Sunday , October 27 2024

Editor

अजीतमल में एक दर्जन बंदरों की अचानक मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा मौत का कारण स्पष्ट

फोटो- मृत पड़ा बंदर

अजीतमल। अजीतमल कस्बे में एक साथ लगभग एक दर्जन बंदरों के मरने से हड़कंप मच गया अचानक हुई मौत की जानकारी पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायल अवस्था में पड़े बंदरों का उपचार किया वही मृत मिले बंदरों का पोस्टमार्टम कर विसरा सुरक्षित किया।

फोटो- बंदर का उपचार करते चिकित्सक साथ में मौजूद प्रभारी निरीक्षक

शुक्रवार की देर शाम अजीतमल कोतवाली परिसर व आसपास बने मकानों की छतों पर कुछ बंदर बेहोशी की अवस्था में मिलने पर बंदरों की हालत देखकर लोगो ने बंदरों के साथ अनहोनी होने की आशंका व्यक्त और जानकारी कोतवाली पुलिस को दी बंदरों के मृत होने की जानकारी प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने पशु चिकित्सक को दी। सूचना पर शनिवार की सुबह पशु चिकित्साधिकारी डॉ०कैलाश बाबू की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पड़े बंदरो को देखा तथा जिंदगी और मौत से जूझ रहे दो बंदरों का उपचार किया। कोतवाली परिसर व आवास पास एक दर्जन बंदरों की मौत के बाद पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कर बिसरा सुरक्षित रखते हुए जांच के लिए भेजा जाएगा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बंदरों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रथम जहरीला पदार्थ खाने के कारण बंदरों की मौत होना प्रतीत हो रहा है।

सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोतवाली परिसर आसपास मृत बंदर मिलने वाले स्थानों पर ब्लीचिंग कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया गया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि करीब दस बंदरों की मौत हुई है। उनका पोस्टमार्टम कराया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा, मृत बंदरों का क्रिया कर्म कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

*योगेंद्र गुप्ता

थाना समाधान दिवस में आईं मात्र सात शिकायतें, कोई निस्तारित नहीं

फ़ोटो: सिविल लाइन थाने के शिकायतकर्ता अरुण कुमार तथा आशीष की शिकायत सुनतेजिलाधिकारी अवनीश राय

जसवंतनगर(इटावा)। यहां जसवंतनगर थाने में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल आधा दर्जन शिकायतें मौके पर आईं।

हालांकि आधा घंटे तक इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी अवनीश राय तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा भी मौजूद रहे, फिर भी किसी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हुआ।

सभी शिकायतें समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही उप जिलाधिकारी ज्योत्सन बंधु के समक्ष पेश हुई।

जिलाधिकारी के रहने तक कोई शिकायत कर्ता नहीं आया, जब वह जाने लगे ,तब सिविल लाइन इटावा के निवासी अरुण कुमार तथा आशीष यादव ने उनके प्लाट पर कब्जा करने की उनसे शिकायत की।

इस मामले को उन्होंने एसडीएम सदर के पास निदान के लिए भेजा दिया।

ग्रामआलई की एक विधवा हरदेवी ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की कि उनका अंत्योदय का राशन कार्ड है, मगर राशन डीलर जन्हें राशन नही देता और झगड़ा करता है। रुकुनपुरा गांव निवासिनी सत्यवती ने सार्वजनिक रास्ते पर कब्जे, गिरीश बाबू निवासी धनुआ ने उनके मकान को दबंगो द्वारा कब्जा लिए जाने, और नगला नवल के रमेश ने भी प्लाट कब्जाए जाने की शिकायते उपजिलाधिकारी से की। इन शिकायतों को क्षेत्रीय लेखपालों को जाच के लिए दे दिया गया।क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी सहितक्षेत्रीय लेखपाल भी समाधान दिवस में मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

गणतंत्र दिवस पर वृद्धाश्रम में बुजुर्ग संवासियो को अंगवस्त्र व फल वितरित किए

भरथना/इटावा।संदीप पाल। कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित वृद्धाश्रम में बृहस्पतिवार को आदि पदाधिकारियो ने पहुँचकर बुजुर्ग महिला-पुरुष संवासियो को सर्दी से बचाव के लिए अंगवस्त्र वितरित किए गए।

इस दौरान डॉक्टर बृजेश प्रजापति, डॉक्टर सत्येंद्र यादव, सेवाश्रम राजेश यादव, होशियार सिंह यादव, बृजेश यादव, पदाधिकारियो के अलावा वृद्धाश्रम के ऋषि त्रिपाठी व अन्य कर्मी मौजूद रहे।

भरथना- राष्ट्रीय पर्व 74वाँ गणतंत्र दिवस बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

