Sunday , October 27 2024

Editor

बिधूना से उसराहार  दिल्ली होकर जाने वाली प्राइवेट बसों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा

ताखा (घनश्याम शर्मा)। प्राइवेट स्लीपर बसे अवैध रूप से बिधूना से बनकर उसराहार भरथना होते हुए दिल्ली जाने वाली दर्जनों बस है स्लीपर बसों के मालिकों द्वारा अवैध संचालन किया जा रहा है इस अवैध संचालन से कई बार बड़े बड़े हादसे हो चुके हैं बस मालिक द्वारा बिधूना से लेकर कस्बा शहर में एजेंट सवारियों को एकत्र कर बसों को भरा जाता है गाड़ियां उसराहार भरथना अन्य मार्गो से होते हुए दिल्ली नोएडा के लिए जाती हैं इन सभी गाड़ियों के मालिक गाड़ियों में सवारियों को गाड़ियों के लिए निश्चित की गई संख्या से बहुत अधिक सवारियों को बिठाकर गाड़ियों को ओवरलोड करके चलाते हैं सवारियों से पूरा पैसा भी ले लिया जाता है और सुविधा के स्थान पर तकलीफों से गुजरना पड़ता है स्लीपर बसों में सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड होकर चलती हैं और ट्रैफिक के नियमों का भी पालन नहीं करते हैं इस तरह से गाड़ियों के मालिक प्रशासनिक नियमों की अवहेलना करते हैं साथ साथ सवारियों से पूरा पैसा वसूलने के बावजूद उनको तकलीफ फॉर का सामना करना पड़ता है इसी के चलते भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता उस समय गाड़ी संख्या यूपी 75 at 9847 पर यात्रा करते हुए मौके पर मौजूद थे इस बस में बैठी तकलीफ झेल रही सवारियों ने नरेंद्र गुप्ता से बस मालिक के रवैए की शिकायत करने वाली सवारिया तकलीफ में पाई गई तथा गाड़ी भी ओवरलोड पाई गई।

इसी बीच भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

उप जिलाधकारी से अनुरोध किया की इस मामले को संज्ञान लेते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार करके इन बस मालिकों के खिलाफ उचित कार्यवाही करे।

ज्ञापन देते हुए भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ,अवश्वानी शाक्य वरिष्ठ महासचिव, प्रमोद कुमार प्रजापति ब्लॉक उपाध्यक्ष, अजय कुमार, अशोक कुमार, धर्मेंद्र ,शशि कुमारी ,लालू ,शिवाजी, आदि लोग मौजूद रहे।

देवकली महोत्सव पत्रकार बंधु सम्मेलन

औरैया। जनपद औरैया में विगत दिनों से नोमाइस मैदान में मनाये जा रहें देवकली महोत्सव के क्रम में आज दिनांक 03.02.2023 को जनपद के उच्चाधिकारिगणों द्वारा प्रजातंत्र के चौथे स्तंभ प्रिन्ट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं के साथ गोष्ठी की गयी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुभाष त्रिपाठी इटावा से पधारे,वासेन्द्र मिश्रा, रमेंश अवस्थी व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाधिकारी औरैया प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम को जनपद औरैया के समस्त सम्मानित पत्रकार बंधुओं द्वारा पुष्पगुच्छ, साल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात पत्रकारिता के दौरान आने वाली समस्यों से उच्चाधिकारीगणों को अवगत कराया गया। महोदयगण द्वारा उपस्थित पत्रकार बंधुओं की समस्याओं को सुना गया तथा जनपद के विकास में एकसाथ होकर कार्य करने के सम्बन्ध में अपील की गयी।

वही कार्यक्रम के बीच में 5 मिनट के लिए लाइट गुल हो जाने पर डीएम पीसी श्रीवास्तव ने कहा कि इसमें भी पत्रकारों ने राजनीति और जिला के मुखिया होने के नाते मुझे एक शिकायत का मौका दिया आगे से इस पर भी विचार होगा और शाम को अधिकारियो के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा। साथ ही साथ पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कई जिओ बनाए गए हैं उनका शक्ति से पालन करने के निर्देश दिए।

