Sunday , October 27 2024

Editor

रेहड़ी पटरी वालों ने प्रधानमंत्री को संबोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

फोटो: उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु को ज्ञापन सौंपते रेहड़ी पटरी संगठन के लोग

जसवंतनगर (इटावा)। राष्ट्रीय पथ विक्रेता डे (स्ट्रीट वेंडर्स डे),20 जनवरी के अवसर पर शुक्रवार को नासवीं भारत के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इरशाद अहमद के नेतृत्व में रेहड़ी पटरी वालों की ओर से एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु को सौंपाया गया।

ज्ञापन दिए जाने से पूर्व संगठन के लोगों ने एक बैठक की और नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स संगठन से जुड़े रेहड़ी पटरी वाले तहसील पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम छः सूत्रीय ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में कहा गया है कि हम लोग 20 जनवरी को राष्ट्रीय पथ विक्रेता दिवस के रूप में मनाते हैं ,इसलिए इसी दिन अपने छह सूत्रीय मांग पत्र के माध्यम से पथ विक्रेता विनियमन अधिनियम 2014 के प्रावधानों को पूर्ण रूप में लागू कराए जाने की मांग कर रहे है। हमारी 6 में से अन्य 5 मांगे क्रम अनुसार यह हैं।

पथ विक्रेता समिति में जनप्रतिनिधियों को नामित किया जाने वाला प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। पीएम स्व निधि योजना के रूप में प्रथम ऋण 10 हजार रुपये को शत प्रतिशत जमा कराने वाले स्ट्रीट वेंडर्स को द्वितीय ऋण 20 हजार रुपये प्राप्त करने हेतु शासना देश जारी किया जाए। प्रत्येक नगर की विक्रय समिति यानी टीवीसी में शिकायत निवारण समिति का भी गठन किया जाए । नगर विक्रय समिति के निर्णय के बिना किसी भी पथ विक्रेता को कार्यस्थल से बेदखल न किया जाए। विक्रय प्रमाण पत्र एवं स्वनिधि से लाभान्वित पथ विक्रेताओं को बेदखली ध्वस्तीकरण एवं उजाड़ना तत्काल बंद हो।

ज्ञापन देने वालों में रेहड़ी पटरी दुकानदार विमल कुमार, अभिषेक कुमार, शकील अहमद, जैकी गिहार, विजय गिहार, कफील अहमद, दलवीर सिंह, शानू, सुभाष दिवाकर आदि शामिल रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित इस ज्ञापन में 6 सूत्रीय मांगे पूरी करने की पुरजोर अपील की गई है।

*वेदव्रत गुप्ता

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जसवंत नगर में दुकानदारों के भरे सैंपल

फोटो -जसवंतनगर में खाद्य सुरक्षा टीम सैंपल भर्ती हुई

जसवंतनगर (इटावा)। शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने यहां नगर में मिलावटी खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे । छापामारी की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप कटा रहा और मुख्य बाजारों के दुकानदार अपने शटर बंद करके रफूचक्कर हो गए।

सूत्रों ने बताया कि कुल मिलाकर 35 लोगों के सैंपल भरे गए हैं, लेकिन फूड इंस्पेक्टर कपिल गुप्ता ने बताया कि भरे गए सैंपलों की संख्या हमारे सीनियर अधिकारी ही स्पष्ट करेंगे।

इस खाद्य सुरक्षा टीम ने बस स्टैंड चौराहे से सदर बाजार समेत स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों पर पहुंचकर दुकानों में विक्रित की जा रही खाद्य सामग्रीयो के सैम्पल लिए। खुले खाद्य पदार्थों जैसे बेसन, मिठाई, चटनी आदि के सैम्पल लिये। बताया गया है कि टीम की भनक लगने से नगर के दुकानदारों ने शटर गिरा दिए या दुकानों में ताले जड़ दिए और खिसक गए। सदर बाजार में फुटकर तेल विक्रेताओं के यहां टीम पहुंची, तो अधिकतर दुकानदारों के शटर नीचे गिरे हुए मिले। इससे टीम ने छापेमारी की कार्रवाई स्थगित कर दुबारा आने की कह चली गई।

रोज होती है छापामारी और वसूली

जसवंतनगर में फूड इंस्पेक्टर कपिल गुप्ता को लेकर दुकानदारों में भारी रोष व्याप्त है ।पिछले 15 दिनों से यह फूड इंस्पेक्टर कई बार छोटे दुकानदारों, मिष्ठान विक्रेताओं आदि के यहां पहुंचकर छापेमारी और अवैध वसूली कर दबाव चढ़ौती का बना रहा है। बताया गया है कि इसका चपरासी भी अक्सर दुकानदारों से सौदा करने और पैसा वसूलने पहुंच जाता है। दुकानदारों ने बताया है कि वह इस मामले को अपने उद्योग व्यापार मंडल तथा क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के संज्ञान में ले जाए जाने वाले हैं।

व्यापार मंडल नही होने देगा का उत्पीड़न

खाद्य विभाग द्रारा छोटे दुकानदारो का सेम्पलिंग के नाम पर उत्पीड़न को लेकर उधोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल उ.प्र.के नगर अध्यक्ष अतुल बजाज ने कहा खाद्य विभाग के अधिकारी कस्बे में छोटे दुकानदारो जिसमे चाय , समोसा, चाट आदि आते है उनकी सेम्पलिंग कर अनावश्यक दवाव बना कर उनका उत्पीड़न कर रहे।

उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल किसी भी दशा में छोटे बड़े दुकानदारो का उत्पीड़न नही होने देगा। मोहम्मद इरशाद, चेतन जैन अनुज वर्मा, शांतनु पुरवार, मोहम्मद असलन आदि ने भी छापेमारी की कड़ी निनीना की है।

*वेदव्रत गुप्ता

नए पुलिस कप्तान जसवंतनगर थाने पहुंचे, चेक किया चप्पा चप्पा

फोटो :- जसवंत नगर थाने में साइबर हेल्पलाइन चेक करते वरिष्ठ पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा

जसवंतनगर (इटावा)। जिले के नवागत पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा गुरुवार रात अचानक जसवंतनगर पुलिस थाना पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं और पुलिस कार्य शैली का निरीक्षण किया।

थाना परिसर में आड़ी, तिरछी खड़ी एक एक्सीडेंटल बस को देखकर काफी गुस्साए और बोले कि इस तरह के वाहन कायदे से खडे होने चाहिए। उन्होंने चालान की गई सभी बाइकों को भी क्रम से लगाने के निर्देश दिए

एनसीआर के दर्ज होने वाले मामलों को लेकर उन्होंने साफ-साफ निर्देश दिया कि पीड़ित पक्ष को भी अक्सर आरोपी के साथ शांति भंग की धारा 151 मैं निरुद्ध करके मामले की इतिश्री कर दी जाती है। ऐसा नहीं होना चाहिए और आरोपी पक्ष के प्रति कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

उन्होंने अनावश्यक रूप से लंबित विवेचनाओं को तुरंत निस्तारित करने के निर्देश दिए। थाने की महिला डेस्क, हवालात, पुलिस कार्यालय,अपराध रजिस्टर, मैस तथा बैरकों का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस कप्तान ने थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी को साफ-सफ निर्देश दिए कि अपराधियों को हर कीमत में जेल भेजें और पीड़ित पक्ष को न्याय देने में वरीयता दिखाएं। निर्दोष लोगों के साथ पुलिस उत्पीड़न की शिकायत किसी भी कीमत पर न मिले वरना बएल बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने महिलाओं को सम्मान और उन्हें सुरक्षा व न्याय देने की बात जोर देकर पुलिसकर्मियों से कही। वह करीब रात साढ़े दस बजे जसवंतनगर थाने पहुंचे थे। एक घंटे से ज्यादा वहां रहे। उनके साथ उनके पीआरओ अनुभव चौधरी तो थे ही, क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान , जी मौजूद रहे।

*वेदव्रत गुप्ता

रियलमी ने Air Conditioner सेगमेंट के लिए गर्मियों से पहले लॉन्च किया Realme Split AC

हैंडसेट निर्माता कंपनी रियलमी ने स्मार्टफोन्स, ऑडियो प्रोडक्ट्स और Smart LED Tv मॉडल्स के बाद अब ग्राहकों के लिए अपने टेकलाइन रेंज के अंतर्गत नया एसी  लॉन्च कर दिया है.

इस Air Conditioner की खास बात ये है कि कंपनी का ये लेटेस्ट मॉडल 4-इन-1 कंर्वटेबल इंर्वटर एसी मॉडल है जमें आप लोगों को कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे.

इस एसी की केवल यही खासियत नहीं है कि ये 4 इन 1 कंर्वटेबल इंवर्टर एसी है बल्कि आप लोगों को इसमें फ्लेक्सी कंट्रोल टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, जी हां इस तकनीक की मदद से आप अपने एसी को रूम में मौजूद लोगों के आधार पर अलग-अलग क्षमता पर ऑपरेट कर सकेंगे.

रियलमी के इस लेटेस्ट एसी मॉडल को स्पेशल लॉन्च ऑफर के साथ 27 हजार 999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ उतारा है,  एसी मॉडल की कीमत 33 हजार 999 रुपये तक जाती है.

मॉडल आप लोगों को 1 Ton से लेकर 1.5 Ton तक के ऑप्शन्स के साथ मिल जाएगा. उपलब्धता की बात करें तो आप लोग इस रियलमी एसी मॉडल को ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकते हैं.

सोने और चांदी के दाम में आज दिखी गिरावट, 24 कैरेट वाला सोना 85 रुपये सस्ता

नए साल 2023 के तीसरे कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सोने और चांदी के दाम में गिरावट दर्ज की गई। लगातार तेजी के बाद पीली धातू के दाम में गिरावट से ग्राहक खुश नजर आ रहे हैं।

 सोना 85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ,  चांदी की कीमत में 1549 रुपये प्रति किलो की दर की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सोना  85 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 56670 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।  पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना 3 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 56755 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

गुरुवार को सोने के साथ-साथ चांदी  की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई।  चांदी 1549 रुपये सस्ती होकर 67444 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी (Silver Rate) 322 रुपये की तेजी के साथ 68993 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थीा

23 कैरेट वाला सोना 85 रुपया सस्ता होकर 56443 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 78 रुपया सस्ता होकर 51910 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 63 रुपया सस्ता होकर 42503 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 54 रुपया सस्ता होकर 33152 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।

कच्चे तेल की कीमतों में आज दर्ज हुआ उछाल, हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखने को मिला है. ब्रेंट क्रूड 1.18 डॉलर (1.39%) बढ़कर 86.16 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव देखने को मिल रहा है.

यहां डीजल की कीमत 24 पैसे बढ़कर 92.27 रुपए हो गई है. वहीं, पंजाब में पेट्रोल 25 पैसे सस्ता होकर 96.30 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है.   राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गुरुवार जितनी ही हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम

  1. दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर
  2. मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर
  3. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर
  4. चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर
  5. नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपए और डीजल 89.96 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
  1. गाजियाबाद में 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
  2. लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
  3. पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
  4. पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपए और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

TANUVAS में परियोजना सहयोगी और स्कील्ड लैबर के पदों पर आवेदन करने का मौका जल्द होगा खत्म

मिलनाडु पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय  में नौकरी  पाने का एक शानदार अवसर निकला है। TANUVAS ने परियोजना सहयोगी और स्कील्ड लैबर के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन रिक्त पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे TANUVAS की आधिकारिक वेबसाइट tanuvas.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां-

ऑनलाइन आवेदन करने की आखरी तारीख – 20 जनवरी 2023

पदों का विवरण- 2 पद

योग्यता- मान्यता प्राप्त संस्थान से बॉयोतकनीकी में एम.एस.सी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

उम्र सीमा – उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग नियमानुसार मान्य होगी

चयन प्रक्रिया- चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार TANUVAS की आधिकारिक वेबसाइट (tanuvas.ac.in) के माध्यम से 20 जनवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस सबंध में विस्तृत जानकारी के लिए आप ऊपर दिए गए आधिकारिक अधिसूचना को देखें

 

एसएससी ने एमटीएस के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

प्रयागराज,कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से केंद्रीय विभागों में ग्रुप सी के अंतर्गत मल्टी टास्किंग स्टाफ(एमटीएस) के 10880 और हवलदार के 529 पदों पर भर्ती के लिए बुधवार देर रात नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

एसएससी एमटीएस परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 11409 पदों पर भर्ती जाएगीपरीक्षा में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल (दसवीं) की परीक्षा उत्तीर्ण और एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

कुछ पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष और सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी, आदि) के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) का आयोजन किया जाएगा, जो कि मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार दोनों ही पदों के लिए होगा। सेशन 2 में जनरल अवेयरनेस के 25 प्रश्न और इंग्लिश लैंग्वेज एण्ड कॉम्प्रीहेंशन के 25 प्रश्न होंगे।👉.

चिली पोटैटो घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

चिली पोटैटो बनाने के लिए सामग्री:
1 चम्मच कॉर्न फ्लॉर
250 ग्राम आलू

 

1 चम्मच मक्खन
2 कटी हरी मिर्च
1 बड़ा चम्मच विनेगर
2 चम्मच सोया सॉस
1 चुटकी काली मिर्च
1 चुटकी नमक

चिली पोटैटो बनाने की रेसिपी:
चिली पोटैटो बनाने के लिए सबसे पहले आलू को छीलकर फिंगर्स की तरह काट लें। कटे हुए आलू को माइक्रोवेव में 10 मिनट तक 100% क्षमता पर स्टीम करें। इसे ठंडा होने के लिए एक ओर रख दें।

माइक्रोवेव बाउल में बटर डालकर 100% क्षमता पर 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें। इस बोल में कटा लहसुन, प्याज व हरी मिर्च डाल एक बार फिर से 2 मिनट तक 100% क्षमता पर माइक्रोवेव करें। इसमें आलू डालकर मिक्स करें व फिर लगभग आधे कप पानी में घोलकर कॉर्नफ्लोर डालें। सोया सॉस, टोमैटो सॉस, विनेगर, रंग, नमक व काली मिर्च डालकर इसे लगभग 5 मिनट तक माइक्रोवेव करें।

दिन में सोने से जुकाम होने का बढ़ जाता हैं खतरा, स्टडी में हुआ खुलासा

ठंड का कहर जारी है. ठंड के मौसम में हम में से अधिकतर लोग अपना ज्यादातर समय रजाई में ही गुजारना चाहते हैं. कई लोगों को लगता है कि रजाई में रहकर अधिक समय तक सोने से वो खुद को ठंड लगने और बीमार होने से सुरक्षित रख सकेंगे. लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी ने इस बात को गलत साबित किया है.

शास्त्रों में जहां दिन में सोना वर्जित किया गया है वहीं ज्येष्ठ के महीने में दोपहर के समय एक ऐसा समय भी होता है कि जब सोया जा सकता है. ऐसा माना जाता है कि दिन में सोने से शरीर में रोग की वृद्धि होती है और उम्र भी घटती है.

आयुर्वेद के भी मुताबिक दिन में सोने से मोटापा जैसी कई बीमारियां होती हैं और तो और दिन में सोने से जुकाम होने का खतरा भी अधिक होता है.ब्रह्मवैवर्तपुराण में भी ऐसा कहा गया है कि दिन में, सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोने वाला व्यक्ति रोगी और दरिद्र हो जाता है.

धर्म शास्त्रों के मुताबिक सुबह बहुत अधिक देर तक सोने वालों से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं जिससे ऐसे व्यक्ति कभी भी संतुष्ट नहीं रहते हैं. सुबह अधिक देर तक सोने वाले व्यक्ति हमेशा मानसिक तनाव का भी सामना करते हैं.