Sunday , October 27 2024

Editor

राष्ट्रपति पुतिन के दो बॉडीगार्ड्स न्यूक्लियर ब्रीफकेस संग आए नजर, क्या जल्द होगा युद्ध

रूस और यूक्रेन युद्ध के सालभर पूरे होने वाले हैं। पिछले साल फरवरी के आखिरी दिनों में रूस ने यूक्रेन पर हमला बोला था। एक साल होने के बाद भी रूस को सफलता नहीं मिल सकी है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कई बार परमाणु हमले की भी चेतावनी दी है,  इसके बाद भी यूक्रेन पीछे नहीं हटा। अब पुतिन न्यूक्लियर ब्रीफकेस के साथ नजर आए हैं, जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी हैं।

राष्ट्रपति पुतिन के दो बॉडीगार्ड्स ब्रीफकेस के साथ नजर आए। दोनों पुतिन के बेहद करीब खड़े हुए थे। दो ब्रीफकेस में से एक फोल्ड-अप शील्ड थी, जिससे यदि कोई गोलीबारी की घटना हो तो राष्ट्रपति पुतिन को सुरक्षित किया जा सके, जबकि दूसरे ब्रीफकेस में परमाणु हमले के लिए लॉन्च बटन था। दरअसल, स्टेलिनग्राद की लड़ाई में हिटलर पर जीत की 80वीं वर्षगांठ मनाने के लिए पुतिन दक्षिणी रूसी शहर वोल्गोग्राड पहुंचे थे, जहां पर उनके साथ न्यूक्लियर ब्रीफकेस भी था।

इसके अलावा, स्नाइपर्स भी राष्ट्रपति पुतिन की सुरक्षा के लिए मौजूद थे। कुछ स्थानीय लोगों को छोड़कर बाकी सभी को सड़क से दूर रखने का आदेश दिया गया था। विपक्षी नेता बोरिस विस्नेव्स्की ने पुतिन पर प्रोपेगैंडा के लिए वर्षगांठ का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

जब पुतिन दक्षिणी शहर पहुंचे तो ऐसी खबरें थीं कि पुतिन की यात्रा से पहले शहर को सजाया गया था। आवारा कुत्तों को सड़कों से हटा दिया गया था और टूटे-फूटे घरों को बंद कर दिया गया था ताकि पुतिन उस गरीबी को न देख सकें जिसमें उनके लोग रहते हैं।

स्वीडिश नेता रसमुस पालूदान के कुरान को जलाए जाने से मचा बवाल, मुंबई में शुरू हुआ विरोध

स्वीडन और तुर्की के बीच चल रहे NATO की सदस्या को लेकर विवाद जारी है। इस बीच स्वीडिश नेता रसमुस पालूदान द्वारा इस्लामिक धर्म ग्रंथ कुरान को जलाए जाने की घटना के बाद अब बवाल मच चुका है।

अब इसकी आंच भारत भी पहुंच चुकी है। दरअसल स्वीडिश नेता के खिलाफ आज मुंबई के पाइधुनि इलाके में भी विरोध देखने को मिला। यहां सुन्नी बिलाल मस्जिद में शुक्रवार की नमाज के बाद कुरान की आयतें पढ़ीं गई।

स्वीडिश नेता रासमुस पालूदान द्वारा कुरान जलाए जाने के खिलाफ मुंबई के सुन्नी बिलाल मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद रजा अकैडमी और ऑल इंडिया सुन्नी जामियातुल उलेमा काउंसिल द्वारा मस्जिद के अंदर प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान लोगों ने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर रसमुस पालूदान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही स्वीडन के साथ राजनायिक संबंध खत्म करने की मांग की गई।

कुरान को जलाकर पूरी दुनिया के मुसलमानों को उकसाया जा रहा है और इस्लाम को बदनाम करने की साजिश हो रही है। मौलाना खलील के नूरी ने कहा कि यह पूरा विवाद तुर्की और स्वीडन के बीच है। ऐसे में कुरान को जलाने की क्या जरूरत है। स्वीडन सरकार आखिर रसमुस पालूदान के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन में सम्मानित हुए छात्र छात्राएं

फोटो :– विज्ञान मंथन कार्यक्रम का डीपीएस स्कूल में शुभारंभ करते अतिथि गण

इटावा। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित एक दिवसीय विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022 में शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों के कई छात्र छात्राएं सम्मानित किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ।

फोटो: संबोधित करते यशवर्धन सिंह

डीपीएस की प्रिंसिपल भावना सिंह ने इस कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट प्रतिभाशाली बालक यशवर्धन सिंह से प्रेरणा लेने की।बच्चों से अपील की।

