Sunday , October 27 2024

Editor

मौनी अमावस्या: आज लाखों श्रद्धालुओं ने संगम में लगाईं आस्था की डुबकी, रेला संगम तट पर उमड़ जन सैलाब

माघ मेले के प्रमुख स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर शनिवार को लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई।  श्रद्धालुओं का रेला संगम तट पर उमड़ पड़ा। पौ फटते ही डुबकी शुरू हो गई।

लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखा। घाटों के अलावा पूरे माघ मेला में सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है। पैदल के अलावा घुड़सवार पुलिस के जवान निगरानी कर रहे हैं।

पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा जल पुलिस के जवानों की तैनी की गई। संगमजाने के सभी रास्ते पैक रहे। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से की पुष्पवर्षा की गई। सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई।

  ऐसे में पुण्य की डुबकी से मनसा , वाचा, कर्मणा तीनों तरह के पापों के शमन के योग हैं। ज्योतिषाचार्य पं. ब्रजेंद्र मिश्र के मुताबिक सुबह 8:33 से 9:52 बजे के बीच स्नान-दान का सबसे उत्तम मुहूर्त है।

इस मूनवाकर ने ख़ास अंदाज़ में मनाया अपना 93वा जन्मदिन, 30 साल छोटी महिला को बनाया जीवनसाथी

मूनवाकर यानी चंद्रमा पर चलने वाले शख्स बज एल्ड्रिन ने अपने 93वें जन्मदिन पर अपनी लंबे समय के प्यार से शादी कर ली। एल्ड्रिन 1969 के अपोलो 11 मिशन के तहत चंद्रमा पर कदम रखने वाले तीन अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों में से एक हैं।

 ट्विटर पर अपनी पत्नी डॉ. एंका फौर के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा कि वे कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस में एक छोटे से समारोह में शादी के बंधन में बंध गए।

पूर्व अंतरिक्ष यात्री ने लिखा कि मेरे 93वें जन्मदिवस के दिन मुझे लिविंग लेजेंड्स ऑफ एविएशन द्वारा भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मेरे लंबे समय के प्यार डॉ. एंका फौर और मैं शादी के बंधन में बंध गए हैं।

साझा किए जाने के बाद से एल्ड्रिन की पोस्ट को 22,000 से अधिक लाइक्स और 1.8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। कमेंट सेक्शन में, कई यूजर्स ने कपल को बधाई दी और मजाक में लिखा कि आपको चांद पर होना चाहिए!

एक यूजर ने लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो,  हमेशा की तरह, आपने इसे स्टाइल में किया। दूसरे ने लिखा कि वाह! बधाई हो कर्नल एल्ड्रिन! जीवन 93 से शुरू होता है! शुभकामनाएं।

रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा, स्टोरी शेयर कर लिखा-“ब्रेक ले रहा हूं, थैंक यू”

भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर और बोल्ड एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है. रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की मुखर अभिनेत्रियों में से एक हैं।वह कई बार लोगों के सामने अपनी बात रख चुकी हैं.

कई बार उन्हें इसे लेकर काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है। यहां तक कि एक्ट्रेस ने कई बार भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेताओं को लेकर भी बयान दिए हैं, जिसके चलते वह सुर्खियों में बनी हुई हैं.

रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की थी। उस स्टोरी में उन्होंने लिखा था कि मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं, थैंक यू। जिसके बाद एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम की प्रोफाइल फोटो नजर नहीं आ रही है. रानी चटर्जी के इस फैसले के बाद उनके फैंस काफी परेशान हैं.

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमेरजेंसी’ की शूटिंग हुई पूरी, फैंस को मुश्किल वक्त से लड़ने की दी सलाह

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘इमेरजेंसी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को कंगना ही डायरेक्ट भी कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है।  कंगना ने खुद अपने सोशल मीडिया अकांउट के जरिए दी है। इस पोस्ट में कंगना ने फिल्म बनने के लिए किन-किन परेशानियों का सामना किया है उसके बारे में भी बताया है।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज पोस्ट की है। इन फोटोज में कंगना डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। फोटो को पोस्ट करते हुए कंगना ने लिखा- “आज मैंने बतौर एक्टर इमरजेंसी की शूटिंग पूरी कर ली है।

सच बिल्कुल अलग है। फिल्म के लिए जमीन गिरवी रखने से लेकर शूटिंग के दौरान डेंगू होने और ब्लज सेल्स काउंट कम होने के बावजूद फिल्म में काम करने तक, हर जगह मेरी परीक्षा हुई है।”

अभी रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस फिल्म में कंगना के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस चलपड़े और विशाक नायर भी अहम किरदारों में नजर आएंगी.

 

Drishyam 2 के डायरेक्टर संग सात फेरे लेंगी अजय देवगन की ये एक्ट्रेस, नाम सुनकर रह जाएंगे दंग

ए साल के आगाज के साथ ही बॉलीवुड में शादियों का सीजन भी शुरु हो गया है।  अजय देवगन स्टारर ‘दृश्यम 2’ के डायरेक्टर अभिषेक पाठक भी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

डायरेक्टर का दिल बॉलीवुड की एक खूबसूरत हसीना पर आ गया है।   बल्कि विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय है। वहीं अभिषेक और शिवालिका की शादी को लेकर नया अपडेट सामने आया है।

शिवालिका ओबेरॉय और अभिषेक पाठक काफी टाइम से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘खुदा हाफिज’ के सेट पर ही हुई थी। दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक इस फिल्म के निर्माता थे।दोनों का प्यार परवान चढ़ा था और कुछ ही वक्त पहले अभिषेक ने शिवालिका को तुर्की में हॉट एयर बैलून्स तले शादी के लिए प्रपोज किया था।

अमीषा पटेल का नाम इस एक्टर संग जुड़ा, गदर 2 से मिली थी बॉलीवुड में पहचान…

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली ‘गदर 2’ को लेकर लाइमलाइट में है. फिल्म में वो सनी देओल के साथ नजर आएगी.

