Sunday , October 27 2024

Editor

जैन समाज ने मनाया तीर्थंकर आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक

फोटो: जैन मंदिर जसवंतनगर में भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक मनाते जैन धर्म अनुयाई, दीप जलाकर भक्तांबर विधान करती जैन महिलाएं

जसवंतनगर(इटावा)। शुक्रवार को जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस था। इस अवसर पर यहां के जैन मोहल्ला स्थिति प्रमुख जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में यह कल्याणक दिवस बड़े ही श्रद्धा, भक्ति भाव और धूमधाम से मनाया गया।

इस मौके पर मंदिर जी में सवेरे से ही अनेक धार्मिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए थे।

मोक्ष कल्याणक दिवस होने के कारण जैन श्रद्धालु अपने हाथ में श्रीफल, अष्ट द्रव्य एवं निर्वाण लाडू लेकर सबेरे से ही मंदिरजी पहुंचने लगै थी। सौधर्म इन्द्र एवं कुबेर इंद्र द्वारा अगवानी ।की गई।

श्री जी का पंडुक शिला पर भव्य अभिषेक किया गया। इस दौरान भजनो की धुनों पर भक्तो द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया। समूचा वातावरण भाव विभोर और मंदिर जयकारो के जयघोषों से गूंज गया।

।शांति धारा करने का सौभाग्य सुबोध जैन मानसी जैन को मिला। इन्द्रो मैं प्रमुख रूप से चेतन जैन,मनोज जैन, विनीत जैन, सुबोध जैन, मनोज, प्रखर जैन आदि थे। महिला मंडल ने भव्य 48 दीपों से श्री भक्तांमर विधान का आयोजन किया , जिसमें भक्तांमर के 48 काव्य से तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का भक्ति पूर्वक गुणगान हुआ।

आराध्य जैन इस अवसर पर बताया कि इस काल में आज का महत्वपूर्ण है प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान ने आज माघ कृष्ण चतुर्दशी के दिन सूर्योदय के समय उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में भगवान ने पूर्व की ओर मुँह करके 10000 मुनियों के साथ सर्वकर्मो का नाश किया मोक्ष कल्याण लेते एक समय में सिद्धलोक में जाकर विराजमान हो गये।उसी क्षण इन्द्रों ने आकर भगवान का मोक्ष अर्थात निर्वाण कल्याणक महोत्सव मनाया।

महिला मंडल की ओर से साधना जैन, मोनिका जैन, कल्पना जैन, बीना जैन, मानसी जैन, नीतू जैन, सुप्रिया जैन, अर्चना जैन, अनीता जैन, शोभा जैन आदि ने कार्यक्रम में भक्तिभाव से सहयोग किया।

*वेदव्रत गुप्ता

तीन गांवों में पहुंचकर जिलाधिकारी ने स्वयं चेक किए नए हुए बैनामे

फोटो – ग्राम मलाजनी के एक बेनामी को चेक करते हुए जिलाधकारी अवनीश राय

जसवंतनगर इटावा। 50लाख रुपए से ऊपर के मंहगे बैनामा प्रलेखों यानी रजिस्ट्री की जांच करने जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय शुक्रवार को जसवंत नगर क्षेत्र के तीन ग्रामों कैस्त, मलाजनी और नगला सलाहदी पहुंचे। उन्होंने मौके पर ही विक्रित भूमि का नाप-जोख कराया।

उल्लेखनीय है कि शासन ने राजस्व विभाग को निर्देश दिए हैं कि कोई भी जमीन या जायदाद 50 लाख रुपयों की राशि से ज्यादा की बैनामा होती है तो उसमें लगने वाली रजिस्ट्री फीस, बैनामा स्टांप राशि की चोरी क्रय करता न कर सके और राजस्व राशि की चोरी न होने पाए। इसकी जांच जिलाधिकारी लेवल के अधिकारी खुद मौके पर जाकर रजिस्ट्रार के साथ करें।

इसी संदर्भ में जिलाधिकारी आज दोपहर जसवंत नगर के उपरोक्त गांवों में पहुंचे । उन्होंने खुद अपने सामने तहसीलदार प्रभात राय और क्षेत्र के लेखपाल को लेकर नाप जोख कराई तथा इन विक्रित जमीनों के रजिस्ट्री में लगाये गए स्टांप चेक किए। इस अवसर पर जसवंत नगर के प्रभारी रजिस्ट्रार देवेंद्र सक्सेना भी जिलाधकारी

और तहसीलदार के साथ मौजूद रहे। बताया गया है कि इन पर प्रलेखो की जांच रिपोर्ट देश के राजस्व विभाग को जिलाधकारी द्वारा प्रेषित की जाएगी।

*वेदव्रत गुप्ता

मिशन 2024 की शुरू हुई तैयारियां, गाजीपुर में गरजे नड्डा-“जब सही बटन दबाया जाता है तो मेडिकल कॉलेज…”

मिशन 2024 को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा का फोकस 2019 में हारी सीटों पर है। इसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को यूपी के गाजीपुर पहुंचे।

 नड्डा ने कहा कि चुनाव में गलत बटन दबाने से माफिया राज आता है। नड्डा ने कहा कि जब सही बटन दबाया जाता है तो मेडिकल कॉलेज मिला और गलत बटन से माफिया जीतता है।

गाजीपुर में लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने भाजपा के मनोज सिन्हा को हराया था।

नड्डा ने कहा कि आगामी चुनाव में माफिया को नमस्कार कर डबल इंजन की सरकार में भागीदार गाजीपुर भी बनेगा। नड्डा के साथ सीएम योगी भी गाजीपुर पहुंचे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गाजीपुर को सुरक्षा की गारंटी भाजपा देती है।

महाशिवपुराण कथा को लेकर जसवंत नगर में निकली भोले भंडारी शंकर की बारात

फोटो- भगवान भोले भंडारी शंकर की बारात में बग्गी पर सवार दूल्हा बने शंकर कथा बरात में साथ चलते भूत प्रेत

जसवंतनगर(इटावा)। नगर की सुप्रसिद्ध धर्म स्थली खटखटा बाबा की कुटिया पर चल रहे महाशिवपुराण कथा मैं शुक्रवार को भोले भंडारी भगवान शंकर का विवाह प्रसंग आया तो यहां के प्रमुख मार्गों से भगवान शिव की बारात निकाली गई।

बारात में कई झांकियां शामिल थीं ।इस शिव बारात को देखने के लिए नगर के बारात मार्ग पर जमकर भीड़ जमा हुई और दूल्हा बने भोलेनाथ पर जमकर पुष्प वर्षा की गई।

कचौरा रेलवे फाटक के पास स्थित स्थित शिव मंदिर से महंत मोहन गिरी महाराज व शिवांग यादव ने पहली आरती कर बारात की शुरुआत की। इनके अलावा श्रद्धालुओं ने भी आरती उतारकर बारात को रवाना किया। लुधपुरा, नदी का पुल, सदर बाजार, छोटे चौराहा, बड़े चौराहा, रामलीला रोड से गुजरती खटखटा बाबा कुटिया पर बारात पहुंची।

बारात में शामिल श्रद्धालु भगवान शिव के भजनों पर झूम रहे थे। शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान शंकर भूत प्रेतों की भेषभूषा से सजधजकर चल रहे थे। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह बारात की अगवानी कर भगवान शंकर की आरती उतारी।

बारात के महाशिवपुराण कथा स्थल पहुंचने पर कथा आचार्य सूरज कृष्ण शास्त्री ने भोले भंडारी की जय के बीच दूल्हा बने शंकर की अगवानी की और विवाह संपन्न कराया।

इस दौरान ओमकुमार पोरवाल समेत अन्य श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर स्टॉल लगाकर बारात में शामिल लोगों को जलपान कराने का प्रबंध किया गया था। बारात में प्रमुख रूप से विमल कुमार नीतू , सुमित शुक्ला, पंकज पोरवाल, रानू पोरवाल, आशु गुप्ता, अंकुर,मनीष कुमार, बिल्लू यादव, प्रशांत गोलू अर्पित, कमलेश यादव, उत्कर्ष गुप्ता ओमपाल यादव ,हिमांशु कुमार सविता, चुन्नू पान वाले प्रशांत चौरसिया चंचल गुप्ता राजेंद्र दिवाकर , गोपाल गुप्ता मुकेश शाक्य दीपक शाक्य, शिव कुमार गुप्ता, अवनीश कुमार ,अजय कुमार अनुभव यादव आदि लोग सहयोग करते हुए देखे गये एवं सैकड़ों श्रद्धालु शामिल थे।

*वेदव्रत गुप्ता

छप्पर में आग लगने से पशु जिंदा जले, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

ब्यूरो अंकित कुमार/माधव संदेश।करहल : तहसील क्षेत्र की ग्रामपंचायत नाकऊ के गांव कंचनपुर में अनिल यादव के छप्पर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी । छप्पर में अनिल यादव और दलवीर कठेरिया के पशु बंधे हुए थे । आग लगने से छप्पर में बंधी दो भैंसे व भैस के एक बच्चा की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गयी और गाय गंभीर रूप से झुलस गई और सामान जलकर नष्ट हो गया ।

सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रगेड की टीम पहुंची फायर सर्विस की टीम और ग्रामीणों ने काफी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया । घटना स्थल पर लेखपाल ललित कुमार और डॉ0 आशीष मौके पर पहुंचे । लेखपाल ने आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट विभाग को भेजी है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 18 कैरेट सोने से बनी 156 ग्राम की मूर्ति, 20 कारीगरों ने तीन महीने में बनाई

सूरत शहर के एक जौहरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोने की मूर्ति बनाई है। 18 कैरेट सोने से बनी इस मूर्ति का वजन 156 ग्राम है। जौहरी ने यह मूर्ति हाल के विधानसभा चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत के उपलक्ष में बनाई है।

जौहरी ने बताया, यह मूर्ति (नरेंद्र मोदी की) दिसंबर तक तैयार हो गई थी ‘पिछले साल दिसंबर में हुए चुनावों में भाजपा ने 182 में से 156 सीटों पर जीत हासिल की, इसलिए प्रधानमंत्री की सोने की मूर्ति का वजन 156 ग्राम रखा गया है।’ यह मूर्ति अब जनता के बीच भी चर्चा का विषय बन गई है और कई लोग इसे खरीदने में रुचि दिखा रहे हैं। हालांकि, जौहरी ने अभी इसे बेचने का फैसला नहीं किया है।

राजस्थान के मूल निवासी बोहरा कहते हैं, मैं नरेंद्र मोदी का प्रशंसक हूं  उन्हें समर्पित करने के लिए कुछ बनाना चाहता हूं। हमारे कारखाने में इस मूर्ति को बाने में करीब बीस कारीगरों को लगभग तीन महीने लगे। कोई कीमत टैग नहीं है, क्योंकि यह अभी बिक्री के लिए नहीं है। बोहरा बीस वर्षों से सूरत में बसे हुए हैं।

 

गर्भवती महिला को लात मारने के मामले में, सरेनी कोतवाल का कहना थाने में नही है कोई तहरीर,12 दिनों से हो रही है जांच

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली।

सरेनी/ रायबरेली। सरेनी थाने की पुलिस को कहे या उनके इंचार्ज को आज कल यहां की पुलिस लीलाएं रच रही है। तमाम अपराधिक मामलों में पुलिस यह कहती हुई नजर आती है कि तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी जाएगी। लेकिन इस थाने की पुलिस है जो यह बताती है कि तहरीर अभी तक थाने में मिली नहीं है लेकिन 12 दिनों से मामले की जांच की जा रही है । अब सवाल यह उठता है कि जब थाने में किसी भी प्रकार की तहरीर उपलब्ध ही नहीं है तो जांच किस बात की, की जा रही है। यही नहीं बीच गांव में गर्भवती महिला के गर्भ पर लात मारने जैसी घटना को जिन दर्जनों ग्रामीणों ने देखा सुना उनकी बात भी थानेदार मानने को तैयार नही है ।

नतीजा यह है कि अभी तक गर्भवती महिला के लात मारने की रिपोर्ट थाने की पुलिस ने दर्ज नहीं की। जबकि इस घटना के आज लगभग 12 दिन बीतने जा रहे हैं । बताते चलें कि सरेनी थाना क्षेत्र के ठकुराइन का पुरवा मजरे रालपुर में सुनील यादव नामक युवक पर लेखपाल और ग्राम प्रधान ने यह आरोप लगाया कि उसने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर रखा है । इसी के लिए लेखपाल मौके पर गए थे। बताते हैं कि वहां पर विवाद हुआ और उसी विवाद में गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी गई । सुनील का कहना है कि इसकी सूचना थाने पर दी गई । परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। रिपोर्ट उस वक्त भी नहीं दर्ज की गई।

रिपोर्ट न दर्ज होने और महिला के अंदरूनी पीड़ा के कारण सुनील कुमार ने अपनी पत्नी को जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कराया । जहां वह 4 दिन तक भर्ती रही । चिकित्सक बताते हैं कि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में एक तरफ चोट के लक्षण पाए गए हैं । लेकिन थाने की पुलिस ने इस पर भी रिपोर्ट नहीं दर्ज की। 12 दिन बीतने के बाद जब इस मामले में थानाध्यक्ष सरेनी से पूछा गया क्या घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गई है ? तो उन्होंने खुद यह कहना शुरू कर दिया कि मैंने दरोगा की ट्रेनिंग ली है और आप पत्रकारिता कीजिए कोई सबूत हो तो मेरे पास भेजिए मेरे पास कोई भी तहरीर नहीं मिली है लेकिन मामले की जांच की जा रही है।

यहीं पर कानूनी दांव फंसता है कि किस तरह मामले की जांच की जा रही है जबकि थाने में तहरीर तक नहीं है और उसके बाद जब थाना इंचार्ज चौथे स्तंभ को इस तरह का जवाब दे सकते हैं तो फिर पीड़ितो के साथ कैसा बर्ताव करते होंगे या तो समझ में आ ही जाता होगा। सुनील ने इस मामले में ग्राम प्रधान लेखपाल सहित अन्य लोगों को नामजद किया है लेकिन लगता तो ऐसा है कि पूरा थाना प्रधान के ही कहने पर चल रहा है क्योंकि उसी के ग्रामसभा के लोगों की बात थाना इंचार्ज मानने को तैयार नहीं है और उल्टा सुनील के ऊपर ही इन लोगों की तहरीर पर मुकदमा भी पंजीकृत कर दिया है।

पांच दिवसीय ऑनलाइन हिन्दी व्याकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर पर हिंदी व्याकरण की अवधारणाओं की समझ विकसित करने हेतु पांच दिवसीय ऑनलाइन हिन्दी व्याकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण का शुभारंभ डायट प्राचार्य श्रीमती शेष बाला वर्मा द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संयोजन डायट प्रवक्ता डॉ. अनीता ने किया।

प्रशिक्षण में संदर्भदाता के रूप में श्री जगदीश प्रसाद एआरपी अमावाँ, श्री विनोद अग्निहोत्री एआरपी डलमऊ, सुश्री पुष्पावती एआरपी बछरावां, श्रीमती नीलिमा एआरपी शिवगढ़, मोहम्मद रमजान एआरपी हरचंदपुर एवं श्री दिलीप कुमार एआरपी सतांव, श्री केसर बक्स सिंह, श्री बृजेश मिश्र, श्रीमती अपर्णा शुक्ला द्वारा महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। 5 दिन के प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में विशेष सहयोग डायट प्रवक्ता श्री संतोष कुमार यादव तथा डायट प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद ज़ुबैर ने किया।

अंतिम दिन के प्रशिक्षण के पश्चात कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम की नोडल डायट प्रवक्ता डॉ. अनीता ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन के साथ किया ।

IAF: वायुसेना प्रमुख ने कहा-“भारतीय वायुसेना भविष्य के लिए तैयार बल बनी रहे…”

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने  कहा कि भारतीय वायुसेना को हाल के भू-राजनीतिक परिदृश्यों से प्रासंगिक सबक लेना चाहिए। चौधरी ने कहा कि सभी उपलब्ध संसाधनों का अपनी सर्वोत्तम क्षमता के लिए प्रभावी ढंग से उपयोग करना चाहिए।
तिरुवनंतपुरम में दक्षिणी वायु कमान मुख्यालय में एक संबोधन के दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना के सामने बदलती परिस्थितियों और तकनीकी प्रगति के अनुकूल होने की चुनौतियों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना भविष्य के लिए तैयार बल बनी रहे, इसे सुनिश्चित करने के लिए कुशल प्रशिक्षण और नवाचार आवश्यक हैं।

वायु सेना प्रमुख ने मित्रवत विदेशी सशस्त्र बलों के साथ सैन्य अभ्यास के दौरान भारतीय वायु सेना के प्रदर्शन पर दक्षिणी वायु कमान के प्रयासों की सराहना की।  भारतीय वायुसेना के उच्च पेशेवर मानकों के कारण, कई विदेशी राष्ट्र भारतीय सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करने के इच्छुक हैं।

जोशीमठ: भगवान बदरी विशाल के खजाने की बढ़ी चिंता, बीकेटीसी के अध्यक्ष ने लिया ये फैसला

भू-धंसाव के चलते असुरक्षित भवनों को ध्वस्त करने के बाद निकला मलबा जोशीमठ शहर से करीब दो किलोमीटर दूर सलूड़ और सेलंग नामक स्थान पर डंप किया जा रहा है। ये डंपिंग जोन सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से बदरीनाथ हाईवे पर चयनित किए गए हैं।

माउंट व्यू और मलारी इन होटल से निकल रहे सरिया, लोहे के एंगल के साथ ही खिड़की, दरवाजे, शीशे आदि सामान को भवन स्वामी की ओर से ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि दरारों से प्रभावित जोशीमठ में स्थिति काफी नाजुक है लेकिन नृसिंह मंदिर सुरक्षित है। इसलिए, भगवान बदरीनाथ का खजाना अन्यत्र शिफ्ट करने की अभी कोई योजना नहीं है।

बीकेटीसी के अध्यक्ष ने कहा कि अगर, जोशीमठ की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर हुई तभी खजाना को अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा। खजाना को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने को लेकर समिति को पांडुकेश्वर से भी प्रस्ताव मिला है।

होटल व असुरक्षित भवनों के मलबे को बीआरओ के पूर्व में बनाए डंपिंग जोन में निस्तारित किया जा रहा है। होटल व निजी भवन स्वामियों की प्रशासन के साथ हुए समझौते के आधार पर भवनों के भारी सामान को भवन स्वामी ही निजी वाहनों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।