Sunday , October 27 2024

Editor

दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा

अमेरिका के दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के को-फाउंडर और सीईओ रीड हेस्टिंग्स ने अपना पद छोड़ दिया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने पिछले साल ही 23 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है।

कंपनी ने कहा कि 2022 धमाकेदार और उज्ज्वल अंत के साथ एक कठिन वर्ष था। वहीं, कंपनी ने जानकारी दी कि उसके को-फाउंडर रीड हेस्टिंग्स ने सीईओ का पद छोड़ दिया है।

दुनिया के सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स ने बताया कि हेस्टिंग्स ने दो दशक लंबे नेतृत्व को छोड़ने का फैसला किया है। आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स ने किराए पर मेल डीवीडी सर्विस देने के साथ शुरुआत की थी।

हेस्टिंग्स ने नेटफ्लिक्स की बागडोर दो लंबे समय से सहयोगी मुख्य परिचालन अधिकारियों, ग्रेग पीटर्स और टेड सारंडोस को सौंप दी है। हेस्टिंग्स ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, “हमारा बोर्ड कई वर्षों से उत्तराधिकार योजना पर चर्चा कर रहा है (यहां तक कि संस्थापकों को भी आगे बढ़ने की जरूरत है)।

उन्होंने कहा कि वह कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। आमतौर पर टेक उद्योग के दिग्गज संस्थापकों के पद छोड़ने के बाद वे जिम्मेदारी संभाल लेते हैं।  नेटफ्लिक्स ने बताया कि उसने तीन महीनों में 77 लाख नए सदस्यों को आकर्षित किया है।

पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से जिनपिंग ने की वार्ता, क्या चोरी छुपे कर रहे हैं युद्ध की तैयारी

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात सैनिकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत की और उनकी युद्ध तैयारियों का जायजा लिया।

शी ने यहां पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) मुख्यालय से शिनजियांग सैन्य कमान के तहत खंजराब में सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित किया।आधिकारिक मीडिया में दिखाए गए वीडियो के अनुसार, शी ने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि किस प्रकार ‘हाल के वर्षों में, क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहा है’ और किस प्रकार इसने सेना को प्रभावित किया है।

सैनिकों में से एक ने जवाब दिया कि वे अब ’24 घंटे’ सीमा की निगरानी कर रहे हैं।शी ने उनकी स्थिति के साथ ही सवाल किया कि क्या उन्हें दुर्गम इलाके में ताजी सब्जियां मिल रही हैं।

आधिकारिक मीडिया के अनुसार, शी ने जवानों से ‘सीमा पर उनकी गश्त और प्रबंधन कार्य के बारे में’ सवाल किया। उन्होंने सैनिकों की सराहना करते हुए उन्हें अपने प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।भारत ने जोर दिया है कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर शांति जरूरी है।

Lara Dutta ने शेयर की बेटी सायरा के 11वें जन्मदिन की तस्वीर, जिसे देख फैंस भी हुए दीवाने

पूर्व मिस यूनिवर्स और एक्ट्रेस लारा दत्ता  ने अपने समय पर बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं। बावजूद इसके भी लारा के लिए फैंस की दीवानगी कम नहीं हुई है। अब लारा ने अपनी लाडली बेटी सायरा भूपति के 11वें जन्मदिन पर उनकी बेहतरीन तस्वीरें साझा कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है।

बताते चलें कि सायरा भूपति , 20 जनवरी 2023 को अपना 11वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर लारा ने बेटी  के नाम स्पेशल पोस्ट साझा किया है। लारा दत्ता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सायरा की दो क्यूट पिक्चर्स पोस्ट की हैं।

प्यारा नोट भी लिखा है। लारा ने कैप्शन में लिखा है,’मेरी ब्यूटीफुल ड्रीमर! हमेशा खुश, स्वस्थ और विनम्र रहें !! मां आपको सबसे ज्यादा प्यार करती हैं!!! (पिताजी को मत बताना!!’ इसके साथ ही लारा दत्ता  ने हैशटैग्स #happybirthday #legs11 का भी इस्तेमाल किया है।

सितारे भी कमेंट सेक्शन से सायरा को जन्मदिन की बधाइयां देते देखे जा रहे हैं। वहीं कुछ फैंस ने सायरा भूपति के क्यूटनेस की दिल खोलकर तारीफें की हैं। हुमा कुरैशी, अभिषेक बच्चन और सेलिना जेटली समेत कई स्टार्स ने पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई समारोह में इस एक्टर की ड्रेस ने बटोरी सुर्खियाँ, लोग बोले-“क्या ये सच में ऐसे…”

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई की गुरुवार को हुई। दोनों की सगाई के दौरान पूरा अंबानी परिवार एंटीलिया में मौजूद था। पूरे एंटीलिया को बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया गया था।

 अनंत और राधिका की सगाई समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सभी स्टार्स पारंपरिक और स्टाइलिश अंदाज में फंक्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन, सोशल मीडिया पर हर किसी की नजरें जॉन अब्राहम पर टिक गई हैं और यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

दरअसल, जॉन अब्राहम अनंत और राधिका की सगाई में कैजुअल जींस, टी शर्ट और जैकेट में पहुंचे थे।  अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। मशहूर पापाराज़ी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने जॉन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल (@manav.manglani) पर शेयर किया है।

एक यूजर ने लिखा है- वो ऐसे कपड़े पहनकर कहां जा रहे हैं। एक और यूजर ने लिखा है- क्या ये सच में ऐसे ही गए हैं। एक यूजर ने लिखा है- भाई को ठंड लग रही है मुंबई में, शॉल लाओ कोई।

बॉयफ्रेंड विशाल शिवप्पा संग शादी के बंधन में बंधी शुभ्रा अयप्पा, 150 वर्षों पुराना पैतृक घर में की रस्मे

मनोरंजन जगत में एक के बाद एक स्टार अपने पार्टनर संग शादी के बंधन में बंध रहे हैं।  तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल शुभ्रा अयप्पा भी बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड विशाल शिवप्पा संग शादी के बंधन में बंधी चुकी हैं। कपल ने बीते गुरुवार को शादी रचाई है और सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर कर उन्होंने अपनी वेडिंग की जानकारी दी है।

शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर शुभ्रा अयप्पा ने कैप्शन में लिखा- विशाल और मैंने ‘दोड्डामाने’ में अपने प्रियजनों की मौजूदगी में शादी की। यह उनका 150 से अधिक वर्षों पुराना पैतृक घर है। हमने जादुई जगह में अपने खूबसूरत प्रियजनों के साथ इस खुशी के मौके का प्यार महसूस किया।

शुभ्रा अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस गोल्डन और पिंक सिल्क साड़ी में दुल्हन बनी और इसके साथ उन्होंने भारी-भरकम गहने कैरी किए। वहीं उनके पति व्हाइट कुर्ता पैजामा और सिर पर कैप पहने परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं।एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में मंगलसूत्र से लेकर मांग भरने तक की सारी रस्मों की तस्वीरें शेयर की हैं।

प्रेग्नेंसी के बाद खराब हो गई थी इस एक्ट्रेस की मेंटल हेल्थ, डिप्रेशन का एक्सपीरियंस किया फैंस संग शेयर

‘कहानी घर घर की’ फेम टीवी एक्ट्रेस श्वेता कवात्रा ने अब एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने खुलेआम इस बात को कुबूल किया है कि वो डिप्रेशन के दर्द से जूझ चुकी हैं।

प्रेग्नेंसी के बाद कई औरतों को Postpartum Depression हो जाता है, बस एक्ट्रेस भी इसी का शिकार हो गई थीं।  मेंटल हेल्थ के इश्यूज से गुज़रने के बाद अब वो लोगों की काउंसलिंग भी करती हैं। मीडिया संग बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा कि बेटी के जन्म के बाद वो डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं और उन्होंने करीब 5 सालों तक इससे डील किया।

श्वेता ने कहा, ‘डिलीवरी के बाद डिप्रेशन का एक्सपीरियंस करने के बाद मैं अपनी जिंदगी को ऐसे नहीं देखती थी, जैसे पहले देखती थी। ज्यादातर लोग डिप्रेशन को हल्के में लेते हैं लेकिन ये सच है। इससे हमारे शरीर में कैमिकल चेंज होता है और सिर्फ लो फील नहीं होता बल्कि बोरियत जैसा महसूस होता है। मैंने 5 सालों तक इसे झेला है। भले ही इस दौरान मुझे मेरे पति और फैमिली का सपोर्ट था, लेकिन वो भी नहीं समझ पा रहे थे कि मेरे साथ क्या हो रहा था। इसलिए मैंने बीमारी को समझने के लिए पढ़ाई की।’

अपकमिंग फिल्म ‘ज़्विगाटो’ में फूड डिलीवरी मैन का किरदार निभाते नजर आएँगे Kapil Sharma

टीवी इंडस्ट्री में कॉमेडी की दुनिया के किंग माने जाने वाले Kapil Sharma अपनी  अपकमिंग फिल्म ‘ज़्विगाटो’ में जल्द नजर आने वाले हैं  रिलीज होने में अब कुछ ही वक्त बचा है.

इसी के साथ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर कपिल के फैंस उनको देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी प्रदर्शित किया गया था. फिल्म की रिलीज डेट आउट हो गई है. बता दें कि ‘ज़्विगाटो’ में एक फूड डिलीवरी मैन की कहानी कही गई है.

नंदिता दास की अपकमिंग फिल्म ‘ज़्विगाटो’ में अपनी एक्टिंग कपिल शर्मा एक बार फिर से अपने फैंस को गुदगुदाने आ रहे हैं. इस फिल्म में उनका किरदार सबसे जुदा है. लोगों को ये कहानी बेहद पसंद आने वाली है. डिलीवरी बॉय के किरदार में कपिल शर्मा को देखने के लिए उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

स्टार डिनर नाइट में गोल्फर्स को ग्रीन जैकेट पहनाकर किया गया सम्मानित

मिशन ओलिम्पिक गोल्फ सोसायटी और स्पोर्ट्स सोसायटी की ओर से शहर के उभरते गोल्फर्स को स्टार डिनर नाइट प्रोग्राम में ग्रीन जैकेट पहनाकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने सोसायटी के प्रयासों को सराहने के अलावा युवा गोल्फर्स को आगे बढऩे के लिए उत्साहित किया। पंजाब केसरी ग्रुप के डायरैक्टर श्री अभिजय चोपड़ा जी यहां विशेषातिथि रहे। उन्होंने बच्चों की उपलब्धियों के पीछे मां-बाप की मेहनत को सराहा।

डी.सी. जालन्धर ने कहा कि कोई खेल तभी आगे बढ़ता है जब इसके चाहने वाले इसके लिए भरसक प्रयास करें। शहर का गोल्फ इतिहास काफी पुराना है। पी.ए.पी. गोल्फ कोर्स इस खेल को आगे बढ़ाने के लिए उत्कृष्ट भूमिका निभा रहा है। पंजाब सरकार की ओर से भी खेलों को प्रमोट करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

यू.एस.ए. में एमैच्युर गोल्फ खेल रहे जोत प्रकाश को कैलिफोर्निया लूथरन विश्वविद्यालय की ओर से स्कॉलरशिप मिली है। वह अपनी डिविजन में 29वीं रैंक के खिलाड़ी हैं। 2017 में उन्होंने पहली बार ऑल इंडिया नैशनल जीता।

कार एक्सीडेंट में आई चोटें के कारण आईपीएल को मिस कर सकते हैं ऋषभ पंत, कोच पोंटिंग ने कहा ये…

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में चमत्कारिक रूप से बचने के बाद अब अपना इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में करवा रहे हैं।

 सबसे गंभीर चोट उनके दाएं घुटने में आई थी, जिसमें उनके घुटने का लिगामेंट फट गया था। हालांकि, पंत के घुटने की सर्जरी सफल रही, लेकिन उन्हें अब भी रिकवर होने में लंबा समय लगने वाला है।

चोट की वजह से पंत भारतीय टीम के कार्यक्रमों के साथ-साथ आईपीएल भी मिस करने जा रहे हैं। पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं और उनके न खेलेने से टीम को बड़ा झटका लगने वाला है।

रिकी पोंटिंग न कहा,”आप पंत जैसे खिलाड़ियों को प्रतिस्थापित नहीं कर सकते हैं, यह सरल नहीं हैं। ऐसे खिलाड़ी, पेड़ों पर नहीं उगते हैं। हमें उनका रिप्लेसमेंट देखना होगा और हम पहले से विकेटकीपर-बल्लेबाज को ढूंढ रहे हैं।

पोंटिंग ने कहा,”मैं चाहता हूं कि वह सप्ताह के हर दिन डगआउट में मेरे पास बैठे।  कप्तान होने के नाते और उनका वह रवैया और संक्रामक मुस्कान और हंसी है जो हम सभी को उनके बारे में बहुत पसंद है।

श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नो बॉल फेंकना अर्शदीप सिंह को पड़ा भारी, हुआ ये

अर्शदीप सिंह ने 5 जनवरी को पुणे के एमसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में कई नो बॉल फेंकी जिसके बाद काफी बहस भी हुई।

अर्शदीप हाल  जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में टीम के लिए महत्वपूर्ण थे। गेंदबाजी बल का एक अनिवार्य हिस्सा होने के नाते जब भी टी20 विश्व कप 2022 के दौरान विकेट की आवश्यकता होती थी तो वह अक्सर टीम के लिए पसंदीदा गेंदबाज होता था। 2023 की शुरुआत के बाद से वह उस फॉर्म को नहीं खोज पाए हैं ।

इस पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मैंने देखा कि भारत के अर्शदीप सिंह कुछ दिन पहले श्रीलंका के खिलाफ उस टी20 मैच में पूरी तरह से हार गए थे। उन्होंने नो बॉल के बाद नो बॉल फेंकी।

उन्होंने अपने दूसरे ओवर में लगातार तीन बार ओवरस्टेप किया। कभी-कभी एक गेंदबाज चोट से वापस आने पर लय खो सकता है क्योंकि वह बहुत अधिक प्रयास कर रहा होता है।आप विकेट लेने और कप्तान को खुश रखने का सपना पूरा करना चाहते हैं।