Sunday , October 27 2024

Editor

वाहन की तेज लाइट आंखों पर पड़ने से बाइक सवार दो लोग नाला में गिरे।

इटावा/भरथना।कस्बा के मोहल्ला गिरधारीपुरा निवासी राजीव ने बताया कि शनिवार की देर शाम करीब सात बजे जीजा अवनीश निवासी एरवा कटरा जिला औरैया के साथ बाइक से भरथना स्थित आवास पर आ रहा था।

भरथना-बिधूना पर स्थित बाहरपुर नहर पुल के पास सामने से आ रहे वाहन की हेड लाइट की तेज रोशनी पड़ने से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सहित नाला में गिर पड़ा। घटना में जीजा के अंदरूनी चोटे आई है।घटना के दौरान बाइक चालक हेलमेट लगाए था।

एटीएम तोडकर चोरी का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा

इटावा/भरथना।संदीप पाल। एटीएम तोडकर चोरी का प्रयास कर रहे तीन बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, पूछताछ में पूर्व में चोरी किये हुए जेवरात,नगदी,अवैध असलहा व चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त औजार बरामद किए।

शुक्रवार की रात को थाना क्षेत्र में पुलिस टीम गश्त कर रही थी इसी दौरान पुलिस टीम जब कस्बा के बालूगंज मार्ग पर भ्रमणशील थी तो बालूगंज स्थित इंडिया एटीएम में कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिखायी दिये । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड लिया गया पकडे गये व्यक्तियों द्वारा एटीएम में चोरी करने के उद्देश्य एटीएम को काफी हद तोड दिया था। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त समसपुर गांव के रामवीर पुत्र महावीर, शशीकान्त शर्मा पुत्र दिनेश चन्द्र ,आशीष पुत्र महावीर की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से एटीएम तोडने मे प्रयुक्त 01 हथौडा,01छैनी,01 सब्बल (लोहे का), 315 बोर के दो तमंचा,04 जिंदा कारतूस,01 चाकू, 01 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी।पुलिस टीम द्वारा पकडे गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बताया गया कि दिनांक 15/16 जनवरी की रात्रि को हम लोगो द्वारा थाना भरथना के निनावा गांव में एक घर का ताला तोडकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की निशानदेही अभियुक्तो के समसपुर स्थित घर से मंगल सूत्र, अंगूठी,  बिछिया, जंजीर, जोडी पायल व 55 सौ रुपए बरामद किए गए।उक्त के चोरी की घटना के संबंध में थाना भरथना पर मु0अ0स0 17/23 धारा 457,380,411 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0स0 23/2023 धारा 379,411,427 भादवि व 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर सिंह,उपनिरीक्षक नितिन कुमार, अरुण कुमार तेवतिया, का0 बल्देव चौधरी,का0 अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

विधायक प्रदीप यादव के जन्मदिवस पर जरूरतमंदों को वितरण किए कंबल

इटावा/भरथना।संदीप पाल।क्षेत्र अंतर्गत नगला छिरहारन (लहरोई) गांव में विधायक प्रदीप यादव के जन्मदिवस  के उपलक्ष्य में समर्थको द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में पांच सैकड़ा से अधिक निर्धन असहाय जरूरतमंदो को सर्दी से बचाव के लिए कंबल का वितरण हुआ।

शनिवार को आयोजित समारोह में विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि अब तक की राजनैतिक यात्रा में भरथनावासियों का सदैव सहयोग रहा है,भरथना क्षेत्र के समस्याओं के निस्तारण के लिए वह सदैव तत्पर है। विशिष्ठ अतिथि पूर्व चैयरमेन मनोज पोरवाल ने कहा कि विधायक प्रदीप यादव भले ही दिबियापुर क्षेत्र से जनप्रतिनिधि हो लेकिन भरथना क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा संघर्ष किया है।इससे पहले विधायक प्रदीप यादव ने समारोह संयोजक सुरेंद्र सिंह यादव मास्टर,पूर्व प्रधान कृष्ण कांत यादव लाला आदि के साथ केक काटी, और समर्थको ने उन्हें शाल,पगड़ी,प्रतीक चिन्ह भेंट कर दीर्घायु की कामना कर जन्म दिन की बधाई दी।

बाद में विधायक प्रदीप यादव द्वारा दिव्यांग, असहाय जरूरतमंदो को कंबल वितरित किए गए।

