Sunday , October 27 2024

Editor

हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में स्काउट एंड गाइड का शिविर आरंभ

फोटो:- हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में स्काउट एंड गाइड शिविर का ध्वजारोहण कर उद्घाटन करते प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव

जसवंतनगर (इटावा)। नगर के हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में सोमवार से स्काउट एंड गाइड के तीसरे सोपान (एक तरह से सेमिस्टर) का शिविर 112 प्रशिक्षणार्थियों की मौजूदगी में आरंभ हो गया।

शिविर का उद्घाटन स्काउट/ गाइड के जिला मुख्य आयुक्त और हिंदू विद्यालय के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने ध्वजारोहण के साथ किया । गाइडस ने बाकायदा ध्वज को सलामी दी।

यह शिविर आज से शुरू होकर 5 दिनों तक चलेगा । 27 जनवरी को इसका समापन होगा ।

शिविर में सात कालेजों के112 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। यह सभी विद्यार्थी स्काउट/गाइड प्रशिक्षण के प्रथम और द्वितीय सोपान पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं ।अब इन्हें इस शिविर में प्रशिक्षण देकर तीसरा सोपान क्वालीफाई कराया जाएगा।

शिविर में भाग ले रहे विद्यार्थी विषम परिस्थितियों में किस तरह उनसे मुकाबला किया जाए और सफलता भरी मंजिल कैसे पाई जा सके? के साथ ही लोगों को कैसे मदद पहुंचाई जा सके?.. इसका प्रशिक्षण लेंगे।

इस शिविर में मेजवान कालेज हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के अलावा राम मनोहर लोहिया इंटर कॉलेज धनुआ, बीएसटी इंटर कॉलेज बलरई, श्री मुलायम सिंह इंटर कॉलेज रायनगर ,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बोरायिन के दलों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रत्येक दल में 16 -16 विद्यार्थी हैं।

प्रशिक्षक के रूप में स्काउट/गाइड के कमलेश कांत, शशि प्रभा और विपिन मिश्रा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। शिविर के उद्घाटन के अवसर पर हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के पीटीआई कौशलेंद्र सिंह के अलावा वंदना चौधरी ज्योत्सना, दलवीर सिंह कृष्णकांत, राम प्रबल ,डॉक्टर अनिल पोरवाल ,संजीव कुमार आदि मौजूद थे। इन स्काउट/गाइड के लिए हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के व्यवस्था तंत्र ने खाने-पीने ,नाश्ते और ठहरने की उम्दा व्यवस्था की है। शिविर दौरान उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु आदि को भी आमंत्रित किया गया है।

*वेदव्रत गुप्ता

भोग वादी मानव आवादी पर अंकुश लगना अब जरूरी : आचार्य सूरज कृष्ण

फोटो :- जसवंत नगर की खटखटा बाबा की कुटिया पर विशाल भीड के मध्य प्रवचन करते आचार्य सूरज कृष्ण शास्त्री

जसवंतनगर इटावा। बसंत उत्सव को लेकर यहां की खटखटा बाबा कुटिया पर चल रहे महाशिवपुराण कथा में प्रवचन करते राष्ट्रीय संत आचार्य सूरज कृष्ण शास्त्री, वृंदावन धाम ने कहा है कि अब समय आ चुका है कि अनियंत्रित हो चुकी बढ़ती भोगवादी मानव आवादी पर अंकुश लगे, जिस पर केवल और केवल परम चेतना ही अंकुश लगा सकती है।

उन्होंने प्रवचनों में कहा कि प्राकृतिक नियम कहता है की धरती पर जितने मनुष्य हैं ,उससे ढाई गुणा जल में रहने बाले जीव होने चाहिए। पांच गुणा पेड़-पौधे, तीन गुणा कीड़े-मकोड़े, और इतने ही पक्षी, और सात गुणा पशु होने चाहिए,? तभी प्रकृति का संतुलन कायम रहेगा।

किंतु आज का मानव पशुओं को काट- काट खा गया, पेड़-पौधों को विकास की भैंट चढ़ा दिया, जल में रहने बाले जीवों को भी खा गया। कुछ नदियां-तालाब प्रदुषित होने से खत्म हो रहे, पक्षी भी विकास की भैंट चढ़ रहे, अब बच गये कीड़े-मकोड़े तो अब उनको भी खाना आरम्भ कर दिया है!

इसलिए अब पशुओं, पंछियों, कीड़े-मकोड़ों की खेती की जाने लगी है ,क्योंकी प्राकृतिक तौर पर उतने उत्पन्न हो नही पा रहे तो मछली पालन किया जा रहा , कीट पालन हो रहा, मुर्गी पालन किया जा रहा ताकि मांस की आपूर्ति हो सके!

इससे बड़ा प्राकृतिक असंतुलन क्या हो सकता है ?० इस असंतुलन के उत्तरदायी स्वयं को मानव समझने बाले हम दौ पैरों बाले पशु ही हैं!

इसलिए भोगवादी मानव प्रवृत्ति पर आवादी पर अंकुश लगना जरूरी है।

इस महाशिवपुराण के 8 वें दिन सूरज कृष्ण शास्त्री के प्रवचनों को सुनने को ऐतिहासिक भीड़ कुटिया के प्रांगण में थी। महिलाओं की गैलरी में तो तिल रखने तक की जगह नहीं थी। कुटिया के महंत बाबा मोहन गिरी ने बताया कि मंगलवार को महाशिवपुराण कथा का समापन होगा और 26 जनवरी को बसंत उत्सव को लेकर विशाल भंडारा और प्रसाद वितरण होगा।

इस शिव पुराण महा कथा में सुमित शुक्ला विमलकुमार नीटू कोषाध्यक्ष, कमलेश यादव, पंकज गुप्ता, लाल पुरवार, उत्कर्ष गुप्ता, ओमपाल यादव हिमांशु कुमार सविता, चुन्नू पान वाले, प्रशांत चौरसिया, चंचल गुप्ता,प्यारे मोहन, राजेंद्र दिवाकर बिल्लू यादव ,गोपाल गुप्ता ,मुकेश शाक्य, दीपक शाक्य, शिव कुमार गुप्ता, अवनीश कुमार, अजय कुमार, अनुभव यादव, आदि व्यवस्था में बढ़-चढ़कर सहयोग कर रहे हैं।

*वेदव्रत गुप्ता

पुलिस ने अपहरण के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया

इटावा/भरथना।संदीप पाल।भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में रविवार को बुलाई गई प्रेस वार्ता में एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि ऊसराहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती 20 जनवरी को समथर बम्बा की पटरी पर गपचिया गांव के राहुल कुमार मास्टर का कार सवार कुछ बदमाशों ने अपहरण कर लिया गया था। जिसके संबंध में संबंधित थाना में कार सवार बदमाशों के खिलाफ धारा 365,323 व 504 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अपहरण की सूचना पर एसएसपी संजय कुमार के दिशा निर्देश पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी व सघन चैकिंग के चलते कर सवार बदमाश अपह्रत राहुल कुमार को लोकसाई गांव के पास खेत में नहर किनारे छोड़ कर भाग गए। सकुशल बरामदगी के बाद अपह्रत राहुल कुमार ने अपहरण करने वालो की पहचान करते हुए थाना ऊसराहार के गपचिया गांव के विकास,अमथरी गांव के आकाश,फ्रेंड्स कॉलोनी थाना के रामनगर निवासी राहुल राठौर, लोकसाई गांव के सौरभ राजपूत,अन्नू व गोलू के नाम बताए गए।जिस पर एसएसपी के दिशा निर्देश पर एसओजी प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा व सर्विलांस प्रभारी एसआई सुमित कुमार चौधरी व संबंधित थाना प्रभारी गंगादास गौतम की टीम अभियुक्तों की तलाश में लगाई गई।

एसपी ग्रामीण ने आगे बताया कि 22 जनवरी की सुबह खरगुआ अंडर पास सर्विस रोड़ पर चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भाऊपुरा अंडर पास से बाइक से जा रहे अभियुक्त राहुल राठौर,सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया। शेष अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान सीओ विवेक जावला, एसओ ऊसराहार गंगादास गौतम आदि मौजूद रहे।

केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने खिचड़ी भोज कराकर कंबल वितरित किए

इटावा/भरथना।संदीप पाल।केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन भरथना ने खिचड़ी भोज कराकर असहायजन को कंबल वितरित किए।

कस्बा के मोहल्ला पुराना भरथना स्थित गोविंद धाम में रविवार को केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन भरथना के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर रजत कुमार पांडेय ने एसोसिएशन अध्यक्ष अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष कुर्री यादव, महामंत्री मनोज पोरवाल,मुकेश गुप्ता व कोषाध्यक्ष विशाल गुप्ता आदि के साथ असहाय,जरूरतमंदो को खिचड़ी व कंबल वितरित किए गए। इससे पहले मुख्य अतिथि श्री पांडेय सहित विशिष्ठ अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव, रामपाल सिंह राठौर,विष्णु भदौरिया,रघुराज सिंह कुशवाह,कुलदीप त्रिपाठी,ब्रजपाल सिंह जादौन,सुधीर पोरवाल व कन्हैयालाल त्रिपाठी आदि का एसोसिएशन पदाधिकारियो ने माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया।

इस दौरान गोपाल दुबे,अनूप गुप्ता,सोनू पोरवाल,पंकज सविता,टिल्लू पोरवाल,त्रिलोकी पोरवाल,सुशील पोरवाल नानू,कृष्णहरि दुबे छोटू,सोनू आदि मौजूद रहे।समारोह का संचालन जयदीप त्रिपाठी ने किया।

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया

इटावा/भरथना।संदीप पाल।भारत सरकार से अनुमोदित और समग्र शिक्षा के तत्वाधान में स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से पूरे प्रदेश में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा संचालित कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रति जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम बाहरपुर और लहरोई में भी नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया।

जिला समन्वयक बालिका शिक्षा विनय तिवारी ने उक्त कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि जनपद के समस्त विकास खण्डों में प्रति विकास खण्ड 5-6 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का प्रतिदिन दो स्थानों पर प्रदर्शन किया जा रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और समग्र शिक्षा द्वारा कानपुर की श्रीमंत आस्था सेवा संस्थान नामक संस्था का चयन जनपद में इन नाटकों के प्रदर्शन के लिए किया गया है। उक्त संस्था द्वारा जनपद में 18 जनवरी से 12 फरवरी तक कार्यक्रम प्रदर्शित किए जाएंगे। बुनियाद, शिक्षा, धन व आशा किरण जैसे नाटकों के माध्यम से बेसिक शिक्षा तथा समग्र शिक्षा की योजनाओं पर निपुण भारत, ऑपरेशन कायाकल्प, डी0बी0टी0, बालिका शिक्षा, शारदा और समर्थ एप के प्रति प्रचार-प्रसार और जन जागरूकता इन नाटकों का मुख्य उद्देश्य है। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विष्णु यादव एकेडमिक रिसोर्स पर्सन को इन कार्यक्रमों के लिए नोडल नामित किया गया है। जिनके द्वारा प्रदर्शित किए जाने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जा रही है। नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन के दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ साथ ए0आर0पी0 विष्णु यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

स्कूल संचालक के पुत्र का बीमारी से निधन हुआ

भरथना। कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज निवासी स्कूल संचालक एसके दुबे के युवा पुत्र आकाश 27 वर्ष का रविवार की सुबह निधन हो गया,परिजनों के मुताबिक आकाश पिछले कुछ दिनों से पीलिया की बीमारी से ग्रस्त थे।

मृतक अपने पीछे पत्नी दिव्या, एक पुत्र व एक पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया। उनके निधन पर पूर्व चैयरमेन मनोज पोरवाल, डॉ धर्मेंद्र कुशवाह, प्रमोद गुप्ता, सभासद हरिओम दुबे  मुन्नी गुप्ता,पंकज दुबे आदि ने शोकाकुल परिवार ढांढस बंधाया।

सिपाहियों ने चालक की बचाई जान होगा सम्मान

इटावा/भरथना। तुरैया नहर पुल में गिरी कार के चालक को बचाने वाले सिपाहियों को साहस की एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने सराहना कि उन्होंने दोनों प्रधान आरक्षियों को गणतंत्र दिवस पर प्रशासित पत्र के साथ इनाम देने की घोषणा की है।

एसएसपी ने बताया कि नई मंडी निवासी आनंद कुमार कार से फर्रुखाबाद रिश्तेदारी की तेरहवीं में शामिल होने गए थे लौटते वक्त रात को उनकी कार तुरैया नहर पुल के पास गड्ढे से अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। लोगों ने इसकी जानकारी वहां ड्यूटी कर रहे प्रधान आरक्षी अजीत सिंह व गजेंद्र सिंह को दी। दोनों दोनों सिपाहियों ने जान की परवाह ना कर चालक को नहर से सकुशल बाहर निकाला था

पुलिस के जवानों ने बचाई नहर में गिरे कार चालक की जान

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना

भरथना: कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तुरैया नहर पुल के निकट बीती देर शाम लगभग साढ़े 6 एक अनियंत्रित हुंडई कार नहर में असंतुलित होकर जा गिरी। कार चालक कार के अंदर ही फंसा हुआ था। वही ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल गजेंद्र सिंह व अजीत सिंह ने देखा कि चौबिया की ओर से आ रही एक कार तुरैया नहर में जा गिरी है। और कर चालक कार के अंदर ही फसा हुआ है।

उक्त दृश्य को देखते ही ड्यूटी पर तैनात भरथना पुलिस के दोनों जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कार चालक को सकुशल बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। और कार चालक आनंद कुमार यादव पुत्र बलराम सिंह निवासी शिवा नगर नई मंडी इटावा को मफलर और एक छोटी सी रस्सी का इस्तेमाल करते हुए लगभग 100 मीटर तक स्वयं नहर में बह रही कार के साथ चलते हुए सकुशल बाहर निकाल लिया। उक्त घटना के सम्बन्ध में कार चालक ने इटावा पुलिस का धन्यवाद किया है। साथ ही आम जनता के द्वारा भी इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की जा रही है।

पुलिस के दोनों जवानों का ये साहसपूर्ण कार्य सामने आने के बाद इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने दोनों जांबाज के सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर गणतंत्रता दिवस पर प्रशस्ति पत्र तथा नगद पुरुस्कार भेंटकर सम्मानित करने की घोषणा की है।

शरद यादव के निधन पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित भरथना

इटावा इकदिल – विरारी गाँव में आज भरथना के समाजवादी पार्टी के विधायक राघवेंद्र गौतम ने समाजवादी पार्टी के मशीहा शरद यादव के निधन पर पुष्प अर्पित किए, आगरा मंडल के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने देश के महान समाजवादी नेता मसीहा आदरणीय शरद यादव जी के निधन पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया ।

जैसा कि विदित है दिनांक 12 जनवरी 23 को दलित पिछड़ा वंचित शोषित गरीब किसान मजदूर मजलूम के मसीहा आदरणीय शरद यादव जी का गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के उपरांत निधन हो गया था । लगभग पिछले दो वर्षों से शरद यादव अस्वस्थ चल रहे थे दिनांक 12 जनवरी को शरद यादव ने लगभग 74 वर्ष की अवस्था में गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली शरद यादव ने अपने पूरे राजनीतिक जीवन के लगभग पचास साल में दलित पिछड़े गरीब किसान मजदूर वंचित शोषित मजलूम के हित की आवाज उठाई और वंचितों के हित में ही काम किए, आदरणीय शरद यादव छात्र राजनीति से देश की राजनीति में आए और जबलपुर महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष से सीधे चुनाव में उतरे सन 1974 में लगभग 25 वर्ष की अवस्था में पहली बार जबरपुर से सांसद बने व लोकनायक प्रकाश नारायण के आंदोलन में बढ़चढ़ कर सक्रिय भूमिका निभाई, कांग्रेस की इंदिरा सरकार के खिलाफ आंदोलन के सक्रिय व प्रखर वक्ता होने के कारण डी आई आर, मीसा में गिरफ्तार हो पूरे साढ़े चार साल जेल में भी बिताए और फिर सक्रिय राजनीति कर मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश व बिहार से तीन राज्यों से सांसद रहने के साथ-साथ देश की राजनीति में सक्रिय योगदान दिया ।

आदरणीय शरद यादव सात बार लोकसभा सांसद, चार बार राज्यसभा के लिए चुने गए कई बार मंत्री रहे, जनता दल की विश्वनाथ प्रताप सिंह सरकार में पिछड़ों के हित में मंडल कमीशन को लागू करवाकर पिछड़ों के लिए केंद्र व राज्य सरकार की नौकरियों में 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई , जिसका लाभ देश के लाखो करोड़ों पिछड़ों ने आज तक उठाया है और आज भी लाभ उठा रहे है ।

किसानों, मजदूरों, गरीबों, अल्पसंख्यकों, महिलाओ के हित मे मजबूत पक्ष रखते हुए संसद में अनेकों बार आवाज उठाई और काम भी करवाए अटल बिहारी वाजपेई सरकार सहित अन्य कई सरकारों में सरकार में रहकर कई महत्वपूर्ण कार्य किए, आदरणीय शरद यादव ने अपने पचास साल के राजनीतिक जीवन में सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ तीन बार संसद से इस्तीफा भी दिया, और फिर निर्वाचित होकर संसद में पहुंचे आदरणीय शरद यादव ने अपने पचास वर्ष के राजनीतिक जीवन में भ्रष्टचार मुक्त बेदाग चरित्र अपनाते हुए विनम्रता शालीनता सादगी के साथ उत्कृष्ट व आदर्श सांसद का खिताब भी संसद से प्राप्त किया, और आगामी सांसदों के लिए एक अनुकरणीय मिसाल पेश की, आज पूरा देश उनकी कमी महसूस कर रहा है और देश की समाजवादी राजनीति को एक बहुत बड़ी अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है ।

इस कार्यक्रम के सयोंजक दीपक नागर, भरथना सपा विधायक राघवेंद्र गौतम, ज्योति मौर्या प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जनता दल, जगवीर मौर्या जिलाध्यक्ष आगरा, राष्ट्रीय जनता दल आगरा,उमेश राजपूत उर्फ़ डुल्ले, सपा नगर अध्यक्ष,फरियाद भारती जिला पंचायत सदस्य, मिथलेश साक्य, राहुल दिवाकर, सूरज भारतीय, कमल सर, कुलदीप राजपूत, रामबहादुर सिंह, विष्णु राठौर पत्रकार आदि लोग मौजूद रहे ।

जरूरतमंदों की सेवा ही है ईश्वर की सच्ची उपासना

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना।

भरथना: कस्बे में रविवार को कस्बा के पुराना भरथना स्थित गोविन्द धाम में ड्रगिस्ट एण्ड कैमिस्ट एसोसियेशन भरथना के तत्वाधान में कम्बल व खिचडी वितरण कार्यक्रम का अयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि ड्रग इंस्पेक्टर रजत पाण्डेय ने उपस्थितजनों से कहा कि सेवा के भावों को अंगीकार करते हुए समाज को अनुकरणीय दिशा दी जा सकती है। मानव समाज में हमेशा सेवाभाव होना अति आवश्यक है। इससे समाज के अंदर फैली कुरीतियां समाप्त होती हैं।

सामान्य सेवा कार्यों को भी व्यक्ति यदि जीवन पर्यंत करता रहे तो उसका अहं भाव पूरी तरह समाप्त होकर उसके लिए आध्यात्मिक उत्थान का मार्ग प्रशस्त कर देगा। एक-दूसरे के प्रति प्रेमभाव से सामाजिक एकता, शांति और भाईचारे का आधार बनता है। हमें मानवता को भूलना नहीं चाहिए। मानव समाज में सबसे कमजोर, दबे-कुचले, गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची उपासना कहा गया है। इससे पहले एसोसियेशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता, महामंत्री मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विशाल पोरवाल आदि पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय समेत विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता रामपाल सिंह राठौर, मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव, रघुराज सिंह कुशवाह, विष्णु भदौरिया, बृजपाल सिंह जादौन, कुलदीप त्रिपाठी, रामनरायन दुबे, सुधीर पोरवाल, प्रदीप सविता, कन्हैयालाल त्रिपाठी आदि का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। तदुपरान्त आगन्तुक अतिथियों ने नगर क्षेत्र के एक सैकडा से अधिक दीन-दुखियों, गरीब, असहाय, जरूरतमन्दों को भीषण गलनभरी सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से कम्बल वितरित किया तथा खिचडी खिलायी। इस दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष बण्टी पोरवाल, बबलू कुशवाह, पिण्टू कुशवाह, मनोज पोरवाल, गोविन्द रावत, अंकुर त्रिपाठी, देवाशीष चैहान, सुशील पोरवाल, सुमेध अवस्थी, छोटू दुबे, सोनू पोरवाल, लालू गुप्ता सहित समस्त मेडीकल संचालकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन जयदीप त्रिपाठी अंकुर ने किया।