Sunday , October 27 2024

Editor

अपराजिता कार्यक्रम के तहत छात्रों को स्वेटर व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए

इटावा/भरथना।संदीप पाल। जन सहयोगी इंटर कॉलेज में अपराजिता कार्यक्रम के तहत छात्रों को स्वेटर व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए।

क्षेत्र अंतर्गत जन सहयोगी इंटर कॉलेज मोढ़ी में स्थित कॉलेज में शुक्रवार को अपराजिता फाउंडेशन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री कृष्ण यादव, मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य, प्रताप सिंह यादव, श्रीभगवान यादव, प्रमोद यादव आदि द्वारा बुजुर्ग महिला-पुरुष जरूरतमंदो को सर्दी से बचाव के लिए कंबल प्रदान किए गए व स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।

इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मंजू भदोरिया ने बताया कि वह अपराजिता कार्यक्रम के तहत पहले भी ऐसे कार्य करती रही है,शुक्रवार को विद्यालय परिसर में स्वेटर व कंबल वितरण कराया गया।

उपप्रधानाचार्य साधना शाक्य, गौरव शाक्य, शेषनाथ राम, अजय कुमार, स्वर्ण सिंह, राम औतार सिंह, कपिल कुमार शिव प्रताप सिंह, योगेंद्र कुमार, अशोक भदौरिया, अंकित तिवारी, श्रीमती सरिता मिश्रा, रेशमा खातून, सुधीर कुमार, राकेश कुमार, राहुल यादव, आशुतोष यादव, वह अन्य कर्मी मौजूद रहे।

तालाब से निकले नाले की सफाई न होने से ओबर पानी के चलते सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित भरथना।इटावा- ग्राम पंचायत एलपी गढवाना मैं नाला सफाई ना होने के कारण सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न पड़ी हुई हैं, जहां ग्राम पंचायत गढवाना के ग्राम एलपी से सटा हुआ एक तालाब है जिस तालाब का पानी ग्राम एलपी विकास खण्ड अछल्दा औरैया से होता हुआ विकासखंड भरथना इटावा के ग्राम पंचायत मल्हौसी होता हुआ सेंगर नदी में जाता है, जो नाला बरसों से सफाई ना होने के कारण बिल्कुल बंद पड़ा हुआ है, और आसपास के सभी गांव का पानी उस तालाब में एकत्रित होता है, जिससे तालाब से सटी हुई सैकड़ों बीघा जमीन में धान की फसल खेतों में सड़ गई है, और अभी तक खेतों में पानी भरा हुआ है।

जिससे फसल की बुवाई भी नहीं हो पाई ग्रामीणों द्वारा कई बार जनपद औरैया जनपद इटावा में शिकायती पत्र दिए जा चुके हैं लेकिन गांव इटावा औरैया की सीमा से सटे होने के कारण कोई भी इस जमीन में बने नाले की सफाई नहीं कराना चाहता जिससे सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न पड़ी हुई है, ग्रामीण किसान मेहनत मजदूरी करने को विवश हैं और उनकी स्वयं की भूमि पानी भरे होने के कारण खाली पड़ी हुई है।

एक तरफ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य सम्मान निधि उपलब्ध कराई जा रही है वहीं दूसरी तरफ किसानों की फ्रेम की भूमि जलमग्न पड़ी हुई है।

जहां किसानों को फसल बोलने में भी भारी परेशानी हो रही है बताया जा रहा है कि यह तालाब लगभग 10 से 15 फीट गहरा है जिसमें जलकुंभी पुरे में फैली हुई है, कई बार गोवंश उसमें गिर जाने के कारण उसमें गोवंश की मौत तक हो चुकी है और ग्रामीणों के जानवर भी उसमें कई बार फस चुके हैं ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह तालाब कुछ लोगों की निजी भूमि पर बने हुए हैं, और उसकी जल निकासी का प्रबंध हमारे द्वारा नहीं कराया जा सकता दूसरी तरफ बरसों पहले बनाए गए नाला निर्माण जिसकी चौड़ाई लगभग ढाई मीटर बताई जा रही है दोबारा उसकी सफाई ना होने के कारण इस तालाब में यह समस्या बरसों से चली आ रही है कोई भी विभागीय व्यक्ति इस समस्या को सुनने को तैयार नहीं है।

आज का दिन मेष और कन्या राशि के जातकों के लिए रहेगा लाभदायक, देखें अपना राशिफल

मेष राशि: धार्मिक प्रवृत्ति में वृद्धि होगी। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में और अधिक श्रम करना होगा। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।

 

वृष राशि: पारिवारिक जीवन सुखमय होगा, लेकिन अधीनस्थ कर्मचारी या पड़ोसी के कारण तनाव मिल सकता है। संबंधों में मधुरता आएगी।

मिथुन राशि: पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी।

कर्क राशि: रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। कुछ पारिवारिक समस्या से ग्रसित हो सकते हैं। लाल वस्तुओं का दान करें। हनुमान जी की उपासना आपके लिए हितकारी होगी।

सिंह राशि: स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। गंगा स्नान आपके लिए श्रेष्ठ होगा। आत्मबल में वृद्धि होगी। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।

कन्या राशि: शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में आशातीत सफलता मिलेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी।

तुला राशि: भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। सा के अनुसार अन्न दान करें। किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा।

वृश्चिक राशि: मैत्री संबंधों का सहयोग मिलेगा लेकिन आपका स्वयं का अहंकार रिश्तों में बाधक होगा। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे।

धनु राशि: यात्रा देशाटन या प्रवास की स्थिति सुखद होगी। देव दर्शन की संभावना है। किसी पारिवारिक सदस्य से तनाव भी मिल सकता है।

मकर राशि: व्यावसायिक व्यस्तता बढ़ेगी। शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा फिर भी मन अशांत रहेगा।

कुंभ राशि: संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं। धन व्यय होने की संभावना है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मीन राशि: आर्थिक योजना फलीभूत होगी। संबंधित अधिकारी का सहयोग मिलेगा। रिश्तों में मधुरता आएगी। पारिवारिक जीवन सुखमय होगा।

हाईवे पर फैले धुएं के गुबार के चलते आपस में टकराए चार वाहन, हादसा टला

फोटो- क्रेन द्वारा एक दूसरे में फंसे वाहनों को हटाया गया

अजीतमल।नेशनल हाईवे पर धुएं का गुबार होने से निकलने वाले वाहनों को परेशानी का करना पड़ा, जहां एक ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लेने से पीछे आ रहे तीन वाहन कुछ ही सेकंड में क्रमशा एक दूसरे से टकरा गए सड़क दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

शुक्रवार की सुबह अजीतमल कोतवाली के अंतर्गत भीखेपुर ओवरब्रिज के समीप हाईवे के किनारे कच्चा कोयला बनाने वाली भट्टी का का धुआं नेशनल हाईवे से निकलने वाले वाहनों के लिए परेशानी का कारण बन गया धुएं के कारण वहां से निकलने वाले वाहनों के चालकों को धीमी गति से अपने-अपने वाहनों को निकालना पड़ा तभी एक ट्रक चालक द्वारा धुएं के चलते अचानक ब्रेक लेने से उसके पीछे आ रहे तीन अन्य वाहन क्रमशा एक दूसरे से टकराते चले गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया घटना में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन चारों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, एक साथ चार वाहन टकराने की जानकारी पर अजीतमल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी शशि भूषण मिश्रा के निर्देशन में एक दूसरे में फंसे वाहनों को क्रेन की मदद से अलग कराया गया और यातायात सुचारु रुप से चालू कराया गया, घटना को लेकर ट्रक चालक राम सुखवीर ने बताया कि वह पंजाब से मौसमी लेकर झारखंड जा रहा था। हाइवे पर कोयले की भट्टी से निकला धुंआ आ गया। जिस कारण कुछ दिखाई नही दिया और एमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े। घटना के बाद वाहन चालकों ने कोतवाली अजीतमल पहुंचकर पुलिस को घटना के संबंध में कानूनी कार्रवाई के लिए सूचना दी।

*योगेंद्र गुप्ता

टोल प्लाजा पर लगा नेत्र परीक्षण स्वास्थ शिविर, वाहन चालकों का किया गया नेत्र परीक्षण

फोटो- स्वास्थ्य शिविर में मौजूद पुलिस कप्तान चारू निगम।   

अजीतमल। सही तरीके से नियमानुसार वाहन चलाने के लिए आंखों का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है इसके चलते टोल प्लाजा अनंतराम पर प्रशासन की ओर से नेत्र शिविर का आयोजन किया गया नेत्र शिविर में वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया

शुक्रवार को टोल प्लाजा अनंतराम पर प्रशासन /भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा शिविर का आयोजन किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में खासतौर पर वाहन चालकों कीआंखों की जांच की गई इस दौरान वाहन चालकों से अपनी आंखें नियमित तरीके से चेक कराने के निर्देश दिए गए वही आंखें स्वस्थ रखने के लिए टिप्स भी बताए गए

 शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजीतमल की टीम द्वारा नेत्र जांच कराने वालों को परामर्श व निशुल्क दवा वितरित की गई इस दौरान अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस कप्तान औरैया चारु निगम ने भी स्वास्थ्य शिविर में परीक्षण करवा कर सभी को स्वस्थ रहने के लिए नियमित तरीके से स्वास्थ्य परीक्षण कराने का संदेश दिया । इस दौरान टोल प्लाजा के जीएम सत्यवीर यादव, आरटीओ अशोक कुमार,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा, टी०आई० देवेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक हरिकेश कुमार सहित , टोल प्लाजा के विक्रम सिंह, कैलाश नारायण सिंह, अमित शर्मा, बी०आर० शर्मा, वीरेंद्र यादव, वीर बहादुर सिंह, अनिल कुमार, धीरज सिंह, जितेंद्र वर्मा, सहित टोल के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।

 *योगेंद्र गुप्ता

मोटर साईकिल की टक्कर से साईकिल सवार घायल ,रिपेर्ट दर्ज 

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भीखेपुर निवासी राजीव बाबू पुत्र ओमकार शर्मा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कररायी है की पिछले महीने की 12 तारीख को उसका भाई संजीव बाबू शाम करीब 06 बजे अपनी साईकिल से घर से नबलपुर रिस्तेदारी में जा रहा तभी नबलपुर के पास मोड़ पर सामने से आ रहे मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा तथा उसके पैर की हडडी टूट गयी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार मोटर साईकिल चालक हरगोविन्द उर्फ रानू पुत्र रामवीर िंसह निवासी राऊपुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। जॉच कर कार्यवाही की जायेगी।

*योगेंद्र गुप्ता

गाली देने से मना करने पर , लाचार विधवा महिला को पीटा मुकदमा दर्ज

अजीतमल। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुर्वा उदोत निवासी शान्ति देवी ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि वह विधवा औरत है और अकेली घर पर रहती है आरोप है कि गॉव निवासी एक नामदर्ज युवक गाली गलौज कर रहा था जब उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उसकी बेरहमी से मारपीट कर दी है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जॉच कर कार्यवाही की जायेगी।

*योगेंद्र गुप्ता 

बिजली की बड़ी हुई दरों से जनता परेशान, मुख्यमंत्री को भेजा गया ज्ञापन

रिपोर्ट – नितिन दीक्षित, भरथना।इटावा: समूचे प्रदेश में बिजली की बड़ी हुई दरों से आम जनता का हाल बेहाल है । तो वही जनपद इटावा का हाल भी इससे जुदा नहीं है । उत्तर प्रदेश में बिजली की दरें पूर्व से ही अन्य पड़ोसी राज्य दिल्ली, उत्तरांचल से काफी अधिक है। साथ ही विद्युत उपभोक्ताओं से फ्रीचार्ज व मिनिमम चार्ज जैसे कई चार्ज भी वसूले जा रहे हैं जिनके चलते आम जनता का हाल बेहाल बना हुआ है।

जनपद इटावा के भरथना कस्बे में भी महंगी दरों से जुड़ी हुई समस्या को देखते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के भरथना नगर के पदाधिकारियों द्वारा भरथना के उपखंड अधिकारी लव कुमार को बिजली की बड़ी हुई दरों से संबंधित उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस करने की मांग की गई है।

भरथना कस्बे के आम जनमानस की बिजली की बढ़ी हुई दरों से जुड़ी हुई समस्याओं में प्रमुख समस्याएं उल्लेखित करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया है। जिस ज्ञापन में बताया गया है कि बिजली की दर पूर्व में ही अन्य पड़ोसी राज दिल्ली, उत्तरांचल से काफी अधिक हैं तथा वाणिज्य (एल एम बी टू) के उपभोक्ता से फ्रीचार्ज व मिनिमम चार्ज दोनों वसूले जा रहे हैं जिससे वाणिज्य (एच एल एल बी टू) के उपभोक्ता की बिजली पूर्व से ही महंगी है यदि बिजली की दरें और बढ़ाई जाती है तो उससे उत्तर प्रदेश के उद्योग व व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा ।

साथ ही उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा जनता की प्रमुख समस्याओं का अनुरोध करते हुए ज्ञापन में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री महोदय बिजली की प्रस्तावित बढ़ी हुई दरों को वापस करने के आदेश पारित करें तथा बड़े उपभोक्ता एमएलबी 2 के बिजली के बिलों से मिनिमम चार्ज की व्यवस्था समाप्त करने के आदेश पारित किया जाए।

ज्ञापन देने के दौरान राजेश पोरवाल (नगर अध्यक्ष), अवधेश कुमार सविता (कोषाध्यक्ष), सत्यभान गुप्ता (नगर महामंत्री), मनोज कुमार, बृजेश कुमार पोरवाल (जिला अध्यक्ष विश्व प्रेस संगठन) ओमकार, रवि कुमार, अरुण कुमार, सौरभ कुमार, परीक्षित सिंह, शुभम समेत भरथना नगर के तमाम सम्मानित नागरिक व नगर के वरिष्ठ मीडियाकर्मी मौजूद रहे।

दिल्ली: गणतंत्र दिवस से पहले स्पेशल सेल ने दो बदमाशों को किया गिरफ्तार, खालिस्तानी आतंकी से जुड़े तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम राजन भट्टी और चीना बताया जाता है।  दोनों ही खालिस्तानी आतंकी लांदा हरिके के करीबी सहयोगी बताए जाते हैं।

 राजन भट्टी लांदा हरिके के इशारे पर काम करता है जबकि चीना भी ड्रग सप्लायर है। दिल्ली पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी गणतंत्र दिवस की परेड से ठीक पहले की है।

दिल्ली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने विदेश में बैठे अपने आतंकी आकाओं को खुश करने के लिए एक शख्स की हत्या कर दी थी।

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली में अतिरिक्त चौकियां तैनात की हैं। साथ ही आतंकवाद रोधी उपाय भी तेज कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि गश्त बढ़ा दी गई है।

स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं। उन्हें गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

बेनीगंज कस्बे के मोहल्ला कृष्णा नगर भूसोरी पुरवा में जंगली बिल्लीनुमा जानवर का आतंक

बेनीगंज/हरदोई। कस्बे के मोहल्ला क्रष्णानगर भूसोरी पुरवा में इस समय एक जंगली बिल्ली ने आतंक मचा रखा है। जंगली बिल्ली रात में सोते समय हमला कर लोगों को लगातार घायल कर रही है। बिल्ली के हमले से करीब आधा दर्जन बच्चें वा जवान घायल हो चुके हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिल्ली नुमा जानवर रात को सोते समय लोगों पर हमला कर रहा है। लोगों के अनुसार जिसकी सूचना सम्बन्धित वन रेंज कार्यालय को दी जा चुकी है लेकिन वन विभाग की लापरवाही के चलते लोग बिल्ली नुमा जानवर से लगातार घायल होते जा रहे हैं। मोहल्ले का आलम यह है कि शाम होते ही गलियों में सन्नाटा पसरा जाता है।

बच्चे महिलाएं सहमे हुए हैं। इस सन्दर्भ में वन रेंज दरोगा सुशील कुमार श्रीवास्तव से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि वन विभाग बिल्ली नहीं पकड़ता है। इसमें हम कुछ नहीं कर सकते वन दरोगा के गैरजिम्मेदराना बयान से लोगों पर बिल्ली नुमा जानवर के साए का खतरा बना हुआ है।

दैनिक माधव संदेश। न्यूज रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट मिडिया ब्यूरो चीफ। शिवम कुमार अस्थाना।