Sunday , October 27 2024

Editor

450 फ्रेशर्स कर्मचारियों को Wipro ने दिखाया बाहर का रास्ता, बताई जा रही ये बड़ी वजह

देश की शीर्ष आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने अपने सैंकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक निकाले गए सभी कर्मचारी फ्रेशर्स थे और इन्हें इंटरनल टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद निकाला गया है।

विप्रो ने बताया, ‘हमें 452 फ्रेशर्स को नौकरी से निकालना पड़ा क्योंकि उन्होंने ट्रेनिंग के बाद भी बार-बार टेस्ट में खराब प्रदर्शन किया।’ निकाले गए सभी कर्मचारियों को उनका टर्मिनेशन लेटर मिल गया है।

लेटर में कहा गया है कि कंपनी ने सभी एंप्लॉययी के ट्रेनिंग पर 75,000 रुपए खर्च किए हैं जो शर्तों के मुताबिक टेस्ट में फेल होने के बाद उन्हें चुकाने हैं लेकिन कंपनी ने इस रकम को माफ कर दिया है।

कंपनी ने जारी एक बयान में कहा, ‘विप्रो में हमने खुद के लिए उच्चतम मानक बनाए हैं, जिन पर हम गर्व महसूस करते हैं। हम कंपनी में आने वाले सभी नए कर्मचारी से यह उम्मीद करते हैं वह निर्धारित कार्य के एरिया में एक निश्चित दक्षता हासिल करे।

Grand i10 NIOS भारतीय बाजार में इस मूल्य के साथ हुई लांच, डाले एक नजर

हुंडई ने भारतीय बाजार में Grand i10 NIOS को लॉन्च कर दिया है। नई Hyundai Grand i10 NIOS की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 568500 रुपये है। नया मॉडल कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ आता है।

Hyundai Grand i10 Nios फेसलिफ्ट की बुकिंग 11000 रुपये की टोकन राशि पर शुरू हो चुकी है। इसके लेटेस्ट एडिशन में कार के एक्सटीरियर में कुछ महत्वपूर्ण डिजाइन अपडेट किये गए हैं साथ ही इंटीरियर में कुछ फीचर्स शामिल किए गए हैं।

नई ग्रैंड i10 NIOS को 6 मोनोटोन कलर ऑप्शंस- पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन (न्यू एंड एक्सक्लूसिव), टील ब्लू और फ़ायरी रेड, साथ ही 2 डुअल टोन कलर ऑप्शंस – ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन (नया) और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट के साथ पेश किया गया है।

यह इंजन 82 bhp का मैक्सिमम पावर और 113.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस हैचबैक का CNG वर्जन भी है जो सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। सीएनजी वर्जन 68 PS का पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

आईआईटी में दाख‍िले की राह नहीं आसान, अब देने होगे ये एग्जाम…

देश के टॉप आईआईटी में दाख‍िले की राह इतनी आसान नहीं होती है. जेईई मेन निकालने वाले छात्र इसके लिए पूरी स्ट्रेटजी बनाकर तैयारी करते हैं.

 छात्रों के सामने जेईई सिलेबस को पूरा करने के लिए एक इफेक्टिव स्ट्रैटजी बनाने की बहुत जरूरत होती है. आइए जानते हैं कैसे पूरा होता है आईआईटी में दाख‍िले का सपना.

IIT में दाख‍िले के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले अपना पूरा सिलेबस पता होना चाहिए. उसे JEE के लिए क्या पढ़ना है, कैसे शुरुआत करनी है. बता दें कि 11 व 12वीं में आपको फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स की पढ़ाई के साथ ही जेईई का वृहद सिलेबस करना होता है.

इसका सिलेबस मेन से पूरी तरह अलग नहीं है. इन दोनों परीक्षाओं का सिलेबस लगभग समान है. बस क्वेश्चन का लेवल जेईई एडवांस में थोड़ा टफ होता है.  आपको जेईई मेन और जेईई एडवांस के लिए अलग से तैयारी करने की जरूरत नहीं है. दोनों की एक साथ तैयारी हो जाती है.

शुरुआत में ही यह तय करना होगा कि आप जेईई की तैयारी की किताबों, स्टडी मेटेरियल्स से पढ़ाई शुरू करना चाहते हैं, या किसी कोचिंग को ज्वॉइन करना है. यहां कोचिंग में आपको जेईई स्टडी मेटेरियल्स मिलेंगे जो सिलेबस को कवर करने के लिए बहुत होते हैं.

ग्रेजुएट डिग्री पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का मौका, आज ही करें APPLY

केंद्रीय खारा जल जलकृषि संस्थान  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। CIBA ने फील्ड सहायक के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे CIBAकी आधिकारिक वेबसाइटCIBA.edu.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख- 29 जनवरी 2023

पद भर्ती स्थान

तमिलनाडु

 पदों का विवरण

पदों की कुल संख्या– फील्ड सहायक – 1 पद

योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से लाइफ साइंस में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो

 उम्र सीमा 

उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष मान्य होगी.

 चयन प्रक्रिया 

लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार CIBAकी आधिकारिक वेबसाइट (CIBA.edu.in) के माध्यम से 29 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें।

 

चाय के साथ परोसें टेस्टी पोटैटो-पनीर वडा, देखें इसकी रेसिपी

सामग्री :

3 आलू, 250 ग्राम पनीर, 150 ग्राम बेसन, 2-3 कटी हरी मिर्च, पाव कटोरी अनार दाने, 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा, नमक स्वादानुसार, आधा कटोरी कार्नफ्लोर, छोटा चम्मच गर्म मसाला, तेल (तलने के लिए)।

 

विधि :

वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी का दिल जीतने के लिए आप क्रिस्पी पोटैटो-पनीर बड़ा बनाना चाहती है तो सबसे पहले आलू को उबालें, छिले और मसल लें। अब बेसन में स्वादानुसार नमक व कॉर्नफ्लोर मिलाकर अच्छे से फेंट कर घोल बना लें। पनीर को स्लाइसों में काट लें। मसले हुए आलू में हरी मिर्च, नमक व सभी मसाले मिला दें।

एक कड़ाही में तेल गर्म करके दो पनीर स्लाइस के बीच में थोड़ा-सा आलू का मसाला रखें और हाथ से दबा कर गोलाकार करके घोल में लपेट लें। अब इसे धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें। तैयार Crispy पोटैटो-पनीर बड़े को चटनी के साथ परोसें।

कॉन्टूरिंग मेकअप करते वक्त इन बातों का जरुर रखें ध्यान…

मेकअप भी एक कला है और अगर आप इस कला को सीख लें तो आप कमाल कर सकती हैं। आपने देखा होगा कि कई बार रील्स के वीडियो में लोग मेकअप से दूसरों का चेहरा खुद ही बना लेते हैं, इसे कॉन्टूरिंग कहते हैं।

कॉन्टूरिंग से आप अपने चेहरे को किसी भी तरह से ढाल लेती हैं, फिर चाहे आपको शार्प जॉ लाइन चाहिए या फिर शार्प नोज, ये सब कॉन्टूरिंग मेकअप से मुमकिन है। लेकिन यह तभी अच्छा लगता है जब इसे सही तरीके से किया जाए।

कंटूरिंग एक मेकअप तकनीक है जो चेहरे की प्राकृतिक त्वचा की टोन को गहरा कर एक तेज जबड़े, नाक और गर्दन का भ्रम पैदा करती है। कॉन्टूरिंग हर शेप के लिए अलग-अलग तरह से की जाती है और इससे चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है

पहले चेहरे को मॉइश्चराइज करें, फिर प्राइमर और फिर फाउंडेशन लगाएं और हल्के हाथ से स्पंज से सेट करें। चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर की मदद लें।

बेस लगाने के बाद चेहरा सपाट हो जाता है, इसे डिफाइन करने के लिए स्किन से डार्क कंटूर का शेड चुनें और इसे गालों, माथे, नाक के किनारों और जॉलाइन पर लगाएं।

अगर चेहरे पर कंटूर सही तरीके से ब्लेंड नहीं किया गया है तो चेहरे पर रेखाएं नजर आने लगती हैं, जो लुक को बिगाड़ देती हैं, इसलिए सही मेकअप ब्रश का चुनाव करें। इसके लिए बड़े और छोटे दोनों ब्रशों की आवश्यकता होती है।

कंसीलर, पाउडर और फाउंडेशन को इस तरह करें फेस पर अप्लाई कभ नहीं खराब होगा मेकअप

मेकअप लगाने के साथ-साथ मेकअप प्रोडक्ट्स की हाइजीन का भी ध्यान रखना जरूरी है। मेकअप ब्रश को साफ न करने पर उस पर बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो चेहरे के संपर्क में आते ही आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकते हैं.

मेकअप ब्रश की सफाई पर विशेष ध्यान देना जरूरी है,  जब आपके चेहरे पर गंदे मेकअप ब्रश का इस्तेमाल किया जाता है तो रैशेज और पिंपल्स होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में कुछ टिप्स को फॉलो कर मेकअप ब्रश को सुरक्षित और हाइजीनिक रखा जा सकता है।

मेकअप ब्रश के इस्तेमाल के साथ-साथ उसकी सफाई भी बहुत जरूरी कदम है। न जाने कितने कंसीलर, पाउडर और फाउंडेशन इस पर चिपके रहते हैं, जिन्हें साफ न करने पर पिंपल्स हो सकते हैं।

मेकअप में इस्तेमाल होने वाले ब्रश को महीने में एक बार जरूर साफ करें।
ब्रिसल्स को साफ करने के लिए हमेशा हाथों का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है।
ब्रश को सुखाने के लिए तौलिये की जगह क्लींजिंग ऑयल स्टिक का इस्तेमाल करना ज्यादा सुरक्षित है। अन्यथा, ब्रश के ब्रिसल्स के अंदर मोल्ड के बढ़ने का खतरा होता है।
मेकअप ब्रश के ब्रिसल्स को साफ करने के लिए हमेशा माइल्ड शैम्पू या हैंड वॉश का इस्तेमाल करें। इसे हाथों की मदद से धीरे-धीरे मसाज करते हुए साफ कर लें, नहीं तो ब्रिसल्स में खुरदुरापन आ सकता है।

तकिया कवर न बदलने से आपको भी हो सकता है त्वचा संबंधित समस्या

केवल ताकिया का कवर बदलने से आप अपने त्वचा पर कई तरह के चौंकाने वाले बदलाव देख सकते हैं. दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार आपको हफ्ते में एक बार तकिए का कवर जरूर बदलना चाहिए. ये आपकी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

दरअसल जिस तकिए पर आप सिर रखकर सोते हैं वो आपकी सोच से कही गुना गंदा हो सकता है.  तो हमारा चेहरे भी इन चीजों के संपर्क में आता है. ये गंदगी हमारी त्वचा के पोर्स में चली जाती है. इस कारण ये पोर्स बंद हो जाते हैं. पोर्स बंद होने के कारण हमे त्वचा संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसमें मुंहासे और एक्ने आदि शामिल है.

तकिए के कवर पर जब हम अपने चेहरा सोते हुए गलती से रब करते हैं तो इस कारण चेहरे पर झुर्रियां हो जाती हैं. तकिया कवर गंदा होने के कारण आपको बालों संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है.

बाल तकिए पर रब होते हैं तो इस कारण बालों का मॉइस्चर उड़ जाता है. बाल रूखे हो जाते हैं. बाल टूटने और झड़ने लगते हैं. अगर बालों संबंधित समस्या से परेशान है तो उसका कारण तकिया कवर भी हो सकते हैं.

Hair Trimming करने से क्या आपके बालों को होता हैं कोई लाभ, जानिए यहाँ

लंबे और घने बाल भला किसे पसंद नहीं होंगे. लेकिन कुछ लोग लंबे बालों के लिए लगातार ट्रिम करवाते रहते हैं. सिर्फ ट्रिमिंग ही नहीं बालों को बढ़ाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं.

क्या उस बात में वाकय सच्चाई है कि बालों को ट्रिम करते रहने से इसकी लंबाई बढ़ती है या ये सिर्फ एक मिथक है. चलिए आज हम आपको इसी फैक्ट के बारे में बताएंगे. इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे कि एक्सपर्ट का क्या कहना है.

बालों को ट्रिम करने या कटवाने से इनकी लंबाई नहीं बढ़ती है. बालों को कटवाने ये आपकी हेयर ग्रोथ को प्रमोट नहीं करते हैं. बालों को काटने से लंबाई बढ़ेगी इन बातों का आपस में कोई संबंध नहीं है.

यह आपके फॉलिकल और स्कैल्प की हेल्थ पर निर्भर करता है न कि आपके बालों की टिप पर. बालों के विकास के लिए जरूरी है कि आपकी स्कैल्प की हेल्थ अच्छी हो ताकि हेयर ग्रोथ भी बढ़िया हो. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि स्कैल्प के बाद वाले बाल जो होते हैं वो नॉन लिविंग या सरल भाषा में कहें तो डेड होते हैं. बालों को काटने से वो थोड़े थिक लग सकते हैं।

कब्ज दूर करने के लिए इसबगोल का करना चाहिए सेवन ? जानिए यहाँ

सबगोल का पौधा गेहूं के पौधे जैसा दिखता है। इस पौधे के बीज एक चिपचिपे सफेद पदार्थ से ढके होते हैं जिसे साइलियम हस्क कहते हैं। इसबगोल पाउडर बाजार में आसानी से मिल जाता है।

आयुर्वेद के अनुसार इसबगोल में शीतलता होती है, जो पुराने दस्त, पेचिश और आंतों की सूजन से राहत दिलाने में कारगर है। यह आंतों की सूजन और सूजन को कम करता है।

इसबगोल के गलत इस्तेमाल से भी शरीर में कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। यूं तो इसबगोल के सेवन से मल ढीला हो जाता है, लेकिन इसका अधिक मात्रा में सेवन आंतों में रुकावट पैदा कर सकता है।

इसबगोल का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, लेकिन गलत तरीके से सेवन करने पर यह शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि इसबगोल का सेवन कितना और कैसे करें.?

अगर आप कब्ज से परेशान हैं तो लंच और डिनर से 20 मिनट पहले ईसबगुल का सेवन करें। अगर आपको ज्यादा कब्ज़ नहीं है तो आप इसका सेवन रात के समय कर सकते हैं। इसका सेवन करने से पेट भरा हुआ महसूस होता है और कब्ज से राहत मिलती है।