Sunday , October 27 2024

Editor

रौतई गांव के तालाब पर दबंगों ने कब्जा कर अपने मकान बनाने शुरू किए

फ़ोटो: शिकायत करने तहसील पहुची महिलाएं तथा पुरुष

जसवन्तनगर(इटावा)। क्षेत्र के बीबामऊ ग्राम पंचायत के मजरा रौतई में तालाब की भूमि दबंगों द्वारा कब्जा किये और उस पर अपने मकान बनाये जाने का मामला सामने आया है। इस वजह से तालाब का अस्तित्व खत्म हो रहा है। गांव के घरों का पानी निकासी और जमा होने की भीषण समस्या पैदा हो गई है।

इस संबंध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु को शिकायती पत्र दिया है।

गांव में बना यह तालाब लगभग 5 बीघा का है, जिसमें गांव के आधा दर्जन से ज्यादा दबंग लोग नीव भरकर अपने मकान बना रहे हैं। इससे तालाब सिमटकर छोटा हो रहा है। अवैध कब्जे धारी लगातार अतिक्रमण कर रहे हैं।

गांव के जिलेदार सिंह ,आदराम ,हरगोविंद, रामगोपाल ,इंद्रपाल, सोनू, गया प्रसाद आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी जसवंत नगर से इस तालाब की भूमि से कब्जा हटवाने के लिए शिकायती पत्र दिया है ।उन्होंने इसकी जांच क्षेत्रीय लेखपाल को सौंपकर आख्या माँगी है।

*वेदव्रत गुप्ता 

कनाडा में गौरी शंकर मंदिर पर हुए हमले से भड़की राजनीति, चंद्र आर्य ने कहा-“कनाडा में हिंदूफोबिया उभर…”

नाडा के ब्रैम्पटन में प्रमुख हिंदू मंदिरों में से एक गौरी शंकर मंदिर पर हमले का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. हमले के दो दिन बाद कनाडा  में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने वहां की संसद में भी यह मुद्दा उठाया.

 इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि कनाडा में हिंदूफोबिया उभर कर आ रहा है और यह लगातार अपने पैर को पसार रहा है.हिंदू मंदिर पर हुए हमले का मुद्दा उठाते हुए चंद्र आर्य ने कहा कि देश में हिंदुओं के खिलाफ घृणा की घटनाएं लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से वहां रह रहे हिंदू काफी दुखी भी हैं. चंद्र आर्य ने कहा, हिंदूफोबिया की बढ़ती घटनाओं से कनाडा में रह रहे हिंदू काफी दुखी है.

सांसद ने इसे एक परेशान करने वाला ट्रेंड भी करार दिया. उन्होंने हिंदूओं के खिलाफ हेट क्राइम की घटना पर विराम लगाने की मांग की. एक स्टडी का हवाला देते हुए आर्य ने कहा कि हिंदूफोबिया अब फिजिकल अटैक में तब्दील हो रहा है.

दूतावास ने मंदिर को भारत की विरासत की पहचान करार देते हुए कहा हुए हमले को कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए गहरी चोट बताया. ट्वीट में आगे कहा गया है कि उन्होंने इस मसले को कनाडा की जिम्मेदार अथॉरिटी के सामने उठाया है.

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच मजबूत होंगे संबंध, शहबाज सरकार ने सत्ता में आने के बाद आखिर क्यों उठाया ये कदम

मेरिका और पाकिस्तान के बीच फिर से संबंध मजबूत करने की कोशिशें हाल में खासा तेज हो गई हैं। कूटनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक दोनों देशों ने आपसी रिश्ते को भारत और अफगानिस्तान के साथ उनके अलग-अलग रिश्तों से अप्रभावित रखने का तरीका ढूंढ लिया है।

इसका मतलब यह है कि भारत से अमेरिका के गहराते संबंध पर पाकिस्तान एतराज नहीं करेगा। उधर अफगान तालिबान से पाकिस्तान के रिश्तों की अमेरिका अनदेखी करेगा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो सहित कई बड़े पदाधिकारियों ने अमेरिका की यात्रा की है। इसके बाद पाकिस्तानी टीकाकारों में इस सवाल पर चर्चा तेज हो गई है कि अमेरिका से बनते नए संबंध का चीन से पाकिस्तान के रिश्तों पर क्या असर होगा। कुछ टीकाकारों ने तो अनुमान लगाया है कि पाकिस्तान धीरे-धीरे चीन से दूर होता जा सकता है।

