Sunday , October 27 2024

Editor

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष- जाँब को लेकर एक असमंजस बन सकता है।अपने काम में कमी मत होने दें। आज व्यवसाय में संघर्ष रहेगा। हेल्थ के प्रति कोई भी लापरवाही परेशान कर सकती है। लाल रंग शुभ है। गाय को गुड़ खिलाएं।

वृष- आज जाँब में कार्यों की अधिकता से मन परेशान रहेगा। धन का आगमन होगा। किसी नयी कार्य योजना का विस्तार देंगे। नीला रंग शुभ है। श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें।

मिथुन- छात्रों को सफलता की प्राप्ति होगी। बड़े भाई का सहयोग मिलेगा। नीला रंग शुभ है। मूंग का दान करें। श्री सूक्त का पाठ करें।

कर्क- जाँब को लेकर हर्ष रहेगा। गुरु व चन्द्रमा गोचर के कारण व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति होगी। पीला रंग शुभ है। गृह निर्माण सम्बन्धित कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। गेहूं का दान करें।

सिंह- सूर्य यश व प्रतिष्ठा में वृद्धि करेंगे। कर्क राशि के मित्र की सहायता से कई कार्य बनेंगे। पिता आशीर्वाद लें।पीला रंग शुभ है। मसूर की दाल का दान करें।

कन्या- आज जाँब को लेकर प्रसन्न रहेंगे। मित्रों व उच्चाधिकारियों के सहयोग से खुश रहेंगे। ससुराल पक्ष से लाभ प्राप्त होगा। श्री सूक्त का पाठ करें। नीला रंग शुभ है।

तुला- आज त्वरित निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें। व्यवसाय में वृद्धि के लिए कनकधारास्तोत्र का पाठ करना बेहतर होगा। नीला रंग शुभ है। छात्रों के लिए आज लाभप्रद दिवस है।

वृश्चिक- मैनेजमेंट फील्ड के जातक जाँब चेंज करने का विचार बनाएंगे। धन की प्राप्ति से खुश रहेंगे। लाल रंग शुभ है। अन्न का दान करें। अरण्यकाण्ड का पाठ करें।

धनु- आज परिवार में किसी बात को लेकर तनाव से बचें।अपने आत्मबल को बनाए रखें। सफेद रंग शुभ है। अन्न का दान करें। कहीं जाने का निर्णय सोच समझकर ही लें।

मकर- आज शनि व चन्द्र गोचर राजनीति में सफल करेंगे ।व्यवसाय को नई सकारात्मक दिशा देंगे। बीपी व शुगर समस्या दे सकते हैं। नीला रंग शुभ है।

कुम्भ- आज गृह निर्माण सम्बन्धित कार्य हो सकता है। आर्थिक सुख लाभप्रद है। नीला रंग शुभ है। सुन्दरकाण्ड का पाठ करें। तिल का दान करें।

मीन- आज गुरु व चन्द्रमा प्रत्येक कार्यों में सफलता दिलाएंगे। अपने आपको विवादों से दूर रखें। लाल रंग शुभ है। व्यवसाय में शुभ लाभ है। श्री रामरक्षास्तोत्र का पाठ करें।

20 साल से नहीं हुई चिचौली-पुल के बेयरिंग की ग्रीसिंग

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*औरैया।* जिले में पुलों के रखरखाव को लेकर विभागीय रूप से कितनी बड़ी अनियमिता बरती जा रही है, उसका खुलासा अब जांच में सामने आ रहा है। पुलों में करीब 20 साल से बेयरींग में ग्रीसिंग और ऑयलिंग नहीं हुई थी। जिस कारण पुलों की बेयरींग जाम होने की कगार पर है। यह पुल जब निर्माण हुआ था तब आठ से दस हजार वाहन प्रतिदिन निकलते थे और अब 23 हजार 560 छोटे बड़े वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। जिससे आने वाले समय मे पुल पर बड़ी दिकक्त आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।गुजरात मे मोरबी के हादसे के बाद सभी पुल चेक हो रहे हैं। औरैया का यमुना पुल विशाखापत्तनम से आई आईआईटी टीम ने चेक किया था। जिसमें बेयरींग तक जाम मिली। जिसपर तीन माह से बड़े वाहनों का आवागमन रोका गया है। मरम्मत के लिए 1.13 करोड़ स्वीकृत हो गए हैं। अब पीडब्ल्यूडी टीम ने जिले के अन्य पुलों की जांच की तो पढींन के पुल में बेयरींग सूखी मिली। चिचौली पुल पर गहन निरीक्षण हुआ तो पुल की सभी बेयरींग सूखी थी। जिसमें करीब 20 साल से ग्रीसिंग व ऑयलिंग न होने का अनुमान है।जानकार बताते हैं कि बेयरींग की अधिकतम उम्र 30 साल है, जिसके बाद बदलना होता है। पुलों के खंभे व स्लैब के बीच बियरिंग लगाई जाती है। यह बियरिंग वाहनों के चलने से होने वाले कंपन्न को कम करती है। इन बियरिंग के खराब होने पर पुल में कंपन्न के कारण दरारें आ सकती है। इतना ही नहीं अधिक संख्या में पुलों की बियरिंग खराब होने पर पुल कभी भी दरक सकता है। राज्यसेतु निगम की मेड इन इटली मशीन लखनऊ से आई, जिससे जांच की गई। जेई कृष्ण कुमार ने बताया कि बेयरींग में ऑयलिंग व ग्रीसिंग की आवश्यकता है। रिपोर्ट बनाकर विभाग की दी जा रही है।

घर में घुसा आदमखोर बिज्जू कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया

*रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*औरैया।* रुरुगंज कस्बे में आदमखोर जानवर बिज्जू का खतरा बना हुआ है। कस्बे के एक तिराहे पर एक घर में बिज्जू बेड के नीचे बैठ गया। जब घर के लोगों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। वन विभाग की टीम न आने पर जोगी ने मशक्कत कर उसे पकड़ा। इस बार बिज्जू ने कई बार हमले की कोशिश की।रुरुगंज कस्बा तिराहे पर डॉ दयाराम राजपूत के आवास में जंगली आदमखोर जानवर बिज्जो घुसने से अफरा तफरी मच गई। जिससे घर में बच्चे डर गए। यह जानवर बच्चों पर ही हमला करता है। सुनील कुमार ने बतया की लगातार दो दिनों से घर में आकर बेड के नीचे छिप जाता था। जरा सी आहट मिलते ही भाग जाता था। आज कमरे में घुसे जानवर को बंद कर लिया। वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। सूचना पर टीम के न आने पर मोहल्ले वासियो ने जोगियों को बुलाकर उसे पकड़ा। बिज्जू के निकलने से कस्बे में दशहत है। लोग बच्चों को खेलने के लिए बाहर नहीं जाने दे रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से आस पास रेस्कयू कर आदमखोर जानवर बिज्जू को पकड़ने की अपील की है।

सड़क सुरक्षा माह पर बच्चों ने प्रस्तुत किये कार्यक्रम

*रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*औरैया।* शेमफोर्ड फ्यूचरिस्टिक के-12 स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने आज देवकली महोत्सव पंडाल में आयोजित सड़क सुरक्षा माह के समापन समारोह में एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया I जिसमें छात्र छात्राओं ने बताया कि लाल सिग्नल होने पर ही सड़क पार करेंI सड़क पार करने के लिए जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करेंI हमेशा सावधानी से सड़क पार करें एवं हेलमेट का प्रयोग करें Iकार्यक्रम में बताया गया कि सड़क यातायात सुरक्षा एक प्रकार का विधि या उपाय है, जिससे सड़क दुर्घटना में लोगों को चोट लगने और उससे मौत होने आदि घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जाता है। सड़क का उपयोग करने वाले सभी लोग, जिसमें पैदल चलने वाले, साइकिल, गाड़ी चालक या सार्वजनिक यातायात साधनों का उपयोग करने वाले शामिल हैं।बच्चों ने जीवन को अमूल्य बताते हुए नाटक के अंत में कहा कि जानता है देश का हर एक बच्चा, सबसे जरुरी सड़क सुरक्षा। मंच पर उपस्थित जिला धिकारी महोदय प्रकाश चंद , पुलिस अधीक्षक श चारु निगम, उप जिलाधिकारी शमनोज सिंह जी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना की। वहीं ARTO प्रशानिक अशोक सिंह एवं ARTO प्रवर्तन रेहाना जी ने कहा कि बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के सुंदर प्रयास किया।

