Sunday , October 27 2024

Editor

बालों में खुजली की समस्या को भूल से भी न करें अनदेखा, जानिए इससे छुटकारा पाने के उपाए

भी को अपने बालों से बहुत प्यार होता हैं और इसके लिए बालों की सार-संभाल करते हुए इसकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जाता हैं। बालों का सही ख्याल ना रखा जाए तो कई प्रकार की परेशानियां सामने आने लगती हैं जिसमें से एक हैं खुजली की समस्या।

कई बार यह समस्या से ज्यादा शर्मिंदगी का कारण बन जाता हैं। कई बार केम‍िकल युक्त उत्पादों के ज्यादा इस्तेमाल करने के कारण भी स‍िर में खुजली की समस्या बढ़ सकती है।

टी ट्री ऑयल का प्रयोग लोग सुंदरता बढ़ाने के लिए करते रहे हैं। इसमें टरपीन्स नाम को यौगिक मौजूद होता है जो एंटी-बैक्टीरियल, एंटीफंगल गुणों से लैस होता है। इसके उपयोग से बालों की जड़ों में नमी बनी रहती है और खुजली से निजात मिल जाती है।

2 चम्मच टी ट्री ऑयल को एक चम्मच ऑलिव ऑयल में मिलाएं। कॉटन की रुई को मिश्रण में डुबोकर बलाों की जड़ों में मसाज करें। एक हफ्ते बाद से ही आपको परिणाम दिखने लगेंगे।

तिल के लड्डू और रेवड़ी का सेवन करने से आपके शरीर को मिलेगी एनर्जी और गर्मी

क्या कभी आपने सोचा है कि तिल का लड्डू और रेवड़ी जैसी कुछ मीठी चीजें पारंपरिक रूप से ठंड के मौसम में क्यों खाए जाते हैं? इसके पीछे भी कुछ कारण हैं, इस तरह की चीजें ऐसी सामग्री से बनाई जाती हैं जो शरीर को अंदर से गर्म करने और एनर्जी प्रदान करने में मदद कर सकती हैं.

गर्म, आराम देने वाले फूड की लालसा को पूरा करने में मदद कर सकते हैं. इन चीजों में तिल का इस्तेमाल होता है, जिनमें वार्मिंग गुण होते हैं और यह इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने में मदद करते हैं. तिल को आप अपनी डाइट में कैसे शामिल कर सकते हैं.

रेवड़ी को घी से बनाया जाता है. घी से आपको कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं और अक्सर इसका उपयोग पारंपरिक आयुर्वेदिक चिकित्सा में पाचन में सुधार और शरीर की प्राकृतिक सुरक्षा में मदद करने के लिए किया जाता है.

तिल का लड्डू और रेवड़ी जैसी मिठाइयां इस बिल के लिए पूरी तरह से फिट हैं क्योंकि वे रिच और संतोषजनक हैं फिर भी हल्के होते हैं, जिसे आनंद के साथ खाया जा सकता है. इसके अलावा वे ऐसे इंग्रेडिएंट से बने होते हैं

मेंटल हेल्थ की हमेशा बात करना भी आपके लिए हो सकता हैं खतरनाक

ऐसा क्यों है कि हम जहां भी जाते हैं अपनी मेंटल हेल्थ की देखभाल करने की सलाह सुनने के बावजूद हम पहले से कहीं अधिक तनावग्रस्त और घबराए हुए महसूस कर रहे हैं?

अगर हम किसी अच्छे, विचारशील और हमदर्द से बात करते हैं तो हम लाख गुना बेहतर महसूस करेंगे. हालांकि, अन-मैच्योर के साथ एक चुनौतीपूर्ण बातचीत करना बहुत गलत हो सकता है और स्पीकर को अपर्याप्त, गलत समझा और अकेला महसूस कर सकता है.

लोग अक्सर अजीब व्यवहार करते हैं जब वो आपकी मानसिक स्थिति के बारे में सुनते हैं. पूरी तरह से ईमानदार होने के लिए उनमें से कुछ नाटक को पसंद करते हैं. बार-बार ‘खुश विचार सोचो!’ जैसी बातें कहकर और ‘इसे बाहर निकालो और तुम बेहतर महसूस करोगे’ ये दोस्त शायद ही दूसरों को प्रेरित करते हैं. अपने दोस्तों के साथ बात करने के बाद, हम शायद ही कभी बेहतर महसूस करते हैं. वास्तव में अक्सर ऐसा ही होता है. बात करना तभी मायने रखता है जब आपको ऐसे दोस्त मिलें जो आपको अच्छे से सुनें.

