Thursday , October 24 2024

Editor

पिलर धसने से मकान का लिंटर गिरा, मलबे में दबकर तीन महिलाओं की मौत…

मैनपुरी: मैनपुरी जिले के बिछवां इलाके के गांव विरायमपुर में गुरुवार की सुबह एक सेवानिवृत्त सैनिक के मकान का लिंटर अचानक पिलर धसने के बाद भर भराकर गिर गया। मलबे के नीचे घर की तीन महिलाएं दब गईं। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मलबा को हटाया। शवों को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा हादसे के बाद घर में चीख पुकार मची है।

थाना क्षेत्र के गांव विरायमपुर निवासी सेवानिवृत्त सैनिक कौशलेंद्र यादव गुरुवार की सुबह घर के बाहर बंधे मवेशियों को चारा डाल रहे थे। बहुएं नीलम (32) पत्नी सुनील, प्रीति (28) पत्नी संजीव, अनुपम (25) पत्नी रजनेश घरेलू कामकाज निपटा रहीं थीं। तभी बारिश में कमजोर हुआ पिलर धंस गया और मकान का लिंटर भरभराकर घर में मौजूद तीनों महिलाओं पर गिर गया।

मकान की लिंटर गिरने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलने के बाद बिछवां, भोगांव आदि थानों का फोर्स गांव पहुंच गए। करीब एक घंटे चली कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर नीलम, प्रीती और अनुपम के शव बाहर निकाले गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे के बाद मृतकों के घर में चीख पुकार मची है।

यूपी-बिहार, जम्मू-कश्मीर समेत 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट; गुजरात के 18 जिलों में बाढ़

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम राजस्थान, केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर समेत 14 राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बुधवार देर रात से ही बारिश हो रही है। बरसात के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जाहिर किया है। बारिश के अलावा गुजरात में बाढ़ के कारण लाखों लोग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। बारिश और बाढ़ जनित हादसों में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। गुजरात के कई जिलों में सेना तैनात करने की नौबत आ गई है। 10 से अधिक ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

कई इलाकों में आंधी और भारी वर्षा
राजस्थान में भी कई स्थानों पर आंधी के साथ भारी बारिश दर्ज की गई। माउंट आबू में सबसे अधिक 88.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। गंगानगर और सिरोही जिलों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य में सितंबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश का अनुमान लगाया है।

रामबन में बच्ची का मिला शव
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को छह साल की बच्ची शाजिया बानो का शव मिला। बच्ची का शव उसके डूंगर धंदला गांव से तीन किमी नीचे बरामद किया गया। इससे बादल फटने की घटना में मृतकों की संख्या तीन हो गई, जबकि शेष चार लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

गंगा खतरे के निशान के पार, स्कूल बंद
बिहार के पटना में गंगा के जलस्तर के खतरे के निशान के पार पहुंचने के चलते ग्रामीण इलाकों में 76 सरकारी स्कूलों को 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है। यह फैसला छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है।

मूसलाधार बारिश के बीच प्रधानमंत्री के गृह राज्य का हाल
गुजरात के 18 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में से 8,400 लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बातकर स्थिति का जायजा लिया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अहमदाबाद, वडोदरा, जूनागढ़ समेत कई जिलों में बुधवार को भी भारी बारिश हुई। अधिकारी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), सेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय तटरक्षक बल के साथ मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं।

भारत में पानी को लेकर 150 फीसदी बढ़ी टकराव की घटनाएं; पानी पर नियंत्रण को लेकर दुनियाभर में मारामारी

भारत में जल संघर्ष की घटनाओं में पिछले 12 महीनों में 150 फीसदी की वृद्धि हुई है। 2022 में जहां देश में जल संघर्ष की दस घटनाएं सामने आईं थीं, वहीं 2023 में यह संख्या बढ़कर 25 हो गई है। वहीं, दुनियाभर में पानी की लेकर जारी संघर्ष की घटनाओं में 50 फीसदी से ज्यादा की वृद्धि हुई है। 2022 में वैश्विक स्तर पर जल संघर्ष की 231 घटनाएं सामने आईं थीं, वहीं 2023 में ये संख्या बढ़कर 347 पर पहुंच गईं।

यह खुलासा पैसिफिक इंस्टीट्यूट की ताजा रिपोर्ट में हुआ है। विश्व जल सप्ताह (25 से 29 अगस्त) के बीच जारी ‘सीमाओं को पाटना : शांतिपूर्ण और शाश्वत भविष्य के लिए जल’ विषयक रिपोर्ट में बताया गया कि 2023 में जल संसाधनों को लेकर जारी हिंसा की घटनाओं में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई है, जो पूरी दुनिया के लिए चिंताजनक है।  रिपोर्ट के अनुसार इन घटनाओं में हो रही वृद्धि का सिलसिला पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से जारी है। साल 2000 में जल संसाधनों को लेकर हुए टकरावों की महज 22 घटनाएं सामने आईं थीं, जो 1,477 फीसदी बढ़ चुकी हैं।

पानी को लेकर हुए बड़े टकराव

  • झारखण्ड के रांची में पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के सदस्यों ने एक पानी के टैंकर और मशीनरी को आग लगा दी।
  • तमिलनाडु में पीने के पानी के दुरुपयोग को लेकर हुए राजनीतिक विवाद और हिंसा ने दो व्यक्तियों की जान ले ली।
  • कर्नाटक के हुबली में जल आपूर्ति मुद्दों पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई झड़पों ने हिंसक रूप ले लिया।
  • जम्मू कश्मीर के एक गांव में जल प्रदूषण को लेकर हुए संघर्ष में 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
  • हरियाणा, मप्र और पंजाब में भी जल विवाद को लेकर हिंसक संघर्ष की घटनाएं सामने आईं।
  • मणिपुर, राजस्थान, असम उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली भी इसी श्रेणी में हैं।

जलवायु परिवर्तन और तेजी से बढ़ती आबादी प्रमुख वजह
रिपोर्ट के अनुसार, बढ़ती आबादी और जलवायु परिवर्तन के कारण जल संघर्ष की घटनाएं बढ़ रही है। मध्य पूर्व और यूक्रेन जैसी जगहों पर जारी युद्ध के दौरान जल प्रणालियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। कहीं न कहीं हम जल संसाधनों का उचित प्रबंधन करने में असफल रहे हैं और यह संघर्ष उन्हीं विफलताओं का नतीजा है।

शिवाजी की प्रतिमा गिरने की जांच और नई मूर्ति बनाने के लिए पैनल गठित; CM शिंदे का एलान

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने तटीय कोंकण के मालवन में सतरहवीं सदी के मराठा साम्राज्य के संस्थापक शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने के कारणों की जांच और नई प्रतिमा के निर्माण के लिए एक तकनीकी समिति गठित कर दी है। समिति में इंजीनियर्स, आईआईटी विशेषज्ञ और नौसेना के अधिकारी शामिल हैं।

दरअसल, आधी रात के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक एक विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें कहा गया कि सरकार ने योद्धा राजा की प्रतिष्ठा के अनुरूप एक भव्य प्रतिमा बनाने के लिए एक समिति का गठन किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार रात दक्षिण मुंबई में अपने आधिकारिक आवास वर्षा में वरिष्ठ मंत्रियों, नौकरशाहों और नौसेना अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद ही समिति गठित करने का फैसला लिया गया।

ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज
मामले में 35 फुट ऊंची मूर्ति के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर लोक निर्माण विभाग की एक शिकायत के बाद दर्ज की गई है, जिसमें दावा किया गया है कि मूर्ति का निर्माण घटिया गुणवत्ता का था। इसमें इस्तेमाल किए गए नट और बोल्ट जंग खाए हुए पाए गए।

26 अगस्त की दोपहर की घटना
इस मूर्ति का अनावरण 4 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इसके महज आठ महीने बाद ही 26 अगस्त की दोपहर को यह गिर गई थी। इस घटना को लेकर विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) ने महाराष्ट्र सरकार की तीखी आलोचना की है। वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इससे पहले दिन में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस घटना के लिए राज्य के लोगों से माफी मांगी और दोषियों को दंडित करने की प्रतिबद्धता जताई।

कैबिनेट मंत्री के बयान पर बवाल
इससे पहले महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने बुधवार को ‘छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा के गिरने से हो सकता है कि कुछ अच्छा हो’ वाले अपने बयान का बचाव किया। विपक्ष के निशाने पर आए केसरकर ने कहा कि उनका बयान का गलत मतलब निकाला गया। सिंधुदुर्ग के रहने वाले राज्य के शिक्षा मंत्री केसरकर ने कहा कि हम चाहते हैं कि सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाए, जो शिवाजी की नौसेना का तत्कालीन मुख्यालय था।

‘गणेश चतुर्थी’ के दिन ‘गेम चेंजर’ पर आ सकता है बड़ा अपडेट, फिल्म को लेकर प्रशंसक हैं उत्साहित

पैन इंडिया स्टार राम चरण इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर आएगी। ‘गेम चेंजर’ को लेकर एक अपडेट सामने आया है कि आने वाली इस साल की गणेश चतुर्थी के साथ फिल्म को लेकर भी कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आएगी।

फिल्म ‘गेम चेंजर’ एक आगामी भारतीय तेलुगु भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एस. शंकर ने किया है और इसका निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस ने किया है। इस फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी, एसजे सूर्या, श्रीकांत, अंजलि, जयराम, सुनील, समुथिरकानी और नासर जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अब फिल्म को लेकर एक अपडेट सामने आया है।

‘गेम चेंजर’ इस साल रिलीज होने वाली एक ऐसी फिल्म है, जिसकी रिलीज का प्रशंसक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की मेकिंग काफी समय से चल रही है। मेगापॉवर स्टार राम चरण अभिनीत यह एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा है। फिल्म में राम चरण एक से ज्यादा किरदार निभाते नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के निर्माता दिल राजू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अब ‘गेम चेंजर’ क्रिसमस के मौके पर ही बड़े पर्दे पर आएगी।

हाल ही में, कुछ जानकारियों में यह सूचना दी गई थी कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाएगी, जिसकी वजह से प्रशंसक बेहद उदास हो गए थे और सोशल मीडिया पर सही जानकारी की मांग भी कर रहे थे। लेकिन अब अभिनेता की पीआर टीम ने अफवाहों को विराम लगाते हुए बता दिया है कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर ही रिलीज की जाएगी, जिससे अब प्रशंसक बेहद खुश और उत्साहित हैं।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म को लेकर एक और बड़ा अपडेट इस गणेश चतुर्थी के दिन निर्माता सामने लाएंगे। अब तक, यह स्पष्ट नहीं है कि अपडेट किस बारे में होगा। प्रशंसक त्यौहार के लिए एक झलक या एक टीजर या फिर फिल्म में गणेश चतुर्थी पर एक बेहतरीन गाने की उम्मीद कर रहे हैं।

जब विजय और रजनीकांत के बीच प्रतिद्वंदिता की उड़ीं अफवाहें, खुद सुपरस्टार को देनी पड़ी सफाई

फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों की बीच प्रतिद्वंदिता अक्सर देखने को मिलती है। ऐसे कई प्रकरण अब तक सुर्खियां बटोर चुके हैं। रजनीकांत और दलपति विजय के बीच भी ऐसा ही एक मामला सामने आ चुका है। दरअसल, एक बार रजनीकांत ने अपने एक बयान में कौवे और हंस का उदाहरण दिया था, जिसके बाद लोग यह अनुमान लगाने लगे कि रजनीकांत ने यह बातें विजय पर कटाक्ष करने के लिए कही हैं।

प्रतिद्वंदिता की उड़ीं अफवाहें
इसके बाद दोनों सितारों के प्रशंसक एक दूसरे के सामने आ गए थे। ज्यादातर लोगों को ऐसा लगा कि दोनों सितारों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता है। हालांकि, इन सब के बावजूद विजय और रजनीकांत के बीच वास्तविक समीकरण कभी भी खराब नहीं हुए। फिल्म लाल सलाम के ऑडियो लॉन्च के दौरान रजनीकांत को इन अफवाहों का खंडन तक करना पड़ा।

रजनीकांत को देनी पड़ी सफाई
इन अफवाहों को निराधार बताते हुए तब रजनीकांत ने लोगों से कहा था कि इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है। साथ ही, उन्होंने यह भी याद दिलाया था कि उन्होंने विजय को अपनी आंखों के सामने बड़ा होते हुए देखा है। एक दूसरे के विरोधी होने की आशंकाओं को खारिज करते हुए उन्होंने खुलासा किया था कि वह विजय 13 साल के थे तब वह उनसे मिले थे।

विजय को बचपन से जानते हैं रजनीकांत
रजनीकांत ने कहा था, “विजय मेरे सामने ही बड़े हुए। कई पुरानी फिल्मों की शूटिंग विजय के घर पर ही हुई थी। जब विजय 13 साल के थे, तब फिल्मकार एसए चंद्रशेखर ने मुझे उनसे मिलवाया था। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं विजय से कहूं कि वह पहले अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। तब मैंने उन्हें सलाह दी थी कि वह अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करें।”

असफलता से कैसे निपटती हैं वाणी कपूर? अभिनेत्री ने साझा किया अपना सीक्रेट

वाणी कपूर ने शुद्ध देसी रोमांस, बिफिक्रे, वॉर, चंडीगढ़ करे आशिकी और शमशेरा सहित कई चर्चित फिल्मों में काम किया है। इन दिनों अभिनेत्री अक्षय कुमार के साथ फिल्म खेल खेल में नजर आ रही हैं। बतौर कलाकार उन्होंने इंडस्ट्री में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। वाणी ने करियर यात्रा में सामने आई चुनौतियों का सामना कैसे किया और असफलता से निपटने का क्या मंत्र है हाल ही में उन्होंने साझा किया।

असफलता को बताया सीखने की प्रक्रिया
वाणी कपूर ने एक न्यूज पोर्टल के साथ बातचीत में असफलताओं से निपटने, अपनी ग्रोथ को समझने को लेकर खुलकर बात की। वाणी कपूर ने स्वीकार किया कि असफलता से निपटना एक निरंतर सीखने की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि वे खुद को इमोशनली असफलताओं से अलग करने की कोशिश कर रही हैं और यह पहचान रही हैं कि यह भी जीवन का ही हिस्सा हैं। वाणी ने आगे कहा, ‘इससे सीखने का प्रयास करें’।
फिल्म के प्रदर्शन पर रखी ये राय
अभिनेत्री ने फिल्म मेकिंग में सहयोग पर भी बात किया और कहा कि एक फिल्म कैसी साबित होगी, उसका परिणाम उनके कंट्रोल से बाहर की चीज है। इसमें कई फैक्टर काम करते हैं। एक फिल्म को बहुत सारे लोगों के प्रयास के साथ बनाया जाता है। फिल्म एडिट टेबल पर भी बनाई जाती है। एक बैकग्राउंड स्कोर होता है। अन्य लोग और किरदार होते हैं। इसलिए यह सब सिर्फ आपके कंधों पर नहीं है। इसके बावजूद, वाणी ने यह बात भी स्वीकारी की वह अक्सर फिल्म के प्रदर्शन का बोझ अपने ऊपर ले लेती हैं, लेकिन वह असफलताओं को भी सहजता से लेना सीख रही हैं।
अपने इस किरदार को मानती हैं खास
अपने करियर पर बात करते हुए वाणी ने अपने तमाम किरदारों का जिक्र छेड़ा और कहा ‘बेफिक्रे’ में अपना किरदार शायरा की उनके लिए एक खास जगह है। उन्होंने कहा कि फिल्म को वह प्यार नहीं मिला जिसकी उन्हें उम्मीद थी, इसके बावजूद वह इस किरदार से जुड़ी हुई हैं। वाणी ने कहा, ‘मेरे पूरे करियर में मेरे सारे किरदार खास रहे हैं, मुझे पता है कि इस फिल्म को वह प्यार नहीं मिला जो मैं चाहती थी, लेकिन मैं ‘बेफिक्रे’ में शायरा के किरदार से बहुत जुड़ी हुई थी’।

आज का राशिफल: 29 अगस्त 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा। आपको अपने धन को किसी बेहतर योजना में लगाना होगा। आपका मन इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे काम पूरे होने में समस्या होगी। कार्यक्षेत्र में आपके दिए गए सुझावों का स्वागत होगा, जिसे देखकर आपको खुशी होगी। किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए तनाव ग्रस्त रहने वाला है। रोजगार में आपको कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे। पार्टनरशिप में आप कोई काम करने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके स्वास्थ्य को लेकर यदि कोई समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको माताजी से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में कोई बड़ी डील लेकर आने वाला है। आपको किसी कानूनी मामले में सावधान रहना होगा। रोजगार में आपको कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है, लेकिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएंगे। आप अपने ध्यान को इधर-उधर के कामों में न लगाए, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको अपनी तरक्की की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने की आवश्यकता है। परिवार के सदस्यों में यदि कुछ मतभेद चल रहे थे, तो वह बातचीत के जरिए दूर होंगे।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ बड़े कामों को लेकर योजना बना सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेंगी। आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। यदि आप किसी बैंक व संस्था से धन उधार लेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप किसी के कहने में आकर लड़ाई झगड़े में न पड़े, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। आप अपने विरोधियों को आसानी से मात दे पाएंगे। आपकी चतुर बुद्धि से आपके काफी काम हल होंगे। परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन हो सकता है।
सिंह राशि:
आज का दिन धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप किसी प्रॉपर्टी की खरीदारी करने की योजना बना रहे थे, तो आपकी वह इच्छा भी पूरी हो सकती है। किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर बातचीत हो सकती है। आप अपने सहयोगियों से कार्यक्षेत्र में कोई जरूरी जानकारी शेयर न करें। नौकरी को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण कदम उठाना पड़ सकता है। आपके बॉस कामो में आपका पूरा साथ देंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। यदि आप परिवार में किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे।
कन्या राशि:
आज का दिन आपके लिए नुकसानदायक रहने वाला है। परिवार में किसी संपत्ति को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा होने की संभावना है। आपको भाई बहनों का पूरा साथ मिलेगा और आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे। आप अपनी संतान के व्यवहार के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन आपको इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप यदि किसी से कोई बात बोले तो बहुत ही तोलमोल कर बोले, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। यदि आप किसी से धन उधार लेने के लिए सोच रहे थे, तो वह आपको मिल सकता है।
तुला राशिः
आज लेनदेन बहुत ही सावधानी के साथ करें। पारिवारिक समस्याएं आपके जीवन में कलह का कारण बन सकती हैं। कोई मन की इच्छा पूरी होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा। आप अपने खानपान का पूरा ध्यान दें और स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो यह आपके ऊपर हावी रहेगी। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपको ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। किसी विशेष काम को लेकर आप परेशान रहेंगे। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप जो भी कदम उठाएंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपका बिजनेस पहले से ग्रो करेगा, जो आपको खुशी देगा। नौकरी की तलाश में लगे लोगों को कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती हैं। परिवार में सदस्यों से यदि कोई वादा करें, तो उसे समय रहता पूरा करने की कोशिश करें और आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आप परिवार में किसी बड़े काम की योजना बना सकते हैं। आपको किसी काम को लेकर जल्दबाजी दिखाने से बचना होगा। आपका किसी नए मकान, वाहन आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। स्वास्थ्य में यदि कुछ समस्याएं लंबे समय से आपको परेशान कर रही है, तो वह दूर हो सकती हैं। आपको अपनी माताजी से मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहना होगा। आपको अपने पारिवारिक वाद विवादों को दूर करने की प्लानिंग करनी होगी, नहीं तो इससे आपसी रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं।
मकर राशिः 
कोई डेटा उपलब्ध नहीं है, कृपया बाद में प्रयास करें।
कुंभ राशिः
आज का दिन आपके लिए सोच समझ कर कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपका रुका हुआ काम फिर से शुरू हो सकता है। आप साझेदारी में कोई काम करने से बचें। आपको अपने किसी मित्र की कोई बात बुरी लग सकती है। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है। आपका जो रुका हुआ काम आपको समस्या दे रहा था, तो वह पूरा हो सकता है। परिवार में किसी मांगलिक आयोजन के होने के योग बनते दिख रहे हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलेगा। आपको मौसमी बीमारियों से बचने की आवश्यकता है।
मीन राशिः
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मतभेदों को दूर करने के लिए रहेगा। आपके मित्र से धन को लेकर कोई लड़ाई झगड़ा होने की स्थिति बन सकती है, इसलिए आप चुप लगाए। आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। भाई-बहन आपसे किसी बात को लेकर कोई मांग कर सकते हैं। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोचेंगे, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। बिजनेस में आपको मन मुताबिक लाभ न मिलने से थोड़ा निराश तो होगी, लेकिन फिर भी आप ज्यादा परेशान नहीं होंगे।

दो घंटे बाद गांव से उठे दो सहेलियों के शव, पुलिस-प्रशासन ने ली राहत की सांस

फर्रुखाबाद : फर्रुखाबाद जिले में कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव मंगलवार सुबह आम के बाग में दो सहेलियों के शव लटके मिले थे। मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। दूसरे दिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए गांव से शव उठने से रोक दिया।जिलेभर का फोर्स व अधिकारी मौजूद रहे। काफी मशक्कत के बाद परिजनों ने शव उठने दिए। दो घंटे बाद जब शव उठे, तो पुलिस-प्रशासन ने राहत की सांस ली। डीएम डॉ. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी कोतवाली में बैठकर स्थिति का जायजा लेते रहे।

शव उठने के बाद डीएम व एसपी अटैना घाट चले गए। परिजन दोनों सहेलियों की हत्या मानकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। काफी रिश्तेदारों का कहना था कि लड़कियों के बदन में घसीटने के निशान हैं। इस पर पुलिस ने बताया कि कि पिकअप में शव लाने से घसीटने के निशान बने हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

ये था पूरा मामला
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण की पुत्री (18) व पड़ोसी ग्रामीण की पुत्री (17) के साथ सोमवार की रात को गांव के मंदिर में जन्माष्टमी पर हो रहे जागरण में शामिल होने गई थीं। देर रात तक वह वापस नहीं आईं तो परिजनों ने सोचा बुआ के घर चली गईं होंगी।

फंदे पर लटके थे सहेलियों के शव
मंगलवार सुबह गांव का एक दिव्यांग खेत की तरफ गया तो बाग में आम के पेड़ पर दोनों सहेलियों के शव दुपट्टों को जोड़कर बनाए गए फंदे पर लटके मिले। दोनों सहेलियों के परिजन मौके पर पहुंचे। जानकारी पर एसपी आलोक प्रियदर्शी, एएसपी डॉ. संजय कुमार, सीओ कायमगंज जय सिंह परिहार सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।

दिव्यांग युवती से मनचले ने की अभद्रता, लोगों ने पकड़कर चप्पलों से पीटा; पुलिस ने हिरासत में लिया

एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में युवती से अभद्रता करने पर लोगों ने युवक को चप्पलों से जमकर पीटा। सोमवार की शाम युवती से अभद्र हरकत करना युवक को भारी पड़ा। गांव का ही एक युवक दोस्त के साथ युवती को अपने साथ लिवा ले गया था।

आरोपियों से छूटकर युवती किसी तरह घर पहुंची। युवती बोल पाने में असमर्थ है। इस कारण युवक की सही जानकारी नहीं दे पाई थी। बुधवार को गांव में युवक को घूमता देख युवती ने पहचान लिया। इसके बाद परिजन को इशारा करके बताया।

इसके बाद परिजन और ग्रामीण युवक को पकड़कर पिटाई कर दी। बॉर्डर के थाने होने की वजह से बागवाला व कोतवाली देहात में युवक को हिरासत में लेने को विवाद चलता रहा। लेखपाल के हस्तक्षेप के बाद कोतवाली देहात ने युवक को हिरासत में लिया।