इटावा/भरथना। कस्बा के मण्डी रोड स्थित कांग्रेस पार्टी कैम्प कार्यालय भूरे पाल पूर्व सभासद की दुकान पर 74वाँ संविधान दिवस धूमधाम से झण्डारोहण के बाद मिठाई वितरण कर मनाया गया। जिसमें सुखराम सिन्धी पी0सी0सी0, यशपाल सिंह ब्लाक अध्यक्ष, श्रीचन्द्र गोस्वामी नगर अध्यक्ष, भूरे पाल जिला सचिव, धर्मेन्द्र चैहान, वहीद भाई, युवराज सिंह पाल आदि कांगे्रसियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने बृद्धाश्रम में संवासियो कुशलक्षेम जाना

इटावा/भरथना।संदीप पाल। राज्यसभा सांसद व भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य ने नगर के प्रमुख शैक्षिक संस्थान एस ए वी इंटर कॉलेज में एक कमरा,महिला वॉशरूम,वाटर कूलर व सोलर लाइट लगवाये जाने की घोषणा की।

गणतंत्र दिवस पर एस ए वी इंटर कॉलेज में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारी राज्यसभा सांसद गीता शाक्य द्वारा विद्यालय अध्यक्ष महावीर सिंह चौधरी आदि के साथ झंडारोहण किया गया।

समारोह सांसद गीता शाक्य ने संबोधन के दौरान विद्यालय में अपनी निधि से एक कमरा,महिला वॉश रूम,वाटर कूलर व सोलर लाइट लगवाएं जाने की घोषणा की गई।

इससे पहले मुख्य अतिथि सांसद गीता शाक्य, विशिष्ट अतिथि मुकुट सिंह,अमर पाल रीजनल मैनेजर एसबीआई आदि का विधायल प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार आदि ने माल्यार्पण व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।

इस मौके पर दीपक यादव मैनेजर एसबीआई भरथना, हरनाम सिंह फील्ड ऑफिसर, रहीश वारसी,हरिश्चंद्र पांडेय,तनमन चौधरी,दौलत भदौरिया आदि मौजूद रहे।समारोह का संचालन संगीत शिक्षक अनिरुद्ध कुमार ने किया गया।

इसके बाद राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित बृद्धाश्रम में पहुँचकर मौजूद महिला व पुरुष संवासियो को फल वितरित किए और उनका कुशलक्षेम जाना।

मंडी समिति परिसर में स्थित आढ़त की तीन दुकानों से चोरी हुई

इटावा/भरथना। भरथना कस्बा क्षेत्र में स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में आढ़ती अवधेश की दुकान से 6 बोरी चावल,आढ़ती महावीर की दुकान से इलेक्ट्रॉनिक कांटा व आढ़ती सुरेंद्र की दुकान में रखी गोलक से चेकबुक व चार बोरी गेंहू चोरी होने की जानकारी दी।चोरी की घटना बुधवार-बृहस्पतिवार की रात को हुई।घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा मौका मुआयना किया गया।

प्रोविजन स्टोर की दुकान में चोरी करने के बाद आग लगाई

इटावा/भरथना। प्रोविजन स्टोर की दुकान में आग लगने से अनाज आदि सामान जला,गोलक से दो हजार रुपए चोरी हुए। सूचना पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह आदि पुलिस अधिकारियो सहित डॉग स्कॉड,फोरेंसिक टीम ने पहुँचकर पड़ताल की।

क्षेत्र अंतर्गत कँधेसी पचार गांव में बृहस्पतिवार की रात के दौरान प्रोविजन स्टोर की दुकान में पीछे की ओर से दरवाज़ा तोड़कर अंदर दाखिल हुए बदमाशो ने गोलक से दो हजार रुपए चोरी कर आग लगा दी,आग की चपेट में आने से दुकान में रखा गेंहू,वारदाना,मसाला, नमकीन,कोल्डड्रिंक आदि सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।

शुक्रवार की सुबह हर रोज की तरह दुकान खोलने पहुँचे गांव के ही पीड़ित दुकानदार प्रभंजन शुक्ला को घटना की जानकारी हुई।पीड़ित दुकानदार ने बताया बीती रात के दौरान घटित घटना को देखकर दुकान में घुसे बदमाशो का इरादा चोरी का कम नुकसान करने का ज्यादा प्रतीत हो रहा है,उसकी किसी से कोई रंजिश नही है।

घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ विवेक जावला,कोतवाल विद्यासागर सिंह आदि ने पहुँचकर मौका मुआयना किया।

कोतवाल विद्यासागर सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है आगजनी में लगभग पचास हजार रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।

अजीतमल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस का पर्व

अजीतमल। अजीतमल तहसील क्षेत्र में धूमधाम उल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस। सरकारी अर्द्ध सरकारी संस्थानों तथा स्कूल और कॉलेजों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तहसील अजीतमल में उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह झंडारोहण किया।

कोतवाली अजीतमल में प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज किया पुलिस के जवानों ने सलामी दी इस दौरान उपस्थित सभी पुलिस के जवानों ने अपने कर्तव्यों के निर्वहन और देश की एकता और अखंडता के लिए शपथ ली।

संक्षिप्त कार्यक्रम में निरीक्षक अपराध अनूप कुमार मोर्य सहित सभी पुलिस के जवानों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए नगर पंचायत कार्यालय पर अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने झंडारोहण किया रामांश पब्लिक स्कूल में प्रबंधक प्रबोध कुमार चतुर्वेदी, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज में प्रबंधक सत्य प्रकाश कुशवाहा, किसान माध्यमिक विद्यालय स्कूल प्रधानाचार्य नगेंद्र कुमार राजपूत, स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में डॉ अवनीश कुमार, सिंह वाहिनी महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ अजय कुमार राजपूत के अलावा क्षेत्र के अन्य संस्थानों में भी झंडा फहराया गया।

नगर में युवाओं द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया कस्बे के पश्चिमी किनारे से शुरू होकर मेला मैदान तक यात्रा निकली यात्रा में रितिक पंडित, राजीव कुमार, रवी सिंह,रितिक गुप्ता , दीपक सिंह, शिवम दुबे सहित सैकड़ों युवा शामिल हुए।

* योगेंद्र गुप्ता

इससे पूर्व ताखा तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 7 सत्रिय ज्ञापन निकाला ट्रैक्टर मार्च

घनश्याम शर्मा ताखा(ऊसराहार)

ऊसराहार 26 जनवरी 2023 ताखा तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 7 सत्रिय ज्ञापन।

केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसान सभा ने शहीद स्थल नगला ढकाऊ से ऊसराहार तक टैक्टर मार्च निकाला| शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण के बाद किसान नेता महाराज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैक्टर रेली को रवाना किया जिसका ऊसराहार में सभा के साथ समापन हुआ

सभा को संबोधित करते हुए किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथूराम यादव ने केंद्र सरकार को किसानों से किए गए वादे की याद दिलाते हुए स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के आधार पर सभी फसलों के लिए सी 2+ 50 फीसदी के फार्मूला के अनुसार एमएसपीसी की गारंटी का कानून बनाने, सभी किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ करने ,बिजली संशोधन विधेयक 2022 वापस लेने, लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया किसान हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने, व्यापक एवं प्रभावी फसल बीमा लागू करने तथा मध्यम छोटे और सीमांत किसानों व कृषि श्रमिकों को ₹5000 प्रतिमाह पेंशन देने की मांग केंद्र सरकार से की | किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर विश्राम सिंह ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर किए गए मुकदमों को वापस करने की मांग करते हुए जिले के अधिकारियों द्वारा छुट्टा गोवंश के आंकड़े को फर्जी बताया और 20 फरवरी की शासन द्वारा तय समय सीमा तक आवारा गोवंश की समस्या हल ना होने पर किसानों से आंदोलन के लिए तैयार रहने को कहा। सभा को किसान सभा की राज्य काउंसिल के सदस्य रामबृजेश ,श्री कृष्ण शाक्य, राम सिंह, अजीत प्रताप सिंह आदि ने संबोधित किया | अध्यक्षता राधेश्याम शाक्य ने की |

इससे पूर्व ताखा तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित 7 सत्रिय ज्ञापन उप जिला अधिकारी को दिया गया | रामनरेश, योगेंद्र कुमार ,रतनेश कुमार, श्री कृष्ण यादव, इंदल सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, दिनेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा | ट्रैक्टर रैली नगला ढकाऊ से समथर बंबा चौराहा ,उद्देतपुरा, तहसील ताखा ,भरतिया चौराहा ,रम्पुरा पचार,बम्हनीपुर होते हुए ऊसराहार में समाप्त हुई|

ग्राम स्वरोजगार खाद्य प्रसंस्करण योजनान्तर्गत एक मासीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का शुभारम्भ

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव 

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती पूजा यादव के निर्देशानुसार उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के अधीन राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र रायबरेली द्वारा महात्मा गांधी ग्राम स्वरोजगार खाद्य प्रसंस्करण योजनान्तर्गत एक मासीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण का शुभारम्भ कौशल विकास अधिकारी राजीव कुमार सिंह द्वारा महात्मा गांधी सभागार विकास भवन रायबरेली में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रशिक्षण में रायबरेली जनपद के अंतर्गत विभिन्न ब्लाकों (खीरों, राही, हरचंदपुर, छतोह, ऊँचाहार, जगतपुर, सलोन बछरावां आदि) ब्लाकों को विभिन्न ग्राम पंचायत के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 से 2022-23 तक के वर्षों में 03 दिवसीय प्रशिक्षण पाये प्रशिक्षार्थियों में से 30 चयनित प्रशिक्षार्थियों को यह प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

इस अवसर पर कौशल विकास अधिकारी द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर महिला गृह उद्योग संस्थान की अध्यक्षिता रूपा गुप्ता खाद्य प्रसंस्करण विभाग के सेवानिवृत्त खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी आर0के0 यादव, जिला उद्यान अधिकारी रायबरेली के प्रतिनिधि वीरेश कुमार, फल संरक्षण अधिकारी के प्रतिनिधि अनूप कुमार श्रीवास्तव के साथ केन्द्र प्रभारी जगतपाल कौशल, अरुण कुमार अवस्थी, विजय कुमार मौर्य एवं श्रीमती अनीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।