Sunday , October 27 2024

Editor

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारी में सड़क पर चूना डाल रहे सफाई कर्मचारी की आकस्मिक मौत 

फोटो- मृतक भीमू का फाइल फोटो

अजीतमल। बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत के एक ठेका सफाई कर्मचारी की उस समय अचानक तबीयत बिगड़ गई जब वह है गणतंत्र दिवस के अवसर पर सड़क के किनारे चूना डाल रहा था, साथी कर्मचारियों द्वारा उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

फोटो- सड़क पर अधूरा पड़ा चूना

नगर पंचायत कार्यालय बाबरपुर अजीतमल में गणतंत्र दिवस के पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए नगर क्षेत्र में नगर पंचायत कर्मियों द्वारा मुख्य मार्गों पर चूना डाला जा रहा था इस दौरान सुबह करीब 8:15 बजे नगर पंचायत का ठेका सफाई कर्मचारी भीमू जब इटावा औरैया रोड पर यूपी बड़ौदा बैंक के पास चूना डाल रहा था तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और वह सड़क पर गिर पड़ा गंभीर अवस्था में कुछ दूरी पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कर्मचारी के साथ हुई आकस्मिक घटना की जानकारी पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल पहुंचे, घटना के संबंध में अधिशासीअधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक भीमू नगर पंचायत में ठेका सफाई कर्मचारी था वह नगर पंचायत के शास्त्री नगर मोहल्ले का निवासी था, उसके परिजनों के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। वही नगर पंचायत के एक सफाई कर्मचारी ने बताया भीमू उर्फ टोपी शास्त्री नगर मोहल्ले की बाल्मिक बस्ती में बीते 20 वर्षों से रह रहा था शायद वह झांसी जिले का रहने वाला था उसके परिजनों के संबंध में किसी को कोई जानकारी नहीं है।घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

• योगेंद्र गुप्ता

सनातन एकता मंच के नेता ने बीबीसी के विरुद्ध राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा

फोटो: राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के उत्तर प्रदेश प्रभारी ऋषिकांत चतुर्वेदी तहसीलदार प्रभात राय को ज्ञापन सौंपाते

जसवंतनगर (इटावा)। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऋषि कांत चतुर्वेदी ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन यहां तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी जसवंतनगर के न मिलने पर तहसीलदार प्रभात राय को सौंपाया है।

ज्ञापन के जरिए उन्होंने देश में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और उस पर मुकदमा कायम कर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।

ज्ञापन में ब्रिटिश प्रसारक बीबीसी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लेकर जो विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री जारी की है,उसको लेकर आरोप लगाया है कि इससे भारतीय प्रधानमंत्री की छवि धूमिल करने का षड्यंत्र किया गया है। बीबीसी ने देश की संप्रभुता को चुनौती देते हुए देश को कमजोर करने की साजिश रची गई है।

बीबीसी द्वारा राष्ट्र विरोधी विचारों को इससे पूर्व भी प्रचारित किया जाता रहा है। कोरोना काल में भी भारत की छवि को विश्व पटल पर धूमिल की थी।

बीबीसी की भूमिका हमेशा संदिग्ध व भारत विरोधी रही है। गुजरात दंगों पर विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री बनाकर देश में सांप्रदायिक दंगों को भड़काना व सामाजिक समरसता के ताने-बाने को नष्ट करना भी बीबीसी का लक्ष्य था।

उन्होंने ज्ञापन में यह भी कहां है कि बीबीसी के इस कूट रचित षड्यंत्र के पीछे देश में मौजूद किसी संगठन या राजनीतिक दल या व्यक्ति विशेष की भूमिका है।

उसकी जांच सीबीआई या रॉ के द्वारा कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।साथ ही बीबीसी को भारत में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाना राष्ट्रहित में आवश्यक बताया है।

उन्होंन विदेश मंत्रालय व सूचना प्रसारण मंत्रालय के इस मामले में मूकदर्शक की भूमिका पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है और पूछा है कि ये मंत्रालय क्यों मौन साधे बैठे हैं। ब्रिटिश दूतावास पर इसका कड़ा विरोध क्यों नहीं दर्ज करवाया गया है।

उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर तथा देश के मान सम्मान के लिए प्रत्येक राजनीतिक दल व राष्ट्रवादी विचारधारा के करोड़ों लोगों को बीबीसी के विरुद्ध एक मंच पर खड़ा होने की अपील भी की है।

*वेदव्रत गुप्ता 

बेमौसम बरसात ने आलू सरसों गेहूं की फसलों को किया बर्बाद

फोटो :आलू के खेत में भरा हुआ बरसाती पानी

जसवंतनगर (इटावा)। बेमौसम भारी बरसात ने किसानों के हंसते खिलखिलाते चेहरे मुरझा दिए हैं। आलू और सरसों की खेती को बीती रात यहां क्षेत्र में हुई भारी बरसात ने बड़ा नुकसान पहुंचाया है। आलू के खेत पानी से भर गए हैं और बरसात और तेज हवा से सरसों की खड़ी फसल खेतों में लेट गई है।

सर्दियों के मौसम में किसान जनवरी के महीने में महावट का इंतजार करते हैं , महावट का मतलब हल्की बरसात, मगर जनवरी के महीने में बीती रात यहां रात भर तेज हवा के साथ जमकर बरसात हुई, कहीं कहीं हल्की ओलावृष्टि होने की खबर है, जिससे आलू की पक रही फसल और दाना पड़ गई सरसों को काफी नुकसान पहुंचा है। बताते हैं कि रात भर में जसवंत नगर इलाके में इतनी अधिक बरसात हुई है की खेत पानी से डूब गए हैं। गेहूं की खड़ी फसल को भी नुकसान होने की खबर है। अब तेज धूप लगातार 15 दिनों तक खिले, तब खेतों की मिट्टी सूखने और ओट आने वाली है। वरना खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पानी भरे रहने से पीली पड़ जाने वाली है। उसमें पड़ने वाली गेंहू की बालें भी अब कम हो जाएंगी।

आलू उत्पादक किसानों पर इस बरसात का सर्वाधिक नुकसानदायक असर पड़ा है, क्योंकि खेतों में आलू पड़ कर बढ़ रहा था और अब किसान बेलों के सूखने और आलू के पकने का इंतजार कर रहे थे। रात को हुई भारी बरसात में खेत पानी से भर दिए हैं। इससे आलू की फसल दागी होने और उसकी खुदाई कम से कम 20-25 दिन लेट होने की संभावना है। यदि वादल नहीं खुले, तो खेतों की मिट्टी सूखेगी नहीं और आलू सड़ जाएगा।

सरसों की फसल को तो सर्वाधिक नुकसान बताया गया है, क्योंकि या तो सरसों में फूल आ रहे थे अथवा फलियां पड़कर उनमें दाने पड़ गए थे। भारी बरसात के संग तेज हवा ने सरसों के खेतों में खड़े पौधों को जमीन पर लिटा दिया है तथा फूल भी झड़ गए हैं।

रात को हुई भारी बरसात से न केवल आलू, सरसों ,गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है, वल्कि हरी सब्जियां भी काफी क्षतिग्रस्त हुई है। बताते हैं कि इन दिनों खेतों में टमाटर, गोभी, पत्ता गोभी, बैगन, मेथी आदि भारी मात्रा में पैदा हो रही हैं, इनकी फसलें भी इस बरसात से काफी क्षतिग्रस्त हुई हैं। टमाटर की बेलें जमीदोज हो गई है। गोभी, पत्ता गोभी जो इन दिनों जमकर फल- फूल रहा, उसमे पानी भर गया। अब कीड़ा लगने की संभावना बन गई है।

*वेदव्रत गुप्ता 

युवक की दुर्घटना में मौत, परिजन लगा रहे दो थानों के चक्कर

फोटो : रोती बिलखती मृतक की पत्नी व बच्चे

जसवंतनगर(इटावा)। 22 वर्षीय युवक की दुर्घटना में मृत्यु के बाद उसके परिजन अब सिरसागंज और जसवंत नगर थाने के चक्कर लगा रहे हैं ,क्योंकि पुलिस घटनास्थल को लेकर परिजनों की न सुन मामले को टहला रही है।

सोमवार रात सड़क दुर्घटना में जसवंत नगर इलाके के धौलपुर खेड़ा गांव के युवक जयवीर की मृत्यु हो गई थी। उसकी बाइक कहीं मिली थी और उसका शव जसवंतनगर ओवर ब्रिज पर पड़ा मिला था।

मृतक के पिता सिरसागंज पुलिस तथा जसवंतनगर पुलिस दोनो से सम्पर्क कर रहे है मगर दोनो ही जगह की पुलिस एक दूसरे का घटनास्थल की वात करकर टरका रही है।

बताते है कि ग्राम धौलपुर खेड़ा निवासी जयराम वघेल के पुत्र जयवीर सिंह की ग्राम कटफोरी फिरोजाबाद से अपनी बहिन के यहां से लौटते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई थी मृतक जयवीर का सबसे बड़ा भाई सजय कुमार तथा सबसे छोटा भाई देवेश दिल्ली में कपड़े की फैक्ट्री में काम करते है ।जयवीर के पिता के नाम दो बीघा जमीन है। कुछ जमीन बटाई पर लेकर मृतक परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी संध्या तथा उसके 2 बच्चे जानवी 6 वर्ष तथा मानवी 3 वर्ष है। उनका पालनपोषण करने वाला उसका पिता जयवीर दुनिया से चला गया है। तीनों की देखभाल को लेकर बुजुर्ग माता पिता चिंतित है।

उधर मृतक के भाई संजय कुमार तथा देवेश का कहना है कि वह बाबा की शाला चौकी के इंचार्ज भगवान सिंह से घटना की रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर मिले तो उन्होंने उनके क्षेत्र में कोई घटना न होना कहकर जसवंतनगर थाने में रिपोर्ट।लिखने की कह दी। जबकि जसवंतनगर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी का कहना है कि घटना बाबा की शाला चौकी क्षेत्र में हुई है। इसलिए रिपोर्ट वही दर्ज होगी।

कुल मिलाकर मृतक का असह्य दुख से ग्रस्त परिवार पुलिस थानों के चक्कर लगाने को अब विवश है।

*वेदव्रत गुप्ता 

इटावा के क्राइम पत्रकार के पुत्र की घटना में मौत

फोटो: फाइल फोटो मृतक रोहित शुक्ला

जसवंतनगर (इटावा)। इटावा के एक पत्रकार के 38 वर्षीय पुत्र की यहां हायवे पर झबरापुरा और जोनई गांवों के करीब बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मृत्यु हो गई।

जानकारी मिली है कि इटावा के क्राइम रिपोर्टर बृजेश शुक्ला का पुत्र रोहित शुक्ला मंगलवार शाम अपनी बाइक से अपनी ससुराल पत्नी के पास शिकोहाबाद जा रहा था। सायं 7 बजे उसकी बाइक जोनई गांव के करीब बाबू जगदीश सिंह कोल्ड स्टोर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसस रोहित को गंभीर चोटें आईं। दुर्घटना के शिकार रोहित को ग्रामीणों द्वारा पीजीआई सैफई ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए वहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया। जब परिजन उसे आगरा ले जा रहे थे ,तो रास्ते में उसका प्राणांत होगया।

थाना जसवंतनगर में घटना की तहरीर दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

भाजपा गरीबों की विरोधी, न तो अलाव जलवाए और न कंबल बांटे

फोटो: ग्राम महामई मेंकंबलों का वितरण करते हुए विधायक शिवपाल सिंह यादव

जसवंतनगर (इटावा)। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को ग्राम महामई में अपने हाथों से गरीबों और असहाय लोगों को कंबलों का वितरण किया।

सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र पांडे द्वारा उपलब्ध कराये गये ढाई सौ से ज्यादा कंबल सपा के युवा सपा नेता खन्ना यादव की पहल पर उन्होंने बांटे।

इस अवसर पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी, तब राजस्व विभाग की ओर से गरीबों के लिए हर जिले में कंबल भेजे जाते थे। मगर इस भाजपा सरकार ने इन सर्दियों में गरीबों के लिए न तो अलाव जलवाए और न ही कंबल भेजे। मैं योगेंद्र पांडे जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की तारीफ करना चाहता हूं कि उन्होंने गरीबों की सुध ली है और आज मेरे हाथों गरीबों को ढाई सौ से ज्यादा कंबल बटवाए हैं । सबसे बड़ी बात तो यह है कि इन्होंने पहले भी आसपास के लोगों को इस वर्ष कंबल बांटे हैं।

कार्यक्रम के दौरान खन्ना यादव के अलावा महामई के प्रधान नरेंद्र पांडे लव कुमार, सीपी यादव ,गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता 

मनरेगा के तहत काम करने वाली मेटों ने धरना दिया, ज्ञापन सौंपा

फ़ोटो: बस स्टैंड चौराहे पर धरना प्रदर्शन करती महिला मेट

जसवंतनगर(इटावा)। मनरेगा में काम करने वाली महिलाओं के संगठन “महिला मेट ग्रामीण विकास समिति” ने बुधवार को 5 सूत्रीय माग पत्र उपजिलाधिकारी ज्योतिषना बंधु को सौंपाया।

यह ज्ञापन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित था, जिसमें नियमित रूप से मासिक मानदेय सहित ब्लॉक कर्मी घोषित कर उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने की मांग की गई।

प्रदेश संयोजक पंकज मिश्रा के नेतृत्व में लगभग 2 सैकड़ा महिला मेट बस स्टैंड चौराहे पर एकत्रित हो नारेबाजी करती हुई तहसील पहुची तथा वहां धरना प्रदर्शन किया।

ज्ञापन सौंपते माग की कि प्रदेश की समस्त महिला मेटो का चयन शासनादेश के क्रम में मनरेगा योजना के अंतर्गत हुआ था। उनकी मांग थी, अब नई नियुक्ति न की जाए तथा महिलामेट के हस्ताक्षर के बिना मास्टररोल पास न किया जाए। इसके अलावा समस्त महिला मेटो को ग्राम पंचायत स्तर पर जियो टैगिंग का संपूर्ण अधिकार देकर शासन द्वारा स्मार्टफोन उपलब्ध कराया जाए। आकस्मिक दुर्घटना घटित होने पर 25 लाख रुपए तत्काल सहायता धनराशि व बीमा फंड बोनस शासन द्वारा दिया जाए। ज्ञापन देने के दौरान इटावा जिला के सभी ब्लाको की महिलाएं शामिल रही।

*वेदव्रत गुप्ता

प्राथमिक विद्यालय कोथावां के प्रभारी इंचार्ज राहुल कुमार का स्कूल में शिक्षा का स्तर सुधारने का एक भागीरथ प्रयास

बेनीगंज/हरदोई। जनपद के विकास खंड कोथावां में एक ऐसा अध्यापक भी है जो बच्चों को शिक्षित करने के साथ विद्यालय के रख रखाव का पूरा ध्यान रख कर अपने दायित्वों की पूर्ति हेतु तत्पर दिखाई दे रहा है‌। बताते चलें कि प्राथमिक विद्यालय कोथावां में तीन सहायक अध्यापक व दो शिक्षामित्र कार्यरत हैं।

इंचार्ज प्रधानाध्यापक होने के कारण सहायक अध्यापक राहुल कुमार को प्रभारी इंचार्ज बनाया गया है। इस शिक्षक की मेहनत व लगन के चलते इस विद्यालय में साफ सफाई के अलावा शिक्षण कार्य भी कायदे से संचालित हो रहे है। सभी अध्यापक पूरी लगन से बच्चों को शिक्षित करने में जुटे रहते हैं। आज जब विद्यालय में जाकर देखा गया तो वहां पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही थी। बच्चों को एलसीडी के माध्यम से देश भक्ति गीत याद कराने का कार्यक्रम चल रहा था।

गुरुजी अपने बच्चों को नृत्य व गायन सिखा रहे थे। इस कार्यक्रम के संदर्भ में राहुल से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि बच्चों को देश समाज संविधान के बारे में जानकारी होनी चाहिए। हम प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनायेगे। जिससे राष्ट्रीय पर्व की परम्परा सदैव बनी रहे ऐसा मेरा प्रयास सदा बना रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के सबसे प्रमुख राष्ट्रीय पर्वों में से एक गणतंत्र दिवस प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस मौके पर देशभर में तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल और निजी दफ्तरों में 26 जनवरी को तिरंगा फहराया जाता है। इस मौके पर हम देशभर के स्कूलों में जश्न मनाते हैं। देशभक्ति से जुड़े रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होती है, जिसमें छात्र छात्राएं उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हैं। इसी क्रम में बच्चों को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के साथ नन्हें मुन्ने बच्चों को रिहर्सल करा रहा हूं। ताकि मौके पर वह असहज महसूस न कर सके। और हमारे विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का संदेश दूर-दूर तक जाए।

राजधानी लखनऊ में भूकंप के झटके

दिल्ली-NCR में भी भूकंप के झटके महसूस हुए

5.4 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस हुए

भूकंप का केंद्र नेपाल-चीन बॉर्डर के पास

भूकंप का असर यूपी, दिल्ली और एनसीआर में

*अचानक बिल्डिंग गिरने से मचा हड़कंप*

बिल्डिंग गिरने से कई लोग दबे होने की संभावना

हजरतगंज क्षेत्र के वजीर हसन रोड पर हादसा

अलाया अपार्टमेंट के नाम से है पुरानी बिल्डिंग

मौके पर राहत बचाव कार्य तेजी से हो रहा

अलाया अपार्टमेंट में करीब 15 परिवार रहते थे

मलबे में 30-40 लोगों के दबे होने की आशंका.

अचानक बिल्डिंग गिरने से मचा हड़कंप

बिल्डिंग गिरने से कई लोग दबे होने की संभावना

सीएम योगी ने लिया हादसे का संज्ञान

NDRF-SDRF की टीम मौके पर पहुंची

मलबे से लोगों को निकाला जा रहा है

दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट 

       जिला मीडिया कांइम                  

      ब्यूरो चीफ न्यूज रिपोर्ट 

   शिवम कुमार अस्थाना जी की ख़बर

बिजली की शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग , मोहल्ले के लोगों ने पाया आग पर काबू

अजीतमल। मकान के ऊपरी मंजिल के हिस्से में बने कमरे से अचानक आग लपटें उठती देख आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने एकत्र होकर आप पर काबू पा लिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर जांच पड़ताल की।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के मौहारी गांव में देवेंद्र सिंह पाल पुत्र बाबू सिंह पाल के परिवार के लोग गांव में ही एक वैवाहिक कार्यक्रम में निमंत्रण खाने गए थे तभी रात करीब 11:00 बजे मकान के ऊपरी हिस्से में बने एक कमरे से आग की लपटें उठने लगी आंख की लपटें उठती देख मोहल्ले के लोगों ने देवेंद्र सिंह के घर पहुंचकर मकान के नीचे हिस्से में लेटे उनके पिता बाबू सिंह को आग लगने की जानकारी दी तभी आग की सूचना मिलते ही देवेंद्र सिंह भी अपने परिवारी जनों के साथ दौड़ते हुए अपने घर पहुंचे मोहल्ले के लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया आग लगने से कमरे में रखा सारा सामान बुरी तरह जलकर राख हो गया ।देवेंद्र सिंह ने बताया संभवत बिजली के शॉर्ट सर्किट होने से कमरे में आग लगी जिससे करीब तीस हजार रुपए का सामान जलकर राख हो गया ,आग लगने की जानकारी पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी हरकेश ने जांच कर परिजनों से पूछताछ की।

*योगेंद्र गुप्ता