एक प्रेम कथा आया था और इसी साल 11 अगस्त को इसका दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है.  एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो पाकिस्तानी एक्टर के साथ दिख रही है.

अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में वो पाकिस्तानी एक्टर इमरान अब्बास के साथ दिख रही है. ये वीडियो काफी रोमांटिक है और दोनों एक-दूसरे की बाहों में दिख रहे है.

वीडियो में इमरान और एक्ट्रेस फिल्म ‘क्रांति’ के गाने ‘दिल में दर्द सा’ पर झूमते दिख रहे है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, अपने दोस्त के साथ मस्ती करते हुए. ये मेरा और इमरान का फेवरेट गाना है.

 

भारतीय पहलवानों ने अपनी हड़ताल ली वापस, बृज भुषण सिंह को 4 हफ्ते तक किया सस्पेंड

खेल मंत्री द्वारा अगले 1 महीने के भीतर निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के बाद देर रात शीर्ष भारतीय पहलवानों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है।मंत्री ने आगे एथलीटों को आश्वासन दिया कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह महासंघ के दैनिक प्रबंधन से इस्तीफा दे देंगे और जांच में सहयोग करेंगे।

विनेश फोगट, बंजाराग पुनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ दूसरे दौर की वार्ता के बाद गतिरोध तोड़ने के बाद अपनी बैठक समाप्त करने का फैसला किया।

मैराथन बैठक के बाद ठाकुर ने कहा, “निगरानी समिति बनाने का फैसला किया गया है, जिसके नाम की घोषणा कल की जाएगी।” कमेटी चार सप्ताह में जांच पूरी करेगी। डब्ल्यूएफआई और उसके अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय या यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी।

उन्होंने कहा, “वह (सिंह) जांच पूरी होने तक अलग-थलग रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे, जबकि निगरानी समिति डब्ल्यूएफआई के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को देखेगी।”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने बदली डिस्प्ले पिक्चर और लिखा ये…

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर अकाउंट शनिवार सुबह हैक हो गया।हैकर्स ने फ्रैंचाइजी का नाम बदलकर ‘बोरेड एप यॉट क्लब’ कर दिया है और ट्विटर बायो में डिस्प्ले पिक्चर प्रोफाइल लिंक भी बदल दिया है।

बदलावों के अलावा उन्होंने NFT से संबंधित कुछ ट्वीट पोस्ट और रीट्वीट किए, जिन्होंने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया।आरसीबी के ट्विटर हैंडल के नए ट्विटर बायो में अब लिखा है, “सदस्य बनने के लिए OpenSea पर एक बोरेड एप या म्यूटेंट एप खरीदें। युगा लैब द्वारा बनाया गया।”

आरसीबी सबसे लोकप्रिय आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक है । माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके करीब 64 लाख फॉलोअर्स हैं। जब ये सारी गतिविधियां हो रही थीं, तब आरसीबी ने कुछ प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किए थे। यह पहली बार नहीं है जब आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है।

भारतीय गेंदबाजों ने मैदान में उतारते ही उड़ाए सबके होश, 15 रन पर दिए 5 झटके

भारतीय गेंदबाजों के शनिवार को मैदान पर आते ही रायपुर में आंधी आई. 11 ओवर में तो गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस कर दिया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, हार्दिक पंड्या ने मेहमान टीम को 15 रन पर ही 5 झटके दे दिए.

शुरुआत मोहम्मद शमी ने की. उन्होंने पहले ही ओवर में फिन एलन को अपना शिकार बनाया. एलन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इसके बाद सिराज ने हेनरी निकोल्स की पारी को 2 रन पर ही रोक दिया.

डेरेल मिचेल का कैच शमी ने अपनी ही गेंद पर लपका. शमी और सिराज के तूफान को आगे ठाकुर और पंड्या ने बढ़ाया.  लड़खड़ाती पारी को कप्तान टॉम लाथम भी नहीं संभाल पाए और शार्दुल ठाकुर के जाल में 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर फंस गए. लाथम महज एक रन ही बनाकर पवेलियन लौट गए. 11 ओवर में ही भारतीय गेंदबाजों ने मेहमानों को पूरा दबा दिया.

Gold Price Weekly: इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में दिखी तेज़ी, देखें ताज़ा भाव

स सप्ताह भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई. गोल्ड के भाव लगातार बढ़ रहे हैं. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार, 20 जनवरी को सोना 56,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

वहीं, पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 13 जनवरी को गोल्ड का भाव  56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. सोने की कीमतें लगातार नई ऊंचाई को छू रही हैं.

IBJA Rates के अनुसार, इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को सोने की कीमतें 56,814 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. मंगलवार को कीमतें बढ़कर 56,825 रुपये पर पहुंच गईं. कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और ये 56,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं. गुरुवार को रेट 56,642 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ.

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड की कीमतें 56,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं. इसके अनुसार, इस सप्ताह सोने की कीमतों में 754 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है.