Sunday , October 27 2024

Editor

4 घंटे रेल मंडी इलाके की बिजली बंद रहेगी

जसवंतनगर (इटावा)। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी ए के सिंह की सूचना अनुसार बुधवार 25 जनवरी को जसवंतनगर कस्बे के टाउन फीडर से जुड़े रेल मंडी इलाके की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रहेगी।

उन्होंने बताया है कि इस दौरान रेल मंडी फीडर को ,जो अभी एक ही फीडर पर चल रहा है, उसे दो फीडर रेल मंडी प्रथम और रेल मंडी द्वितीय में विभक्त करके अलग-अलग एरिया जोड़े जाएंगे, ताकि रेल मंडी इलाके की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चल सके।

*वेदव्रत गुप्ता 

आरपीएफ के बर्खास्त सिपाही की तहसील के पास दुर्घटना में मौत

फोटो – फाइल फोटो मृतक अजय कुमार

जसवंतनगर(इटावा)। बर्खास्त शुदा रेलवे के आरपीएफ के एक सिपाही की सोमवार रात हायवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। दुर्घटना से उसके परिवार में कोहराम मच गया।
शान्ती कॉलोनी, इटावा निवासी धनीराम जाटव का 40 वर्षीय पुत्र अजय कुमार जो दिल्ली आरपीएफ का वर्ख़ास्त सिपाही था। हत्या का मामला भी उस पर दर्ज बताया गया है ।वह अब घर पर ही रह रहा था।सूत्र बताते हैं कि वह शराब पीने का जबरदस्त आदी था।
सोमवार को वह अपनी ससुराल ग्राम निलोई में आया हुआ था। जहां से रात को अपने इटावा घर जाने की कहकर रवाना हो गया था।
बाद में उसका दुर्घटना ग्रस्त शव यहां तहसील के समीप हायवे पर रात्रि साढ़े दस बजे पड़ा मिला।
पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी पहुंचे।उसकी जेब से बरामद मोबाइल फोन से काल मिलाया गया, तो उसकी मां ने उठाया। इससे उसकी शिनाख्त हो सकी।
पुलिस ने बाद में उसके शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज भेजा।।मृतक के दो बेटियां बताई गई हैं।

*वेदव्रत गुप्ता 

सैनिक समाज सेवा संगठन ने किया विशेष मीटिंग का आयोजन

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ रायबरेली 

रायबरेली। आज दिनांक 24/01/23 को न्यू कान्हा रेस्टोरेंट में एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें संगठन के बहुत से सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन के विस्तार के विषय में चर्चा की गयी जिलों में पदों की नियुक्ति के विषय में भी चर्चा की गई है और सभी बेल्ट फोर्स के सैनिकों औऱ उनके परिवार के साथ हो रहे अत्याचार और दुर्व्यवहार, अभद्रता चर्चा का विषय रहा, हर जिले प्रदेश में नियुक्तियां जारी किए जाएं और पदाधिकारी नियुक्त किए जाएं जिससे कि संगठन आगे बढ़ाया जा सके आने वाले कुछ दिनों में रायबरेली जिले में पुनः एक बार मीटिंग का आयोजन होगा जिसमें संगठन के सदस्यों को उनके पद से मनोनीत किया जाएगा। संगठन के सभी सदस्यों से अपील की गयी कि आप सभी सदस्य, सदस्यता ग्रहण करें औऱ संगठन को अच्छे पायदान तक हम सब मिलकर इस कार्य को सफल बनाएं । मीटिंग में उपस्थित रहे सूबेदार मेजरराजेश कुमार यादव, एडवोकेट जय सिंह यादव फौजी, सोनू फौजी, श्रीराम मौर्या, राम बहादुर मौर्या, राम नंद यादव, अरविंद कुमार, अजय कुमार, और संगठन के अन्य सदस्य मौजूद रहे। सैनिक समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बताया की आने वाले समय में हम सब मिलकर के इस लड़ाई को लड़ेंगे और समाज में एक नया पायदान और नई दिशा देने का काम किया जाएगा।

रिश्तेदारी से लौट रहे व्यक्ति को मीठेपुर में रौंदा, शव जसवंतनगर में मिला

फोटो:- फाइल फोटो मटक मृतक जयवीर

जसवंतनगर (इटावा)।बाइक द्वारा अपनी रिश्तेदारी से लौट रहे एक 32 वर्षीय मजदूर युवक को बीती रात मीठेपुर गांव के फ्लाईओवर पर कोई अज्ञात वाहन रौंद गया। इस का शव बाद में यहां जसवंतनगर कस्बे के फ्लाईओवर पर पड़ा हुआ मिला। इससे यह लगता है कि दुर्घटना के बाद युवक का शव टक्कर मारने वाले वाहन में फस गया और बाद में मीठेपुर से करीब 8 किलोमीटर दूर आगे आकर जसवंतनगर के फ्लाईओवर पर गिरा।

मृतक जयवीर सिंह (32 वर्ष) पुत्र जयराम सिंह बघेल निवासी धौलपुर खेड़ा बाइक द्वारा अपनी रिश्तेदारी कठफोरी गया हुआ था। वहां से करीब रात 9 बजे अपनी बाइक संख्या यूपी 75 ए एच, 9013 से अपने गांव धौलपुर खेड़ा लौटने के लिए रवाना हुआ था।

लौटने के दौरान उसका एक्सीडेंट मीठेपुर ओवर ब्रिज पर हुआ,जहां उसकी बाइक पड़ी मिली है।

थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी ने बताया है कि पुलिस को रात 9 बजे के आसपास जसवंत नगर ओवरब्रिज पर एक युवा व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त में जुट गई। बाद में पता चला कि मृत व्यक्ति धौलपुर गांव खेड़ा गांव का निवासी है और उसकी दुर्घटनाग्रस्त बाइक मीठेपुर में पड़ी है।

बाद में पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज दिया। बताया गया है कि मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी संध्या और दो बेटियों को छोड़ गया है।

*वेदव्रत गुप्ता

फुलरई गांव की गौशाला में अव्यवस्थाएं देख बीडीओ हुई लाल-ताव

फ़ोटो:, ग्राम फुलरई में गौशाला का निरीक्षण करती खंड विकास अधिकारी प्रतिभा शर्मा

जसवंतनगर(इटावा)। प्रदेश स्तर के अधिकारियों द्वारा गौशालाओं के औचक निरीक्षण से सतर्क हुए स्थानीय अधिकारियों ने अब गौशालाओं पर पैनी नजर रखनी शुरू कर दी है।

खंड विकास अधिकारी जसवंतनगर प्रतिभा शर्मा इसी के तहत यहां के ग्राम फुलरई की गौशाला का निरीक्षण करने मंगलवार को पहुंच गईं। वहां की अव्यवस्थाएं देख लाल-ताव हुईं और ग्राम प्रधान तथा ग्राम पंचायत सचिव के पेच कसते हुए उन्हे दुरुस्तगी के निर्देश दिए। गोशाला में 27 गोवंश उन्हे मौजूद मिले।

दोपहर को जब वह वहां पहुंची तो वहां मालूम पड़ा कि पाइपों के नीचे से गोवंशो के बच्चे निकलकर खेतों में पहुंच जाते हैं। किसानों की फसलें चौपट करते हैं ।

उन्होंने पाइपों पर जाली लगाने, छोटे गोवंशो के लिए बनी नादे बहुत ऊंची देख उनका प्लेटफार्म छोटा बनाने के निर्देश दिए । प्रधान वीर सिंह तथा पंचायत सचिव पिंकी यादव को निर्देश दिए कि गौशाला के इर्द-गिर्द जो आवारा पशु घूम रहे हैं, उनको गौशाला में लाऐं। गौशाला की खराव पड़ी लाइट व्यवस्था को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

*वेदव्रत गुप्ता

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता

घनश्याम शर्मा।ताखा (ऊसराहार)। भारत सरकार से अनुमोदित और समग्र शिक्षा के तत्वाधान में ” स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी “के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में जनपद इटावा के ताखा विकास खंड के मामन, कुदरेलऔर सरसईनावर में इन नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ने इस कार्यक्रम के विषय में बताया कि जनपद के समस्त विकास खंडों में प्रति विकास खंड 5 से 6 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह प्रदर्शन प्रतिदिन दो स्थानों पर किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा कानपुर की “श्रीमंत आस्था सेवा संस्थान” नामक संस्था का चयन जनपद में इन नाटकों के प्रदर्शन के लिए किया गया है उक्त संस्था द्वारा जनपद में 18 जनवरी से 12 फरवरी तक कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे “बुनियाद”,”शिक्षा धन” तथा “आशा किरण” जैसे नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा तथा समग्र शिक्षा की योजनाओं पर “निपुण भारत”, “ऑपरेशन कायाकल्प”, “डी बी टी”, “बालिका शिक्षा”, “शारदा” और “समर्थ एप” के प्रति प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता इन नाटकों का मुख्य उद्देश्य है। विकास खंड ताखा से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा श्री अनमोल कुशवाह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को इन कार्यक्रमों के लिए नोडल नामित किया गया है जिनके द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है।नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ साथ ए आर पी अनमोल कुशवाह भी उपस्थित रहे।

नगला पासी दबंगों ने दोबारा कब्जा जमाकर गांव का पानी रोका

फ़ोटो: उपजिलाधिकारी से शिकायत करने पहुंचे ग्राम नगला पसी के ग्रामीण

जसवंतनगर(इटावा)। आलई गांव के मजरा नगला पसी में दो वर्ष पूर्व गांव की ऊसर जमीन पर अवैध कब्जा हटाए जाने के बाद दबंगों ने फिर से उस जमीन पर अपना कब्जा जमा ली जिससे गांव में ग्रामीणों के घरों में पानी भर रहा है।

मंगलवार को उक्त ग्राम सभा के सतेंद्र यादव के नेतृत्व में ग्राम नंगला पसी के रामवीर सिंह, अतर सिंह ,प्रमोद कुमार ,अजीत सिंह, अभिषेक यादव ,पुनीत कुमार, पवन कुमार ,महावीर सिंह ,राजपाल सिंह, संदीप कुमार आदि लोग उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु से मिले और उन्होंने शिकायत की कि 29 सितंबर 2020 को राजस्व टीम ने मय पुलिस बल के साथ कब्जे को पूर्ण बेदखली के बाद अतिक्रमण मुक्त कराया था, परंतु दबंग लोगों ने फिर से कब्जा कर लिया है । उक्त जगह ग्राम सभा की उसर भूमि में दर्ज है, जिस पर ग्रामीणों के मकानों का पानी एकत्रित होता है। गड्ढे की शक्ल में तालाब स्थिति है।

उपरोक्त गाटा संख्या पर ग्राम सभा एवं प्रशासनिक कार्रवाई के बाद तालाब खुदवाना प्रस्तावित था। ग्राम प्रधान ने अपने चहेते लोगों को लाभ पहुंचाने की दृष्टि से कब्जे करा दिए हैं। वह लोग पक्के ईट के खरंजे को उखाड़कर बीच तालाब से जबरन रास्ते का निर्माण कराना चाह रहे हैं।

उप जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में क्षेत्रीय लेखपाल से तुरंत जांच कर आख्या मांगी है

*वेदव्रत गुप्ता 

बेसहारा गोवंश नष्ट कर रहे हैं फसल : विवेक पाण्डेय

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार।मो.8218954174

करहल : मंगलवार को भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने अभियान के पदाधिकारियों व दर्जनों लोगों के साथ तहसील मुख्यालय पहुँचकर उपजिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अभयराज पाण्डेय देकर खेतों में नुकसान पहुँचा रहे बेसहारा गौवंशों को पकड़वाकर गौशाला भिजवाने की माँग की । अभियान संयोजक विवेक पाण्डेय ने कहा कि गाँवो में बेसहारा गौवंश मुसीवत का सबब बने हुए है । बेसहारा गौवंश खेतो में घुसकर फसल को नष्ट कर रहे है । झुंड में आने बाले जानवर किसानों पर हमला भी कर देते है । उन्होंने बताया कि गांव ककवाई , मढ़ापुर , नगला रामजीत में बेसहारा पशुओ की सबसे ज्यादा समस्या है । उन्होंने कहा अगर 10 दिन में समस्या का समाधान नही हुआ तो हर ग्राम पंचायत में धरना प्रदर्शन करेंगे ।

इस अवसर पर समाजसेवी विवेक पाण्डेय , शशांक दीक्षित , ग्रीषचन्द्र यादव , अनिल यादव , मनोज दुबे, भूपेंद्र ,अनूप , दीपसिंह , प्रदीप दिवाकर , नीरज , कन्हैया , विनय चौहान , राहुल शुक्ला, जयवीर सिह , रामशरण , नीरज कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे ।

परिवार सहित रिश्तेदार के समारोह में शामिल होने गए घर में चोरी

इटावा/भरथना।संदीप पाल। कस्बा के मोहल्ला आजाद रोड निवासी बीज बिक्रेता/स्कूल संचालक रमेश खितौलिया दो दिन पहले परिवार सहित कानपुर निवासी रिश्तेदार की विवाह वर्षगांठ समारोह में शामिल होने घर मे ताला लगाकर गए थे,रविवार की रात के दौरान बदमाशों ने उनके घर के मेनगेट व कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर दाखिल होकर लोहे की अलमारी व सूटकेश खोलकर जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए।

सोमवार की सुबह पड़ोसियों ने घर के दरवाजे खुले व सामने खाली मैदान में एक सूटकेश पड़ा देखकर उन्हें घटना की फ़ोन से सूचना दी।

दोपहर बाद आए पीड़ित गृहस्वामी रमेश खितौलिया ने बताया कि वह परिवार सहित कानपुर गए थे,सूना घर पाकर अलमारी से सोने का एक हार,दो अंगूठी,बेंदा, ब्रजबाला,चार चूड़ियां,कमरबंद,बच्चे की करधनी,हाय,ओम व चांदी की दो जोड़ी पायलें,बिछिया,खड़ूए सहित 65 हजार रुपए नकद चोरी हो गए।घटना में करीब आठ लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए।

घटना की सूचना पाकर सीओ विवेक जावला,कोतवाल विद्यासागर सिंह आदि पुलिस कर्मियों ने पहुँचकर पड़ताल की और फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए।

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर याद किया

इटावा/भरथना।संदीप पाल। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने जिस आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी उसे आज हमसे छीना जा रहा है,आज हमारे ऊपर अपनी समस्याओं को हल करने की मांग करने पर हमला किया जा रहा है।

यह बात सोमवार को ग्राम ऊमरसेङा में  जयंती उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव मण्डल के सदस्य कामरेड अनिल दीक्षित ने व्यक्त किये। उन्होंने आगे कहा कि आज किसान बदहाली का शिकार है मंहगाई आसमान छू रही है कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है, नौजवान बेरोजगारी का शिकार है, देश को हिन्दू-मुसलमान के बीच बाँट कर कमजोर करने की साजिश रची जा रही हैं ऐसे मे नेता जी सुभाषचंद्र के विचार और भी महत्वपूर्ण हो जाते है ।

संगोष्ठी में प्रधान आपेन्द्र कुमार, शिवराम सिंह, दुर्गविजय सिंह शाक्य,भीमसिह व  सलीम खान आदि आदि मौजूद रहे।अध्यक्षता राम कृष्ण ने की।