Sunday , October 27 2024

Editor

शेफ बर्नथ ने शेयर किया अरबपति बिल गेट्स का रोटी बनाते हुए वीडियो, पीएम मोदी ने दी प्रतिक्रिया

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और अरबपति बिल गेट्स के रोटियां बनाने का वीडियो काफी वायरल हो चुका है।  बिल गेट्स, शेफ ईटन बर्नथ के साथ है और चम्मच से आटा गूंथते दिख रहे हैं। वीडियो में गेट्स रोटियां भी बेलते हैं और फिर रोटी को घी के साथ चटकारे लेकर खाते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया भी आई है। उनकी टिप्पणी भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।मोदी ने गेट्स के रोटी बनाने की कोशिशों की तारीफ करते हुए कहा, “शानदार, भारत में बाजरे की भी काफी डिशेज हैं, जिन्हें आप बना सकते हैं।” अपने ट्वीट के जरिए पीएम ने माइक्रोसॉफ्ट संस्थापक को बाजरे की बढ़ती लोकप्रियता से अवगत कराने की कोशिश की है। इस ट्वीट में पीएम ने स्माइली इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। ईटन बर्नथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, ” @बिल गेट्स और मैंने साथ में भारतीय रोटी बनाकर खूब मस्ती की। मैं अभी बिहार, भारत से वापस आया हूं, जहां मैं एक किसानों से मिला। मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं और “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं को भी, जिनकी बदौलत मैं रोटी बनाने में माहिर हो सका हूं।”

पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने के फैसले पर केरल सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

केरल सरकार ने  घोषित बजट में पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने का प्रस्ताव रखा है।  सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू हो गया है।  कोच्चि में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम के काफिले के आगे पेट्रोल डीजल पर सेस लगाने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया।

मुख्यमंत्री पी. विजयन का काफिला जब कोच्चि के सरकारी गेस्ट हाउस से निकल रहा था तो यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम के काफिले के सामने आ गए और काले झंडे दिखाए।  पुलिस ने तुरंत यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को काबू किया और सीएम का काफिला आगे बढ़ गया।

कांग्रेस पार्टी ने लेफ्ट सरकार के फैसले के खिलाफ शनिवार को प्रदेशभर में काला दिवस मनाया। कांग्रेस सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है।  राज्य भर में जिला कांग्रेस कमेटियों ने जगह जगह विरोध मार्च और पेट्रोल पंपों पर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूडीएफ के संयोजक एमएम हसन पेट्रोल डीजल और शराब पर सेस लगाने के सरकार के प्रस्ताव की आलोचना की और कहा कि ‘यह केरल के इतिहास का सबसे खराब बजट है।

आईड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग CDSCO ने लगाईं रोक, अमेरिका में भी जांच शुरू

ईड्रॉप से अमेरिका में आंखों में इंफेक्शन के मामले सामने आने के बाद सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने आईड्रॉप की मैन्युफैक्चरिंग पर रोक लगा दी है।

बता दें कि इस आईड्रॉप के खिलाफ अमेरिका की फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने भी जांच शुरू कर दी है। अमेरिका के एफडीए ने लोगों को आईड्रॉप एजरीकेयर खरीदने से मना कर दिया है।

सीडीएससीओ के साथ तमिलनाडु स्टेट ड्रग कंट्रोलर की टीमें चेन्नई स्थित ग्लोबल फार्मा प्राइवेट हेल्थकेयर लिमिटेड कंपनी के प्लांट पहुंच गई हैं। बता दें कि कंपनी आईड्रॉप अमेरिका समेत कई अन्य देशों को निर्यात करते हैं लेकिन भारत में इस आईड्रॉप की बिक्री नहीं होती है। अमेरिका ने ग्लोबल फार्मा कंपनी की अन्य दवाईयों के आयात पर बैन लगा दिया है।

अमेरिका के 12 राज्यों में 55 मरीजों को एजरीकेयर आईड्रॉप से इंफेक्शन होने के मामले सामने आए हैं। इनमें से एक मरीज की मौत हो गई है और कुछ लोगों की आंखों की रोशनी हमेशा के लिए चली गई है।

