Sunday , October 27 2024

Editor

मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा एक पर शांतिभंग की कार्यवाही की गई 

इटावा/भरथना। उपनिरीक्षक मुनीश्वर कुमार ने बताया कि सीपुरा गांव निवासी विपिन कुमार के खिलाफ गाली गलौज व मारपीट की शिकायत पर शांति भंग की कार्रवाई की गई।

राज्य सभा सांसद ने किया राशन की दुकान का उद्घाटन 

इटावा/भरथना।संदीप पाल। राज्य सभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष गीता शाक्य ने रविवार को क्षेत्र अंतर्गत सिन्हुआ गांव में राशन की दुकान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया, बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने संबोधन में कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदो को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया गया आज भी गरीब व जरूरतमंद योजना से लाभान्वित हो रहे है।इससे पहले सांसद गीता शाक्य का कोटा डीलर अश्वनी शाक्य ने स्वागत सम्मान किया।

इस दौरान मुकुट सिंह शाक्य,भरथना प्रथम मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव, महामंत्री कृष्ण हरि दुबे छोटू, गोविंद रावत,बूथ अध्यक्ष कमल शाक्य,क्षेत्र पंचायत सदस्य शैलेन्द्र कुमार, रघुराज शाक्य,मनोज गुप्ता,शरद अवस्थी,पवन दुबे आदि मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा माह के 25वें दिन टेंपो चालक,ई रिक्शा चालक एवं यात्रियों की जनजागरूकता अभियान 

इटावा (घनश्याम शर्मा )। इटावा वाहन चालको को जागरूक करने के लिए चला जागरूकता अभियान. एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने कहा वाहन चलाते समय यातायात संकेतों का पालन अवश्य करें. सावधानी हटने से ही दुर्घटना घटती है।

सड़क सुरक्षा माह के 25वें दिन टेंपो चालक,ई रिक्शा चालक एवं यात्रियों की जनजागरूकता के लिए रोडवेज बस स्टैंड परिसर एवं रेलवे स्टेशन परिसर में जनजागरूकता अभियान (वर्कशॉप ) चलाया गया रोडवेज बस स्टेशन परिसर में सेवा प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम इटावा एस के नागर ने यात्रियों चालको एवं परिचालकों को बताया जब भी हम सड़क पर वाहन लेकर निकले तो यातायात संकेतों का पालन करें तथा यदि कहीं भी पुलिस अथवा ट्रैफिक पुलिस द्वारा आपको संकेत दिए जाते हैं तो आप इसका अनुपालन करें अपने परिवार में अवयस्क बच्चों को किसी भी दशा में बाइक न चलाने दें हमें स्वयं जागरूक होकर सड़क दुर्घटना में सड़क दुर्घटनाओं को कम करना होगा जिससे होने वाली क्षति को रोका जा सके | राजकुमार शर्मा यातायात प्रभारी इटावा द्वारा बताया गया कि सड़क के संकेतकों पालन अनिवार्य रूप से करें सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ब्रजेश कुमार ने बताया सड़क पर वाहन चलाते समय अपने मस्तिष्क को संतुलित रखे नशीली दवा अथवा शराब के नशे में वाहन कभी भी न चलाए.. इटावा एस के नागर ने बताया की दो पहिए वाहन से जाएं तो बिना हेलमेट के ना निकले और यदि चार पहिया वाहन चला रहे हैं तो सीट बेल्ट का अवश्य प्रयोग करें साथ ही साथ यातायात संकेतों का पालन करें। यातायात प्रभारी राजकुमार ने शर्मा कि सड़क के संकेतकों पालन करने और सुरक्षित यात्रा करने के लिये जागरूक किया।

एआरटीओ ब्रजेश कुमार ने सड़क पर वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियां नियंत्रित गति सीमा में वाहन को चलाने के लिए जागरूक किया और अपने मस्तिष्क को संतुलित रखते हुए दवा अथवा शराब के नशे में वाहन कभी नही चलाने के संबंध में जागरूक किया। क्षेत्रीय प्रबंधक बी .के. अग्रवाल ने जनमानस को गुड सेमेरिटन के संबंध में जानकारी दी।

पिता की स्मृति में रिटायर्ड क्लर्क ने मेधावियों को बांटी डिक्शनरी

फोटो -मेधावी छात्रों को डिक्शनरी वितरित करते

जसवंतनगर (इटावा)। रघुवर दयाल पाठक इंटर कॉलेज जाखन के एक रिटायर्ड हेड क्लर्क नाथूराम ओझा ने शनिवार को स्वर्गीय स्वर्गीय पिता की स्मृति में अपने स्कूल के कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी विद्यार्थियों को अंग्रेजी से हिंदी में तब्दील करने वाली डिक्शनरी वितरित की।

इस अवसर पर क्लर ने कहा कि वह यह डिकशनारियां मेधावी ओके ज्ञान वर्धन के लिए बांट रहे हैं। करीब 24 विद्यार्थियों को डिक्शनरिया बांटी गईं। इस अवसर पर डॉ गौरव ओझाप्रधानाचार्य, सचिन कुमार,समेत समस्त विद्यालय स्टाफ एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 10 गांवों में आयोजित किए गए मेगा कैंप

फोटो: ग्राम धनुआ में मेगा कैंप के जरिए कोविड वैक्सीन के टीके लगाए जाते हुए

जसवंतनगर(इटावा)। स्वास्थ्य विभाग कोरोना के संभावित खतरे को लेकर को लेकर एक बार फिर सजग हुआ है और यहां क्षेत्र के 10 गांवो में मेगा कैंप लगाकर लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू किया है। इन कैंपों के जरिए 756 लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन लगाई गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंत नगर के प्रभारी ड़ा.सुशील कुमार ने बताया है कि ब्लॉक जसवन्तनगर के जिन गांवों में मेगा कैंप लगाए गए उनमें ग्राम पंचायत धनुवां, धौलपुर खेडा, भैसान, निलोई, मलाजनी, केवाला, कैस्त, मल्हूपूरा, भैंसरई, खेडा गांव शामिल हैं, जो क्षेत्र के बड़े आबादी वाले गांव हैं। कैंप सुबह 10 से सायं 4 बजे तक चले। इन कैंपों में सबसे पहले लोगों को कोविड टीकाकरण के बारे में जागरूक करते बताया गया है कि कोविड शील्ड, को-वैक्सीन, कोब्रीवैक्स ये कोरोना वैक्सीन दवा नहीं, बल्कि टीका है। जो कोविड से सुरक्षा प्रदान करता है। भविष्य में आने वाली किसी भी लहर में यह बचाव का काम करेगी, इसलिए लोग टीका अवश्य लगवाएं।

सीएचसी प्रभारी ने जानकारी दी कि इस तरह के कैंप अन्य गांवों में भी लगाए जायेंगे। सीएच सी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीके लगाए जाने शुरू किए जा रहे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

शिवपाल सिंह को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर फैली हर्ष की लहर

फोटो -अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह एक साथ (फाइल फोटो)

जसवंतनगर/सैफई(इटावा)। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव को समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर जसवंतनगर और सैफई इलाकों में हर्ष की लहर फैल गई है। पार्टी जनों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बधाई देते हुए उनके इस कदम को समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम बताया है। साथ ही कहा है कि अब 2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी को ठिकाने लगा देगी। 2027 के विधानसभा चुनाव में भी फिर से समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी।

शिवपाल सिंह यादव को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर सफाई और जसवंत नगर इलाके में आज खुशी में लोगों ने आपस में मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की।

उल्लेखनीय है कि 2017 में आपसी मतभेदों के चलते अखिलेशयादव और शिवपाल यादव के रास्ते अलग अलग हो गये थे। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के रहते हुए भी इन दोनों में आपसी मतभेद दूर नहीं हो सके थे। बाद में शिवपाल सिंह यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नाम से एक नया दल गठित कर लिया था।

चूंकि अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह दोनों ही समाजवादी आंदोलन को मजबूती देने में जुटे थे, इसलिए शिवपाल सिंह यादव द्वारा नई पार्टी गठित करने से पार्टी कार्यकर्ताओं में बटवारा हो गया था। पार्टी जन अखिलेश और शिवपाल से अलग-अलग जुड़ गए थे ।इससे समाजवादी आंदोलन को गहरी क्षति पहुंची थी। 2017 और 2022 दोनों ही चुनाव में समाजवादियों के बिखराव से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में सत्ता में आ गई थी।

हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश और शिवपाल मिलकर चुनाव लड़े थे।इस चुनाव में भी पार्टी की पराजय के बाद फिर दोनों में मतभेद और ज्यादा बढ़ गए थे ।

इसके बाद अक्टूबर 2022 में पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से दोनों को ही गहरा सदमा पहुंचा था। समाजवादियों में यह बात जोर पकड़ गई थी कि चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव एक हो जाएं।

हाल में जब नेता जी के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव हुआ और शिवपाल सिंह यादव को मना कर अखिलेश यादव अपने साथ लाए।इससे डिंपल को चुनाव में रिकॉर्ड जीत मिली। तो इस जीत ने दोनो के आपसी गिले- शिकवों को दूर करते हुए फिर से दोनों को एक कर दिया।

मैनपुरी चुनाव के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि अखिलेश यादव चाचा शिवपाल को पार्टी में महत्वपूर्ण पद देकर आपसी एकता को मजबूती देंगे.. और उन्होंने ऐसा ही किया तथा शिवपाल सिंह को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आज सौंप दी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा शिवपाल सिंह यादव को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर बधाइयों का तांता लग गया है। बधाई देने वालों में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम सिंह यादव, डॉक्टर अजंट सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ,तेज प्रताप सिंह यादव, पूर्व विधायक सोवरन सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, पूर्व एमपीप्रेमदास कठेरिया, पूर्व एमएलसी सुभाष चंद्र यादव, पूर्व राज्य मंत्री विश्राम सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव,प्रोफेसर बृजेश यादव, अजेंद सिंह गौर ,राहुल गुप्ता , अनुज यादव मोंटी,मोहम्मद अहसान, जिला पंचायत सदस्य भुजवीर सिंह यादव राजीव गुप्ता बबलू, राजेंद्र प्रसाद यादव, अनिल प्रताप सिंह यादव, अनुज प्रताप सिंह यादव, संतोष कुमार शाक्य, चंदगीराम यादव राजवीर सिंह बाबा, राजवीर सिंह ठेकेदार नगला तेज, दुष्यंत यादव भूरे, मनोज यादव गोपी, राम नरेश यादव पप्पू, सुनील जोली, आदि शामिल है।

*वेदव्रत गुप्ता 

दबाई के कंटेनर में अचानक आग लगी दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया लाखो की दबाई जलकर राख

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरखा के पास चैनल नंबर 127 पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई जानकारी से पता चला चैनल नंबर 127 पर लखनऊ से जयपुर जा रहे दवाई से भरी ट्रक धू धू कर जलने लगा जब यूपीडा को सूचना मिली टीम ने दमकल टीम को जानकारी दी घटना पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही सुरक्षित इस बीच 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

घटना स्थल पर एसएसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया की दवाइयों से भरा ट्रक था जो कि लखनऊ से जयपुर जा रहा था।

अचानक किन्ही कारण आग लग गई थी अब आग पर काबू पा लिया गया। उसराहार थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि जाम को खुलवा दिया गया है।

खटखटा बाबा कुटिया से ले जाकर यमुना में विसर्जित किए गए जवारे

फोटो -कचोरा स्थित यमुना घाट पर जवारे विसर्जित करते हुए भक्तगण और बाबा मोहन गिरी महाराज

जसवंतनगर (इटावा)। स्थानीय खटखटा बाबा की कुटिया पर 15 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक चली महाशिव पुराण कथा के समापन के बाद रविवार को यज्ञ स्थल पर बोए गये पवित्र जवारों को कचौरा स्थित यमुना घाट पर विधि-विधान से विसर्जन करने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे।

इन जवारों को एक गाड़ी से खटखटा बाबा की कुटिया से यमुना घाट बाबा महंत मोहन गिरी महाराज अपनी गोद में लेकर पहुंचे। जवारों के पीछे भजन कीर्तन करतीं श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियां थी। उल्लेखनीय है कि भागवत और महाशिवपुराण कथाओं के बाद जवारों को पवित्र नदी में विसर्जन करने के लिए ले जाया जाता है।

विसर्जन के दौरान यमुना घाट पर सुमित शुक्ला ,विमलकुमार नीटू ,कोषाध्यक्ष, कमलेश यादव, उत्कर्ष गुप्ता, ओमपाल यादव, हिमांशु कुमार सविता, चुन्नू पान वाले, प्यारे मोहन, प्रशांत चौरसिया, चंचल गुप्ता, राजेंद्र दिवाकर, बिल्लू यादव, गोपाल गुप्ता, मुकेश शाक्य, दीपक शाक्य, शिव कुमार गुप्ता ,अवनीश कुमार, अजय कुमार ,अनुभव यादव आदि भक्ति गण मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

केला देवी मंदिर पर महंत की मूर्ति स्थापना के साथ भागवत कथा शुरू

फोटो- श्रीमद भागवत कथा पर प्रवचन करते महंत और ब्रह्मचारी संत हरभजन दास जी महाराज

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के आराध्य देवी स्थल “केला त्रिगमा देवी मंदिर” पर शुक्रवार से आरंभ हुई श्रीमद् भागवत कथा में प्रवचन करते हुए ब्रह्मचारी परशुराम के नाम से विख्यात महंत हरभजन दास ने कहा है कि ईश्वर की भक्ति करने वाले को अपने जीवन में कष्टों का भले ही सामना करना पड़े, मगर उसे भगवत प्राप्ति अवश्य होती है।

उल्लेखनीय है कि कथावाचक हरभजन दास जी इटावा के पिलुआ हनुमान मंदिर के महंत होने के साथ-साथ देशभर में मद भागवत कथाओं के लिए सुप्रसिद्ध हैं।

उन्होंने शनिवार शाम मद भागवत कथा के अंतर्गत कृष्ण और उनके चरित्र पर भावपूर्ण प्रवचन किए। सती अनसूया कथा का वर्णन करते लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।कथा दौरान अनेक भक्त भाव विभोर हो उठे।

नगर के केला देवी मंदिर पर इस वर्ष बसंत पंचमी से कार्यक्रम शुरू हुए हैं। 26 जनवरी को इस मंदिर के महंत रहे ब्रह्मलीन लाला भैया की मूर्ति की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा के साथ भारी भीड़ के मध्य संपन्न कराई गई। स्थापना के दौरान बराबर लाला भैया की जय, केला मैया की जय, जैसे नारे गूंजते रहे ।25 जनवरी की रात मंदिर प्रांगण में भव्य देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आरंभ हुई मद भागवत कथा मैं भारी भीड़ हरभजन लाल महाराज के प्रवचनों को सुनने के लिए जुट रही है। मद भागवत कथा का समापन 2 फरवरी को होगा तथा 3 फरवरी को प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन होगा।

इस मद्भागवाद कथा में राधेश्याम गुप्ता,आत्म सिंह, अजीत कुमार, रानू सक्सेना, राजन बाजपेई, अबनीश कुमार ,जितेंद्र कुमार ,गोलू गुप्ता, सचिन कुमार शर्मा ,मंगलेश कुमार, गुंजन सक्सैना आदि व्यवस्थाओं में सहयोग दे रहे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता 

खटखटा बाबा कुटिया से ले जाकर यमुना में विसर्जित किए गए जवारे

फोटो -कचोरा स्थित यमुना घाट पर जवारे विसर्जित करते हुए भक्तगण और बाबा मोहन गिरी महाराज

जसवंतनगर (इटावा)। स्थानीय खटखटा बाबा की कुटिया पर 15 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक चली महाशिव पुराण कथा के समापन के बाद रविवार को यज्ञ स्थल पर बोए गये पवित्र जवारों को कचौरा स्थित यमुना घाट पर विधि-विधान से विसर्जन करने सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे।

इन जवारों को एक गाड़ी से खटखटा बाबा की कुटिया से यमुना घाट बाबा महंत मोहन गिरी महाराज अपनी गोद में लेकर पहुंचे। जवारों के पीछे भजन कीर्तन करतीं श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियां थी। उल्लेखनीय है कि भागवत और महाशिवपुराण कथाओं के बाद जवारों को पवित्र नदी में विसर्जन करने के लिए ले जाया जाता है।

विसर्जन के दौरान यमुना घाट पर सुमित शुक्ला ,विमलकुमार नीटू ,कोषाध्यक्ष, कमलेश यादव, उत्कर्ष गुप्ता, ओमपाल यादव, हिमांशु कुमार सविता, चुन्नू पान वाले, प्यारे मोहन, प्रशांत चौरसिया, चंचल गुप्ता, राजेंद्र दिवाकर, बिल्लू यादव, गोपाल गुप्ता, मुकेश शाक्य, दीपक शाक्य, शिव कुमार गुप्ता ,अवनीश कुमार, अजय कुमार ,अनुभव यादव आदि भक्ति गण मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता