Sunday , October 27 2024

Editor

डीएम ने कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में नवग्रह वाटिका का किया लोकार्पण

माधव संदेश/ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव

रायबरेली। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बसंत पंचमी एवं गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में जनपद के कल्याण व पर्यावरण संतुलन की मंगल कामना के साथ नवग्रह वाटिका का लोकार्पण किया गया। ग्रह सूर्य पेड़ मदार, ग्रह शनि पेड़ शमी, ग्रह मंगल पेड़ ख़ैर, ग्रह बुद्ध पेड़ लटजीरा, ग्रह चंद्र पेड़ पलाश, ग्रह राहु पेड़ दूब, ग्रह केतु पेड़ कुश ग्रह शुक्र पेड़ गूलर ग्रह बृहस्पति पेड़ पीपल का रोपण किया।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

जीरो टालरेन्स फेल लंबे अरसे से चल रहा फर्जीवाड़े का खेल  

माधव संदेश/ संवाददाता।रायबरेली । प्रदेश की योगी सरकार की जीरो टालरेन्स नीति को उनके ही मातहत ठेंगा दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं । डीएम की लाख प्रयासों के बाद भी उनकी आंखों में धूल झोंककर निबंधन विभाग में कूटरचित दस्तावेजों के सहारे बैनामो का खेल चल रहा है । निबंधन कार्यालय में खुलेआम चल रहे फर्जीवाडे़ को रोकने की सभी कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं । जिम्मेदार अधिकारी की उदासीनता का भूमाफियाओं द्वारा जमकर फायदा उठाया जा रहा है । उल्लेखनीय है कि जब भी जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने शहरी क्षेत्र के बैनामो का स्थलीय निरीक्षण किया तो लगभग सभी बैनामो में कुछ न कुछ गड़बड़ी अवश्य मिली थी । कई जमीनों के बैनामो में लाखों रुपयों की स्टाम्प चोरी के मामले प्रकाश में भी आए । सभी प्रकरणों में डीएम को जांचकर्ताओं द्वारा गुमराह कर जांच की इतिश्री कर ली । प्रायः बड़े मूल्य के होने वाले अधिकतर बैनामो में स्टाम्प चोरी करके करोड़ों रुपयों के सरकारी राजस्व का पलीता लगाया जा रहा है । कृषि योग्य जमीनों और आवासीय जमीनो के बैनामो में तथ्यों के साथ ही फोटो भी बदल कर बैनामा हो जा रहा है । दिलचस्प यह है कि बड़े बड़े खेल विवादित जमीनों के बैनामे के दौरान किया जाता है । सूत्रों की माने तो प्रापर्टी डीलरो द्वारा रजिस्ट्रार से डील कराये जाने का बकायदा एक चैनल काम कर रहा है । इतना ही नहीं इसके अतिरिक्त यदि सरकारी रशीद के बराबर घूस नहीं दिया तो बैनामा करा पाना बिल्क़ुल असंभव है । बड़े दिनों से चल रहे गोरखधंधे को लेकर विभागीय लोगों में भी तरह-तरह की चर्चा हो रही है । अक्सर कूटरचित अभिलेखों के सहारे फर्जीवाडे़ से बैनामा कराए जाने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं । बताते चलें कि जब जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बड़े मूल्य के कई बैनामों का अचानक स्थलीय निरीक्षण किया था तो पंजीकृत बैनामों पर स्टाम्प शुल्क और निबन्धन शुल्क की कमी पाये जाने पर खूब नाराजगी जताते हुए रजिस्ट्रार और सब रजिस्ट्रार को जमकर फटकार लगाई थी और सहायक महानिरीक्षक निबन्धन को वसूली के लिए निर्देश दिये थे ।

इनसेट

रजिस्ट्री कार्यालय और तहसील के जिम्मेदारों पर सवालिया निशान

रायबरेली । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 के मई माह में सदर तहसील के अकबरपुर कछ्वाह में अनुसूचित जाति के भूस्वामी के नाम दर्ज एक ही गाटा संख्या के भूभाग से चार लोगों के नाम जमीन का बैनामा हो गया । दिलचस्प है कि बैनामा कराने वाले इन चार लोगों में एक उन्नाव और तीन रायबरेली के निवासी हैं । बैनामा कराने वालों में से एक शिक्षिका के पति वर्तमान में सदर तहसील में ही लेखपाल हैं । शायद यहीं कारण है कि बिना उच्चाधिकारियों की अनुमति दलित की ज़मीन का बैनामा और फिर वर्ष 2022 के अक्टूबर माह में तत्कालीन तहसीलदार के आदेश पर चारों लोगों के नाम भूखंडों का दाखिल खारिज भी कर दिया जाना बड़े स्तर पर हुए फर्जीवाड़े की ओर इंगित करता है ।

सुघर सिंह कॉलेज की छात्रा ‘दिव्या’ जमकर हो रही यूट्यूब पर बायरल 

फोटो:- दिव्या यदुवंशी

जसवंतनगर (इटावा)। जसवंतनगर के चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की एक छात्रा दिव्या यदुवंशी द्वारा कस्टमर केयर के कॉल्स को लेकर बनाया गया हंसी मजाक से भरपूर एक वीडियो यूट्यूब पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। उसे हजारों लोगों ने लाइक और फॉलो किया है। स्कूल के शिक्षण और प्रबंध तंत्र ने अपने कॉलेज की इस छात्रा की जमकर सराहन करते उसकी प्रतिभा की तारीफ की है।

चौधरी सुघर सिंह इंटर कालेज जसवंतनगर की यह 12वीं कक्षा की छात्रा दिव्या यदुवंशी का यह वायरल वीडियो युवाओं को सर्वाधिक पसंद आ रहा है। दरअसल में यह वीडियो कॉमेडी से भरपूर है। वीडियो में दिखाया गया है कि विभिन्न मोबाइल नम्बर की कंपनियाँ कस्टमर को अनावश्यक फ़ोन करके परेशान करती रहती है। तरह तरह का प्रलोभन भी देती है। कभी-कभी कस्टमर इनके झांसे में भी आ जाते हैं और ठगी के शिकार भी जाते हैं। बस इसी को लेकर वीडियो का निर्माण किया गया है ।वीडियो में दिव्या के सहयोगियों अर्पित कुमार व विष्णु कुशवाहा ने भी साथ काम किया है। दिव्या यदुवंशी इंस्टाग्राम पर रील्स बनाती है ।

उसके वीडियो जमकर बायरल होते रहते है।स्कूल और कालेजों के युवा दिव्या यदुवंशी के वीडियो काफ़ी पसंद करते है। दिव्या फ़िलहाल कक्षा 12 की छात्रा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

सिद्धार्थ महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों की रही धूम

फोटो:- सिद्धार्थ महाविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले विद्यार्थी और पुरस्कार ग्रहण करने के बाद

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सिद्धार्थ महाविद्यालय में गुरुवार को गणतंत्र दिवस का पर्व छात्र छात्राओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाते हुए लोगों में राष्ट्रप्रेम और एकता फैलाने का संदेश दिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमों और गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थी कतार बद्ध और राष्ट्रीय ओतप्रोत भाव से कतार जमा हुए थे।

। महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ कन्हैया लाल शाक्य, प्रबंधक डॉ सूरज सिंह शाक्य एवं सचिव जवाहर लाल शाक्य ने शानदार सलामी के साथ ध्वजारोहण किया और सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. भुवनेश कुमार द्वारा किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमो की रूपरेखा, निर्देशन एवं प्रबंधन विनीता एवं मंजू शाक्य द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्रवक्ता अल्ताफ हुसैन, यतेंद्र कुमार, जाकिर हुसैन, राहुल कुमार, शैलेंद्र कुमार, धीरज कुमार, हरीकांत आदि का विशेष सहयोग रहा। अंत में प्राचार्य डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को कन्हैया लाल शाक्य एवं प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने पुरस्कृत किया।

*वेदव्रत गुप्ता 

स्काउट-गाइड के प्रशिक्षण शिविर का लोमहर्षक प्रदर्शनों के साथ समापन

फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में स्काउट एंड गाइड शिविर के समापन समारोह में सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव फीता काटते तथा स्वागत करते प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव

जसवंतनगर (इटावा)। हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में चल रहे स्काउट एंड गाइड के तीसरे सोपान (चरण) के पांच दिवसीय शिविर का समापन शुक्रवार को प्रशिक्षणार्थियों द्वारा लोमहर्षक प्रदर्शनों के साथ हो गया।

समापन कार्यक्रम में प्रशिक्षणार्थी 112 छात्र छात्राओं के बनाए गए चार दलों ने स्काउट एंड गाइड द्वारा विषम परिस्थितियों में बनने वाले टेंट तथा बिना बर्तन के भोजन बनाने का प्रदर्शन किया, जिन्हें देख मुख्य अतिथि समेत मौजूद लोग दंग रह गए।

पांच दिवसीय इस स्काउट/ गाइड शिविर का समापन करने मुख्य अतिथि के रूप में सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ मुकेश यादव के अलावा स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव रविंद्र कुमार आदि उपस्थित हुए थे।

तृतीय शिविर के संचालक जिला मुख्य आयुक्त(कमिश्नर) और हिंदू विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के साथ मुख्य अतिथि मुकेश यादव ने प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए कैंप का फीता काटकर उद्घाटन किया। बाकायदा स्काउट ध्वज और मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।

मुख्य अतिथि डॉ मुकेश यादव ने इस मौके पर बोलते कहा कि स्काउट्स एंड गाइड के वालियंटर्स की सेवाएं आपदाओं और विषम परिस्थितियों में बड़ी ही मददगार होती हैं ।भूकंप ,बाढ़ आदि में यह जाकर लोगों को बहुत राहत देते है। इनकी अन्य सेवाएं भी देशवासियों के लिए यादगार बनी है। प्रशिक्षण पाकर यह शारीरिक और मानसिक रूप से काफी सक्षम हैं। हमें खुशी है कि उन्हें अपने तीसरे सोपान का प्रशिक्षण जिले के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज हिंदू विद्यालय में प्राप्त हुआ है। कमिश्नर राजेंद्र प्रसाद यादव और सचिव रविद्र कुमार ने सह जिला विद्यालय निरीक्षक का अभिनंदन और स्वागत किया।

23 जनवरी से शुरू 5 दिनों के इस शिविर में 28- 28 लड़कियों के दो दलों और इतने ही लड़कों के दलों ने गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

मेजवान कालेज हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के अलावा राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ, बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई, श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरायिन के दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

प्रशिक्षक के रूप में स्काउट/गाइड के कमलेश कांत, शशि प्रभा और विपिन मिश्रा ने प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर के प्रधानाचार्य अनुज प्रताप सिंह यादव,हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के पीटीआई कौशलेंद्र सिंह के अलावा वंदना चौधरी ज्योत्सना, दलवीर सिंह कृष्णकांत, राम प्रबल ,डॉक्टर अनिल पोरवाल ,संजीव कुमार आदि मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता 

मां नारायणी कॉलेज में खेल प्रतियोगिताओं का एसडीएम ने किया उद्घाटन

फोटो:खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करतीं उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के कचौरा रोड स्थित ‘मां नारायणी इंटर कॉलेज’ में शुक्रवार से दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताएं आरंभ हो गई। इन प्रतियोगिताओं में कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया ।

उन्होंने इस अवसर पर बोलते कहा कि खेलते हुए नन्हे मुन्ने बच्चे सभी को प्रेरित करते हैं। उनका खेलों में रुचि लेना उनकी शारीरिक और मानसिक उन्नति को बढ़ावा देता है। उन्होंने नन्हे मुन्ने बच्चों के खेल प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की तथा मार्गदर्शन करते हुए कई खेलों का आनंद भी लिया।

उन्होंने कहा कि सही मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन के जरिए ही यह विद्यार्थी देश के बड़े खिलाड़ी बनेंगे और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपने कॉलेज का नाम रोशन करेंगे।

आयोजित हुए खेलों में कक्षा एल के जी – म्यूजिकल चेयर गेम काव्या प्रथम, अरूनीता द्वितीय, रमन तृतीय, बकीट एंड बाल गेम 1 कृष्णा प्रथम, वैभव द्वितीय, हर्षित तृतीय, बनाना रेस सिद्धार्थ प्रथम, युगांक द्वितीय, श्लोक तोमर तृतीय रहे।5 मीटर दौड़, कृष्णा प्रथम,अरुण द्वितीय।लेमन रेस प्रिंस प्रथम, विकास द्वितीय।सुई धागा गेम गौरी प्रथम पिंकी द्वितीय।

कक्षा 7 और 8- रेस गेम सुमित प्रथम ,रिंकू द्वितीय। पहले दिन दो दर्जन से ज्यादा खेल प्रतियोगिताएं पहले दिन आयोजित हुई।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक और जिला पंचायत इटावा के सदस्य भुजवीर सिंह यादव एडवोकेट , कालेज के निदेशक मोहित यादव,सनी और यशपाल सिंह एडवोकेट एवं विद्यालय का स्टाफ उपस्थिति रहा।

*वेदव्रत गुप्ता 

खटखटा बाबा कुटिया पर बसंतोत्सव समापन पर वृहद भंडारा

फोटो:–खटखटा बाबा की कुटी के प्रांगण में भंडारा ग्रहण करते लोगों की भारी भीड़

जसवंतनगर(इटावा)। नगर के सुप्रसिद्ध देव आराध्य स्थल खटखटा बाबा की कुटिया पर गुरुवार को बसंतोत्सव समापन के अवसर पर बृहद भंडारे एवं प्रसाद वितरण का परंपरागत आयोजन किया गया, जिसने एक अनुमान के अनुसार 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालु पुरुष, महिलाओं और बच्चों ने प्रसाद ग्रहण किया।

कुटिया पर 15 जनवरी से बसंतोत्सव आरंभ हुआ था । कलश यात्रा के साथ महाशिवपुराण कथा 9 दिन तक चली ।हर वर्ष के भांति कथा समापन के बाद वृहद भंडारे का आयोजन कुटिया की परंपरा है।

हर वर्ष आयोजित होने वाले इस भंडारे में दूर दूर तक के संत महात्मा एकत्रित होते हैं।भंडारे का प्रसाद ग्रहण करना अपने लिए धन्य मानते हैं। खटखटा बाबा की कुटिया का यह भंडारा दोपहर 12 बजे शुरू हुआ और सबसे पहले डेढ़ से दो हजार तक संतो को सबसे पहले भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया। सभी संतो को अशोक गुप्ता भट्टा वालों ने एक-एक कंबल प्रदान किया।अनेक श्रद्धालुओं ने भी संतो को नगदी पेट की। संत भोज के दौरान बराबर जय गुरुदेव जय गुरुदेव के नारे गूंजते रहे।

संत भोज के बाद आम लोगों ने यहां भंडारा ग्रहण करने के लिए पहुंचना शुरू किया और कुटिया के विशाल प्रांगण में भंडारे की पंगतें बैठना आरंभ हुई, जो रात 11:00 बजे तक जारी रही। भंडारा प्रसाद लेने के लिए नगर भर के लोग तो आए हुए ही, आसपास के जिलों के लोग भी प्रसाद ग्रहण करने को आतुरों का भी जमकर आगमन होता रहा।

कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी महाराज ने बताया है कि 50 हजार से ज्यादा लोगों ने रात तक भंडारा प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा ग्रहण करने आए लोगों ने ब्रह्मलीन गुरु खटखटा बाबा और संत प्रसिद्ध नाथ के दर्शन करते हुए उनकी चौखट पर दस्तक दी और मनौतियां मांगी। यहां मनौती मांगने वालों की सभी अवश्य ही पूरी होती है।

*वेदव्रत गुप्ता

डीपीआरओ द्वारा किया गया निरीक्षण

ताखा। घनश्याम शर्मा। ताखा ब्लाक में ग्राम पंचायत भरतपुर खुर्द व कुर्खा में डीपीआरओ बनवारी सिंह ने निरीक्षण किया निरीक्षण में स्वच्छता मिशन के तहत चल रहे सोकपित कम्पोज के देखे गए जिस में कई जगह पड़े कुरखा में अधूरे पड़े कार्य ओर पानी के निकले की कोई व्यवस्था न होने के कारण को देखते हुए डीपीआरओ ने पंचायत सचिव व प्रधानों से नराजगी जताई और कहा की जल्द से जल्द कार्य पूरा कराए डीपीआरओ ने बताया कि ग्राम पंचायतों को 4 लाख 4 हजार रुपए दिए गए थे संबंधित लोगो से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा और नोटिस दिया जाएगा और सही जवाब न देने पर रिकवरी की जाएगी. और ग्राम पंचायत भरतपुर खुर्द के पंचायत सहायक से डीपीआरओ बनवारी सिंह ने डीएम व एसडीएम ताखा के नाम पूछे गए तो वो बता ना सके व आयुष्मान कार्ड के बारे में भी जानकारी ली गई .कार्ड का लक्ष पूरा न होने पर नाराजगी जताई व मुर्चा गोशाला का निरीक्षण किया जहा भूसे की व्यवस्था सही मिली लेकिन गंदिगी होने की वजह से नाराजिगी जताई और केयरटेकर से कहा समय समय पर चारा उपलब्ध कराए इस मौके पर एडीओ पंचायत देवेंद्र पाल ग्राम विकास अधिकारी अक्षलेंद्र रहे।

गणतंत्र दिवस पर धूमधाम से विद्यालयो में किया गया संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन

घनश्याम शर्मा। ताखा ऊसराहार। गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रिय त्यौहार है जिसे हम हर साल 26 जनवरी को खुशी और उत्साह के साथ मनाते है। इसी दिन 1950 को 10.18 पर भारत का संविधान लागू हुआ था।

2023 में भारत अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (रिपब्लिक डे) समारोह पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा भारतीय राष्ट्र ध्वज को फहराया जाता है और इसके बाद सामूहिक रूप में खड़े हो,राष्ट्रगान गाया जाता है।

इसी क्रम में आज गणतन्त्र दिवस पर श्री राजकुमार मेमोरियल डॉ० भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज बदरियापूट मैं गणतंत्र दिवस के उपलक्ष मैं विद्यालय में जिलेदार सिंह प्रधान कुदरेल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया व गणतंत्र दिवस का उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सभी को गणतंत्र दिवस की बधाइयां देतेे हुए कहा कि यह उत्सव भारत की एकता व अखण्डता को मजबूत करने का उत्सव है कार्यक्रम में जिलेदार (प्रधान ) संजीव (प्रधान )नगरिया खानाबांध सुरेन्द्र डीलर संदीप शर्मा , हिमांशु शाक्य महक खानम ,विजय सदाम, अन्य लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में पंडित बाबू राम मिश्र इंटर कालेज में भी बड़े ही धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया .बम्ह्नीपुर इंटर कालेज में कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा। कार्यक्रम के अंत में इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक सुषमा मिश्रा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्या त्रियुगीनारायण।

ने सभी छात्र/छात्राओं, अतिथियों को धन्यवाद दिया व उत्कृष्ट छात्रों को प्रमाण पत्र दिए व उपहार देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय अपने छात्र/छात्राओं में देश प्रेम की भावना का विकास करने पर विशेष ध्यान दे रहा है। कार्यक्रम में पंकज मिश्रा, दिलीप, सुदीप ,जितेन्द्र मिश्रा, डीडी मिश्रा,संजू घनश्याम बाबू शर्मा उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस पर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में कार्यक्रम *नेत्र हीन दिव्यांगों को छड़ी, कान की मशीन,गरीबों को कंबल वितरित

अजीतमल। गणतंत्र दिवस के अवसर व जनपद के स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम नाथ दुबे के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद के स्वतंत्र सेनानी पंडित राम नाथ दुबे, पंडित बच्ची लाल दुबे ,कॉमरेड बलराम दुबे को याद किया गया स्वतंत्रता सेनानी पंडित राम नाथ दुबे की जनशताब्दी वर्ष के अवसर पर उनकी जन्मभूमि कैथौली गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में अतिथि विधायक गुड़िया कठेरिया ने सेनानियों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार दुबे ने कहा स्वतंत्रता आंदोलन में जनपद के स्वतंत्रता सेनानियों का अहम योगदान है बीहड़ के गांव में जन्मे पूज्य सेनानियों के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता ,इस दौरान पूर्व आईपीएस हरीश कुमार, पूर्व चेयरमैन मदन लाल पोरवाल, विपिन कुमार दुबे भाई जी ने भी गणतंत्र दिवस पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में बीहड़ी क्षेत्र के असेवा , असेबटा, कैथौली, रामपुरा आदि गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया इस दौरान क्षेत्र के 21 लोगों को कान की मशीन, पांच नेत्रहीन दिव्यांग जनों को विशेष छड़ी, 110 गरीब लोगों को कंबल वितरित किए गए कार्यक्रम के सफल आयोजन में आयोजक प्रमलेश कुमार दुबे , विकास दुबे ,सनी दुबे ,कृष्ण प्रकाश दुबे, रामप्रकाश, पंकज ,विशाल दुबे आदि का विशेष सहयोग रहा।

* योगेंद्र गुप्ता