉन्स्टेबल (ग्रेड III) भर्ती प्रक्रिया बंद करने वाला है. जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द ही असम पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या परिषद से H.S.L.C (हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) यानी कक्षा 10वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा होमगार्ड सर्टिफिकेट या न्यूनतम एनसीसी ‘ए’ सर्टिफिकेट होना चाहिए.

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर एप्लीकेशन पोर्टल में ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर .
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन करें और प्रोफाइल क्रिएट करें.
स्टेप 4: पोस्ट चुनें, एप्लीकेशन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
स्टेप 5: आगे के लिए फॉर्म डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

चयन प्रक्रिया
जिन उम्मीदवारों के आवेदन हर तरह से सही पाए जाएंगे उन्हें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा. टेस्ट की तारीखें और स्थान की जानकारी उचित समय पहले जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती की जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

RVNL ने प्रबंधक के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

रेल विकास निगम लिमिटेड , कोलकाता  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है।RVNL ने प्रबंधक(सिविल) के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती  प्रक्रिया के तहत कुल 1 पदों को भरा जाएगा।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 16 फरवरी 2022

 पदों काविवरण

पदों की कुल संख्या-
प्रबंधक(सिविल) – 1 पद

स्थान

कोलकाता

 योग्यता 

प्रबंधक(सिविल) – मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु सीमा 56 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया 

प्रबंधक(सिविल) – लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवारRVNL की आधिकारिक वेबसाइट (rvnl.org) के माध्यम से 16 फरवरी 2023तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

नेचुरल चीजों से बना होममेड सीरम आपको दिलाएगा स्पॉट- लेस और ग्लोइंग स्किन

ज्यादातर लोग अपनी त्वचा को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने के लिए अलग-अलग स्किन केयर रुटीन फॉलो करते हैं। लेकिन कई बार त्वचा पर होने वाले डार्क पैचेज सारी मेहनत पर पानी फेर देते हैं।

ये दाग-धब्बे न सिर्फ देखने में भद्दे लगते हैं, बल्कि चेहरे की सुंदरता भी बिगाड़ देते हैं।  चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, झुर्रियां, रेडनेस और रैशेज हो जाते हैं। हालांकि कुछ उपचार इन समस्याओं से निजात दिलाने में कामयाब तो होते हैं, लेकिन चेहरे पर इनके निशान छोड़ जाते हैं। साथ ही कई महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट भी इन डार्क पैचेज को दूर करने में फेल हो जाते हैं।

ऐसे में आप कुछ नेचुरल चीजों से बनीं होममेड सीरम की मदद से इन डार्क पैचेज को दूर करके त्वचा का निखार वापस पा सकते हैं। इस सीरम को बनाने के लिए आपको नींबू, एलोवेरा, हल्दी और बादाम के तेल का इस्तेमाल करना पड़ेगा। सबसे पहले आप नींबू काट लें और फिर बीज निकालकर उसे दो कप पानी में अच्छे से उबाल लें।

इसी सीरम को अपनी स्किन पर प्रभावी बनाने के लिए स्किन टाइप पर खास ध्यान दें। अगर आपकी त्वचा रुखी है तो सीरम में बादाम का तेल थोड़ा ज्यादा डालें, वहीं ऑयली स्किन के लिए सीरम में बादाम के तेल की मात्रा कम रखें। अब सीरम को नियमि रुप से अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।

गुलाब की पंखुड़ियों का यूज हर्बल चाय की तरह करने से होते हैं कई लाभ

गुलाब का उपयोग सदियों से हर्बल दवाओं के रूप में किया जाता है। ऐसे में लोग गुलाब के पौधे के अलग-अलग भागों का उपयोग हेल्थ बेनिफिट्स के लिए भी करते हैं।  सांस्कृतिक और औषधीय उद्देश्यों के लिए किया जाता है।

गुलाब की पंखुड़ियों का यूज हर्बल चाय बनाने के लिए भी की जाती है। जिसे पीने से आपको कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। एक कप गुलाब की चाय चिंता को शांत करने और तनाव को कम करने में काफी मददगार है।  गुलाब की चाय आपको चिंता से लड़ने वाले एल-थेनाइन होते हैं जो आपको टेंशन फ्री रखने में मदद करते हैं।

प्राचीन समय में गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल पाचन क्रिया को सही करने के लिए किया जाता है। गुलाब की चाय से आपके पाचन में सुधार करने और पेट की परेशानियों को शांत करने में मददगार है। गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल चाय के रूप में करने से आपका पेट सही रहता है।

गुलाब के फूल का अर्क भी सूजन को कम करने में मददगार साबित हो सकता है। इतना ही नहीं शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले अस्थायी दर्द को कम करने में भी मददगार है।