।विद्यार्थी विज्ञान मंथन के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई के कुलपति, डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि आप सब बच्चे ही कल के भारत के स्वर्णिम भविष्य भी है। एएक डॉक्टर होने के नाते कहना चाहूंगा कि।विज्ञान से जुड़ने की इच्छा व अथक परिश्रम ही आपको आपके कैरियर की ऊंचाइयों पर ले जायेगा।पढ़ाई के साथ साथ आप बच्चे अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें।

विशिष्ट अतिथि सीबीएसई के सिटी कोर्डिनेटर, प्रिंसिपल सेंट वी एन डॉ आनंद ने कहा कि,विज्ञान हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हमे अपना ध्यान केंद्रित कर हर पहलू से इसे समझना चाहिए।

विशिष्ट अतिथि व प्रवक्ता के रूप में बच्चों के बीच पधारे मात्र 11 वर्ष के प्रतिभाशाली बालक मास्टर यश वर्धन सिंह जो कि खेलने की इस उम्र में यूपीएससी की सिविल सर्विसेज कक्षाओं में प्रतियोगी छात्रों को पढ़ाते है, ने अपने सम्बोधन में कहा कि,मेरा सपना है कि,हम सब मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाएं। इसके लिए अपने रुचि के क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। अपने ही देश में ही पढ़ लिखकर अपने देश के बच्चों के लिए एक अच्छे समाज का निर्माण करना होगा। प्रतिभा पलायन को रोका जाए। उन्होंने बच्चों के साथ कई प्रश्नों पर संवाद भी किया।

डीपीएस के चैयरमैन डॉ विवेक यादव ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। यशवर्धन सिंह सहित डॉ आनंद को भी गेस्ट ऑफ ऑनर के साथ विज्ञान भारती के विभाग संयोजक,अत्रि दीक्षित

सचिव एवम कुलदीप अवस्थी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर सुदीति ग्लोबल एकेडमी के प्रिंसिपल कमल कुमार,सेंट जेवियर्स स्कूल की सिस्टर नव्या सीएमसी सहित,मदन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ विकास यादव, एसएमजीआई के डायरेक्टर डॉ यू एस शर्मा,डॉ अंशुमान सिंह,मौजूद रहे। कार्यक्रम में विज्ञान भारती के विभाग संयोजक,अत्रि दीक्षित सचिव, कुलदीप अवस्थी भी उपस्थित रहे,उन्होंने मुख्य अतिथि को विज्ञान भारती की ओर से नव वर्ष का कलेंडर भेंट किया।

।विद्यार्थी विज्ञान मंथन के जिला समन्वयक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि,विज्ञान भारती, विज्ञान प्रसार तथा। एन सी ई आर टी के सहयोग से पूरे भारत में स्कूली बच्चों को विज्ञान के प्रति जागरूक करने उनमें रुचि पैदा करने के उद्देश्य से विद्यार्थी विज्ञान मंथन का आयोजन किया जाता है।

। प्रतियोगिता में विजयी हुए जनपद के 6 विद्यालयों जिनमे दिल्ली पब्लिक स्कूल,संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल,सुदिती ग्लोबल एकेडमी, सेंट मेरी इंटर कालेज इटावा,सेंट पीटर्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल,जसवंत नगर,सेंट जेवियर्स स्कूल चकरनगर इटावा प्रमुख है के 20 बच्चों में जूनियर वर्ग में जानवी गुप्ता,ईशान मिश्रा,प्रबल त्रिपाठी, श्रेष्ठा शुक्ला,अनुभव धर्मेश,श्रेयांश धनगर,रियांश यादव, अग्रिमा सिंह, शिवोपरिनीत,अद्वितीय यादव,सिद्धांत श्रीवास्तव एवम सीनियर वर्ग में अक्षत सिंह,शाश्वत सिंह राठौर,गौरव यादव,उज्जवल सिंह,शारांश यादव,नेहा यादव,मौलिक,मो0 उजैद,तेजस मिश्रा को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका गुंजन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी स्कूल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

*वेदव्रत गुप्ता

फिल्म ‘भोला’ में नजर आएँगे अजय देवगन, तीन पोस्टर ने बटोरी सुर्खियाँ

जय देवगन इनदिनों अपनी बहुप्रतीक्षित अगली फिल्म ‘भोला’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म के तीन दमदार पोस्टर साझा किये और नये किरदारों से प्रशंसकों को मिलवाया.