पेड़ से लटके मिले दो शवों ने मचाई सनसनी, पुलिस मामले की पूरी जानकारी में जुटी

युवक व युवती के शव आम के पेड़ से लटके मिले मिलने से सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों ने दो शवों के पेड़ से लटके होने की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है।

किच्छा उधम सिंह नगर पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम शहदौरा में दोनों प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। युवक और युवती दोनों विवाहित हैं और दोनों का एक एक बेटा है। युवती की शादी किच्छा जबकि युवक की शादी पीलीभीत में हुई थी। लड़की इन दिनों अपने मायके हुई थी।

युवक और युवती बीती रात लगभग 1:30 बजे अपने घर से लापता हो गए। प्रेमी ने लड़की के भाई को फोन किया था। लड़के ने प्रेमिका के भाई से फोन पर कहा कि हम दोनों बहुत दूर जा रहे हैं। लड़की के परिजन सारी रात परेशान रहे। सुबह पता चला कि दो शव पेड़ ले लटके हुए हैं। इस खबर ने परिजनों के पैरों तले जमीन खिसका दी।

पुलभट्टा थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि शनिवार सुबह लगभग 6:30 बजे उन्हें ग्रामीणों ने फोन पर घटना की सूचना दी। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और मामले की जांच कर रही हैl

सीएम धामी ने करवाया बेटे दिवाकर सिंह धामी का यज्ञोपवीत संस्कार, बही वंशावली में नाम लिखवाया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ज्येष्ठ बेटे दिवाकर सिंह धामी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया। सीएम के साथ उनकी पत्नी सहित परिवार के लोग मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने अपने तीर्थ पुरोहित के पास अपनी बही वंशावली में नाम लिखवाया।

हरिद्वार पवित्र गंगा तट पर यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराया। हिंदू धर्म में कुल 16 संस्कार हैं जिनमें से यज्ञोपवीत संस्कार विशेष महत्व रखता है। यह एक धागा नहीं है इसके साथ विशेष मान्यताएं भी जुड़ी हैं। जनेऊ धारण करने के बाद व्यक्ति को अपने जीवन में नियमों का पालन करना पड़ता है। दैनिक जीवन के कार्यों को भी जनेऊ को ध्यान में रखते हुए ही करना होता है।

बालक की 8 वर्ष की आयु होने पर यज्ञोपवीत संस्कार कराया जा सकता है, आज के समय में बदली जीवनशैली के कारण बचपन में यज्ञोपवीत संस्कार नहीं कराया जाता है। विवाह के दौरान यज्ञोपवीत संस्कार करने का चलन है। सनातन धर्म में आज भी बिना जनेऊ संस्कार के विवाह पूर्ण नहीं माना जाता है।

चार आतंकवादियों को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने किया मुठभेड़ में ढेर, हथियार व गोला बारूद बरामद

पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इसके बाद संदिग्धों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस की एक टीम जिले के गुजराबाद इलाके में पहुंची। पुलिस और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस उपाधीक्षक सनोबर खान ने कहा कि आतंकवादियों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि मारे गए लोग सुरक्षाबलों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल थे। 21 जनवरी को एक पुलिस चौकी पर हुए हमले में वांछित थे, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

जिले में हुई एक अन्य घटना में पुलिस ने शबर्रा इलाके में एक आतंकवादी को उस समय मार गिराया जब उसने एक सुरक्षा चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं।  रुकने का इशारा किए जाने पर आतंकवादी ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इन घटनाओं के कुछ दिन पहले एक पाकिस्तानी तालिबान आत्मघाती हमलावर ने पेशावर में एक मस्जिद के भीतर खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी थे।

श्रीलंका की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौक पर तमिल अल्पसंख्यकों ने दिखाए काले झंडे

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौक पर शनिवार को कहा कि देश को अपनी गलतियों और विफलताओं को सुधारने और एक राष्ट्र के तौर पर अपनी ताकत की समीक्षा करने की आवश्यकता है.

 श्रीलंका अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. श्रीलंका में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भारत के विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन समेत कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.

विक्रमसिंघे ने समारोह की अध्यक्षता की. इसमें 21 बंदूकों की सलामी के साथ एक सैन्य परेड निकाली गई. विपक्षी दलों की आलोचना के बावजूद यह समारोह हुआ. विपक्षी दलों ने दावा किया था कि इस समारोह पर 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे विक्रमसिंघे ने अपने संदेश में कहा, औपनिवेशिक शासन से आजादी की हमारी 75वीं वर्षगांठ देश में अत्यधिक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण वक्त के दौरान मनाई जा रही है.

विक्रमसिंघे ने कहा, हालांकि, यह हमें न केवल एक राष्ट्र के तौर पर हमारी ताकतों और उन्नति की समीक्षा करने, बल्कि हमारी गलतियों और नाकामियों को सुधारने का भी अवसर देती है.

करण जौहर की इस फिल्म में जल्द विकी कौशल आएँगे नजर, जाने यहां डिटेल्स

साल 2022 बॉलीवुड के लिए भले ही बुरा रहा हो लेकिन फिल्म मेकर करण जौहर के लिए यह साल काफी अच्छा था। बॉयकट ट्रेंड के बावजूद बॉलीवुड की एकलौती फिल्म जिसने बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी वह करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ थी।

 इसके साथ ही ओटीटी पर करण जौहर की विकी कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। करण जौहर अपनी दूसरी फिल्म लेकर जल्द ही आने वाले हैं.

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है। करण जौहर ने अपने पोस्ट में फिल्म का नाम नहीं बताया है । करण जौहर के इस अगले प्रोजेक्ट में एक बार फिर से विकी कौशल नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 25 अगस्त को रिलीज होने वाली है।

Shalin Bhanot की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने की सगाई, 9 साल के बच्चे के साथ लंदन होंगी शिफ्ट

 सलमान खान ने बिग बॉस 16  में शालीन भनोट  को इस बात का हिंट दिया था कि उनकी एक्स वाइफ दलजीत कौर  को उनका पार्टनर मिल गया है।

उन्होंने बताया है कि वह एक बार फिर घर बसाने जा रही हैं। दलजीत एनआरआई बिजनेसमैन निखिल संग शादी करने वाली हैं। हाल ही में दोनों ने सगाई की है।

दिलजीत ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि- “शादी मार्च में हैं और मैं अपने 9 साल के बच्चे जेडन के साथ लंदन शिफ्ट हो जाउंगी। कुछ सालों के लिए हम नैरोबी (अफ्रीका) में रहेंगे क्योंकि निखिल वहां काम की वजह से हैं। फिर हम लंदन वापस आएंगे। जहां वो पैदा हुए और बड़े हुए।”

दलजीत ने अपने और निखिल के बारे में बात करते हुए कहा कि- मैं निक से एक दोस्त की पार्टी में बीते साल दुबई में मिली थी। जहां मैने सिर्फ अपने बेटे की बात की और वो अपनी दो बेटियों की बात कर रहे थे।

उस वक्त हमारे बीच कोई रोमांस नहीं था। सिर्फ 2 सिंगल पैरेंट्स बात कर रहे थे। हमारे बच्चों के लिए हमारे प्यार ने हमें जोड़ा। अनिका अपनी मां के साथ रहती हैं और आरियाना हमारे साथ रहेंगी।

ब्लैक शिमरी कुर्ते में शोहर जैद दरबार के साथ मैचिंग करती नजर आई प्रेग्नेंट गौहर खान

एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं। जल्द ही शोहर जैद दरबार के बच्चे को जन्म देंगी।  प्रेग्नेंट गौहर पति संग संगीतकार शारिब साबरी की वेडिंग रिसेप्शन अटैंड करने पहुंची,कपल अपनी केमिस्ट्री से लोगों का खूब दिल जीतता नजर आया। इस दौरान गौहर अपने लुक से भी लोगों का ध्यान खींचती दिखी।

लुक की बात करें तो इस दौरान गौहर खान ब्लैक शिमरी कुर्ते के साथ मैचिंग प्लाजो में बेहद स्टनिंग दिखीं।इस लुक को उन्होंने खूबसूरत हार, कानों में मैचिंग इयररिंग्स और लो बन से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। फिल्म इश्कजादे के गाने छोकरा जवां रे और झल्ला-वल्ला से गौहर खान ने लोगों का खूब दिल जीता है।

उनके शोहर भी ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। एक साथ कपल परफेक्ट केमिस्ट्री बनाता हुआ पोज दे रहा है। गौहर स्टाइलिश अंदाज में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।