अप्रिय सलाह अधिक तनाव पैदा कर सकती है
पहली नजर में, गलत लोगों के साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करते समय ‘अपनी अंदर की आवाज को सुनें’ और ‘अपनी भावनाओं पर ध्यान केंद्रित करें’ जैसी बातें बहुत अच्छी लग सकती हैं. हालांकि, जब हम इस बात को ध्यान में रखते हैं कि किसी के मस्तिष्क का इमोशनल पार्ट सबसे शक्तिशाली, तेज और बेवकूफी वाला हिस्सा है तो अपनी भावनाओं को हम पर हावी होने देना और इसे पूरी तरह से बाहर कर देना अक्सर गलत होता है.

खाद्य योजक की वजह से भी बढ़ रहा हैं टाइप 2 मधुमेह का खतरा

क नए अध्ययन से पता चला है कि खाद्य योजक, जो स्वाद बनाए रखने या स्वाद, उपस्थिति, या अन्य संवेदी गुणों को बढ़ाने के लिए भोजन में जोड़े जाते हैं, टाइप 2 मधुमेह के बढ़ते जोखिम से जुड़े हैं।

अध्ययन के अनुसार, नाइट्राइट्स और नाइट्रेट्स रासायनिक यौगिक हैं जिनका उपयोग शेल्फ जीवन को बढ़ाने के लिए खाद्य योजक के रूप में किया जाता है, जबकि शोधकर्ता नाइट्राइट्स के आहार जोखिम और टाइप 2 मधुमेह के जोखिम के बीच एक कड़ी का सुझाव देते हैं।

नाइट्राइट्स/नाइट्रेट्स टाइप 2 मधुमेह जोखिम के लिए आहार जोखिम के बीच संबंधों की जांच करने के लिए, शोधकर्ताओं ने संभावित समूह न्यूट्रीनेट-सैंटे में 1,04,168 प्रतिभागियों से एकत्र किए गए डेटा तक पहुंच बनाई।

कई डेटाबेस और स्रोतों से प्राप्त विस्तृत नाइट्राइट/नाइट्रेट एक्सपोजर का उपयोग करके स्वास्थ्य परिणामों के साथ स्वयं रिपोर्ट की गई आहार जानकारी का विश्लेषण किया।शोधकर्ताओं ने पाया कि NutriNet-Sante समूह में भाग लेने वालों ने समग्र रूप से नाइट्राइट्स के उच्च सेवन की सूचना दी, टाइप 2 मधुमेह के विकास का उच्च जोखिम था।

सोने से पहले 1 चम्मच भुनी हुई अजवाइन का सेवन करने से होंगे ये फायदें

भारतीय किचन में मौजूद मसाले स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। मसालों में से एक है अजवाइन। अजवाइन में प्रोटीन, फैट, फाइबर, मिनरल, कैल्शियम, आयरन और निकोटिनिक एसिड पाया जाता है

रात को यदि आपको अच्छी नींद नहीं आती तो आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं। अजवाइन खाने से आपका मस्तिष्क शांत होता है। आपको नींद भी अच्छी आती है और इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता।

यदि आपको कमर में दर्द रहती है तो सोने से पहले 1 चम्मच भुनी हुई अजवाइन का सेवन करें। अजवाइन खाने के बाद आप 1 गिलास गर्म पानी जरुर पिएं। परंतु अजवाइन का सेवन आप खाना खाने के बाद ही करें।

सर्दी-जुकाम की समस्या से राहत पाने के लिए आप अजवाइन का सेवन कर सकते हैं। 1 चम्मच अजवाइन में 1 चुटकी काला नमक मिलाकर खाएं।

यदि आपको कब्ज की समस्या रहती है तो आप 1 चम्मच कच्ची अजवाइन को तवे पर भून लें। फिर रात में सोने से पहले इसे चबाकर खाएं। इसके बाद गर्म पानी पिएं। इस नुस्खे से आपको कब्ज की समस्या से आराम मिलेगा।

 

बिजली विभाग ने थमाया 86 हजार रुपये की बसूली का नोटिस , दिव्यांग महिला ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार/माधव संदेश। 

करहल : मृतक सास के नाम बिजली विभाग द्वारा 86527 रुपये जमा करने का नोटिस मिलने के बाद दिव्यांग बहू ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है । गाँव नगरिया निवासिनी दिव्यांग महिला प्रीती ने बताया कि बिजली विभाग ने उनकी सास लॉंगश्री के नाम 86527 रुपये जमा करने का नोटिस भेजा है । उनकी सास खत्म हो गईं है । प्रीती ने बताया कि वो और उनके पति दिव्यांग है । दोनों लोग मजदूरी करने के योग्य भी नही है ऐसे में वो ये बिल कैसे चुकाएं । उन्होंने करहल बिजली घर मे भी समस्या के बारे में अवगत कराया कि लेकिन कोई हल नही हुआ अब उन्होंने उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा से न्याय की गुहार लगाई है ।

समाधान दिवस पर सुनी गई लोगों की समस्या

ताखा(इटावा)। यहां तहसील सभागार में समाधान दिवस का आयोजन अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । लोगों की समस्याओ को सुना गया।

समाधान दिवस में कुल मिलाकर 12शिकायतें आई जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

अपर जिला अधिकारी ने बताया कि फरियादियों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराया जाएगा। कभी भी किसी भी फरियादी को निराशा नहीं होना चाहिए!

