Sunday , October 27 2024

Editor

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने ऊसराहार कस्बे में किया फ्लैग मार्च

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। इटावा के तेजतर्रार एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देश के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने ऊसराहार कस्बे में किया फ्लैग मार्च।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह व थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने पुलिस बल के साथ कस्बे में फ्लैग मार्च का दिलाया सुरक्षा का एहसास।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया अपराधियों में भय पैदा करने व अपराधियों में अंकुश लगाने के लिए पैदल गस्त किया गया।

31 जनवरी को ऊसराहार विधुत उपकेंद्र के दो फीडरों पर सप्लाई सुबह दस बजे से पांच बजे तक बाधित रहेगी बाधित रहेगी

ऊसराहर ताखा (घनश्याम शर्मा)। आज 31 जनवरी को ऊसराहार विद्युत उपकेंद्र के दो फीडरों पर सप्लाई बाधित रहेगी।

ताखा मे 132 केवीए पर नई लायन डालने का कार्य आज किए जाने के कारण दिन मे दो फीडरों पर सप्लाई बाधित रहेगी जानकारी देते हुए एसडीओ ट्रांसमिशन रामपाल सिंह ने बताया 132 केवीए ताखा कुसमरा लायन का अनुरक्षण कार्य होने के कारण सप्लाई को बाधित किया जा रहा है।

ऊसराहार उपकेंद्र के ताखा द्वतीय एंव ऊसराहार फीडर की सप्लाई सुबह दस बजे से पांच बजे तक बाधित रहेगी।

मौसम ने फिर गच्चा दिया, किसानों के चेहरों पर उभरी चिंता की लकीरें

फोटो: सोमवार को बरस रहे पानी का दृश्य

जसवंतनगर(इटावा)। सोमवार को एक बार फिर मौसम ने गच्चा दे दिया। दिन में रुक रुक कर और तेज बरसात होने से यहां किसानों के चेहरों पर फिर से चिंता की लकीरें उभर आईं।

क्षेत्र में 80 परसेंट तक आलू की फसल तैयार होने को खड़ी है। अब किसान खुले मौसम और धूप का इंतजार कर रहे थे, ताकि आलू की बेले सुख सकें और जमीन के अंदर आलू पक सके।

क्षेत्र के किसान अपना ज्यादातर आलू कोल्ड स्टोरेज में भंडारित करते हैं, इसलिए ज्यादातर कोल्ड स्टोर मालिक अगले हफ्ते से कोल्ड स्टोरेज की मशीनें चालू करने की तैयारी में है। अगले हफ्ते से ही भंडारण मुहूर्त शुरू होने वाले हैं। अभी चार-पांच दिन पहले हुई बरसात से आलू की खुदाई वैसे ही लेट हो रही थी, अब आज की बरसात से इस का।समय और बड़ गया है।

किसानों ने बताया कि यदि पानी अब और वर्षा तो आलू दागी हो जाएगा, जिसका भंडारण करना मुश्किल होगा। आलू खेत में काफी सड़ा हुआ निकल सकता है। आलू के उत्पादन पर काफी असर पड़ेगा।

आलू के अलावा सरसों की फसल को भी अब नुकसान उठाना पड़ रहा है, क्योंकि इस समय सरसों की फसल पकने को तैयार है। किसान 15 फरवरी तक सरसों की फसल काटने की इच्छा रखते हैं, मगर बरसात ने सरसों की कटाई का समय भी आगे बढ़ा दिया है।

बरसात से रवि की फसल गेहूं को भले ही फायदा हो ,मगर जिन किसानों ने गेहूं लेट बोया है ,उनको नुकसान होने वाला है ,क्योंकि खेतों में ज्यादा पानी भर जाने से अभी जम रहा बीज सड़कर नष्ट हो जाने वाला है।

ऐसी स्थिति में किसान आसमान की ओर देखते हुए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि इंद्रदेव की नकेल कसे ताकि अब बेमौसम बरसात पर पूरी तरह ब्रेक लग जाए।

*वेदव्रत गुप्ता

टॉयलेट क्लीनर पीकर एक विवाहिता ने दे दी अपनी जान

फ़ोटो: फाइल फोटो मृतका सुशीला देवी

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के ग्राम सकौआ में एक विवाहिता ने जहरीली हार्पिक टॉयलेट क्लीनर का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया, जहां सोमवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

बताया गया है कि उक्त गांव निवासी संदीप कुमार प्रजापति की पत्नी सुशीला देवी उम्र 30 वर्ष ने रविवार की सुबह साढ़े छह बजे बाथरूमों में उपयोग की जाने वाली हार्पिक पी ली, जिसके चलते उसकी हालत बिगड़ने पर उसके परिजन सैफई पीजीआई ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किए जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

मृतका के पति संदीप कुमार ने थाना जसवंतनगर में तहरीर देते बताया है की उसकी पत्नी सुशीला गांव में एक समूह कार्यकत्री का काम कर रही थी। उसके साथ गांव की एक महिला रेखा पत्नी पंकज कुमार भी कार्यकत्री थी। 6 महीने पूर्व रेखा ने अपनी सोने की एक जंजीर पूठन सकरौली गांव के एक ज्वेलर्स राधाकृष्ण ज्वेलर्स , जिसके प्रोपराइटर आरजू पुत्र राकेश कुमार हैं, के यहां गिरवी रखवाई थी। बाद में यह जंजीर सोने की बजाय खराब धातु की बनी होने पर ज्वेलर्स ने सुशीला पर जंजीर के खराब होने और जंजीर छुड़वाने और हिसाब कराने का दबाव बनाना शुरू किया। सुशीला के कहने पर भी जब रेखा ने न तो जंजीर छुड़ाई और न पैसे जमा कराये साथ ही उसने उल्टे धमकी भी दी।ज्वेलर्स भी अलग सुशीला को परेशान कर रहा था।अतः इन दोनों से तंग आकर सुशीला ने आत्महत्या का कदम उठाया।

पति ने सर्राफ और रेखा के विरुद्ध आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने का मुकद्दमा दर्ज करने की तहरीर में अपील की है।

*वेदव्रत गुप्ता 

इटावा निवासी एस आई धीरेंद्र को गुड वर्क के लिए शासन प्रशासन ने अलीगढ़ पुलिस लाइन में किया सम्मानित

*_(डॉ0 एस.बी.एस. चौहान/गजेंद्र सिंह चौहान)_*

इटावा। जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र शकूरपुर गाँव के धीरेन्द्र ने अलीगढ़ में अपराध एवं अपराधियों को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देश पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही जिसके चलते शासन और प्रशासन ने किया सम्मानित।

ज्ञातव्य हो कि जनपद इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र निवासी शकूरपुर गांव निवासी धीरेन्द्र सिंह ने अलीगढ़ में अपराध एवं अपराधियों को रोकने के लिए एसएसपी के निर्देशन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की थी जिसके चलते उपनिरीक्षक धीरेंद्र सिंह अलीगढ़ में तैनात प्रभारी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर कार्यरत रहते हुए वर्ष 2022 में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अपराध एवं अपराधियों पर प्रभारी नियंत्रण की कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत हत्या के 2 मामले, हत्या का प्रयास 4 मामलों, लूट के 14 मामलों, बलात्कार सहित लूट के मामले में व एटीएम बदलकर फ्रॉड 4, टप्पे बाजी के 6 मामलों में महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराए गए जिसके आधार पर थाना पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग का सफल अनावरण किया गया। इसके अतिरिक्त चोरी के 22 वाहन, चोर गिरोह दो, जेबकतरा गिरोह एक को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पकड़ा गया, एवं यूनिट नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर 36 सवारियों के छूटे हुए सामानों को सकुशलता पूर्वक वापस कराया गया। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा अपह्रत हुए 11 व्यक्तियों को सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से बरामद कराए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले उपनिरीक्षक धीरेन्द्र को 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि राज्यमंत्री संदीप सिंह और अलीगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा बैच लगाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह की कार्यक्रम जानकारी मिलने के बाद उप निरीक्षक की इष्ट मित्रों शुभचिंतकों ने ढे़र सारीं बधाइयां प्रस्तुत कीं हैं।

भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने फहराया तिरंगा

लखनऊ। राजधानी में हर तरफ जहां शान से फहरता तिरंगा दिखा वहीं बसंतपंचमी की धूम भी चारों तरफ देखने को मिली।राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस और बसंतपंचमी के इसी पावन अवसर पर पत्रकारों ने भी कृष्णा पब्लिक स्कूल के नन्हें छात्र छात्राओं के साथ मिलकर दोनों पर्वों को उत्साह के साथ मनाया।

कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लालमणि यादव ने अपने विद्यालय की तीनों शाखाओं में कार्यक्रम की बढचढ कर तैयारियां करवाई।बेहसा सरोजनीनगर की शाखा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह नें ध्वजारोहण कर माँ शारदे के चरणों में पुष्प अर्पित किये।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ पत्रकार संतोष राय ने शिरकत की।राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने तमाम पत्रकार साथियों के साथ कृष्णा पब्लिक स्कूल की रायलसिटी बिजनौर शाखा में भी हाजिरी लगाई जहाँ नन्हे बच्चों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।विद्यालय प्रबंधक लालमणि यादव ने छात्र -छात्राओं शिक्षकों सहित पत्रकारों का भी मान सम्मान कर आभार व्यक्त किया।

युवा, शिक्षित व जिम्मेदार सामाजिक शख्सियतों वाली प्रदेश की पहली पहली राजनीतिक पार्टी

 

चुनावी साल के मद्देनजर मध्य प्रदेश में जारी सियासी दंगल के बीच, तीसरे दल की बात जोर पकड़ रही है। इस बार बीजेपी-कांग्रेस जैसे दिग्गज और प्रमुख दलों के साथ, अन्य दलों ने भी हुंकार भरना शुरू कर दी है, और अपने-अपने मुद्दों से मतदाताओं को रिझाने के प्रयास में जुट गए हैं। इस कड़ी में पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ वरदमूर्ति मिश्र की वास्तविक भारत पार्टी सबसे आगे चल रही है। इसकी ख़ास वजह, पार्टी का विजन और मिशन है, जो सीधे तौर पर प्रदेश के युवाओं, सामाजिक चेहरों, महिलाओं और जिम्मेदार नागरिकों के साथ व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प मजबूत कर रही है। पार्टी ने मौजूदा सरकार की दुखती रगों और कमजोर पहलुओं को जनता के समक्ष प्रमुखता से उठाना शुरू कर दिया है। साथ ही पार्टी की मनसा प्रदेश के शिक्षित और जागरूक लोगों के साथ एक ऐसे तंत्र की स्थापना करने की है, जो जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याएं, सुनने, समझने व उचित निराकरण निकालने में सक्षम हों।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वरदमूर्ति मिश्र के मुताबिक, समाज में आज भी 100 फीसदी में से 70-80 फीसदी लोग बेहतर हैं लेकिन तंत्र में उनकी कोई आवाज़ नहीं है। उनका मानना है कि वह प्रदेश की जनता को राजा की प्रजा नहीं, प्रदेश का नागरिक बनाना चाहते हैं, क्योंकि प्रजातंत्र में सबसे बड़ा पद नागरिक होना ही है। मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प को लेकर उन्होंने कहा, “यह चुनाव कोई राजनीतिक दल नहीं, बल्कि जनता खुद ही लड़ेगी, क्योंकि हर वर्ग की प्रतिक्रिया लेने के बाद मुझे लगा की अब जन मानस ने, दो दलों से ऊपर उठकर प्रदेश में तीसरे दल के विकल्प की तलाश शुरू कर दी है। इसे ध्यान में रखते हुए, हमने समाज के हर वर्ग से ऐसे लोगों का चुनाव किया है जो प्रदेश को वास्तविकता की राह पर आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और तंत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाने के लिए संकल्पित हैं।”

वास्तविक भारत पार्टी गतवर्ष अपनी शुरुआत से ही मुद्दों को लेकर पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। पार्टी नेतृत्व, तंत्र में सुधार के मुद्दे पर जन साधारण को साथ आने के लिए प्रेरित कर रहा है। चूंकि तंत्र में सरकारी और राजनेता, दोनों शामिल रहते हैं इसलिए सुधार लाने में मानसिक रूप से सक्षम लोगों को आगे लाकर ही बड़े बदलावों को अंजाम दिया जा सकता है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि यदि जनता एक ऐसी सरकार चुनती है जो हर मायने में प्रदेश में फैले कुप्रबंधन और अव्यवस्था को सुधारने में सक्षम हों, तो तंत्र की खामियों को दूर करने में मुश्किल से 90 से 180 दिन पर्याप्त होंगे।

डॉ वरदमूर्ति मिश्र के अनुसार, पार्टी की सबसे पहली प्राथिमिकता शिक्षा है, क्योंकि हर तबके के व्यक्ति को मौके की तलाश है और शिक्षा के बिना, समाज को बेहतर बनाना असंभव है। जबकि दूसरी बड़ी प्राथमिकता स्वास्थ्य सेवाएं हैं, क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के 35 प्रतिशत बच्चे कुपोषित हैं, वहीं तीसरी और सबसे अहम प्राथिमिकता न्याय व्यवस्था है। डॉ मिश्र के अनुसार, प्रजातंत्र में सबसे पहली प्राथिमिकता हमेशा न्याय की होनी चाहिए।

पत्रकार एकादश और डीएम एकादश के बीच खेला गया मैत्री मैच

फोटो- मैच का फीता काटकर शुभारंभ करते हैं जिला जज अनिल कुमार

औरैया। रविवार को तिलक स्टेडियम मैदान पर देवकली महोत्सव 2023 के दूसरे दिन जिलाधिकारी एकादश और पत्रकार एकादश के बीच टी ट्वेंटी मैत्री मैच का आयोजन किया गया।इस मैत्री मैच का शुभारंभ जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने फीता काट कर किया।उसके बाद जिलाधिकारी एकादश के कप्तान जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व पत्रकार एकादश के कप्तान गौरव श्रीवास्तव से टीमों का परिचय प्राप्त किया।मैच में टॉस पत्रकार एकादश ने जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला लिया।जिलाधिकारी एकादश की टीम से जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व एसपी चारू निगम ने ओपनिंग की।जिलाधिकारी एकादश की ओर से भूपेंद्र ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43 रन का योगदान दिया।जबकि चित्रेश ने भी बढ़िया बल्लेबाजी की।

फोटो- ट्रॉफी के साथ पत्रकार एकादश टीम

जिलाधिकारी एकादश ने 20 ओवर में 179 रन बनाकर 180 रन का लक्ष्य रखा।पत्रकार एकादश की ओर से लक्ष्य का पीछा करने उतरे संदीप राठौर ने बल्लेबाजी करते हुए 57 रन बनाए,जबकि आरिफ खान ने 30 रन,शादाब अहमद ने 17 व एक विकेट का योगदान दिया।पत्रकार एकादश टीम 19.1 ओवर में 161 पर सिमट गई,और जिलाधिकारी एकादश 18 रन से विजई घोषित हुई।जिला जज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की विजेता टीम के कप्तान जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को जिला जज ने विजेता ट्राफी दी।

फोटो- मैच जीतने के बाद डीएम एकादश टीम खुशी का इजहार करती हुई

जिला जज ने कहा कि दोनों टीमों ने बहुत अच्छा मैत्री मैच रहा और इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए।वहीं जिलाधिकारी ने कहा यह मैच खेल भावना से खेला गया जिसका सभी ने आनंद उठाया। वहीं उपविजेता टीम की ट्राफी कप्तान गौरव श्रीवास्तव को दी गई।मैच को देखने के लिए स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक के रूप में जिले के अधिकारी गण व जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारी जिले के अन्य कस्वो से पहुंचे पत्रकार स्थानीय क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर चालक को झपकी लगने से चूडियों से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलटा

ऊसराहार ( घनश्याम शर्मा)। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की भोर मे आगरा से लखनऊ की ओर जाने वाले मार्ग पर किलोमीटर 130 पर चूडियों से भरा ट्रक अचानक डिवाइडर से टकराकर पलट गया ट्रक मे चूडिय़ां भरी हुई थी जो फिरोजाबाद से गोरखपुर जा रही थी बताया जाता है चालक को झपकी लगने से ट्रक असंतुलित होकर डिवायर से टकरा गया और पलट गया इस दौरान ट्रक मे भरी चूडियां काफी संख्या मे टूटकर कर सडक पर विखर गई यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने बताया घटना वीती रात मे हुई है चालक परिचालक सुरक्षित है।

पुलिस ने वांछित आरोपी को धर दवोचा  

इटावा/भरथना। पुलिस ने अपह्रत किशोरी की बरामदगी कर मामले के वांछित आरोपी को गिरफ़्तार किया।

कोतवाल विद्यासागर सिंह व उपनिरीक्षक कपिल भारती ने बताया कि कस्बा क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड से  रविवार को पूर्वाह्न करीब सवा 10 बजे अपह्रत किशोरी को सकुशल बरामद कर कस्बा के मोहल्ला इंद्रा नगर निवासी वांछित आरोपी रितिक गुप्ता को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया,जिसे  थाना लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया।वही अपह्रत किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कस्बा के एक मोहल्ला की किशोरी के भाई ने अगस्त माह में जबरन अपहरण करने का आरोप लगाते हुए भरथना थाना में मुकद्दमा दर्ज कराया गया था।