समारोह के दौरान मोहित यादव आशू, रिंकू यादव,सत्यपाल आदि संभ्रान्तजन आदि मौजूद रहे,समारोह की अध्यक्षता हाकिम सिंह व संचालन सुरेश चंद्र यादव ने किया।

मोनी अमावस्या पर्व पर शनिदेव महाराज की पूजा अर्चना कर दानियों ने निर्धन-असहाय को कंबल दान किए

इटावा/भरथना।संदीप पाल। क्षेत्र अंतर्गत ऊमरसेन्डा गांव में स्थित शनि देव महाराज मंदिर पर मोनी अमावस्या पर्व पर विशेष पूजा अर्चना पाठ किया गया जिसमे कई महिला-पुरुष भक्तों ने भक्तिभाव से पूजा पाठ कर आरती में भागीदारी की।इसके बाद मंदिर पुजारी व ज्योतिषाचार्य विजय बहादुर शास्त्री द्वारा निर्धन,असहायजनों को कंबल दान कर प्रसाद ग्रहण कराया गया। इस दौरान कश्मीर सिंह बाबा,देवेश कुमार,धर्मवीर सिंह,मुन्नू शाक्य व सुभाष चन्द्र आदि मौजूद रहे।

ग्रहों की स्थिति के अनुसार जानिए आखिर कैसा रहेगा आज का दिन…

मेष- अद्भुत समय है। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। यात्रा में लाभ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान की स्थिति थोड़ी मध्‍यम रहेगी।  शासन-सत्ता का सहयोग मिलेगा।

 

वृषभ- स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी, कोर्ट-कचहरी में विजय, पिता की सम्‍पत्ति और स्‍वास्‍थ्‍य में अच्‍छी स्थिति है। प्रेम और संतान पर थोड़ा सा ध्‍यान रखें। मां काली की अराधना करें।

मिथुन- यात्रा में लाभ मिलेगा। भाग्‍यवश कुछ काम बनेंगे। शुभ संस्‍कार हो सकते हैं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम, व्‍यापार, संतान की स्थिति अद्भुत दिख रही है। हरी वस्‍तु पास रखें। नौकरी में अफसरों से व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें। तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में वृद्धि भी होगी।

कर्क- बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा लेकिन जो लोग रिसर्च करते हैं उनके लिए अद्भुत समय है। परिस्थितियां प्रति‍कूल रहेंगी। बचकर पार करने की आवश्‍यकता है। संतान और व्‍यापार भी मध्‍यम दिखाई दे रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह- जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है लेकिन प्रेम, व्‍यापार, संतान और जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानियों के लिए उत्‍तम समय है। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें। संयत रहें।आत्मविश्वास में कमी आएगी। नौकरी में तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आय में वृद्धि होगी।

कन्‍या- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश करेंगे। बुजुर्गों का आ‍शीर्वाद मिलेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम-व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। पीली वस्‍तु का दान करें।

तुला- विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्‍छा समय है। प्रेम में कुछ नयापन आ सकता है। नवप्रेम का आगमन हो सकता है। संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार सब बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक- भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। घर में कुछ शुभ संस्‍कार हो सकते हैं। कुछ आयोजन हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम-व्‍यापार की स्थ्‍िाति बहुत अच्‍छी है। पीली वस्‍तु पास रखें। वाणी में कठोरता का प्रभाव हो सकता है।

धनु- घोर पराक्रमी बने रहेंगे। भाइयों-मित्रों का साथ होगा। एक बहुत अच्‍छी व्‍यवसायिक ऊर्जा आपमें आ गई है। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम-व्‍यापार अद्भुत है। व्‍यवसाय की स्थिति बहुत अच्‍छी है।

मकर- धन का आवक बढ़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। बिल्‍कुल शब्‍द साधक की तरह वाणी का प्रयोग करेंगे। सारी स्थितियों को अपने पक्ष में कर लेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत बढ़िया है। पीली वस्‍तु का दान करें। वाणी में मधुरता रहेगी, पर धैर्यशीलता में कमी रहेगी।

कुंभ- शुभता के प्रतीक माने जाएंगे आप। जिस चीज की जरूरत होगी उसकी उपलब्‍धता होगी। अद्भुत समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार हर लिहाज से बढ़िया समय है। पीली वस्‍तु का दान करें।

