Sunday , October 27 2024

Editor

अनिल कपूर ने 4 दशक का हसीन सफर फैंस संग किया शेयर, बोले-“आज भी एक चीज…”

अनिल कपूर बॉलीवुड के ‘झक्कास किंग’ हैं।एक्टर इस इंडस्ट्री में 1980 के दशक से एक्टिव हैं। इस तरह अनिल को इंडस्ट्री में 4 दशक से ज्यादा का समय बीत गया है। वहीं एक्टर 66 की उम्र में भी अपनी फिटनेस और स्मार्टनेस से यंग एक्टर्स को टक्कर देते नजर आते हैं

अनिल कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 8 तस्वीरों की एक सीरीज साझा  की है। इन पिक्चर्स से एक्टर ने इंडस्ट्री में अपने चार दशक के लंबे सफर को दर्शाया है।  अनिल ने अपनी बेहतरीन जर्नी की मोनोक्रोम फोटोज को साझा करते हुए शानदार कैप्शन दिया है।

 स्वाद बदल गया है और दर्शक भी बदल गए हैं। एक चीज जो नहीं बदली है, वह है कड़ी मेहनत, दृढ़ता और दृढ़ विश्वास, और वही असली पुरस्कार हैं…लेकिन कुछ पुरस्कार मिलने में कोई हर्ज भी नहीं है।’

अनिल कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ में नजर आने वाले हैं। इस सीरीज का डायरेक्शन संदीप मोदी ने किया है।

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 10 फरवरी से होगा आगाज, फ्री में यूँ उठाएं टूर्नामेंट का लुत्फ

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है. सभी 10 टीमों ने इसकी तैयारी कर ली है, 27 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे.

वहीं, सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर टीम को 4-4 मैच खेलने हैं। हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद चार टीमें प्लेऑफ में भिड़ेंगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी यहां पाएं।

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार खिताब जीता है। साथ ही हमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप-1 ग्रुप-2
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
न्यूजीलैंड भारत
दक्षिण अफ्रीका वेस्ट इंडीज
श्रीलंका पाकिस्तान
बांग्लादेश आयरलैंड
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के खिलाफ
भारतीय टीम खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी

जॉनी बेयरस्टो की चोट क्या एशेज श्रृंखला से कर सकती हैं उन्हें बाहर, जानिए यहाँ

इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो घरेलू एशेज श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

पिछले साल सितंबर में वह गोल्फ कोर्स में फिसल गये थे और उनकी टांग में चोट लगी थी टखना ‘डिस्लोकेट’ (अपनी जगह से हट जाना) हो गया था जिस कारण वह आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप और फिर पाकिस्तान के दौरे में नहीं खेल पाये थे।

एशेज इस साल जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी और अगर यह 33 साल का खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जाता है तो वह टीम में चुने जाने के लिए पहली पसंद होंगे क्योंकि वह इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक वापसी के लिए कोई तारीख नहीं मिली है, मैं सर्जन को इस महीने के अंत में दिखाऊंगा तो इंतजार कर रहा हूं कि यह कैसा रहता है। लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।’

Umran Malik की ताबड़तोड़ गेंदबाज़ी ने माइकल ब्रिसवेल को चारों खाने चित्त किया, देखें विडियो

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें शुभमन गिल ने अपने शानदार शतक की बदौलत सबकी वाह-वाही लूटी तो वही जम्मू एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर उमरान मालिक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में युजवेन्द्र चहल  की जगह उमरान मालिक को खिलाया गया था।

इस मैच उमरान ने न्यूजीलैंड विस्फोटक बल्लेबाज ब्रिसवेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के 5वें ओवर की 3 गेंद पर उमरान मलिक  विस्फोटक बल्लेबाज माइकल ब्रिसवेल (Michael Bracewell) को चारों खाने चित्त कर दिया।

उमरान की इस गेंद की रफ्तार 155 किलोमीटर प्रति घंटे थी, इससे पहले ब्रेसवेल कुछ समझ पाते गेंद उनके स्टंप्स से होके गुजर गई और वो क्लीन बोल्ड हो गए।

बंपर छूट पर कैसे खरीद पाएंगे Apple का iPhone 14? यहाँ डालिए एक नजर

Apple के आईफोन मॉडल्स की पहचान प्रीमियम फीचर्स के चलते होती है, हालांकि इनकी कीमत ज्यादा होने के चलते सभी यूजर्स लेटेस्ट आईफोन नहीं खरीद पाते।  बंपर डिस्काउंट के चलते लेटेस्ट Apple iPhone 14 खरीदने का मौका मिल रहा है।

लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर iPhone 14 बड़ी छूट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। इसपर बैंक डिस्काउंट्स के अलावा बड़े एक्सचेंज ऑफर के साथ कुल 34,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट मिल रहा है। इस छूट के बाद iPhone 14 की कीमत इससे पुराने iPhone 13 से भी कम रह जाएगी।

128GB स्टोरेज वाले Apple iPhone 14 के बेस वेरियंट की भारतीय मार्केट में कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। इसे 8 पर्सेंट फ्लैट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर 72,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स से भुगतान या HDFC क्रेडिट कार्ड EMI लेनदेन की स्थिति में 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।  एक्सचेंज डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। इन ऑफर्स का पूरा फायदा मिले तो आसानी से iPhone 14 को 50,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy Book3 Ultra के फीचर्स पर डाले एक नजर, ये होगा संभव मूल्य

 2023 में नई जेनरेशन की लैपटॉप सीरीज भी लॉन्च की गई है। सैमसंग ने Galaxy Book सीरीज के अगले मॉडल्स को उतारा है। इस सीरीज में तीन लैपटॉप- Galaxy Book3 Pro, Galaxy Book3 Pro 360 और Galaxy Book3 Ultra शामिल हैं।

Galaxy Book3 Pro दो स्क्रीन साइज 14 इंच और 16 इंच में आता है। वहीं, Galaxy Book3 Pro 360 एक ही स्क्रीन साइज 16 इंच में लॉन्च हुआ है। इन दोनों लैपटॉप में 3K रेजलूशन (2880 x 1800) का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करत है।

 लैपटॉप की स्टोरेज की बात करें तो ये 8GB/16GB/32GB LPDDR5 RAM और 256GB/512GB/1TB SSD स्टोरेज के साथ आते हैं। इनमें Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इनमें कनेक्टिविटी के लिए एक HDMI 1.4 पोर्ट, दो UBS Type C Thunderbotl 4 पोर्ट, एक USB 3.2 Type A पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं। ये दोनों लैपटॉप में 65W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Galaxy Book3 Pro के 14 इंच वाले मॉडल में 63Wh की बैटरी मिलती है। वहीं, इसके और Galaxy Book3 Pro 360 के 16 इंच वाले मॉडल में 76Wh की बैटरी मिलेगी। कंपनी Book3 Pro 360 के साथ S-Pen का सपोर्ट भी दे रही है।

नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी का केंद्र सरकार ने बनाया मिशन, 420 करोड़ रुपये आवंटित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को बजट में नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा की। सभी स्कूल और कॉलेजों को डिजिटल लाइब्रेरी से जोड़ा जाएगा।  किताबों और पुस्तकालयों की कमी या किसी भी कारण स्कूल बंद होने पर छात्र बिना रुकावट पढ़ाई कर सकेंगे।

डिजिटल लाइब्रेरी में स्थानीय और अंग्रेजी भाषा में किताबें उपलब्ध होंगी। उम्र, कक्षा या पाठ्यक्रम के हिसाब से किताबें उपलब्ध होंगी। इसका सबसे अधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को मिलेगा।

क्या है डिजिटल लाइब्रेरी डिजिटल लाइब्रेरी एक ऑनलाइन या ई-पुस्तकालय है। इसमें किताबों के डिजिटल वर्जन मौजूद होंगे। इसे कहीं से भी एक्सेस किया जा सकेगा।

5जी सेवाओं के लिए एप विकसित करेंगे केंद्र सरकार 5जी सेवाओं के लिए एप विकसित करने के लिए शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 प्रयोगशालाएं स्थापित करेगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, यह ऐप नए अवसरों, व्यापार मॉडल और रोजगार की संभावनाओं को बढ़ावा देंगे। स्मार्ट क्लासरूम, परिवहन प्रणाली, स्वास्थ्य देखभाल में इनका इस्तेमाल होगा।

ई-लर्निंग डिजिटल इंडिया ई-लर्निंग के लिए सरकार ने 420 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। वहीं, अनुसंधान और नवाचार के लिए कुल व्यय बजट 210.61 करोड़ रुपये है।

NIT TRICHY ने परियोजना सहयोगी के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिची  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। NIT TRICHY ने परियोजना सहयोगी के पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे NIT TRICHY की आधिकारिक वेबसाइटnitt.edu पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2023 है।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 16 फरवरी 2023

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-परियोजना सहयोगी – 1 पद

 योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से इंस्ट्रूमेंटेशन में बी.टेक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु सीमा विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

 चयन प्रक्रिया 

जूनियर रिसर्च फेलो: साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार NIT TRICHY की आधिकारिक वेबसाइट (nitt.edu) के माध्यम से 16 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

M.Sc नर्सिंग डिग्री पास युवाओ के लिए यहाँ निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य भर्ती बोर्ड  में नौकरी पाने का एक शानदार अवसर निकला है। WBHRB नेक्लिनिकल इंस्ट्रक्टर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

वे WBHRB की आधिकारिक वेबसाइट wbhrb.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों  के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 है।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 20 फरवरी 2023

लोकेशन- कोलकाता

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या-क्लिनिकल इंस्ट्रक्टर –146 पद

 योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्सिग में एम.एस.सी डिग्री पास हो और अनुभव हो

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु 50 वर्ष मान्य होगी।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

 आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार WBHRB की आधिकारिक वेबसाइट (wbhrb.in) के माध्यम से 20 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

व्रत में खाने के लिए कुछ इस तरह बनाए साबूदाना चिवड़ा, देखें इसकी रेसिपी

साबूदाना चिवड़ा के लिए सामग्री

3/4 कप नायलॉन साबूदाना
1/4 कप कच्ची मूंगफली

1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च
10 करी पत्ते
1/3 कप कटा हुआ सूखा नारियल
2 चम्मच पीसी चीनी
काला नमक स्वादअनुसार
तेल

साबूदाना चिवड़ा के लिए विधि

एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और फिर तेल में मुंगफली को तलें। एक टिशु पेपर लें और मुंगफली छान कर निकालें। उसी तेल में हरी मिर्च, करी पत्ते और नारियल को अगल-अलग तलें। एक टिशू पेपर पर निकालें। अब साबूदाना को को धीरे-धीरे करके तलें।

एक कटोरा लें और उसमें सभी चीजों को मिलाएं। पीसी हुई चीनी और काला नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करें। साबुदाना चिवड़ा तैयार है। चाय के साथ सर्व करें।