पिछले वर्ष सितंबर में जब पाकिस्तान के तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल कमर जावेद बाजवा ने अमेरिका की यात्रा की, तब पाकिस्तान के एक अधिकारी ने दावा किया था कि अब अमेरिका पाकिस्तान से वैसा ही रिश्ता कायम कर रहा है। पिछले साल के आरंभ में जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से हटाने की मुहिम चलाई गई।

तहसील प्रशासन ने टकपुरा गांव दस एकड जमीन अवैध कब्जे से करायी मुक्त

फोटो: अवैध कब्जा हटवाता तहसील प्रशासन

जसवंतनगर(इटावा)। यहां के तहसील प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी कार्यवाही करते कई बर्षो से अवैध कब्जे की शिकार दस एकड यानि 50 बीघा से अधिक भूमि को दबंगों के अवैध कब्जे से मुक्त करा दिया। चारागाह ,खेलकूद ,शमशान आदि के लिये सुरक्षित इस भूूमि पर खडी सरसो ,गेंहू आदि की फसले टेक्टर से जुतवाकर जमीन साफ कर दी।

टकपुरा सराय जलाल मे चारागाह भूूमि संख्या 414 खेलकूूद मैदान के लिए सुरक्षित थी, संख्या 412 शमशान की, भूमि संख्या 509 एवं बंजर भूूमि संख्या 510 जिसका रकवा लगभग 50 बीघा से अधिक है। उक्त जमीनों पर बीते कई बर्षो से लोग अवैध रूप से कब्जा करके उस पर खेती कर रहे थे।

शासन द्वारा हाल ही मे गौशालाओ के निरीक्षण के लिये नोडल अधिकारी भेजे गये थे। नोडल अधिकारी ने विशेष तौर से चारागाह की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिये थे ,ताकि उक्त जमीनों पर चारा उगा कर गौशालाओ की व्यवस्था को ठीक किया जा सके।

तहसीलदार प्रभात राय ने बताया कि उक्त जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत रामअवतार यादव पूर्व प्रधान जैनपुर नागर ने सुशासन सप्ताह के अंन्तर्गत जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी से लगातार की जा रही थी। उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंन्धु ने राजस्व टीम को गठित कर उक्त को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के सख्त निर्देश दिये थे।

तहसीलदार प्रभात राय ,नायब तहसीलदार अवनीश कुमार, लेखपाल अनूप यादव ,जहीर खांन आदि मौके पर पहुंचे। पहले कब्जायुक्त भूूमि का सीमाकंन किया, फिर उसके बाद टेक्टर से खडी गेंहू तथा सरसो की फसल जुतवाकर नष्ट कर दी। अवैध कब्जे से मुक्त कराते समय कब्जाधारियो के मध्य नोकझोक भी हुई है। लेकिन टीम के साथ मौजूद पुलिस बल के कारण कब्जाधारियो की एक नही चली। तहसीलदार ने अवैध कब्जा करने वाले बीरेन्द्र सिंह ,राहुल दुबे ,सरमन सिंह ,राकेश ,रघुराज सिंह ,कोमल सिंह ,अजीत सिंह आदि को कडी चेतावनी देते हुये कहा कि यदि भविष्य मे कब्जा करने का प्रयास किया गया, तो कडी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

*वेदव्रत गुप्ता 

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने की शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर, डाले एक नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की लाडली बेटी मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा ने बीते दिनों इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर फैंस को चौंका दिया था. कपल ने 27 जनवरी को शादी की,जिसमें नीना गुप्ता, विवियन रिचर्ड्स, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, सोनी राजदान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें.

अब एक इंटरव्यू में, सत्यदीप ने मसाबा और अपनी पहली पत्नी को लेकर कई बातें की है.  मसाबा गुप्ता की पहले निर्माता मधु मंटेना से शादी हुई थी, जबकि सत्यदीप की पूर्व पत्नी अभिनेत्री अदिति राव हैदरी हैं.

सत्यदीप ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “मैं और मसाबा इसे यूनिक तरीके से करना चाहते थे. हम एक दिन अचानक उठे और जाकर कोर्ट में हस्ताक्षर किए और शाम में छोटी सी पार्टी की. उन्होंने कहा कि हमारी शादी कभी भी प्राइवेट नहीं था.  इसे अपनाना होगा और इसके बारे में खुले रहना होगा. यह बस इतना था कि तस्वीरें ऐसी ही आईं और हर कोई ऐसा था… कि अरे वाह शादी हो गई”

फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को दो हिस्सों में किया जाएगा रिलीज़, Deepika Padukone आएंगी नजर

साउथ सुपर स्टार प्रभास काफी समय से अपने लेटेस्ट प्रोजेक्ट को लेकर चर्चाओं में चल रहे हैं।  अपकमिंग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ से जुडी कई खबरे अक्सर सामने आती रहती हैं।

अब फिर एक बार फिल्म से जुडी एक खबर सामने आई हैं जिसके अंतर्गत बतया जा रहा हैं कि बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन और बी-टाउन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी जल्द ही ‘प्रोजेक्ट के’ फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं।  फिल्म को लेकर बताया जा रहा है कि इसे दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा हालाँकि अभी निर्धारित तौर पर इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई हैं।

फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ को दो हिस्सों में रिलीज किया जा सकता हैं। आगे की जानकारी देते हुए बता दे की फिल्म के पहले भाग में दिखाया जाएगा कि किस तरह से दुनिया और संघर्ष को स्थापित किया जाएगा।

प्रोजेक्ट के फिल्म के पहले हिस्से की शूटिंग पूरी की जा चुकी है। फिल्म के निर्माता और टीम दूसरे पार्ट की शूटिंग को लेकर तैयारी में जुट चुंके हैं। फिल्म के दूसरे भाग के लिए सेट तैयार किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के फिल्म साल 2024 में रिलीज हो सकती है। मूवी में बाहुबली की तरह ही एक्शन सीन देखने को मिलेंगे और शायद उसे कुछ एडवांस भी निर्देशक आपके लिए लाएंगे।

जिस पर होती हनुमत कृपा, उसका कोई कुछ नही बिगाड सकता

फोटो मद भागवत कथा पर प्रवचन करते महंत और ब्रह्मचारी संत हरभजन दास जी महाराज

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के आराध्य देवी स्थल “केला त्रिगमा देवी मंदिर” पर चल रही मद भागवत कथा में बुधवार को विख्यात महंत और कथावाचक हरभजन दास जी ने कहा है कि जो भक्त हनुमान जी की पूजा और सेवा करता है उसे जीवन में कभी भी कष्ट और व्याधि नहीं सताती है।

श्रीमद् भागवत कथा के छठमें दिन स्वामी जी रामचरितमानस के प्रसंग लंका दहन पर प्रवचन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हनुमान जी पर भगवान राम की कथा कृपा थी, इसी वजह लंका दहन के दौरान उन पर अग्नि देवता ने कोई असर नहीं डाला। उन्होंने बताया कि लंका में सीता मां की भी अग्नि देवता ही बराबर लंका प्रवास के दौरान रक्षा करते रहे, इसलिए जग विजई लंकेश उनका कुछ भी नहीं बिगाड़ सका।

मद भागवत कथा के दौरान श्री शंकर बारात उत्सव समिति जसवंतनगर द्वारा महंत हरभजन दास का शॉल उड़ाकर और पुष्पार्पण कर अभिनंदन, समिति के अध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता एवं राजीव गुप्ता के द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि कथावाचक हरभजन दास जी इटावा के पिलुआ हनुमान मंदिर के महंत होने के साथ-साथ देशभर में मद भागवत कथाओं के लिए सुप्रसिद्ध हैं।

इससे पूर्व मंगलवार शाम शाम मद भागवत कथा के अंतर्गत कृष्ण और उनके चरित्र पर भावपूर्ण प्रवचन किए थे। सती अनसूया कथा का वर्णन करते लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कथा दौरान अनेक भक्त भाव विभोर हो उठे।

नगर के केला देवी मंदिर पर इस वर्ष बसंत पंचमी से कार्यक्रम शुरू हुए हैं। 26 जनवरी को इस मंदिर के महंत रहे ब्रह्मलीन लाला भैया की मूर्ति की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारी भीड़ के मध्य संपन्न कराई गई थी। स्थापना के दौरान बराबर लाला भैया की जय, केला मैया की जय, जैसे नारे गूंजते रहे।

मद भागवत कथा में भारी भीड़ हरभजन दास महाराज के प्रवचनों को सुनने के लिए जुट रही है। मद भागवत कथा का समापन 2 फरवरी को होगा तथा 3 फरवरी को प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन होगा।

इस मद्भागवाद कथा में राधेश्याम गुप्ता,आत्म सिंह, अजीत कुमार, रानू सक्सेना, राजन बाजपेई, अबनीश कुमार ,जितेंद्र कुमार ,गोलू गुप्ता, सचिन कुमार शर्मा ,मंगलेश कुमार, गुंजन सक्सैना आदि व्यवस्थाओं में सहयोग दे रहे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता 

सैफई आर्थोपेडिक क्लब ने किया अस्थि चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम,नवीन शोधें बतायीं

फोटो:- कार्यक्रम में सम्मानित किए जाते आर्थो विशेषज्ञ

इटावा/सैफई(इटावा)।अस्थि रोग विभाग में हड्डी के जोड़ से सम्बन्धित रोग जैसे कि गठिया रोग के परामर्ष के लिए आने वाले मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा होती है।

अतः अस्थि रोग विषेषज्ञ को नवीनतम् शोध एवं जोड़ों से सम्बन्धित नवीनतम् औषधियों के विषय में अवगत रहना अति आवष्यक होता है। इसी क्रम में ‘‘जोड़ों से सम्बन्धित रोग की नवीनतम औषधि ऐस्टैजैन्थिन की भूमिका को भलि-भाँति समझने के लिए एक ‘‘सतत चिकित्सा षिक्षा कार्यक्रम’’ (सी0एम0ई0) का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का आयोजन सैफई आर्थोपेडिक क्लब के सहयोग से अस्थि रोग विभाग, उत्तर प्रदेष चिकित्सा विष्वविद्यालय सैफई द्वारा सैफई क्लब, सैफई इटावा में 27 जनवरी 2023 को आयोजित किया गया।

इस उत्कृष्ट कार्यक्रम में सम्मानीय डा. आर.एस.यादव (अध्यक्ष, सैफई आर्थोपेडिक क्लब) डा. एस.पी.एस. गिल (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग), डा. एस.एस.एस. परिहार (उपाध्यक्ष, सैफई आर्थोपेडिक क्लब), डा. प्रदीप कुमार गुप्ता (संयुत सचिव, सैफई आर्थोपेडिक क्लब) डा. एम.एस. पाल (संयुत सचिव, सैफई आर्थोपेडिक क्लब), अस्थि रोग विभाग के प्राध्यापक सदस्य डा. हरीष कुमार, डा.अंकित मित्तल एवं सैफई आर्थोपेडिक क्लब के गणमान्य डा.विकास यादव चेयरमैन मदन हास्पीटल ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को अनुगृहीत किया।

उक्त सतत् चिकित्सा षिक्षा कार्यक्रम (सी0एम0ई0) में जोड़ों से सम्बन्धित रोग में ऐस्टैजैन्थिन के साथ ग्लूकोसामिन एवं टाइप-प्प् कोलेजन की भूमिका को संक्षेप में प्रमुखता से प्रदर्षित किया गया।

अस्थि रोग विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को डा. आर.एस.यादव एवं डा. एस.पी.एस. गिल द्वारा ज्ञान सम्पन्न किया गया। डा. एस.पी.एस. गिल (प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, अस्थि रोग विभाग) एवं डा. अजय कुमार राजपूत (सचिव, सैफई आर्थोपेडिक क्लब) के उत्कृष्ट मार्गदर्षन में उक्त कार्यक्रम को डा. ईषान अहमद (जूनियर रेजीडेन्ट), (अस्थि रोग विभाग) द्वारा भलि-भाँति प्रदर्षित किया गया।

डा. एस.पी.एस. गिल के वर्षों के अनुभव एवं डा. अजय राजपूत के कार्यक्रम के प्रति जोष एवं लक्ष्य उन्मुखी शैली ने इस सफल कार्यक्रम भलि-भाँति मार्गदर्षित किया एवं भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए नये आयाम विकसित करने का उत्कृष्ट कार्य किया।

इस कार्यक्रम में अस्थि रोग विभाग के रेजीडेन्ट चिकित्सक डा. आषीष सिंघानिया (एस.पी.), डा. रविकान्त (एस.पी.), डा. सौरभ (एस.आर.), डा. वैभव (एस.आर.), डा. श्रीकान्त (एस.आर.), डा. ईष्वर (एस.आर.), डा. अतुल कुमार (जे.आर.), डा. राम (जे.आर.), डा. वयुत्पन्न (जे.आर.), डा. समन्त एवं अन्य रेजीडेन्ट्स ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान किया।

*वेदव्रत गुप्ता 

राखी सावंत की शादीशुदा जिंदगी पर संकट के बादल, बोलीं-“आदिल को मत बनाओ बड़ा स्टार…”

राखी सावंत की निजी जिंदगी इन दिनों काफी उठा-पटक से गुजर रही है।  राखी के सिर से मां का साया उठ गया है। मां के निधन का शोक राखी ठीक से मना भी न सकीं कि अब वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर परेशान हैं।

एक बार फिर राखी की शादीशुदा जिंदगी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। उन्हें डर है कि आदिल कहीं तलाक न दे दें।  राखी ने भी आदिल को चुनौती दे दी है कि वह दुनिया की हर कोर्ट में जाकर अपने लिए न्याय मांगेंगी।

राखी सावंत पिछले काफी वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं। राखी सावंत ने बीते माह सोशल मीडिया के जरिए आदिल दुर्रानी से शादी की जानकारी फैंस से साझा की थी।

उन्होंने कहा है, ‘मैं अल्लाह से मांगूंगी। मैं तीस रोजे करूंगी। उमराह करूंगी। उमराह के लिए आदिल ले जाएं तो अच्छी बात है, नहीं तो मेरे बहुत सारे मुस्लिम भाई हैं मैं उनके साथ जाऊंगी। मैं सच्ची बीवी हूं। मैंने सच्चाई से इस्लाम कुबूल किया है। तो कहना चाहती हूं वह आपके साथ भी लॉयल नहीं हो सकते। मैंने उन्हें अपना खून दिया है। मैंने आदिल को सबकुछ दिया है। जो मुझ पर गुजरी है, वह किसी पर न गुजरे। आदिल तुम मुझे तलाक नहीं दे सकते। मैं दुनिया के हर कोर्ट में जाऊंगी। अल्लाह के कोर्ट में जाऊंगी। तलाक की धमकी मत देना।’

 

अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज डेट को लेकर आई बड़ी खबर…

बॉलीवुड सुपर स्टार आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  का दर्शक काफी लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं और आलिया के माँ बनने के बाद तो उनकी भी बॉक्स ऑफिस पर यह पहली फिल्म होगी फिल्म से जुडी कई खबरे और तस्वीरें कई बार सोशल मीडिया द्वारा सामने आयी हैं।

साल 2022 नवंबर में इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी हुआ था, जो इस साल 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब फिल्म से जुडी एक । फिल्म मेकर्स ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट में थोड़ा बदलाव कर दिया है। जिसमे अब गुरुवार को फिल्ममेकर करण जौहर ने इस फिल्म की नई डेट का एलान किया है।

ये फिल्म अब 28 अप्रैल को नहीं बल्कि 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरो में अपनी दस्तक देगी।  पूर्ण रूप से तब प्राप्त हुई जब धर्मा प्रोडक्शन के ऑफिशियलव इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खास पोस्ट शेयर किया गया।  इस पोस्ट में करण लिखते है- रॉकी और रानी के परिवार हो रहे हैं तैयार और देखिए ये अनोखी कहानी ऑफ प्यार! जादू, प्यार और जीवन से बड़ा मनोरंजन वापस लाना – #RockyAurRaniKiPremKahani सिनेमाघरों में, 28 जुलाई 2023