अनिस्तारित शिकायतों के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। फरियादियों से प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक शिकायत राजस्व विभाग की शिकायते आई.!

उप जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांण्डे, मु ०असलम, खंड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह ,अपर पुलिस सत्य पाल सिंह लेखापाल रोहित सविता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

गाँव की मूल समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी इटावा से मिले डॉ सूर्य कांत 

इटावा । जनपद इटावा के निवासी, लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज के रेस्पिरेट्री मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष सुप्रसिद्ध चिकित्सक संस्था ओशन अध्यक्ष डॉ सूर्य कांत ने अपने पैतृक गाँव बम्हनीपुर

की समस्याओं को लेकर आज जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय से मुलाकात की। डॉ सूर्य कांत ने व्यक्तिगत मुलाकात में अपने पैतृक ग्राम बम्हनीपुर की 22 प्रमुख समस्याओं जिनमे गांव में इंटरलॉकिंग,हैंडपंप रीबोर,खेलकूद मैदान, पुस्तकालय, अमृत सरोवर,अंत्येष्टि स्थल,पानी की टंकी बनवाने के साथ केयर टेकर के मानदेय इत्यादि शामिल थी पर जिलाधिकारी से विस्तृत चर्चा की व उन्हें विस्तार से अवगत भी कराया । जिलाधिकारी ने भी उनकी मांगों को संज्ञान लेकर गांव के समग्र विकास और आदर्श गांव बनाने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि, कभी इटावा जनपद में ही पले बढ़े व शिव नारायण इंटर कालेज एवम के के महाविद्यालय के पूर्व मेधावी छात्र रहे डॉ सूर्य कांत का अपने गांव और जनपद इटावा से लगाव आज भी बराबर कायम है। उन्होंने कहा कि,यह मेरा सपना भी है कि जिस गांव की मिट्टी में मैने जन्म लिया उस गांव के विकास के लिए मैं कुछ भी कार्य कर सकूं तो यह मेरा सौभाग्य ही होगा। उन्होंने कहा कि,मैं चाहता हूं कि मेरा गांव भविष्य में एक आदर्श गांव के रूप में पहचाना जाए। विदित हो कि,ग्राम बम्हनीपुर को आदर्श ग्राम घोषित कराने के विषय को लेकर डॉ सूर्य कांत पूर्व में भी लखनऊ में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात कर चुके है। आज की इस मुलाकात में उनके साथ ग्राम प्रधान शिवा तिवारी के प्रतिनिधि प्रशांत तिवारी भी मौजूद रहे।

दौड़ती लग्जरी कार नहर में डूबी चालक को सिपाही ने बचाया

भरथना,इटावा।भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेर तुरैया नहर पुल के समीप शनिवार की शाम करीब पौने 7 बजे नहर पटरी के किनारे बनी सड़क पर तेज रफ्तार दौड़ती एक लग्जरी कार अनियन्त्रित होकर नहर में जा गिरी ।

हालांकि आस-पास खड़े कुछ ग्रामीणों व राहगीरों ने तुर्रैया पुल पर ड्यूटी कर रहे सिपाही अजीत सिंह व विजेंद्र सिंह को इसकी जानकारी दी उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए नहर के तेज पानी के बहाव मैं तैरती जा रही कार में फंसे चालक को किसी तरह नहर में कुदकर कार की खिड़की को खोल कर चालक की जान बचाई जिसके कुछ ही देर में कार नहर के पानी मे डूब गई। घटना की सूचना पर भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच कार निकल बाने का कार्य शुरू कर दिया है।

वाहन की तेज लाइट आंखों पर पड़ने से बाइक सवार दो लोग नाला में गिरे

इटावा/भरथना।कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी राजीव ने बताया कि शनिवार की देर शाम करीब सात बजे जीजा अवनीश निवासी एरवा कटरा जिला औरैया के साथ बाइक से भरथना स्थित आवास पर आ रहा था।

भरथना-बिधूना पर स्थित बाहरपुर नहर पुल के पास सामने से आ रहे वाहन की हेड लाइट की तेज रोशनी पड़ने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सहित नाला में गिर पड़ा। घटना में जीजा के अंदरूनी चोटे आई है।घटना के दौरान बाइक चालक हेलमेट लगाए था।