फिल्म में निठारी की भूमिका निभाने वाले विनीत कुमार के किरदार का पोस्टर साझा किया. तीनों का लुक खतरनाक होने के साथ-साथ फैंस की उत्सुकता को बढ़ाता है.

विनीत कुमार के पोस्टर को साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “रक्त के भक्त हैं हम. बना डालो इस थाने को शमशान. अंधेरे पक्ष की शक्ति को कम मत समझो. ये हैं #भोला के शैतान!!! इस पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, सारे रिकॉर्ड टूटेंगे इस कलयुग में आ रहा है भोला.

गजराज राव के लुक का खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा, “कौन बनेगा करोड़पति खेले बिना अगर आप करोड़पति बन गए, तो क्या किजिएगा इतनी धन राशि का? अंधेरे पक्ष की शक्ति को कम मत समझो. ये हैं #भोला के शैतान!!!

 

 

दूल्हा दुल्हन के लुक में राजीव और आरती सिंह, इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की तस्वीर

गोविंदा की भांजी आरती सिंह को भला कौन नहीं जानता। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। 37 साल की आरती अबतक सिंगल हैं। शायद नहीं, क्योंकि हाल ही में उनकी एक फोटो सामने आई है.

आरती के फैंस ये जानन के लिए बेताब हैं कि आखिर गोविंदा की भांजी ने चोरी छिपे क्यों शादी की और अगर शादी नहीं की है तो इस फोटो के पीछे राज क्या है। ‘बिग बॉस’ कंटेस्टेंट रह चुके राजीव अदातिया और गोविंदा की भांजी आरती सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एख तस्वीर शेयर की है। फोटो में वह और आरती शादी के कपड़ों में या यूं कहें दूल्हा-दुल्हन के कपड़ों में नजर आ रहे हैं।

फोटो में देखा जा सकता है कि राजीव और आरती शादी के स्टेज पर कुर्सियों पर बैठे हुए हैं।राजीव के लुक की बात करें तो उन्होंने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है और लाल रंग साफा पहना हुआ है। वहीं, आरती सिंह के लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रीन कलर का लहंगा पहना है और वो राजीव के कंधे पर सर रखकर सोती नजर आ रही हैं।

सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों का समापन, घायलों की मदद का आव्हान

फोटो :चौधरी चरण सिंह कॉलेज में सड़क सुरक्षा अभियान पर आयोजित गोष्ठी में मौजूद अतिथिगण

जसवंतनगर /सैफई (इटावा)। चौ चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा, इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना(एनएसएस) के तत्वावधान में पिछले दो माह से चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों का शुक्रवार को समापन हो गया ।

इस अवसर पर सड़क जागरूकता को लेकर एक संगोष्ठी का अयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा ने गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए एनएसएस वालिंटियर्स को बधाई दी कि उन्होंने जागरूकता अभियान में बढ़चढ़कर् हिस्सा लेते हुए सबसे बड़ी समस्या और यातायात प्रबंधन पर जोर देते लोगों को सड़क पर चलने वाले वाहनों और लोगों की सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। सड़क जागरूकता से संबंधित विभिन्न आंकड़ों और संदर्भों के साथ सभी को उन्होंने जागरूक भी किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत “उठे समाज के लिए उठें” से शुरू हुई । जिसकी मनमोहक प्रस्तुति छात्र छात्राओं द्वारा की गई । विशिष्ठ अतिथि उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव एवम मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रो अरविंद कुमार यादव भी मौजूद थे।

उप प्राचार्य ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं से कहा कि सड़क दुर्घटना में घायलों की अवश्य मदद करें ,ताकि समय से लोगों की जान बचाई जा सके ।

मुख्य अनुशासन अधिकारी ने एनएसएस स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस सही मायने में निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर रही है और कोविड काल से लेकर आज तक समाज में जागरूकता फैलाने में एनएसएस का महत्वपूर्ण योगदान है। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा एनएसएस द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई ।

इस अवसर पर समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ आदित्य यादव, डॉ अवनीश यादव, सहित विभिन्न संकायों के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

*वेदव्रत गुप्ता

बलरई पुलिस को मिली नवजात कन्या लखनऊ भेजी गई

जसवंतनगर इटावा। बलरई इलाके के ग्राम नगला सलहदी और बाउथ के बीच एक नवजात कन्या उम्र लगभग 1 दिन बलरई पुलिस को जंगलों में प्राप्त हुई थी ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह ने सूचित किया है कि न्यायपीठ बाल कल्याण समिति , इटावा के आदेश से इस नवजात कन्या को राजकीय बाल गृह शिशु ,प्राग नारायन रोड, लखनऊ में तात्कालीक संरक्षण व्यवस्था हेतु संवासित कराया गया है । उक्त शिशु बालिका के जैविक हकदार 60 दिवस की अवधि के अन्दर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति , सराय ऐसर कचौरा रोड , इटावा को सूचित कर प्राप्त।कर सकते है । 60 दिनों की अवधि के उपरान्त दत्तक ग्रहण हेतु स्वतंत्र घोषित कर उक्त प्रक्रिया में भेज दी जायेगी।

*वेदव्रत गुप्ता 

मोना शौरी कपूर की जयंती पर उन्हें याद कर भावुक हुए अर्जुन कपूर कहा-“मेरी माँ सोने से ज्यादा कीमती है…”

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने हर साल की तरह इस साल भी अपनी दिवंगत मां मोना शौरी कपूर की जयंती पर उन्हें याद किया। उन्होंने 1997 में अपनी मां को लिखे एक लेटर को सोशल मीडिया पर शेयर किया।

लेटर की फोटो शेयर करते हुए अर्जुन ने लिखा, “मेरी माँ सोने से ज्यादा कीमती है, फूल की पंखुड़ी से ज्यादा कोमल है, एक किशोर से ज्यादा उत्साही है, मुझसे ज्यादा प्यारी है।” हे मां! कभी परेशान मत होइए, क्योंकि आपके आंसू पानी की ताजा बूंदों की तरह हैं और आपकी मुस्कान 1,00,00,000 रुपये, और भी बहुत कुछ है।

लेटर के साथ, अर्जुन कपूर ने अपनी और अपनी मां की दो पुरानी फोटोज भी पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, “माँ अब मेरे पास तस्वीरें खत्म हो रही हैं। मेरे पास शब्द भी खत्म हो गए हैं  बस फिर से कुछ ऐसा लिख ​​रहा हूं जो मेरे अंदर के बच्चे को समेटे हुए है, तुमसे वादा क्यों करता हूं  प्यार तुम तुम्हारी मुस्कान के बिना खाली महसूस करते हो हां… मेरी हर चीज को जन्मदिन मुबारक हो। ❤️”

अक्षय ओबेरॉय संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण, फैंस हुए बेहद एक्साइटेड

संयुक्त राज्य अमेरिका में छुट्टी के बाद मुंबई लौटने के बाद अक्षय ओबेरॉय 2023 के लिए कमर कस रहे हैं, यह देखते हुए कि उनके पास वास्तव में कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट्स हैं।

अभिनेता को सारा अली खान, ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण जैसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए देखा जाएगा। ऋतिक और दीपिका अभिनीत फिल्म फाइटर में अक्षय वायु सेना ऑफिसर की भूमिका निभाते नज़र आएंगे।

अक्षय कहते हैं, “यह एक रोमांचक वर्ष है। बहुत सारे नए और दिलचस्प काम आए है, अभिनेताओं के कुछ अद्भुत झुंड के साथ। और अभिनय एक ऐसा पेशा है जहां आप हर जगह से प्रेरणा लेते हैं, यहां तक ​​कि अपने सह-अभिनेताओं से भी। मैंने दीपिका के साथ पहले पीकू में काम किया है और फिर से काम करना अच्छा है। मैं इसे पहले ही महसूस कर सकता हूं। अक्षय फिल्म गैसलाइट का भी हिस्सा है, जिसमें सारा अली खान और विक्रांत मैसी हैं।

2023 वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए बढाया गया कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष जलाल यूनुस ने इस बात की पुष्टि की है।

जलाल ने क्रिकबज पर कहा, ‘डोनाल्ड का अनुबंध वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक बढ़ाया गया है।’   टीम इंग्लैंड के आने वाले दौरे की तैयारी शुरू कर सके, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। मैच ढाका और चटगांव में 1 मार्च से शुरू होने वाला है।

बीसीबी के नवनियुक्त मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा के दिशा नर्दिेशन में 23 फरवरी को इंग्लैंड सीरीज के लिए कैंप शुरू करने की उम्मीद जताई गई है, जिनके 20 फरवरी तक टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मई में होने वाली अपनी अंतिम सुपर लीग सीरीज में आयरलैंड को इंग्लैंड में बांग्लादेश की मेजबानी करने की उम्मीद है। आयरलैंड ने हालांकि हमें आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूचित किया है कि वे इंग्लैंड में सीरीज की मेजबानी करने की कोशिश मेंं जुटे हुए हैं।