Sunday , October 27 2024

Editor

4 मार्च से होगी WPL की शुरुआत, 23 दिन तक खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला सीजन

स 28 दिनों की बात है, फिर आएगी वो घड़ी, जिसका इंतजार कई दिनों से हो रहा है. जिसको लेकर उत्सुकता का स्तर बढ़ता ही जा रहा है और जिसने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं.

 पहली बार आयोजित होने जा रहे WPL की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है और 23 दिन तक टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला जाएगा. इतना ही नहीं, पहले सीजन का पहला मैच ही लीग की दो सबसे महंगी फ्रेंचाइजियों, अहमदाबाद और मुंबई के बीच खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 4 मार्च से बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत की तैयारी कर ली है. पांच टीमों के साथ शुरू हो रहे टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. जिसमें 21 मार्च तक लीग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे.

एक तरफ जहां IPL में फिर से सभी 10 टीमों के शहरों में मुकाबले होंगे और टूर्नामेंट फिर से ‘होम और अवे’ फॉर्मेट में लौटेगा,  इसके उलट WPL के पहले सीजन में सभी मुकाबलों को सिर्फ मुंबई में सीमित किया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरा सीजन सिर्फ मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिय यानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 तय! इस खिलाड़ी का डेब्यू कराएंगे कप्तान रोहित

 टीम इंडिया घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  चार मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने को तैयार है.भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

 उपकप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. ऐसे में, आइये जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-XI किस प्रकार हो सकती है?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच () में केएल राहुल के साथ विस्फोटक ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आ सकते है. भारत की धरती पर रोहित शर्मा बेहद खतरनाक साबित होते हैं.

केएल राहुल भी टीम में वापसी करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान निभा सकते है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा. पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में पुजारा ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था.

अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 55 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी, निफ्टी 243 अंक ऊपर

 लगातार पांचवें दिन घरेलू शेयर बाजार का सेंसेक्स इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 909.64 अंकों की बढ़त के साथ 60,841.88 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।

निफ्टी 243.65 अंकों की बढ़त के साथ 17,854.05 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी बैंक 830 अंक मजबूत होकर 41,500 के लेवल पर बंद हुआ। टाइटन और अडानी पोर्ट्स के शेयरों में क्रमशः सात प्रतिशत और छह प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

अडानी  एंटरप्राइजेज के शेयरों में निचले स्तरों से 55 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई।  शेयर 1586 रुपए के स्तर पर बंद हुए। दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद टाइटन के शेयरों में सात फीसदी की मजबूती दर्ज की गई। शेयरों में भी पांच-पांच प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। एचडीएफसी बैंक के शेयर 3.5 फीसदी मजबूत हुए।

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट हुई दर्ज़, फटाफट चेक करें रेट

अगर आप सोना या चांदी  चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.  वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है.

दस ग्राम सोना सस्ता होकर 57,929 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी के रेट भी कम हो गए हैं और अब यह 70,335 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज  ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 681 रुपये के नुकसान के साथ 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

चांदी की कीमत भी 2,045 रुपये की गिरावट के साथ 70,335 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के एक विश्लेषक ने कहा, ”दिल्ली में सोने की हाजिर कीमत 681 रुपये की तेजी के साथ 57,929 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.”

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस रिसर्च विभाग के सीनियर वीपी नवनीत दमानी ने कहा, ”आज हम बाजार में और उतार-चढ़ाव देख सकते हैं, क्योंकि निवेशकों का ध्यान अमेरिका के गैर-कृषि रोजगार, बेरोजगारी दर के आंकड़ों पर रहेगा.”

 

होंडा की कारों की खरीद पर यहाँ मिल रहा हैं 72,000 रुपये की छूट का मौका

जापानी कार कंपनी होंडा की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। कंपनी फरवरी महीने में अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर बंपर डिस्काउंट दे रही है।  ग्राहक अधिकतम 72,000 रुपये तक बचा सकते हैं।

Honda City 5th Gen पर 72,493 रुपये तक की छूट मिल रही है। 30,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 32,493 रुपये की FOC एक्सेसरिज, 5,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और कार एक्सचेंज पर 7,000 रुपये तक का ऑफर शामिल है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 8,000 रुपये तक की छूट है।

Honda WR-V खरीदने पर अधिकतम 72,039 रुपये बचा सकते हैं। एक्सचेंज बोनस पर 20,000 रुपये और लॉयल्टी बोनस के लिए 5,000 रुपये का ऑफर है। एक्सचेंज पर 7,000 रुपये और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट का ऑफर भी है।

इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 12,296 रुपये की एक्सेसरिज छूट, 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस और 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। Honda Jazz पर 15 हजार रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है।

PGIMER ने वरिष्ठ कोर्स सहायक के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च चंडीगढ़  में नौकरी  पाने का एक अवसर निकला हैPGIMER ने वरिष्ठ कोर्स सहायक के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख-14 फरवरी 2023

भर्ती स्थान

चंडीगढ़

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– वरिष्ठ कोर्स सहायक 1 पद

 योग्यता 

वरिष्ठ कोर्स सहायक – मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्युनिटी मेडिसिन में एम.डी डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी.

चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार PGIMERकी आधिकारिक वेबसाइट (pgimer.edu.in) के माध्यम से 14 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

रिसर्च ऑफिसर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान राष्ट्रीय  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। TISS ने रिसर्च ऑफिसर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TISS की आधिकारिक वेबसाइट tiss.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 6 फरवरी 2023

पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या- 1

 योग्यता 

सोशल वर्क में स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और 2 साल का अनुभव हो

 उम्र सीमा 

विभाग के नियमानुसार

चयन प्रक्रिया 

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TISSकी आधिकारिक वेबसाइट (tiss.edu/) के माध्यम से 6 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

राधागोविंद स्कूल के बच्चों ने बनाए रॉकेट,पवन चक्की,माइक्रोस्कोप के मॉडल

फोटो : एक बच्चे द्वारा बनाये गए मॉडल को देखते निदेशक श्याम मोहन गुप्ता

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सिसहाट रोड स्थित श्री राधा गोविन्द कान्वेंट स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान मॉडल बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,

जिसमे दर्जनों बच्चो ने अपने अपने हाउस और ग्रुप अनुसार आकर्षक और वैज्ञानिक प्रतिभा दर्शाते मॉडल्स का प्रदर्शन किया ।

प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल प्रबंधक गणेश यादव, निदेशक श्याम मोहन गुप्ता, और प्रधानाचार्य शुभ्रा चतुर्वेदी ने दीप प्रज्वलन करके किया।

प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर बताया कि प्रतियोगिताएं हमारे जीवन में निरंतर उन्नति का मार्ग और जीवन में आगे बढ़ने की ललक एवं साहस प्रदान करती हैं।

निदेशक श्याम मोहन गुप्ता ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ आज के आधुनिक परिवेश का ज्ञान भी होना आवश्यक विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता बच्चों को विज्ञान के ज्ञान की ओर आकर्षित करती है । मानव की निरंतर प्रगति विज्ञान पर आधारित है। हमने विज्ञान की यात्रा प्राचीन काल से आर्यभट्ट, वारहमिहिर नागार्जुन के समय से शुरू करते हुए वनस्पति वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस ,बीरबल साहनी के ज्ञान को प्राप्त करते हुए आधुनिक युग में मिसाइल मैन ए पी जे अब्दुल कलाम तक की यात्रा को तय किया। बच्चे इनसे प्रेरणा प्राप्त करें।

प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रॉकेट ,पवन चक्की, सूर्य ग्रहण, ग्लोब , प्रिज्म एवं सीनियर वर्ग में माइक्रोस्कोप, रोबोट, मिसाइल आदि के मॉडल बनाए गए। प्रतियोगिता में दीपाली,सुहाना,आरोही,

एकता, तनिष्क, अभय ,सुशांत, मुस्कान, वंशिका, श्रष्टि, अयान खान, माही, आराध्या, ऋतिक, आदित्य,हिमानी,आदि बच्चों ने अपने अपने ग्रुप में मॉडल बनाए।

प्रतियोगिता संपन्न कराने में हरवेंद सिंह,दीपशिखा गुप्ता,सुनील शाक्य,गायत्री दीक्षित, शिवम यादव,स्वाति गुप्ता,अंशुल जैन,उत्कर्ष यादव, नीता सिंह,अंकित शाक्य,सूरज कुमार,निखिल दुबे,रेखा अग्रवाल, आदित्य कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

*वेदव्रत गुप्ता

जौनई गांव में तालाबों के ओवरफ्लो होने से सर्वत्र जलभराव

फ़ोटो: ग्राम जोनई में जलभराव

जसवन्तनगर(इटावा)। हाइवे से जौनई गांव जाने वाले मुख्य मार्ग से होते हुए गांव में प्रवेश करने वाले सभी मार्गो पर जलभराव की भीषण समस्या बनी हुई है। सभी गलियों में पानी भरा है। गांव के लोग नारकीय जीवन जी रहे है।

इस गांव में 2 तालाब है, ओवर फ्लो हो लबालब भरे है और गांव के घरों से निकलने वाला पानी अब तालाबो में न पहुंचकर गलियों में भरा है। एक वर्ष से यह समस्या और बढ़ गई है।

गांव के अशोक कुमार, जगराज सिंह, सुभाष चंद,रामसिंह, आदि लोगो ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर काफी दिनों से पानी भरा है। गांव वासी ही नहीं बल्कि स्कूली बच्चो व वृद्ध लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्कूली बच्चो को गोद में ले जाकर गांव के बाहर छोड़ना पड़ रहा है। जिलाधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान तक शिकायत की गई है, मगर समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है।

ग्राम प्रधान प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि यह समस्या काफी पुरानी है। यहाँ नाला बनाने की जरूरत है, तभी समस्या का हल होगा इस संबंध में खंड विकास अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

हायवे पर किसानों के लिए जेनुअन यूरिया पंप शुरू

फोटो: जेनुअन यूरिया पंप के उद्घाटन के अवसर पर अतिथिगण

जसवन्तनगर(इटावा)। हायवे पर फौजी होटल के सामने मलाजनी मोड, पर ‘गंगा ट्रेडर्स जैनुअन यूरिया पम्प हिन्द’ का उद्धघाटन किया गया। इस तरह का जसवंतनगर इलाके में पहला पंप यूरिया का चालू हुआ है। किसानों को सहज अब उर्वरक उपलब्ध हो सकेगा।

इसके उद्घाटन के अवसर पर हवन पूजन कर पंप की प्रगति और किसानों की उन्नति की कामना की गई।

इस अवसर पर विवेक शाक्य गुड्डू,बबलू शाक्य, पूर्व जिलापंचायत सदस्य इटावा, विवेक शाक्य प्रदेश अध्यक्ष युवा शाक्य संगठन,पंकज शाक्य, गौरव शाक्य, ललित शाक्य, राघवेंद्र शाक्य, लक्ष्मी नारायन शाक्य प्रधान मलाजनी आदि लोग मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता