Sunday , October 27 2024

Editor

आवारा सांड ने ले ली 80 वर्षीय वृद्ध की जान, उपचार के दौरान हुई है मृत्यु 

इटावा: जनपद में भरथना तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुआ पुर दिनारपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक आवारा सांड ने एक किसान को पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद गंभीर घायल हुए किसान को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान किसान की मौत हो गई। पूरी घटना कस्बा इकदिल के अंतर्गत ग्राम दिनारपुर की है। उक्त ग्राम निवासी करण सिंह पुत्र रामसहाय (उम्र लगभग 80 वर्ष) पेशे से एक किसान थे। जिन्हे आज दोपहर एक आवारा सांड ने पटककर घायल कर दिया। घायल हुए लगभग 80 वर्षीय किसान को परिजनो के द्वारा उपचार दिलाया गया जिनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही भर्थना तहसीलदार अशोक कुमार सिंह घटना का निरीक्षण करने ग्राम दिनारपुर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज कर लिए है। जिसके बाद भरथना तहसीलदार के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया। भरथना तहसीलदार ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौत का सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात मृत्यु का सही कारण ज्ञात होने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। वही उक्त हदयविदारक घटना से मृतक किसान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

करोड़ों रुपये की लागत से बने आईटीआई कालेज ताखा का भवन विभाग की अनदेखी के कारण धूल फांक रहा है

ताखा। प्रशासन की अनदेखी के चलते उद्घाटन के बाद भी अभी तक आईटीआई कालेज ताखा में शिक्षण कार्य नहीं हो सका शुरू।

ब्लॉक क्षेत्र के आईटीआई कालेज ताखा का भवन पिछले दो साल से छात्रों के इंतजार में बनकर खडा हुआ है। निर्माण निगम ने भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराकर विभाग को सौंप दिया। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक ना तो शिक्षकों की कोई तैनाती की और ना ही भवन में कोई भी फर्नीचर लगवाया गया।

बताते चलें अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने ताखा के युवाओं के लिए आईटीआई कालेज के रूप में एक बडी सौगात दी। समय पर बजट न मिलने से कई महीनों निर्माण कार्य बंद रहा। निर्माण कार्य पूर्ण होने में करीब तीन बर्ष से अधिक का समय लगा और बर्ष 2020 में निर्माण निगम ने भवन को तैयार कर आईटीआई कालेज विभाग को भवन सुपुर्द कर दिया।

बर्ष 2020 में कालेज का विभाग द्वारा कोड भी जारी कर दिया गया और कालेज के नाम से पिछले तीन साल से सीटें भी दी जा रही लेकिन ना तो पिछले तीन साल से इस भवन में शिक्षण कार्य किया जा रहा और ना यहां पर अभी तक स्टाफ की तैनाती की गई। और ताखा कालेज के नाम से छात्रों का दाखिला कराने पर उन्हें आईटीआई कालेज इटावा में शिक्षण कार्य के लिए जाना पडता है।

कालेज में 12 ट्रेड कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, मोटर वाहन मैकेनिक, वेल्डर, प्लंबर, कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिज़ाइन, फिटर मौजूद है और कालेज में छात्रों के लिए लगभग 400 सीटें मौजूद है।

आईटीआई कालेज इटावा के प्रधानाचार्य डा. राजकुमार सिंह यादव ने बताया कि शासन ने कालेज को सीसीसी माडल पर प्रस्तावित कर दिया है जल्द ही कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति करके शिक्षण शुरू होगा।

*घनश्याम शर्मा

कस्बे में गस्त के दौरान कोतवाली पुलिस हुई दुकानदारों से रूबरू

अजीतमल। रविवार को पुलिस कप्तान चारू निगम के निर्देश पर अजीतमल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक में जहां उप जिलाधिकारी व प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्रीय लोगों व कस्बे के संभ्रांत लोगों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की वही देर शाम कस्बे में गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बाबरपुर तिराहे पर दुपहिया वाहन चालकों को रोककर बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाके में धीमी गति से वाहन चलाने की चेतावनी दी, वहीं बाजार के दुकानदारों से रूबरू होकर कस्बे की पुलिस व्यवस्था के बारे में फीडबैक ली उन्होंने दुकानदारों से रात्रि गश्त के बारे में भी जानकारी हासिल की साथ ही उन्होंने बाजार के दुकानदारों से अपने-अपने दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा दुकानों पर नौकर के रूप रहने वाले युवाओं के निवास का सही रूप से जानकारी करने की बात कही ,वही अधिकांश व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा कस्बे में जाम की स्थित से राहत होने पर प्रभारी निरीक्षक का आभार व्यक्त किया। कोतवाल ने व्यापारियों से कहा कि कस्बे में किसी भी व्यापारी को किसी भी प्रकार की समस्या हो उसके लिए कोतवाली पुलिस उसकी मदद के लिए 24 घंटे तैयार है इस दौरान निरीक्षक अपराध अनूप कुमार मौर्या सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

*योगेंद्र गुप्ता 

मूर्ति स्थापिना के लिए निकाली गयी कलश यात्रा

फोटो- कलश यात्रा में शामिल महिलाएं

अजीतमल – कस्वा क्षेत्र के गांव मौहारी में मां वैष्णोदेवी की मूर्ति स्थापिना को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा। सेकड़ों युवाओं सहित महिलाओं और वच्चों ने हिस्सा लिया।

रविबार को कस्वा क्षेत्र के गांव मौहारी में कमलेश प्रजापति व विमलेश प्रजापति ने माँ वैष्णो देवी की मूर्ति स्थापना का आयोजन किया जिसमें कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा गांव से होते हुए शाहपुर तुमरिहा, फूलपुर, फुटेकुआं से होती हुई देवी मंदिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा के दौरान यज्ञाचार्य नगेन्द्र त्रिपाठी व जागेश मिश्रा मंत्रोच्चारण करते हुए तथा महिलाएं सिर पर पीत कलश धारण कर भगवान के भजन कीर्तन करती हुई चल रही थी।

इस दौरान गयाप्रसाद,विमलेश,वीरेंद्र,लक्ष्मण त्रिपाठी, ब्रजरिषी, अनिल, सुबोध, सचिन, दिनेश बाबू, रूपनरायन, बाबा महेश चंद्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता

 पीस कमेटी की वैठक कर शांति व्यस्था बनाये रखने की अपील

फोटो- पीस कमेटी की बैठक में मौजूद उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह

अजीतमल। रविवार को कोतवाली में गणतंत्र दिवस एव बसंत पंचमी आदि त्योहारों के चलते पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई जिसमें पहुचे क्षेत्र के लोगो से शांति एव सौहार्द पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने एव शांति व्यस्था कायम रखने की अपील की गई तथा वही प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने बाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही।

पीस कमेटी की वैठक की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी अखिलेश कुमार सिंह ने लोगो से गणतंत्र दिवस एव बसंत पंचमी आदि त्योहार सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह न फैलाये कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि आगामी बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के अवसर पर लॉ ईन ऑर्डर और सुरक्षा व्यवस्था को नजर मे रखते हुए पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई है सभी से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार शांति व्यवस्था बिगड़ने की सूचना अगर हो तो उन्हें संज्ञान में लाया जाए जिसपर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने लोगो से अपील की है किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उनसे सीधा संपर्क किया जा सकता है समस्या का निराकरण किया जाएगा। वैठक में ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे पूर्व चेयरमैन राम दर्शन कठेरिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव पोरवाल , रवि वर्मा, अनिल गुप्ता , आसाराम राजपूत, सभासद जनरल सिंह बाबा गोपाल दास, क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के प्रधान नगर के व्यापारी और संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता

ट्रेवल्स बस चालक परिचालक के साथ मारपीट कर रुपए छीनने का आरोप

अजीतमल। ट्रैवल बस चालक , परि चालक के साथ मारपीट के आरोप में अजीतमल कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है

राजीव कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी मछंड गांव भिंड मध्य प्रदेश ने मामला दर्ज कराया कि वह ट्रेवल्स बस चलवाता है। गत 17 जनवरी की शाम करीब 8:30 बजे बस का ड्राइवर अनुरुद्ध पुत्र रामलखान निवासी असेना, माधौगढ़ जालौन, अपने हेल्पर दीपक के साथ कानपुर से दिल्ली के लिए सवारियां लेकर जा रहा था अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के दलेलनगर गांव के पास हाईवे पर दो वाहनों पर सवार युवकों ने बस को रोक कर ड्राइवर व कंडक्टर को बस से खींचकर मारपीट करते हुए बस में रखे चार हजार रुपए लेकर। आरोपी बस में तोड़फोड़ कर व जान से मारने की धमकी दे कर भाग गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि शिवा शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला, सत्यम गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता, गोपाल राठौर पुत्र तुलसीराम, फैज खान पुत्र सिराज, अजय चौबे अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कर जांच शुरू की ।

*योगेंद्र गुप्ता

विवादित जगह के कटीले तार हटाने को लेकर शांति भंग में एक गिरफ्तार

जसवंतनगर(इटावा)। नगर की केला गमा देवी मंदिर के सामने एक विवादित जमीन पर लगे कटीले तारो को जबरन हटाने के आरोप पुलिस ने एक व्यक्ति को शान्तिभंग में गिरफ्तार किया है।

इस जमीन पर दो पक्षों के विवाद विवाद के चलते उप जिलाधिकारी जसवंतनगर में इस जमीन के जगह पर नुकीले कांटेदार तार लगवाकर जगह को कुर्क किया था।

अधिशासी अधिकारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि उक्त जमीन को 3 महीने पूर्व उपजिलाधिकारी द्वारा विवादित होने पर कुर्क कर तारो से वेरिकेटिंग कर दी गई थी तथा जमीन को नगर पालिका परिषद के सुपुर्द कर दिया गया था ।

रविवार दोपहर कस्बे के कटरा पुख्ता निवासी राजकमल गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता ने तारो की वेरिकेटिंग को हटाने की कोशिश की, जिसकी सूचना जिलाप्रशासन को दी गई। मोके पर क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी, कस्बा इंचार्ज कपिल चौधरी मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुचे और रामकमल गुप्ता को गिरफ्तार कर शान्तिभंग में चालान कर न्यायालय भेजा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

शिक्षक के अपहरण में पुलिस की बड़ी कार्यवाही 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ऊसराहार/ताखा। बच्चो को कोचिग पड़ाकर लौट रहे शिक्षक का 2 दिन पहले फिल्मी स्टाइल में हुआ था अपहरण। शिक्षक राहुल कुमार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध अपहरण कर बंद कमरे में बंधक बनाकर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहरण करने वालो की तलाश शुरू कर दी थी।और अगले ही दिन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और 4 आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस थाना ऊसराहार क्षेत्र के गपचिया निवासी शिक्षक राहुल जाटव का अपहरण करने वाले राहुल राठौर निवासी रामनगर कालौनी इटावा एंव सौरभ राजपूत निवासी लोकसाई इटावा को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह फरार होने की फिराक में वाइक से भाग रहे थे। थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया शिक्षक का अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है चार अभियुक्त फरार है जिनकी तलाश में दविस दी जा रही है।

घनश्याम शर्मा ताखा ऊसराहार

पुलिस के धरपकड़ अभियान में 6 लोग गिरफ्तार

जसवंतनगर(इटावा)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जसवंत नगर पुलिस ने वारंटी ओं की धरपकड़ का अभियान तेज किया है।

चलाए गए इस अभियान में थाना पुलिस ने 6 वारंटियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने बताया कि संगीता देवी , शोभा देवी ,पंछी लाल, सुभाष चंद, रिंकू के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज था , तथा मोहल्ला कोठी कैस्त के श्याम उर्फ सुआ पुत्र रामोतार के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज था न्यायालय द्वारा इनके वारंट जारी किए गए थे पुलिस ने बीती रात उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।

*वेदव्रत गुप्ता 

लायंस क्लब के नेत्र शिविर में हुई 417 मरीजों की जांच

फोटो: दीप प्रज्वलन कर नेत्र शिविर का उद्घाटन करते मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इटावा एम एमआर्य एवं नेत्रों की जांच करते नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ

जसवंतनगर (इटावा)। यहां के रामलीला मैदान स्थित पंचवटी में रविवार को लायंस क्लब ऑफ जसवंतनगर द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया ,जिसमें इटावा के श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, राहत पुर इटावा द्वारा नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम भेजकर लोगों के नेत्रों की जांच की गई।

6 घंटे तक चले इस नेत्र शिविर में 417 मरीजों ने अपने नेत्रों की जांच कराई, जिनमें से 105 मरीज ऑपरेशन योग्य पाए गए। इनके ऑपरेशन बिलकुल मुफ्त किए जाएंगे।

इस निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक इटावा डॉक्टर एम एम आर्य द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर रजत पांडे औषधि अधिकारी, रिजवान अहमद अध्यक्ष कर्मचारी एसोसिएशन जनपद इटावा, सुधीर शुक्ला बबलू आदि मौजूद थे। मुख्य अतिथि द्वारा फीता काटने के अलावा मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रजलन कर शिविर की शुरुआत की गई।

मुख्य अतिथि का स्वागत लायंस क्लब जसवंत नगर के अध्यक्ष राहुल गुप्ता, सचिव विनय पांडे, कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता, संयोजक लविन गुप्ता, विवेक गुप्ता एवं ऋषि दीप गुप्ता ने किया।

शिविर में डा. आर एस शुक्ला, डा. आर के एस भदौरिया, डा. दीप्ति जोशी, डा. प्रभाकर कटियार ने मरीजों की बारीकी से जांच की।

आदर्श राजौरे , अवधेश पचौरी, शिवेंद्र यादव, शिचा शर्मा आदि सहयोगी स्टाफ के रूप में मौजूद था।

श्री शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय इटावा के संचालक मंडल राजेंद्र कुमार दीक्षित, घनश्याम तिवारी, महेश चंद्र तिवारी, विनोद त्रिपाठी, आचार्य महेश तिवारी आदि ने इस अवसर पर व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

लायंस क्लब जसवंत नगर के सदस्यगण डॉक्टर शैलेंद्र कुमार शर्मा, विनोद सिंह यादव, ठाकुर अजेंद्र सिंह गौर ,राजीव कुमार गुप्ता बबलू, शांतनु कुमार गुप्ता, संजीव पाठक, अतुल गुप्ता, र अभिषेक गंगलास, अतुल बजाज, सत्य प्रकाश गुप्ता, सचिन गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे। इस नेत्र चिकित्सा शिविर का प्रयोजन रामलीला समिति जसवंतनगर द्वारा किया गया।

*वेदव्रत गुप्ता