Sunday , October 27 2024

Editor

जसवंतनगर में आज 4 घंटे बिजली बंद रहेगी

 जसवंतनगर इटावा। विद्युत विभाग की सूचना के अनुसार जसवंतनगर कस्बे के टाउन, रेलवे मंडी, और कोल्ड स्टोर आदि विद्युत फीडर गुरुवार 2 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बंद रहेंगे जिस वजह से विद्युत आपूर्ति नहीं होगी।

यह जानकारी उपखंड अधिकारी विद्युत एके सिंह ने देते हुए बताया है कि ऐसा यहां के विद्युत उपकेंद्रों और 33 के वी विद्युत लाइन.में मेंटेनेंस कार्य होने के कारण होगा।

*वेदव्रत गुप्ता

अमूल दूध की एजेंसी शॉप में शॉर्ट सर्किट से आग, एक लाख की क्षति

फोटो:अमूल शॉप जलकर राख

जसवन्तनगर(इटावा)। नगर के हाईवे चौराहा के पास सर्विस रोड पर स्थित अमूल दूध डेयरी एक की शॉप में दोपहर दो बजे के आसपास शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई ,जिससे लगभग एक लाख का सामान जलकर राख हो गया।

शॉप प्रोपराइटर विवेक गुप्ता ने बताया कि वह दोपहर अपनी शॉप बंद कर खाना खाने के लिए गए हुए थे। कि कुछ देर बाद ही आसपास के दुकानदारों का फोन आया कि शॉप से धुआं निकल रहा है। वह दौड़े-दौड़े द पहुंचे और शॉप खोलकर देखा तो फ्रीज तथा आसपास आग लगी हुई थी। दुकानदारों ने समर के पानी डालकर उसे बुझाया। परंतु इस दौरान शॉप में रखे अमूल दूध की क्रेटे, डबल डोर का फ्रिज, सिंगल डोर फ्रिज ,चॉकलेट और किराना का सामान जलकर नष्ट हो गया। उन्होंने बताया दमकल को सूचना दी गई थी, लेकिन तब तक आसपास के दुकानदारों की मदद से आग पर काबू पा लिया था।

*वेदव्रत गुप्ता 

मौत के मुंह में चले गए दो सगे भाइयों की बहनों का रो रो कर बुरा हाल

फोटो: रोती बिलखती बहने और परिजन

जसवन्तनगर(इटावा)। हे भगवान तुमने बहुत बुरा किया, अब मैं किसकी कलाई में राखी बांधूंगी और किसके माथे पर दूध पट्टी का करूंगी?

यह बात वह बहनें रो-रो कर कह रही थी, जिन्होंने उनके परिवार के उन दो भाइयों को दुर्घटना में खो दिया। यही दो भाई पूरे परिवार में उनके थे। बहनों को ढाढस बांधने वाले लोग भी उनका करुण क्रंदन सुन रो पड़ रहे थे। गमगीन जुटी भीड़ और सब तरफ रोना पीटना पड़ा था।

यह मातम भरा नजारा क्षेत्र के ग्राम जोनई में मंगलवार रात से पसरा हुआ था।

इस गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों को देर शाम सड़क दुर्घटना में ईश्वर ने जवानी की उम्र में ही छीन लिया था।घटना के बाद से गांव के किसी घर में चूल्हे नहीं सुलगे।परिजन तो रोते। रोते अचेत हो रहे थे।

दो भाइयों में मृतक विक्रम 22 वर्षीय जो मजदूरी करता था। दूसरा भाई विशाल जो कक्षा 12 का छात्र था। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर इन दोनो की दर्दनाक मृत्यु हो गई थी। जब दोनों की विवाहिता बहने पूनम जो सबसे बड़ी है ,उसकी शादी छिबरामऊ जिला फारूखाबाद तथा दूसरी बहिन प्रिया जिसकी शादी बाह जिला आगरा में हुई है ।जैसे ही खबर सुन रोती – बिलखती देर रात जौनई अपने घर पहुची। परिजनों से लिपटकर बुरी तरह रो रो कर चिल्ला रही थीं कि अव हम किसके टीका करेंगे ? मेरे दोनो दोनो भाई त्योहार पर हमेशा हमारे घर पहुंचते थे । मृतकों की तीसरी बहिन रिया घर ही रहती है। पिता राजेश के पास मात्र 3 बीघा जमीन है।

दोनों भाई अपने पिता के साथ हाथ बटाकर परिवार का पालन पोषण करते थे वह दोनों भी अब दुनिया मे नही रहे।

मौत के मुंह चले गए दोनों भाइयों के पिता राजेश कश्यप के तीन भाइयों में रामदीन कश्यप की निसंतान ही मौत हो गई थी ,जबकि एक भाई मुन्नालाल के कोई संतान नहीं है। राजेश कश्यप के यही दो बेटे विक्रम और विशाल थे, इसके अलावा उससे तीन बेटियां हैं। दोनों बेटों की इस दुर्घटना में मृत्यु हो जाने से इस परिवार में केवल बेटियां शेष बची हैं। किसी भाई के अब कोई बेटा नही रहा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता 

फोटो -नाटक प्रस्तुत करते कलाकार और उसे देखते अभिभावक और बच्चे

जसवंतनगर (इटावा)। समग्र शिक्षा के तत्वाधान में “स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी”के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा के कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रति जन जागरूकता काअभियान चलाया जा रहा है।

इटावा जिले के जसवंतनगर क्षेत्र के निलोई में नुक्कड़ नाटकों का जन जागरूकता युक्त आयोजन किया गया। जिसे देख लोग दंग रह गए और शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों की सराहना की

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ने इस कार्यक्रम के विषय में बताया कि जनपद के प्रत्येक विकास खंड में 5 से 6 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जा रहा है।प्रतिदिन दो स्थानों पर नाटक आयोजित होते है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा कानपुर की “श्रीमंत आस्था सेवा संस्थान” नामक संस्था का चयन जनपद में इन नाटकों के प्रदर्शन के लिए किया गया है। उक्त संस्था द्वारा जनपद में 18 जनवरी से 12 फरवरी तक कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे “बुनियाद”,”शिक्षा धन” तथा “आशा किरण” जैसे नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा तथा समग्र शिक्षा की योजनाओं पर “निपुण भारत”, “ऑपरेशन कायाकल्प”, “डी बी टी”, “बालिका शिक्षा”, “शारदा” और “समर्थ एप” के प्रति प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता इन नाटकों का मुख्य उद्देश्य है। विकास खंड जसवंतनगर से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा श्री जितेंद्र यादव एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को इन कार्यक्रमों के लिए नोडल नामित किया गया है जिनके द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है।नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ साथ ए आर पी जितेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

सीडीओ मैनपुरी को मिली बेहतर बीडीओ की शानदार प्रगति रिपोर्ट

ब्यूरो अंकित कुमार।करहल में देर रात्रि सीडीओ विनोद कुमार ब्लॉक परिसर पहुचे। सीडीओ मैनपुरी के अचानक करहल में देखकर हड़कम्प का माहौल व्याप्त हो गया। जिसके बाद सीडीओ ने आवशयक दिशा निर्देश भी दिए है।

बताते चले की प्रधानमंत्री आवास की फाइनल सूची की अंतिम तिथि को देखते हुए करहल में देर रात्रि सीडीओ मैनपुरी विनोद कुमार ने ब्लॉक परिसर में पहुच कर सचिवों द्वारा प्रधानमंत्री आवासों की फीडिंग और स्वीकृति की प्रगति रिपोर्ट देखने पहुचे। जिसके बाद करहल ब्लॉक के कार्यो को देखकर सीडीओ बेहद ही प्रभावित दिखाई दिए। इसके बाद सीडीओ ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।

इस अवसर पर एसडीएम किशनी आर एस मौर्या, बीडीओ करहल रुक्मणि देवी वर्मा समेत ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद रहे।

तीन किन्नरों ने मिलकर एक व्यकित को अपने जाल मे इस तरह फंसाया कि आज एक व्यक्ति आदमी से किन्नर बन गया

ऊसराहर (घनश्याम शर्मा)। किन्नर ने आदमी को किन्नर बनाने के लिए उसके प्रायवेट पार्ट को आप्रेशन कर कटवा दिया बाद मे मारपीट कर उसे अपने साथ से भी भगा दिया पीडित ने न्यायालय के आदेश पर तीन किन्नरों के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कराया है।

तीन किन्नरों ने मिलकर एक व्यकित को अपने जाल मे इस तरह फंसाया कि आज एक व्यक्ति आदमी से किन्नर बन गया और अब किन्नर भी उसका साथ छोड कर चले गए पीडित ने सब कुछ बर्बाद होने के बाद न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है अब न्यायालय के आदेश पर किन्नरों के विरूद्ध संगीन धारओ मे मुकद्दमा दर किया गया है रामलखन निवासी शंकरपुर थाना बसरेहर इटावा ने ऊसराहर थाने मे मामला दर्ज कराते हुए बताया उसे ऊसराहर थाना क्षेत्र के भरतिया मे मुन्नी किन्नर मोहनी किन्नर एंव संतोष निवासी यादव नगर भरथना इटावा मिले जो अपनी बातो से प्रभावित करके उसे अपने साथ ले गए काफी दिन तीनो लोगो ने उसे अपने साथ रखा 12 दिसंबर 22 को तीनो किन्नरों ने मिलकर उसके प्रायवेट पार्ट को आप्रेशन करवाकर कटवा दिया और अपने जैसा उसे भी बनाकर अपने साथ रखने लगे फिर अचानक उसके साथ उक्त लोगों ने बुरी तरह मारपीट की और गाली गलौज का मारने की धमकी देकर उसे भगा दिया अब थाना पुलिस ने पीडित की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया है जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया न्यायालय के आदेश पर मुकद्दमा दर्ज किया गया पीडित बसरेहर थाना क्षेत्र का रहने बाला है और आरोपित भरथना थाना क्षेत्र के रहने वाले है लेकिन पीडित घटना का जिक्र ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतिया चौराहे पर बता रहा है इसलिए पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है अभी तक जानकारी जो मिली है उसके मुताबिक सभी किन्नर क्षेत्र मे मांगते खाते हैं बताया जाता है इनकी भी क्षेत्र में घूमने की हद वटी हुई है पीडित भी आरोपित के साथ ही काफी समय से रहकर मांगता खाता था अब किसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे इटावा के दो शिक्षक

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)।

राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड 2022 से संतोष और रामजी शर्मा को लखनऊ में किया जाएगा सम्मानित।

एडूलीडर्स 2022 अवार्ड से सम्मानित होंगे इटावा के दो शिक्षक।

04 फरवरी को लखनऊ में आयोजित निपुण भारत मिशन शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में मिलेगा सम्मान।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी बीएसए को जारी किया पत्र।

परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित ऊर्जावान, टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 04 फरवरी को उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के आडिटोरियम में “निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी अवार्ड ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चिहिन्त शिक्षको को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

जनपद इटावा की संतोष प्रधानाध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय पुराना भरथना और राम जी शर्मा प्राथमिक विद्यालय नगला मके विकासखंड ताखा को राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। दोनों शिक्षकों को अपने विद्यालय में छात्र नामांकन में वृद्धि,गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,नवाचारों और अनेक उत्कृष्ट कार्यों के लिए लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।

समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन को महानिदेशक स्कूल शिक्षा श्री विजय किरन आनंद ने अनुमति देते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षको की सूची जारी कर दी है। महानिदेशक श्री विजय किरन आनंद ने एडूलीडर्स यूपी द्वारा समस्त 75 जनपदों से चिह्नित 150 शिक्षको की सूची जारी करते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उक्त शिक्षको को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का निर्देश भेज दिया है। इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में सभी 75 जनपदों के 150 शिक्षको के कार्यों का प्रस्तुतिकरण व उन्हें एडूलीडर्स अवार्ड राज्य की राजधानी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद व अन्य गणमान्य अतिथियो द्वारा प्रदान किया जाएगा।

बजट डे पर आम आदमी को लगा झटका, एलपीजी सिलेंडर के रेट अपडेट

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम पू्र्ण बजट पेश करेंगी। इस बीच आइए जान लेते हैं कि घरेलू और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर  के रेट के बारे में।

एक फरवरी की बात करें तो दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये तो कोलकाता में 1870 रुपये में मिल रहा है। मुंबई में इसकी कीमत 1721 तो चेन्नई में 1917 रुपये है। घरेलू और कॉमर्शियल दोनों एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

2021 में बजट के तीन दिन बाद ही घरेलू एलपीजी  उपभोक्ताओं को झटका लगा था। चार फरवरी 2021 को एलपीजी सिलेंडर 25 रुपये महंगा हो गया। दिल्ली में इसके दाम बढ़कर 694 रुपये से 719 रुपये पर पहुंच गए।

लोगों को अभी और रुलाना बाकी था। ठीक 10 दिन बाद 25 रुपये का एक और झटका लगा और 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत794 रुपये पर पहुंच गई।

अगर इस साल की बात करें तो नए साल में एक जनवरी को एलपीजी सिलेंडर दिल्ली से पटना तक महंगा हो गया। 1 जनवरी 2023 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में तो कोई बदलाव नहीं हुआ।

आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी आम बजट, देखिए अपडेट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023—24 का आम बजट पेश करने जा रही हैं। वित्तमंत्री का भाषण आज सुबह 11 बजे से लोकसभा में शुरू होगा।

महंगाई, घटते जॉब, ग्लोबल मंदी और अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए इस बार के बजट को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।  बजट में वित्तमंत्री उज्जवला एवं आयुष्मान जैसी जनहितैषी योजनाओं में आवंटन को बढ़ा सकती हैं।

आर्थिक समीक्षा 2022-23 में मंगलवार को यह अनुमान जताया गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर अगले वित्त वर्ष में घटकर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

संसद में मंगलवार को पेश आर्थिक समीक्षा 2022-23 में कहा गया है कि निर्यात में स्थिरता तथा चालू खाते का घाटा (कैड) और बढ़ने से रुपया और कमजोर हो सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, ऊंचे व्यापार घाटे की वजह से देश का चालू खाते का घाटा जुलाई-सितंबर तिमाही में बढ़कर सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 4.4 प्रतिशत हो गया। यह अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी का 2.2 प्रतिशत था।

निर्मला सीतारमण आज सत्र 2023-24 का बजट करेंगी पेश, रेलवे को मिलेंगी कई सौगातें

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रही हैं। अन्य क्षेत्रों की तरह रेलवे को भी मौजूदा सरकार के अंतिम पूर्णकालिक बजट से काफी उम्मीदें है।
वित्त मंत्री इस बार रेलवे बजट में 20 फीसदी तक का इजाफा कर सकती हैं। बजट पूर्व हुई बैठक में रेलवे बोर्ड ने वित्त मंत्रालय बजट एलोकेशन में 25-30 फीसदी अधिक फंड देने की मांग की है। ऐसे में इस बार सरकार रेल मंत्रालय को बजट में करीब 2 ट्रिलियन रुपये का फंड दे सकती है।जानकारों की मानें तो वित्त मंत्री रेलवे के बुनियादी ढांचे विकास के साथ यात्री सुविधाओं को लेकर कई बड़े एलान कर सकती हैं। बजट में वित्त मंत्री 400 से 500 वंदे भारत ट्रेन, 4000 नए ऑटोमोबाइल कैरियर कोच, 58000 वैगन ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है।

वित्त मंत्री इस साल बजट में रेलवे के लिए 1.9 लाख करोड़ का बजट अलॉट कर सकती हैं। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री उन्हें टिकट किराए में फिर से छूट दे सकती हैं।  बजट में अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए बजट बढ़ाने की घोषणा भी की जा सकती है।