डिजिटल मीडिया का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने बताया कि जिले में कई ऐसे कार्य हो रहे हैं जहां पर प्रशासन नहीं पहुंच पाती, वहां तक पत्रकार पहुंचकर उसको उजागर करते हैं या कहीं गलत काम हो रहा है उसको उजागर भी करते हैं। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त पधारे पत्रकारों का सम्मान किया गया।

एसके सांइटिफिक कॉलेज के वार्षिकोत्सव में शिरकत करने आये शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला कहा बीजेपी ने सिर्फ पूँजीपतियों के लिए किया है काम

*शिवपाल सिंह यादव ने अखिलेश यादव के बयान पर दिया समर्थन , कहा हम अखिलेश यादव के स्टेटमेंट के समर्थन में है* 

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार/माधव संदेश। 

करहल : सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को कस्वा स्थित एस के सांइटिफिक स्कूल के बार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में शिरकत की । विद्यालय के प्रबंधक और स्टाफ के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का मुकुट और फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया । मुख्य अतिथि शिवपाल सिह यादव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बांटने का कार्य कर रही है ।सरकार केवल पूँजीपतियों के लिए ही काम कर रही है । किसान और नौजवान परेशान है ।

पत्रकारों द्वारा स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस पर दिये गये बयान पर पूछे गये सबाल के जबाब में उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो बयान दिया है वो उनका व्यक्तिगत बयान है । उन्होने कहा इस पर हम लोग बोल चुके है अखिलेश यादव भी अपना स्टेटमेंट दे चुके है उन्होंने कहा हम अखिलेश यादव के स्टेटमेंट के समर्थन में है । एमएलसी चुनाव में मिली हार पर पूछे सबाल के जबाब में उन्होंने कहा कि हम इस पर समीक्षा करेंगे ।

इस अवसर पर पूर्व एमएलसी अरविंद प्रताप यादव ,प्रबंधक ई0 सुभाष यादव , सुमन यादव ,पूर्व राज्यमंत्री सुभाषचंद्र यादव ,प्रधानाचार्य सीपी यादव , पूर्व विधायक मानिकचंद्र यादव , सपा नेता जीवन यादव , पूर्व विधायक अनिल यादव ,पूर्व मंत्री आलोक शाक्य, रामनारायण बाथम , वोट सिह यादव , अरुणेंद्र यादव , सचिन यादव , ऋषि यादव , श्वेता यादव , डिम्पल यादव , शैलेंद्र यादव , रणवीर यादव , संतोष यादव , विजय कठेरिया समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

14 महीने पूर्व ब्याही 21 वर्षीया महिला ने फांसी पर लटक कर जान दी

फोटो फाइल फोटो मृतिका कोमल देवी

जसवंतनगर(इटावा)। 14 महीने पूर्व व्याही एक 21 वर्षीय विवाहिता ने अपनी ससुराल में फांसी पर लटक कर जान दे दी।

बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम नगला रामसुंदर में शुक्रवार दोपहर यह घटना घटित हुई। उसने खुदकुशी क्यों की इसका कारण पता नहीं चल सका है? मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन की हत्या की गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

 

उक्त गांव निवासी हरेन्द्र सिंह की पत्नी कोमल देवी ने अपने घर में ही एक कमरे में छत पर लगे कुंडे से दुपट्टा बांधकर फंदे से लटक गई। घटना के समय घर पर वह अकेली थी। तथा पति हरेंद्र घर पर नही था ।

पड़ोस में रह रही मृतका की बड़ी बहन मनु ने दोपहर 2 बजे उसके घर पर जाकर देखा, तो कोमल फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। घटना से कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक बलरई रजनीश यादव ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले की तहकीकात में पुलिस जुट गई है।मृतका के सास व ससुर का निधन हो चुका है

मृतका के भाई हिमांशु चौहान ने बताया कि उसकी बहिन की शादी 12 दिसम्बर 2021 को हुई थी। शादी के समय यह बताया गया था उसका पति हरेंद्र दिल्ली में नोकरी करता है ।इसके चलते शादी कर दी थी। बाद में पता चला कि वह बेरोजगार है, तो वह मेरी बहिन कोमल से पैसों की माग करने लगा था। कई बार हरेंद्र के खाते में पैसे डाले थे। मेरी बहिन की हत्या कर उसके पति हरेंद्र ने ही फांसी पर लटकाया है। थाने में अभी कोई तहरीर नहीं दी है।

*वेदव्रत गुप्ता

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण हादसा, आपस में भिड़ीं दो कार पांच लोगों की मौत

यूपी के उन्नाव जिले में औरास थाना क्षेत्र के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा हो गया। लोधा टीकुर गांव स्थित अटिया पुल पर शुक्रवार दोपहर बेकाबू कार डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में पहुंच सामने से आ रही दूसरी कार से टकराकर पलट गई।

हादसे में पांच लोगों की मौत और तीन जख्मी हो गए। हादसे के बाद यूपीडी व पुलिस कर्मियों ने क्रेन बुलवा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर किनारे करवाया गया।लखनऊ थाना बाजार खाला के बुलाकी अड्डा हिन्द सिनेमा के पास रहने वाले सुभाष अग्रवाल पेंट डीलर हैं।

जख्मी नौ वर्षीय बेटा लक्ष्य वीर सिंह पुत्र दिनेश राजपूत, प्रिया सिंह (23) पुत्री माता प्रसाद, आर्यन (04) पुत्र दिनेश राजपूत निवासी चंद्रगुप्त नगर घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

औरास थाना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर लोधा टीकुर गांव स्थित अटिया पुल पर वह पहुंचे ही थे, तभी आगरा से लखनऊ की ओर जा रही कार डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में पहुंच जाने से सामने से पेंट कारोबारी की कार से टकरा गई।

इंडिगो के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पटना की जगह उदयपुर पहुंचा शख्स, DGCA ने दिए जाँच के आदेश

दिल्ली से पटना जाने वाले एक यात्री को इंडिगो एयरलाइन्स के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।  यात्री को नई दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट से पटना जाना था।

 उन्हें उदयपुर जाने वाली इंडिगो की दूसरी फ्लाइट में बोर्ड करा दिया गया।  नागर विमानन महानिदेशालय  ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। ये घटना 30 जनवरी की बताई जा रही है।

अफसर हुसैन ने पटना के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-214 में टिकट बुक की थी।  हुसैन अपनी फ्लाइट के तय समय पर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए। लेकिन गलती से उन्हें इंडिया की फ्लाइट 6E-319 में बैठा दिया गया, जो उदयपुर जा रही थी।

यात्री को गलती का एहसास उदयपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद ही हुआ।  उन्होंने उदयपुर एयरपोर्ट पर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, जिन्होंने एयरलाइन को मामले की जानकारी दी। एयरलाइन कथित तौर पर उसी दिन उन्हें वापस दिल्ली और फिर 31 जनवरी को पटना ले गई।

राम मंदिर को ‘अयोध्या बुद्ध विहार’ घोषित करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से किया इंकार

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को अयोध्या में जिस भूमि पर राम मंदिर बनाया जा रहा है, उसे ‘अयोध्या बुद्ध विहार’ घोषित करने की मांग वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया।

याचिकाकर्ता विनीत मौर्य का तर्क था कि उस स्थल से बौद्ध कलाकृतियां मिली थीं और इस तथ्य को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद में अपने 2010 के फैसले में दर्ज किया था।  उस भूमि को प्राचीन स्मारक और पुरातत्व स्थल और अवशेष (संशोधन और सत्यापन) अधिनियम की धारा- 3 और 4 के तहत राष्ट्रीय महत्व के एक पुरातात्विक स्थल के रूप में घोषित किया जाना चाहिए।

भारत के मुख्य न्यायाधीश(सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की पीठ ने, कहा कि शीर्ष अदालत ने अयोध्या के फैसले में मामले को निपटाया था। पीठ ने मौर्य से कहा कि या तो वह याचिका वापस ले लें अन्यथा याचिका खारिज कर दी जाएगी। 16वीं शताब्दी में उस स्थान पर बाबरी मस्जिद के निर्माण से पहले उस स्थल पर बौद्ध धर्म से संबंधित संरचनाएं और कलाकृतियां थीं, जिन्हें मस्जिद बनाने के लिए ध्वस्त कर दिया गया था।

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हुए शिवराज सिंह चौहान, नए मध्यप्रदेश भवन का किया लोकार्पण

ध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिवंगत पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को याद कर भावुक हो गए। सीएम चौहान ने एक समारोह में दोनों हाथ जोड़कर उन्हें धन्यवाद कहा औऱ अपनी विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

सीएम गुरुवार को नई दिल्ली में चाणक्यपुरी स्थित नए मध्यप्रदेश भवन का लोकार्पण करने आए थे। कार्यक्रम में पूर्व विदेश मंत्री का जिक्र करते हुए सीएम चौहान भावुक हो गए।वीवीआईपी के लिए आवासीय आयुक्त मप्र भवन के कमरों को रिजर्व कर सकते हैं। देश, विदेश में आपदा के समय मप्र के नागरिकों को दिल्ली में ठहरने के लिए मप्र जाने तक रुकने की अनुमति ट्रांजिट अकॉमोडेशन की सुविधा फ्री मिलेगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने समारोह में कहा, इस नवनिर्मित मध्यप्रदेश भवन के निर्माण के पीछे पूर्व उपराष्ट्रपति और तत्कालीन केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू और पूर्व विदेश मंत्री स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज का अहम योगदान है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जमीन तो है, लेकिन वह विदेश मंत्रालय के अधीन है। उनके साथ तालमेल और अनुमति के बाद ही ज़मीन पर कुछ निर्णय हो सकेगा।

असम: कृष्णगुरू एकनाथ अखंड कीर्तन में पीएम मोदी ने लिया भाग कहा-“मुझे खुशी है कि ज्ञान…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को असम के बारपेट में कृष्णगुरू एकनाथ अखंड कीर्तन में भाग लिया। कृष्णगुरू सेवाश्रम में आयोजित होने वाले इस कीर्तन में प्रधानमंत्री वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े।

उन्होंने कहा, कृष्णगुरु एक नाम अखंड कीर्तन का आयोजन पिछले एक महीने से चल रहा है। मुझे खुशी है कि ज्ञान, सेवा और मानवता की जिस प्राचीन भारतीय परंपरा को कृष्ण गुरु जी ने आगे बढ़ाया वो आज भी निरंतर गतिमान है।

प्रधानमंत्री ने कहा, कृष्णगुरु जी ने विश्व शांति के लिए हर 12 वर्ष में एक मास के अखंड नामजप और कीर्तन का अनुष्ठान शुरू किया था। हमारे देश में तो 12 वर्ष की अवधि पर इस तरह के आयोजनों की प्राचीन परंपरा रही है और इन आयोजनों का मुख्य भाव रहा है।

पीएम मोदी ने कहा, आज विकास की दौड़ में जो जितना पीछे है, देश के लिए वो उतनी ही पहली प्राथमिकता है।  जो वंचित है, उसे देश आज वरीयता दे रहा है। ने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। देश में 50 टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स को विशेष अभियान चलाकर विकसित किया जाएआज देश असम और नॉर्थ ईस्ट के विकास को वरीयता दे रहा है।

उत्तराखंड: तीन दिन बारिश के आसार, मौसम के बदले मिजाज के चलते दून में ठंड का असर

त्तराखंड में फरवरी में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। फरवरी में सिर्फ तीन दिन बारिश के आसार हैं। उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में मासिक न्यूनतम तापमान भी सामान्य से कम रहने की संभावना है।

वहीं, अगले चौबीस घंटे में राज्य के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मैदानी इलाकों ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम के बदले मिजाज के चलते दून में ठंड का असर कम होने लगा है। पारा भी दिनों दिन चढ़ने लगा है।

मौसम विभाग के मुताबिक  दून में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान भी नौ डिग्री दर्ज किया गया मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।