मीन- यद्यपि की शुभ कार्यों में खर्च होगा। फिर भी मन थोड़ा परेशान रहेगा। प्रेम में थोड़ी दूरी रहेगी लेकिन शुभता बरकरार रहेगी। कनेक्‍शन बना रहेगा। संतान दूर है लेकिन शुभता महसूस करेंगे। अद्भुत समय है।

 

लायंस क्लब का नेत्र शिविर जसवंत नगर में आज रामलीला पंचवटी में

जसवंतनगर (इटावा)। रामलीला समिति के तत्वाधान मे लॉयंस क्लब आफ जसवन्तनगर द्वारा रविवार, 22 जनवरी(यानि आज) रामलीला मैदान की पंचवटी में एक निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन होगा।

यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष राहुल गुप्ता ,कोषाध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता और सचिव विनय पांडे ने संयुक्त रूप से देते हुए बताया है कि यह शिविर शंकर धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय इटावा एवं आगरा के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

इस शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर के एस भदौरिया,

डॉ आर एस शुक्ला (आगरा) , वरिष्ठ नेत्र सर्जन डॉक्टर दीप्ति जोशी,

डॉ राहुल सिंह ,डॉ आर के सी गुप्ता आदि नेत्र रोगियों की जांच करेंगे।

नगर ,क्षेत्र एवं आस-पास गांवों के नेत्र रोग से पीड़ित व्यक्ति इस निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर मैं आक लाभ प्राप्त कर सकते है। ऑपरेशन युक्त मरीजों के ऑपरेशन भी चयन करके निशुल्क कराए जाएंगे।

*वेदव्रत गुप्ता

भाविप संस्कार शाखा द्वारा निशुल्क विवाह पंजीकरण शुरू,21 शादियां होंगी 

जसवंतनगर (इटावा)। भारत विकास परिषद संस्कार शाखा जसवंतनगर द्वारा इस वर्ष भी निर्धन कन्याओं का निशुल्क विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विगत 11 वर्षों से भाविप संस्कार शाखा इस तरह के आयोजन करके हर वर्ष 21 कन्याओं का विवाह करवाती रही है। इस वर्ष के 12 वें आयोजन के बारे में जानकारी देते शाखा के अध्यक्ष श्याम मोहन गुप्ता,सचिव जवाहर लाल शाक्य, प्रांतीय पदाधिकारी हरिमोहन राजपूत ने बताया है कि निशुल्क विवाह के इस आयोजन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है।

पंजीकरण के लिए लोग पवन गुप्ता डालडा वाले मो.9412572101 रत्नेश इलेक्ट्रॉनिक्स मो.992787872607, मनोज गुप्ता खाद वाले मो.9412572961और श्री राधा गोविंद कॉन्वेंट स्कूल मो.9760727214 पर बनाए गए पंजीकरण काउंटर से संपर्क कर फार्म प्राप्त कर सकते हैं । वही पंजीकरण भी करा सकते हैं।

बताया गया है कि हर वर्ष की तरह शाखा सामूहिक विवाह में प्रत्येक जोड़े को सभी घरेलू आवश्यक सामान दहेज में निशुल्क प्रदान करेगी।

*वेदव्रत गुप्ता

सीपुरा गांव के एक यादव परिवार में शॉर्ट सर्किट से आग, 2 लाख का सामान स्वाहा

फोटो: आग से स्वाहा हुआ गृहस्थी का सामान

जसवंतनगर (इटावा)। शुक्रवार रात क्षेत्र के मल्हूपुर मौजा के सीपुरा गांव में एक पक्के मकान के अंदर आग लगने से गृहस्थी का दो लाख रुपए से ज्यादा का सामान राख हो गया।

आग रात 10 बजे के आसपास तब लगी, जब गांव के यशवीर सिंह यादव पुत्र रमेश सिंह के घर के लोग खाना खा पीकर सोने के लिए अपने बिस्तरों पर चले गए थे। तभी घर के एक हिस्से में धुआं उठना शुरू हुआ और देखते ही देखते लपटें उठने लगी। आग ने धीरे-धीरे और भी कमरों को लपेट में ले लिया। सामान धू धू कर जलने लगा और आसपास लपटों और धुआं से दहशत से घर के लोग बाहर भागे।

आग देख अड़ोसी-पड़ोसी दौड़े और फायर ब्रिगेड तथा हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचित किया गया। गांव वाले आग बुझाने में तत्परता से जुटे ,मगर जब तक आग बुझाई जाती और फायर ब्रिगेड पहुंचती घर के फ्रिज, कूलर, सोफा, बेड ,कपड़े गल्ला आदि लगभग दो लाख का सामान जलकर राख हो गए।करीब डेढ़ घंटा तक आग बुझाने की कार्रवाई चलती रही।

बताया गया है कि आग का कारण बिजली की लाइन में शॉर्टकट होना सामने आया है। शनिवार सुबह घटना की सूचना सुन मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। गृह मालिक यशवीर ने शासन प्रशासन से सहायता की मांग की है।

*वेदव्रत गुप्ता

प्रशांत फाउंडेशन ने जसवंत नगर के गरीबों को बांटे कंबल

फोटो : प्रशांत फाउंडेशन के लोग एक गरीब को कंबल ओढ़ाते हुए

जसवंतनगर (इटावा)। ठंड के मद्देनजर प्रशांत फाउंडेशन द्वारा महाअभियान के तहत गरीबों,असहाय और जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबलों, स्वेटरों एवं गरम वस्त्रों का वितरण किया गया है।

फाउंडेशन का एक ही लक्ष्य है एक ही ध्येय और नारा है कि हमने ठाना है हर गरीब को सर्दी से बचाना है। संरक्षक मान सिंह यादव और संस्थापक डाॅ.रिपुदमन सिंह द्वारा शुरू किये गए जन-कल्याणकारी अभियान की सराहना हो रही है। इस अभियान में जो भी समाजसेवी लोग सम्मिलित होना चाहें और गरीबों की मदद करना चाहें फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं। फाउंडेशन ने जसवंत नगर रेलवे-स्टेशन, जसवंत नगर बस स्टैंड और हाईवे के आस-पास व झुग्गी झोपड़ियों में कंबलों और गरम वस्त्रों का वितरण किया गया । वितरण के दौरान प्रमुख रूप से संरक्षक संस्थापक के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर्यावरणविद् समाजसेवी डाॅ.हेमन्त यादव , अजय यादव, सुमित यादव, नितिन यादव, सुरेंद्र कुमार व विमलेश यादव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

कटिया हटाओ, ट्रांसफार्मर बचाओ के नारे रात में माइक से गूंजते हैं

फोटो: नारे गूंजाते बिजली विभाग के लाइनमैन

जसवंतनगर (इटावा)।उच्चाधिकारियों द्वारा बिजली विभाग के अफसरों को बिजली चोरी रोकने के लिए काफी कसा गया है। इसी के चलते यह अधिकारी रात दिन बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान चला रहे हैं।

कटिया डालने और ट्रांसफार्मर फुकने से आजिज बिजली अधिकारियों ने अब विद्युत उपभोताओं को चैन की नींद न सोने देने के लिए रात में न केवल छापेमारी शुरू की है, बल्कि लाउडस्पीकर माइक द्वारा हर मोहल्ले में रात भर – “कटिया नहीं डालेंगे, बिजली चोरी नहीं करेंगे, बिजली बिल समय से भरेंगे” आदि नारों की गूंज शुरू कराई है।

इस काम में बिजली विभाग के लाइनमैन और कर्मचारियों को लगाया गया है, जो रात 8 बजे से देर रात तक इन नारों की गूंज मोहल्ला मोहल्ला शुरू करते हैं।

बताया गया है कि जसवंत नगर में अधिशासी अभियंता राजीव कालरा ने एक लाउडस्पीकर सेट यहां के लाइनमेंनों को उपलब्ध कराया है, जो रात भर “कटिया हटाओ ट्रांसफार्मर बचाओ” जैसे नारे गुंजायमान करते हैं।

इस अभियान के लिए उपखंड अधिकारी जसवंतनगर ए के सिंह और जे ई सत्येंद्र सिंह कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर मोहल्ले तय करते हैं कि किस मोहल्ले में रात को इन कर्मियों को लाउडस्पीकर लेकर जाना है। गुरुवार और शुक्रवार रात लाइनमैन बॉबी कुमार ,प्रमोद कुमार रवि कुमार और मोतीलाल जैसे चार की टीम यहां के कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास, अहीर टोला, सराय खाम आदि मोहल्लों में माइक से नारे गूंजते देखे गए। बिजली विभाग के यह प्रचारक लाइनमैन लोगों से दो हजार से ज्यादा के बकाए को भी जमा करने की अपील के साथ अन्यथा कनेक्शन काट दिए जाने की चेतावनी दे रहे थे।

*वेदव्रत गुप्ता