Sunday , October 27 2024

Editor

सांसद ने किया ऑनलाइन खतौनी प्रक्रिया का शुभारंभ

अजीतमल। सोमवार को तहसील के खतौनी कक्ष में सांसद रामशंकर कठेरिया ने रीयल टाइम खतोनी का ऑनलाइन प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को खतौनी में नाम दर्ज कराने के लिए कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे तत्काल नाम दर्ज होते ही खतौनी की नकल किसान को मिल जाएगी वर्तमान सरकार किसानों के हित में काम कर रही है। ऑनलाइन खतौनी प्रक्रिया के संबंध में

उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पहले नौ कॉलम की खतौनी निकलती थी। अब रीयल टाइम ऑनलाइन खतोनी में कॉलम की संख्या बढ़कर तेरह हो गई है। विरासत या दाखिल खारिज या आदेश आदि में नाम अंतिम कॉलम में दर्ज होते थे। जिन्हे मूल कॉलम में आने में काफी समय लग जाता था अब यह प्रक्रिया तत्काल पूरी हो जाएगी जमीन संबंधी कही भी किसी भी जगह विवाद ,एक ही जमीन के कई बैनामें आदि कर लोग धोखाधड़ी करते थे वह धोखाधड़ी समाप्त हो जायेगी। इस दौरान तहसीलदार हरिश्चंद्र, खतौनी लिपिक अंकित दुबे , शशांक गुप्ता सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ

अजीतमल। जनपद की अजीतमल तहसील में बार एसोसिएशन की कमेटी को क्षेत्रीय सांसद ने पहुंचकर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर अधिवक्ताओं से न्याय प्रक्रिया में पीड़ित पक्ष को हर संभव न्याय दिलाने की अपील की इस दौरान अधिवक्ताओं ने भी सांसद से अधिवक्ता भवन बनाए जाने की भी मांग की।

सोमवार को अजीतमल तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के एक और संगठन के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ

एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष बृजेंद्र नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में गठित कमेटी के अध्यक्ष विष्णु दयाल चौधरी, बच्ची लाल ,गौरव त्रिपाठी ,राहुल सेंगर आदि सदस्यों ने मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया का माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने नवगठित कमेटी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई इस दौरान उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील की वह पीड़ित पक्ष ,किसान, गरीब लोगों के हित में कार्य कर उन्हें हर संभव न्याय दिलवाने का काम करे इस दौरान अधिवक्ताओं ने क्षेत्रीय सांसद से अजीतमल तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता कक्ष बनाए जाने की मांग की जिस पर सांसद ने अधिवक्ताओं को मांग पूरी होने का भरोसा दिलाया, इस दौरान उप जिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी भरत पासवान,ब्लाक प्रमुख रजनीश पाण्डेय, आशाराम राजपूत, मनोज श्ुक्ला, सुनील कुमार दुबे, स्पनिल दोहरे, राजपाल सिंह, पंचशील पाण्डेय , गोविन्द दीक्षित, नरेश चन्द्र दुबे, आदि अधिवक्ता गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता

यूकावा के ग्यारवे रुद्राभिषेक में उमड़ी भक्तों की भीड़

इटावा शहर में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में यूकावा कंपनी द्वारा पिछले 10 हफ्तों से रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा था रविवार को 11वीं रुद्राभिषेक के बाद भंडारा और भजन संध्या का आयोजन किया गया

 

इलेक्ट्रिक व्हीकल छेत्र में इटावा का नाम रोशन करने वाली युकावा इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी पिछले 10 हफ्तों से नीलकंठ महादेव मंदिर में भोले शंकर का रुद्राभिषेक करा रही थी रविवार को अंतिम रुद्राभिषेक के दौरान शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें श्री शिव नाम संकीर्तन इटावा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका मंच संचालन एडवोकेट केके मिश्रा ने किया वही विकल जी महाराज प्रेमी जी महाराज धीरेंद्र दीवाना अभिषेक सिंह हरिओम प्रजापति भजन गायकी द्वारा समा बांध दिया और भक्तजनों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया कार्यक्रम के दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया था जिसमें मंदिर में दर्शन करने आए भक्तगण ने भंडारे का भी स्वाद चखा

इस दौरान कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रवीण गुप्ता डायरेक्टर दीपिका गुप्ता मार्केटिंग हेड अजय त्रिपाठी साहेब अमित चौहान संदीप मिश्रा गौरव सिसोदिया रोहित सिसोदिया मोहित आशीष अदिति शिखा हिरा भावना रुकैया आदि उपस्थित रहे