टूर्नामेंट मैच में समापन के दिन अटसू टीम ने फफूँद टीम को किया पराजित

*रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*फफूँद औरैया।* फफूँद अछल्दा मार्ग पर स्थित माँ आरके देवी महाविद्यालय टीकमपुर के प्रांगण में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में अटसू टीम ने फफूँद टीम को 7 विकिट से हराया फफूँद टीम ने 117 रन का टार्गेट दिया जिसमे अट्सू ने 117 रन बनाकर मैच जीत लिया विजेता टीम अटसू के कप्तान ओम जी राजपूत थे उप विजेता टीम फफूँद के कप्तान टोम थे मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दीपू राजपूत रहे बेस्ट कैच अजय कुमार जॉर्ज बैली रहे समापन कर्ता मां आर के देवी महाविद्यालय टीकमपुर के प्रवंधक जय गोपाल पांडे ने किया कमेटी अध्यक्ष प्रदीप राजपूत, उपाध्यक्ष रजनीश राजपूत, अनिरूद्ध राजपूत (सीआरपीएफ), कोषाध्यक्ष साजन राजपूत, विकास राजपूत और अम्पायर लल्लन तिवारी, त्रिलोक पाल , विशाल रंजन त्रिपाठी, सन्नू दीक्षित , दीपू, जीतू, डैनी पाल, गोपाल, नीलू राजपूत, आदि लोग उपस्थित रहे।

व्यंजन प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

*रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता*

*फफूंद,औरैया।* नगर के मेवतियान स्थित समदिया हाई स्कूल विद्यालय में ग्रह विज्ञान के अंर्तगत ग्रह विज्ञान की छात्राओं के लिए व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 10 की ग्रह। विज्ञान की समस्त छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेकर तरह तरह के व्यंजन बनाये और उनको सजाया जिसके बाद अध्यापकों ने निरीक्षण कर व्यंजनों का स्वाद चखा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली दो दर्जन छात्राओं में से सबसे अच्छा व स्वादिष्ट व्यंजन बनाने वाली छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाध्यापक व अध्यकों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया और आगामी यूपी बोर्ड इलाहाबाद की होने वाली वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत छात्राओं की हौसला अफजाई कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।वहीं व्यंजन प्रतियोगिता के दौरान छात्रायें उत्साहित नज़र आईं और उन्होंने तरह तरह के व्यंजन बनाकर अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर कर उसे निखारा।इस दौरान छात्राओं ने कहा कि शिक्षकों का आशीर्वाद उनके साथ सदा बना रहे जिससे वह आगामी यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ साथ अपने माता पिता का नाम भी रौशन कर सकें।और कहा कि शिक्षक ही विद्यार्थियों का एक सबसे अच्छा मार्गदर्शक होते हैं।इस दौरान प्रधानाध्यापक मुनव्वर ख़ाँ,अध्यापक मु० आसिफ,इसरार अहमद,शफ़ीक़,आज़म,नूर आलम, फ़ैयाज़,अख़्तर ख़ाँ, मुगीस चिश्ती,शादाब अहमद,मु० अफ़ज़ल,आबिद अली, वक़ार आलम,मु० आकिब,सहित,इस्माईल ख़ाँ तथा नसीरुद्दीन,उपस्थित रहे।

जसवंतनगर पुलिस ने 5 महीने पूर्व अपहृत बालिका को बरामद किया

जसवन्तनगर(इटावा)। पिछले वर्ष सितंबर महीने में जसवंतनगर क्षेत्र के एक गांव से अपहृत की गई एक बालिका को यहां बस स्टैंड के पास से बरामद किया गया है।

थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने बताया है कि उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि एक बालिका बस स्टैंड चौराहे के समीप लावारिश खड़ी है। कुछ बता नही रही है। इस पर पुलिस वहां पहुंची और लडकी को कब्जे में लेते हुए विस्तार से पूछताछ करने पर वह अपहृत की हुए बालिका ही निकली।

इस पर पुलिस ने थाने लाकर उसे परिजनों को सूचित किया तथा बालिका की डॉक्टरी कराते हुए विधिक कार्यवाही शुरू की। उ बरामदगी की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी।

*वेदव्रत गुप्ता 

समाधान दिवस में आए प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण होः ज्ञानेंद्र सिंह

चकरनगर/इटावा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार चकरनगर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस मौके पर 16 शिकायतें दर्ज हुईं जिसमें दो शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी के प्रार्थना पत्रों पर पीठासीन अधिकारी ने कड़ी हिदायती आदेश देते हुए कहा कि वांकी बचे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से होना चाहिए।

ज्ञातब्य हो कि तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम अपर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस मौके पर 16 फरियादियों ने अपनी शिकायतों के साथ समस्याएं रखीं जिसमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सबसे ज्यादा शिकायतें खंड विकास से संबंधित आईं पीठासीन अधिकारी ने सभी विभागों के जिम्मेदाराना को समय से पूर्व प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया लेकिन यहां पर विचारणीय तथ्य यह है कि विकासखंड के जिम्मेदारान पहले से ही जानते थे इसीलिए वह तहसील दिवस में नदारद दिखाई दिए, लेकिन वहीं पर पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी त्रिपाठी शिकायत कर्ताओं की मदद करते देखे गए। कुछ जानकारों का मानना है कि यदि खंड विकास कार्यालय के जिम्मेदार अधिकारी सभी मौके पर होते तो कुछ और भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा सकता था। विकासखंड कार्यालय के कुछ अधिकारियों के नदारद होने की वजह से प्रार्थना पत्रों की सही जानकारी पीठासीन अधिकारी को हासिल नहीं हो सकी इसलिए वह भी प्रार्थना पत्र पेंडिंग में हो गए। तहसील दिवस के मौके पर एसपीआरए सत्यपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मलखान सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी चकरनगर राकेश वशिष्ठ, अवनीश चौधरी नायब तहसीलदार सहित कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

तहसील समाधान दिवस आईं जलभराव और अवैध कब्जों की 23 शिकायतें

फ़ोटो: शिकायते सुनते एसडीएम न्यायिक गुलाब सिंह

जसवन्तनगर(इटावा)। शनिवार को यहां के तहसील सभागार में समाधान दिवस आयोजित हुआ, जिसमे 23 शिकायतें आईं, केवल 2 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु की अनुपस्थिति में अध्यक्षता एसडीएम न्यायिक गुलाब सिंह ने की।

उन्होंने आई सभी शिकायतों का समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया।

ज्यादातर शिकायतें अवैध कब्जे, जलभराव आदि से संबंधित रहीं।

बलैयापुर गांव के मुस्लिम समाज के सहजाद, शालीम, नूर मोहम्मद, आजाद, सुलेमान आदि लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया कि भूमि नम्बर 3 को कब्रिस्तान में दर्ज किया जाए तथा उसकी बाउंड्री बनवाई जाए ।

नगला केशो राय गांव के समीउद्दीन, सलीम, रामशंकर आदि ने सार्वजनिक रास्ता जो कचौरा मार्ग से नगला केशो राय तक जाता है, वह बंद है, उसे खुलवाने की मांग की। ग्राम बहादुरपुर की रामबेटी ने अपने हिस्से की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की। बिलासपुर के अजय कुमार ने आवासीय प्लाट पर विपक्षी द्वारा गुंडागर्दी के बल पर कब्जा किए जाने को रोके जाने की मांग की।

सभी की जांच तहसीलदार जसवंतनगर को दी गई।इस समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र अधिकारी अतुल प्रधान, तहसीलदार प्रभात राय आदि मौजूद रहे

*वेदव्रत गुप्ता 

रामचरितमानस की प्रतियां फाड़ने वालों को फांसी हो:श्रम मंत्री

फोटो: वार्ता करते प्रदेश के श्रम एवं योजना मंत्री

जसवंतनगर(इटावा)। रामचरित मानस की प्रतिया फाड़ने वालों तथा उसकी मर्यादा के प्रति अनर्गल प्रलाप करने वालो को फांसी की सजा होनी चाहिए।

यह बात उ. प्र. सरकार के श्रम व सेवा योजन मंत्री रघुराज सिंह ने शनिवार को कहीं है। वह यहां नगर मोहल्ला कोठी कैस्त मे एक नवीन क्लीनिक के उदघाटन के बाद पत्रकारो से बात चीत के दौरान कही है।। उन्होने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिकों तथा उनके मेधावी बच्चो के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाए चलाती हैं। ऐसे हर मेधावी छात्रो को साइकिल प्रदान की जा रही है। उनके यदि बच्ची पैदा होती है तो ऐसे दो बच्चियों को 25 हजार की एफ डी वनाकर देते है। ताकि जब वच्ची की शादी लायक हो और अनुदार 75 हजार था वह अव 1 लाख मिलेगा।

गरीबो के भरण पोषण के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है। उसके बाद हम लोग उनको 60 वर्ष के लिए पेशन भी कुशल श्रमिको को दे रहे है ।

हमने मंडल स्तर पर अलीगढ, शाहरनपुर,, मैरठ, लखनऊ, गौरखपुर , मउ आदि जगाहो पर 6 से 12 तक के बच्चो के लिए ऐसे विद्यालय बनाए हैं,जहां कुशल ज्ञान देगे तथा उन वच्चो को आईआईटी या विदेश मे पढना है तो हम अपने वोर्ड के माध्यम से उनकी व्यवस्था करेगे।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, राजेन्द्र गुप्ता, डा0 सुशील यादव, नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता