Sunday , October 27 2024

Editor

दबाई के कंटेनर में अचानक आग लगी दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया लाखो की दबाई जलकर राख

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)।ऊसराहार क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुरखा के पास चैनल नंबर 127 पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई जानकारी से पता चला चैनल नंबर 127 पर लखनऊ से जयपुर जा रहे दवाई से भरी ट्रक धू धू कर जलने लगा जब यूपीडा को सूचना मिली टीम ने दमकल टीम को जानकारी दी घटना पर पहुंची जिसके बाद आग पर काबू पाया गया ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ही सुरक्षित इस बीच 4 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

घटना स्थल पर एसएसपी ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया की दवाइयों से भरा ट्रक था जो कि लखनऊ से जयपुर जा रहा था।

अचानक किन्ही कारण आग लग गई थी अब आग पर काबू पा लिया गया।  उसराहार थाना अध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि जाम को खुलवा दिया गया है।

विधुत कार्यालय से अवर अभियंता का लैपटॉप चोरी हुआ

इटावा/भरथना।संदीप पाल। विधुत कार्यालय से अवर अभियंता का लैपटॉप चोरी हुआ,पीड़ित अवर अभियंता ने पुलिस को सूचना दी।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत स्थित विधुत उप खंड अधिकारी कार्यालय से शुक्रवार की शाम को अवर अभियंता की टेबल पर रखा लैपटॉप अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया,पीड़ित अवर अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि टेबल पर लैपटॉप रखकर वह विभागीय कार्य से ऑफिस से बाहर गए थे,वापस आने पर टेबल पर रखा लैपटॉप गायब मिला, जिसकी कार्यालय कर्मचारियों से पड़ताल की मगर कोई सुराग नही मिल सका। पीड़ित अवर अभियंता ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा लैपटॉप चोरी कर लिए जाने की पुलिस को सूचना दी गई।

बताते चले कि विधुत उपखंड अधिकारी कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे बीते कई माह से बंद है।

पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचा,कारतूस सहित गिरफ्तार किया

इटावा/भरथना। उपनिरीक्षक अरुण कुमार के मुताबिक क्षेत्र अंतर्गत राउरेहार गांव निवासी ब्रजेश उर्फ बृजेन्द्र को शनिवार की सुबह गांव के पास ही नगला शिबू तिराहा से संदिग्धवस्था में गिरफ्तार किया गया,उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस बरामद होने पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

पूर्व मंत्री व सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव का पार्टी युवा नेताओं व समर्थको ने केक काटकर जन्म दिन मनाया

इटावा/भरथना। सपा युवा नेता नागेंद्र यादव ने निजनिवास पर आयोजित जन्मदिवस समारोह में पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के छायाचित्र के समक्ष केक काटकर मौजूद उनके दीर्घायु की कामना की।इस दौरान अवधेश, मनीष,राजू,मुकेश व उपेन्द्र आदि मौजूद रहे।

अपराध व अपराधी पर लगाम को डायल 112 के प्रसार को सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर चस्पा किए गए

इटावा/भरथना। शासन व पुलिस उच्चाधिकारियो के निर्देशों के अनुपालन में भरथना पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेलवे स्टेशन, इटावा, बिधूना,ऊसराहार, बस व टेम्पो स्टैंड सहित सार्वजनिक स्थलों पर पुलिसकर्मियों द्वारा डायल 112 सेवा के प्रसार-प्रचार के लिए पोस्टर चस्पा किए गए। पोस्टर में जरूरतमंदो के लिए सोशल मीडिया के संपर्क सूत्रों का भी हवाला दिया गया।

इटावा-फफूंद मेमू पैसेंजर विशेष ट्रेन को सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने दिखाई झंडी

इटावा/भरथना।संदीप पाल। इटावा-फफूंद मेमू पैसेंजर विशेष ट्रेन में सवार सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत व्यापारियों,संभ्रांतजनो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत कर आभार जताया। सांसद ने कोरोना काल मे बंद हुई ट्रेनों को जल्द चलाए जाने का आश्वासन दिया।

भरथना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर शनिवार की दोपहर करीब सवा एक बजे इटावा-फफूंद मेमू पैसेंजर विशेष ट्रेन के पहुचते ही उसमें सवार सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया,भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत आदि का पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं आदि ने पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सांसद श्री कठेरिया ने बताया कि मेमू पैसेंजर ट्रेन के चलने से गरीब,गांव के लोग सस्ता किराया देकर सफर कर सकेंगे।कोरोना काल मे बंद हुई मुरी,महानंदा व संगम एक्सप्रेस का भरथना रेलवे स्टेशन पर ठहराव पुनः बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है,जल्द ही भरथना स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस का भी ठहराव होगा। उन्हें ट्रेनों के ठहराव के लिए व्यापारियों व नगरवासियों द्वारा ज्ञापन पत्र भी सौपा गया।

इस दौरान सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल, सभासद हरिओम दुबे,डॉ धर्मेंद्र कुशवाह, श्यामजी पोरवाल नेक्से,देवाशीष चौहान,निशांत पोरवाल एड0,सुशील पोरवाल नानू,नवनीत गुप्ता,ओम प्रताप सिंह बंटू गौर, प्रह्लाद यादव आदि मौजूद रहे।

इटावा फफूंद मेमू पैसेंजर ट्रेन को पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

इटावा (घनश्याम शर्मा)। इटावा जंक्शन रेलवे स्टेशन से किया रवाना। रेल यात्रियों द्वारा लंबे समय से फफूंद आगरा पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की जा रही थी

सांसद रामशंकर कठेरिया ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाया था जिसके बाद केंद्रीय रेलमंत्री के निर्देश पर रेलमंत्रालय द्वारा इस ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया गया।

इससे पूर्व भी इटावा के सांसद प्रो रामशंकर कठेरिया के प्रयास में इटावा जंक्शन को उच्च स्तरीय बनाने में कई महत्त्वपूर्ण प्रयास किये गए है और कई ट्रेनों का ठहराव इटावा जंक्शन पर शुरू कराया गया है, जिसका लाभ रेल यात्रियों को मिल रहा है।

इस दौरान रेलवे के उच्च अधिकारियों समेत, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, महामंत्री प्रशान्त राव चौबे, महामंत्री अन्नु गुप्ता, महामंत्री शिवकांत चौधरी, उपाध्यक्ष मुकेश यादव, मनीषा शुक्ला समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहे।

सांसद के निजी सलाहकार के घर से चोरी पुलिस ने किया खुलासा

इटावा। घनश्याम शर्मा। इटावा पुलिस द्वारा भूतपूर्व सांसद के निजी सलाहकार के घर से चोरी करने वाले 02 विधि विरूद्व किशोर सहित कुल 04 चोरों को चोरी किये गये सामान सहित किया गया गिरफ्तार।*

*जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री संजय कुमार के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा भूतपूर्व सांसद के निजी सलाहकार के घर से चोरी करने वाले 02 विधि विरूद्व किशोर सहित कुल 04 चोरों को चोरी किये गये सामान सहित किया गया गिरफ्तार।*

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*

दिनांक 21.01.2023 को प्रार्थी/ वादी राहुल कुंदेशिया पुत्र उमेश चन्द्र कुंदेशिया द्वारा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पर सूचना दी गयी कि दिनांक 16.01.2023 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा इंदिरा आवास कालोनी आईटीआई चौराहे के पास स्थित मेरे आवास से इलैक्ट्रोनिक सामान एवं लगभग 60-70 किलो पुस्तैनी पीतल के बर्तन चोरी कर लिये गये है । प्रार्थी/ वादी की तहरीर के आधार पर तत्काल थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पर मु0अ0सं0 24/2023 धारा 457,380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । उक्त चोरी की घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरों की गिरफ्तारी कर माल के बरामदगी के लिए क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना फ्रैण्ड्स कालोनी से पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-* उक्त के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के आदेशानुसार जनपद के समस्त थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसमें दिनांक 26/27.01.2023 की रात्रि को थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस विजयनगर चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ दिन पहले पूर्व सांसद के निजी सलाहकार के घर में जो चोरी हुई थी उससे संबंधित 03 व्यक्ति चोरी के सामान को बेचने फिराक में कोकपुरा पुल के नीचे खडे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा कोकपुरा पुल के नीचे से 03 व्यक्तियों को आवश्यक बल प्रयोग करते हुए घेराबंदी कर पकड लिया गया ।

*पुलिस पूछताछः-*

पकडे गये व्यक्तियो से नाम पता पूछते हुए उनसे बरामद सामान के संबध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों ने दिनांक 16.01.2023 को पूर्व सांसद के निजी सलाहकार राहुल कुंदेशिया के घर से यह सामान चोरी किया गया था तथा इसमें से कुछ सामान हमने मो0 दिलसाद निवासी ऊर्दू मौहल्ला थाना कोतवाली की कबाडे की दुकान पर बेच दिया गया था । जिसे अभियुक्तों की निशांदेही पर थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पुलिस द्वारा दिलसाद की कबाडे की दुकान से बरामद करते हुए कबाड़ी मो0 दिलसाद को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना फ्रैण्ड्स कालोनी पर पंजीकृत अभियोग 24/2023 धारा 457,380 भादवि में धारा 411,414 की बढोत्तरी की गइ।

*गिरफ्तार अभियुक्तः-*

1- छोटू उर्फ अर्जुन पुत्र महिपाल सिंह निवासी कोकपुरा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी उम्र 19 वर्ष ।

2- शिव कुमार पुत्र बंटी निवासी कोकपूरा थाना फ्रैण्ड्स कालोनी उम्र 16 वर्ष ।

3- रोहित पुत्र बबलू निवासी कोकपुरा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी उम्र 14 वर्ष ।

4- मोहम्मद दिलशाद पुत्र शकील निवासी उर्दू मोहल्ला थाना कोतवाली उम्र 30 वर्ष ।

*बरामदगीः-*

1. 02 बड़े थाल पीतल

2. 01 टंकी मय ढक्कन पीतल

3. 02 थाली पीतल

4. 04 प्लेट बड़ी पीतल

5. 02 गिलास पीतल

6. 01 डीवीआर

7. 01 परात पीतल

8. 02 लोटा पीतल

9. 01कटोरदान मय ढक्कन पीतल

*आपराधिक इतिहास-* 

अभियुक्त छोटू उर्फ अर्जुन

*1.* मु0अ0सं0 97/22 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना वैदपुरा जनपद इटावा ।

*पुलिस टीमः-* उ0नि0 विवेक कुमार सिंह थानाध्यक्ष फ्रैण्ड्स कालोनी, उ0नि0 राजेश कुमार सिंह, का0 रवि देव, का0 इकलेश, का0 योगेश।

परमार्थ जन जागृति सेवा समिति ने गरीब बच्चो को वितरित किए कपड़े

इटावा। घनश्याम शर्मा। इटावा परमार्थ जन जागृति सेवा समिति द्वारा आज जनता इंटर कॉलेज अशोक नगर पी ए सी गली के सामने स्थित स्कूल परिसर में 70 बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण किया गया जिसमें विद्यालय में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे मुकेश गुप्ता उर्फ गुड्डू भैया गींजा एवं राजेश कुमार गुप्ता ( एल.आई. सी.वालों के द्वारा सर्दी को देखते हुए एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें आज जनता इंटर कॉलेज में लगभग 70 बच्चों को ऊनी कपड़े वितरित किए गए जिसमें पैंट शर्ट मोजा, लोअर ,इनर ,स्वेटर वितरित किए गए गर्म वस्त्र पाकर छात्र एवं छात्रओं के चहरे ख़ुशी देखी गई।

इस अवसर पर मुकेश गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार उनकी मुहिम आगे चलती रहेगी सर्दी में प्रत्येक छात्र और हर गरीब व्यक्ति को राहत और बचाव के लिए गर्म कपड़ों का वितरण जारी रहेगा इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार शुक्ला उप प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता ,अध्यापक मंजेश कुमार ,उपेंद्र कुमार ,इंद्रेश कुमार ,अंशू दुबे ,अनिल तिवारी,शिवदत्य मिश्रा समिति के सदस्य मानिक चंद्र ,श्याम लाल,लवकुश,धर्मेद्र आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

दो गुटों में चले लाठी-डंडे तीन लोग घायल, मुकदमा दर्ज 

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर लाठी डंडे चले। जिसमे तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। घायल अवस्था मे तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्वा के मोहल्ला सिद्धार्थनगर निवासी मास्टर पुत्र मातादीन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि शुक्रवार को वह अपने घर के दरवाजे पर था। तभी मोहल्ले के नामजद लोगों ने गाली गलौज शुरू की जब उसने गाली देने से रोका तो आरोपी लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया । शोर-शराबा सुनकर उसकी मां माया देवी व पिता मातादीन उसको बचाने आए तो विपक्षियों ने उन्हे भी पीटा मारपीट में तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायल अवस्था में सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आनंद, पप्पू, चौधरी, सत्यम, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की ।

  * योगेंद्र गुप्ता