निधन पर शोक 

अजीतमल। अजीतमल कस्बे के जनता महा विद्यालय के पूर्व एन सी सी कैप्टन प्रो अर्जुन सिंह सेंगर की धर्मपत्नी श्रीमती शकुंतला देवी 75 वर्ष का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया स्व शकुंतला सेंगर अजीतमल तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद सेंगर की चाची थी उनके निधन पर अजीतमल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेष नारायण सक्सेना , एडवोकेट शैलेंद्र प्रजापत ,कृष्ण पाल सिंह ,धर्मेंद्र चौहान संदीप सक्सेना, राम दर्शन कठेरिया, प्रदीप मिश्रा,इकलाख पठान, महेश यादव, लाल जी पोरवाल प्रो कृष्ण वीर सिंह गौर, माधव राजावत, राहुल चौहान, धर्मेंद्र सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया।

*योगेंद्र गुप्ता

मोटर साइकिल – स्कूटी की भिड़ंत में एक की मौत, दो घायल 

अजीतमल। अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बल्लापूर गांव के समीप बाबरपुर फफूंद मार्ग पर मोटर साइकिल व स्कूटी की भिड़ंत में मोटर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हों गई तथा स्कूटी सवार मां बेटे घायल हो गए भाई लोगों प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत के चलते रेफर कर दिया

सोमवार को अजीतमल थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में फफूंद थाना क्षेत्र के जुआ गांव निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र राम कृष्ण राठौर मोटर साइकिल से अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह बाबरपुर – फफूंद मार्ग पर बल्लापुर गांव से आगे निकले तभी सामने से स्कूटी सवार इटावा जनपद के सुनवर्षा गांव निवासी शिशुपाल पुत्र लायक सिंह अपनी मां गुड्डी देवी को बिठा कर फफूंद से बाबरपुर की ओर आ रहा था। तभी दोनो की भिड़ंत आमने सामने हो गई। जिसमे तीनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल अजीतमल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने ब्रजेश को देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायल शिशुपाल व गुड्डी को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया ।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है घटना की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई।

*योगेंद्र गुप्ता

ऑपरेशन शिकंजा के तहत तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट अमर जीत सिंह।मैनपुरी/ शासन के निर्देशानुसार मैनपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत बेवर पुलिस ने नवीगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत तमंचे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें सीओ भोंगव और बेवर थाना प्रभारी विदेश कुमार व नवीगंज चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर की कुशलता से और मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त निशांत उर्फ गेंदालाल पुत्र अरविंद कुमार निवासी ग्राम छबीलेपुर को छबीले पुर जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार कर लिया है ।अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

नवीगंज चौकी प्रभारी द्वारा दो व्यक्तियों के खोए हुए मोबाइल लौटने पर लोगों में खुशी की लहर

रिपोर्ट अमर जीत सिंह।मैनपुरी/नवीगंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत नवीगंज चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने साइबर सेल टीम की मदद से दो लोगों के मोबाइल खोए हुए लौट आने पर लोगों में खुशी की लहर दौड़ आई आपको बता दें नवीगंज चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर की कुशलता से खोए हुए लोगों मोबाइल लौट आने पर लोगों के चेहरे पर खुशी दिखी तथा उन्होंने नवीगंज चौकी प्रभारी का बहुत सराहनीय कार्य बताया नवीगंज चौकी प्रभारी ने सूचना देकर मोबाइल धारकों को मोबाइल बापस दिए तो उनकी जमकर तारीफ की पुलिस के इस प्रकार के कार्य से आम जनता को पुलिस पर भरोसा बढ़ जाता है।

मोबाइल फोन मिलने के बाद लोगों ने नवीगंज पुलिस की जमकर तारीफ की और कहा नवीगंज पुलिस ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया।

मानव श्रृंखला बनाकर सुरक्षित यातायात की ली शपथ

ताखा ऊसराहार।घनश्याम शर्मा। सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित मानव श्रृंखला के इस कार्यक्रम में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पंडित बाबू राम मिश्र आदर्श इंटर कालेज छात्र छात्राए व प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चो ने भी प्रतिभाग लिया वाहन और अन्य लोग चालकों को जागरूक करने के लिए बनी मानव श्रंखला मे हजारो लोग शामिल हुए ब्लाक ताखा में भरतियाच चौराहा से केशवपुर तक करीब 2 किलोमीटर लंबी बनाई गई थी।कुल मिलाकर दो हजार लोगों ने प्रतिभाग किया। उपजिलाधिकारी ने शपथ दिलाते कहा कि लोग यातायात जागरूकता शपथ लेकर इसे कदापि भूले नहीं ,बल्कि शपथ को अपने जीवन में आत्मसात कर खुद बचें और दूसरों को बचाएं। लापरवाही की वजह से सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। जरा सी लापरवाही भारी पड़ती है, इसलिए यातायात के नियमों का पालन अवश्य ही करें ,ताकि अनमोल जीवन को बचाया जा सके।

तथा सुरक्षा माह के तत्वावधान आम लोगो को जागरूक करने के लिए ताखा मे चार किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाकर वाहन चलाते समय सावधानी वरतने के लिए शपथ ली. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव (चीनी)एसडीएम ताखा देवेंद्र कुमार पाण्डेय तहशीलदार मुहम्मद असलम बीडीओ यदुवीर सिंह थानाध्यक्ष गंगादास गौतम बीईओ वीरेन्द्र पटेल नायब तहसीलदार सूरज प्रसाद ए०डी०ओ०(पं०) देवेन्द्र पाल सिंह प्रधानाध्याप त्रियोगी नारायण सविता सीएचसी प्रभारी डाक्टर उदय प्रताप सिंह राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के व्लाक अध्यक्ष गौरव गुप्ता सहित तमाम शिक्षक राशन डीलर आशाए कई स्कूलो के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।

टास्क फोर्स ने ओवरब्रिज से गुजरती दो बसें और पकड़ी

फोटो: राज्य परिवहन निगम का टास्क फोर्स जसवंत नगर के ओवर ब्रिज पर बसों की चेकिंग करता हुआ

जसवंतनगर (इटावा)। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम की बसों के जसवंतनगर के ओवरफ्लाई ब्रिज से गुजरने की शिकायतों को लेकर सोमवार को फिर टास्क फोर्स ने यहां चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे 7 बसों में से 2 बसों को फ्लाईओवर से गुजरते पकड़ा।उनके चालक व परिचालकों पर ओवरफ्लाई ब्रिज से बसें निकलने को लेकर प्रति चालक परिचालक 500 – 500 रुपए जुर्माना किया गया।

क्षेत्रीय प्रबंधक बी पी अग्रवाल के निर्देश पर टास्क फोर्स का गठन किया गया है ,जो बसें ऊपर से क्रॉस हो रही थी, उन्हें रोककर उन पर जुर्माना ठोका गया।उनके प्रति कार्यवाही के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक को शिकायत भेजी गई है।

चेकिंग अभियान में सहायक प्रबंधक नीरज चौधरी, प्रभारी चेकिंग अभय कुमार यादव और सहायक अवधेश सिंह चौहान चौहान के अलावा राज्य परिवहन के सीनियर परिचालक थे।

*वेदव्रत गुप्ता 

सुघर सिंह कॉलेज से नहर पुल तक बनाई गई एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला

फोटो: यातायात जागरूकता की शपथ दिलाती उपजिलाधिकारी जोशना बंधु तथा मानव श्रृंखला में खड़े छात्र और लोग

जसवंतनगर(इटावा)। सोमवार को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं, शिक्षकों और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने एक किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के प्रति जागरूक किया। उप जिलाधिकारी जसवंतनगर ज्योत्सना बंधु ने सभी को जागरूकता की शपथ दिलाई।

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित मानव श्रृंखला के इस कार्यक्रम में स्वयं उपजिलाधिकारी तो मौजूद थी ही, तहसीलदार प्रभात राय तथा अन्य विभागों के अधिकारी,कर्मचारी, चौ.सुघर सिंह इंटर कालेज के विद्यार्थी, शिक्षक और प्रबंध तंत्र की अधिकाधिक संख्या में भागीदारी रही।

मानव श्रृंखला कॉलेज से लेकर भोगनीपुर नहर पुल तक करीब 1 किलोमीटर लंबी बनाई गई थी।कुल मिलाकर चार हजार लोगों ने प्रतिभाग किया। उपजिलाधिकारी ने शपथ दिलाते कहा कि लोग यातायात जागरूकता शपथ लेकर इसे कदापि भूले नहीं ,बल्कि शपथ को अपने जीवन में आत्मसात कर खुद बचें और दूसरों को बचाएं। लापरवाही की वजह से सड़क हादसों में सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा देते हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं। जरा सी लापरवाही भारी पड़ती है, इसलिए यातायात के नियमों का पालन अवश्य ही करें ,ताकि अनमोल जीवन को बचाया जा सके।

इस दौरान क्षेत्र की सामाजिक हस्ती व पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रो.डॉक्टर बृजेश चंद्र यादव, अनुज मोंटी यादव ने कहा कि विदेशों में लोग कड़ाई से यातायात नियमों का पालन करते हैं ।यदि हम लोग भी अपने देश में सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करने लगे ,तो हर वर्ष होने वाली लाखों मौतों में कमी आ सकती है। हमारी सड़कें यातायात के लिए सुरक्षित बन सकती हैं। हमे वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य ही करना चाहिए।

इस दौरान विकास खंड अधिकारी प्रतिमा शर्मा, अधिशाषी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने बताया है कि लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए आज नेता जी सुभाष चंद बोस की जयंती के अवसर पर सुगम यातायात, जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, ताकि लोग लापरवाही छोड़कर यातायात के नियमों का पालन करें। इस दौरान कालेज के निदेशक ड़ा.संदीप पांडे, प्रधानाचार्य विशुन दयाल, गौरव भदौरिया, आशीष यादव, अशांक हनी यादव समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता