Sunday , October 27 2024

Editor

स्किन की डीप क्‍लीनिंग करने के लिए फेशियल हैं जरुरी, न करें ये गलतियाँ

अपनी स्किन को निखारने के सबसे अच्‍छे तरीकों में से एक फेशियल करवाना है। फेशियल आपकी स्किन की सभी समस्‍याओं को दूर करने में हेल्‍प करता है। हालांकि फेशियल करवाना आपके रेगुलर क्लीनअप से थोड़ा लंबा है।

इसके कई स्‍टेप होते हैं और ये सभी आपकी स्किन की गहराई से क्‍लीनिंग पर फोकस हैं। अगर आप किसी भी तरह की कोई स्किन प्रॉब्‍लम्‍स नहीं हैं, तो आप फेशियल के लिए जा सकती हैं क्योंकि यह आपकी स्किन को हेल्‍दी और ग्‍लोइंग बनाए रखता है।

आपको बता दे की ब्यूटी पार्लर में अलग अलग तरह के फेशियल मौजूद होते है आप अपनी त्वचा के अनुरूप फेशियल का चुनाव कर सकती है ताकि आपकी त्वचा हेल्दी व चमकती दमकती दिखे।फेशियल करने के बाद कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

फेशियल कराने के बाद त्वचा कोमल व मुलायम हो जाती है। साबुन उसे नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए साबुन का प्रयोग फेशियल के बाद कम से कम तकरीबन 24 से 48 घंटो तक न करें।तकरीबन 12 से 24 घन्टे तक त्वचा पर किसी भी तरह का स्क्रब का प्रयोग न करें। इससे चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

5 योगासन जो चेहरे की मसल्‍स को टोन करके उसे बनाएंगे ग्लोविंग

बेदाग निखरी त्वचा पाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करती हैं। ऐसे में अगर आपको 5 ऐसे उपायों के बारे में पता चले जिन्हें रोजाना करने से आपको पार्लर जैसा निखार और रिंकल फ्री स्किन घर बैठे ही मिल जाए तो ये 5 योगासन जो चेहरे की मसल्‍स को टोन करके आपके चेहरे को चमक देने में आपकी मदद करेंगे।

 

हस्त उत्तानासन करने के लिए सबसे पहले अपनी चटाई पर सीधे खड़े होकर सांस छोड़ें। अब एक श्वास के साथ धीरे-धीरे अपने हाथों को उठाएं और पीछे की ओर झुकना शुरू करें। कुछ देर इसी मुद्रा में रहें।अब सांस छोड़ते हुए इस आसन से बाहर आएं। ध्यान रखें हाई ब्‍लड प्रेशर के रोगियों को इस आसन को करने से बचना चाहिए।

पदानुष्ठान आसन करने के लिए सीधे खड़े होकर श्वास लें। अब अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाकर धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए नीचे की ओर झुकें और अपने पैरों के अंगूठे को पकड़ने की कोशिश करें। कुछ देर इसी मुद्रा में रुकें और श्वास लेते हुए धीरे-धीरे ऊपर आएं। अब धीरे-धीरे खुद को फर्श को छूने की मुद्रा में लाते हुए अपनी पैर की अंगुली पकड़ें।

शलभासन करने के लिए पेट के बल लेटकर अपने पैरों और हाथों को फैलाएं। अब श्वास लेते हुए अपने हाथों और पैरों को उठाएं। इस बात को सुनिश्चित करें कि आप अपने घुटनों और कोहनी को मोड़ नहीं। कुछ समय के लिए इसी मुद्रा में रहें। चेहरे पर खून का प्रेशर अनुभव करेंगे। इस योगासन की मदद से दिमाग और चेहरे की तरफ खून का संचार अच्छा होता है।

अधोमुखश्वानासन करने के लिए नीचे की ओर स्वान की तरह झुके। इसे करने के लिए चटाई पर बैठें। अपने हाथों को इस तरह सामने रखें कि आपकी पीठ फर्श के समानांतर हो।अब अपने पेल्विक एरिया को ऐसे छोड़ें और उठाएं कि आप एक पहाड़ी का आकार बना सकें। कुछ देर इसी मुद्रा में रहे जब तक आप अपने चेहरे पर खून का प्रेशर महसूस नहीं करते हैं।

धनुरासन करने के लिए सबसे पहले अपने पेट के बल लेटकर अपने पैरों को ऐसे मोड़ें कि आप अपनी एड़ियों को पकड़ सकें। अब पेट पर आने वाले दबाव के साथ अपने शरीर के ऊपरी और निचले हिस्से को अंदर की ओर उठाएं। ऐसा करते समय अपनी सांस को रोकते हुए कुछ देर इसी मुद्रा में रहें। सांस छोड़ें और इस मुद्रा को जारी रखें।

शीशम के बीज हड्डियों व मसल्स में होने वाली सूजन को करेंगे दूर

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें शीशम के बीज स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह चेहरे पर बढ़ती आयु के असरकम करने के साथ-साथ बालों की वृद्धि करने में भी मददगार होते हैं. इसके अतिरिक्त भी शीशम के बीजे के ढेरों फायदे होते हैं.

 

इस तरह होंगे फायदे

जानकारी के अनुसार शीशम के बीज जोड़ों, हड्डियों  मसल्स में होने वाले सूजन को भी दूर करने में मदद करते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि ज्यादा मात्रा में शीशम के बीज का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी होने कि सम्भावना है. शीशम के बीज हमारे पाचन तंत्र को दुरुस्त रखते हैं. यह पाचन शक्ति बढ़ाकर कब्ज से राहत दिलाने में मददगार होते हैं.शीशम के बीज में उपस्थित मैग्नीशियम शरीर में इंसुलिन  ग्लूकोज के स्तर को नियंत्रित रखते हैं.

स्किन के लिए भी है फायदेमंद

इसी के साथ शीशम के बीज केवल स्किन के लिए ही लाभकारी नहीं होते बल्कि ये बालों के लिए भी बहुत ज्यादा अच्छा नुस्खा हैं. इसमें ओमेगा फैटी एसिड्स की बहुत ज्यादा मात्रा पाई जाती है. यह बालों की वृद्धि तथा उन्हें जड़ों से मजबूत बनाने में मदद करती है. सिर की स्कीन में नमी लाने तथा रक्त संचार बढ़ाने में भी शीशम के बीज मददगार होते हैं.

पीरियड्स के दौरान अलसी के बीज न खाने के पीछे आखिर क्या है वजह ?

वजन कम करने की ख़्वाहिश रखने वाले लोग बहुत ज्यादा मात्रा में अलसी के बीजों का सेवन करते हैं. इसे खाने के यूं तो अनेक फायदे हैं लेकिन यह आपके लिए कई तरह की शारीरिक समस्याओं का कारण भी बन सकता है.

स्त्रियों को खासतौर पर प्रेग्नेंसी या पीरियड्स के दौरान अलसी के बीज न खाने की सलाह दी जाती है. कब्ज, सांस संबंधी समस्याएं, गैस  रक्त का थक्का न बनने जैसी समस्याएं अलसी के बीज खाने के साइड इफेक्ट्स की तरह होती हैं.

इस तरह लाभ पहुंचाएगी अलसी

जानकारी के अनुसार अलसी के बीजों को खाने से पीरियड्स में अनियमितता की शिकायत देखी गई है. इसके एस्ट्रोजन जैसे असर स्त्रियों में अनियमित मासिक धर्म का कारण बनते हैं.ऐसे में अगर आपको अनियमित पीरियड की समस्या है तो अलसी के बीज बिल्कुल न खाएं. अगर आप किसी तरह की दवाइयां ले रहे हैं तो आपको अलसी के बीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. यह दवाइयों के साथ मिलकर शरीर को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं.

और भी कई है इसके फायदे

इसी के साथ अलसी के बीज में उच्च मात्रा में फाइबर पाया जाता है. ऐसे में अलसी के बीज के सेवन से कई बार गैस  पेट में ऐठन जैसी समस्याएं सामने आती हैं. बिना किसी लिक्विड के साथ अलसी के बीज खाने से कब्ज भी होने की आसार होती है. अलसी के बीजों का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से आपको पेट संबंधी बीमारी होने का खतरा बढ़ जाता है. अलसी के बीजों में लैक्सेटिव पाया जाता है.

नमक पानी से गरारे करने से गले की अंदरूनी सूजन होगी दूर

हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें यदि आपके गले में खराश हो या फिर दर्द की समस्या से परेशान हों, नमक-पानी से गरारे कर आप इससे सरलता से निजात पा सकते हैं. इसके अतिरिक्त मुंह में उपस्थित बैक्टीरिया आदि को दूर करने तथा गले की सूजन, मसूढ़ों की तकलीफ सहित कई तरह की समस्याओं से निजात दिलाने में नमक-पानी बहुत ज्यादा मददगार होता है. गले, मुंह  दातों संबंधी समस्याओं के लिए यह सबसे आसाना  सुलभ घरेलू नुस्खा है.

 

इस तरह करें गरारे

नमक पानी से गरारे करने से गले की अंदरूनी सूजन से बहुत ज्यादा आराम मिलता है. गले में सूजन होने पर नमक पानी को निगलना सरल होता है  यह गले के सूजे हुए ऊतकों को आराम पहुंचाता है. दो-तीन दिन नमक पानी से गरारे करने से ही गले में सूजन की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है. बहुत से लोग ऐसे हैं जो हर रोज नमक-पानी पीते हैं. ऐसा माना जाता है कि इससे हड्डियों को कैल्शियम मिलता है. इसके अतिरिक्त पाचन क्रिया भी दुरुस्त रहती है.

ऐसे होने कि सम्भावना है फायदा

इसी के साथ नमक पानी को गर्म कर उससे गरारे करने से मुंह में एसिड्स उदासीन हो जाते हैं. बहुत से लोग इसे माउथवॉश की तरह प्रयोग करते हैं. नमक पानी से गरारे करने से मुंह के सभी बैक्टीरिया समाप्त हो जाते हैं. गले संबंधी परेशानियों को दूर करने में भी नमक पानी का प्रयोग किया जा सकता है.

गोल्डन मिल्क आपको दिलाएगा सर्दी, जुकाम या चोट के दर्द से हमेशा के लिए छुटकारा

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है एक गोल्डन मिल्क को पीने के फायदे , जी हाँगोल्डन मिल्क को संसार भर में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है यहां तक कि कई कॉफी शॉप में भी इसकी बिक्री हो रही है गोल्डन मिल्क को पश्चिमी राष्ट्रों में इसके स्वास्थ्यवर्द्धक फायदों की वजह से बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है

इसे बनाना बहुत ज्यादा सरल है ‘गोल्डन मिल्क’के नाम से संसार भर में प्रसिद्ध होने वाला यह पेय पदार्थ दरअसल हल्दी का दूध है जी हां, वही हल्दी का दूध जो आपकी दादी/नानी सर्दी, जुकाम या चोट लगने पर आपको दिया करती थीं गोल्डन मिल्क यानी कि हल्दी के दूध में एंटी ऑक्सिडेंट के गुण पाए जाते हैं

कई आयुर्वेदिक दवाओं में भी यह कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाता हैं  तनाव (oxidative stress) से बॉडी को मुक्त रखता ध्यान देने वाली बात ये है कीगोल्डन मिल्क में एंटी इंफ्लामेटरी गुण भी पाए जाते हैं

सूजन कम करने या चोट लगने में इसका प्रयोग किया जाता है यहां तक कि कैंसर, अल्जाइमर, ह्रदय रोग (heart disease)  मेटाबोलिक सिंड्रोम में भी इसका सेवन किया जाता है यह दिमाग के लिए भी बेहद लाभकारी है

कंटेनर चालक से लूटपाट के मामले में चार अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज हुआ

इटावा/भरथना। एटा जनपद के थाना जलेसर के बडोहली गांव के कंटेनर चालक गगन ने पुलिस को तहरीर दी है कि मंगलवार की रात को गुरुग्राम से एक शॉपिंग कंपनी के कंटेनर को लेकर लखनऊ जा रहा था,रास्तेबमे हाथरस जनपद के सिकंदराराउ रेलवे फाटक के पास पहुचा तभी कार में सवार अज्ञात बदमाशो ने ट्रक रोक लिया और जबरन केबिन में घुस आए और मेरा मुँह व हाथ-पैर बांध कर कंटेनर कब्ज़े में ले लिया।कुछ दूरी पर आगे चलकर बदमाशो ने मुझे कंटेनर से उतारकर अपनी कार में डाल लिया और मुझे भरथना क्षेत्र बाहरपुर नहर के पास फेंक कर कंटेनर लेकर भाग गए।पुलिस द्वारा चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बलपूर्वक लूटपाट करने की धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज कर ख़ोजबीन शुरू कर दी है।हालांकि पुलिस  जनपद औरैया के थाना एरवा कटरा के पास से लूटा हुआ कंटेनर बरामद कर चुकी है।

मालगाड़ी में चपेट में आए बुजुर्ग की शिनाख्त हुई।

इटावा/भरथना। जीआरपी चौकी इंचार्ज रामबाबू ने बताया कि बृहस्पतिवार को भरथना रेलवे स्टेशन के पश्चमी ओर डाउन लाइन पर होम सिंग्नल के पास मालगाड़ी की चपेट में आए बुजुर्ग की कस्बा के मोहल्ला बाजपेई नगर निवासी कृष्णमुरारी दुबे 70 वर्ष के रूप में उसके पुत्र अश्वनी द्वारा शिनाख्त की गई। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 201 की हुई जांच व 34 व्यक्तियो को मिलेगी नयनज्योति 

बेनीगंज/हरदोई- खुशी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी संस्था के तत्वावधान में अहिरोरी ब्लाक के सलेमपुर गांव में संस्था द्वारा ओम सांई आंख अस्पताल लखनऊ से आए चिकित्सकों द्वारा संस्था के 5वें निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 201 नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों की जांच करवाई।

जिसमें डाक्टर नोमान अहमद के अनुसार 34 नेत्र रोगियों में मोतियाबिंद पाया गया। ऑपरेशन से पूर्व की सभी जांच करने के बाद 34 मरीजों के नेत्रों में मोतियाबिंद के सफल लेंस प्रत्यारोपण के ऑपरेशन कर उन्हें नवज्योति प्रदान की जायेगी अपरेशन हेतु सभी नेत्र रोगियों को निजी वाहनों से राजधानी के ओम सांई हास्पिटल ले जाया गया।

उक्त कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी से आए डाक्टरों ने 90 मरीजों को देखा जिन्हे सर दर्द पेट दर्द जोड़ों में दर्द मौसमी बुखार आदि की दवाएं दी गई। इस उत्कृष्ट कार्य को करने के लिए संस्था अध्यक्ष (समाजसेवी) पुनीत का सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अहिरोरी से भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने कहा कि संस्था द्वारा दी जा रही निःशुल्क सेवा में परिवार भाव का समावेश है, जिससे लगता ही नहीं कि मरीज अस्पताल में भर्ती होंगे उन्हें तत्काल लाभ मिलेगा और समय समय पर मिलता रहा है। इस अवसर पर समिति सहयोगी राजीव रंजन तिवारी ने संस्था द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। और ऑपरेशन के बाद बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में मरीजों को टिप्स दिए। इस मौके पर संस्था सहयोगी अर्पित गुप्ता पीयूष तिवारी सहित तमाम मरीज व तीमारदार उपस्थित रहे।

दैनिक माधव संदेश न्यूज रिपोर्ट।                       जिला मिडिया ब्यूरो चीफ।                               शिवम कुमार अस्थाना  जी की रिपोर्ट

सर्राफा व्यापारी से लूटपाट करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय शातिर लूटेरों सहित आभूषण खरदीने वाला सर्ऱाफ गिरफ्तार

इटावा। इटावा पुलिस द्वारा दिनांक 13.01.2023 को थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय लूट गिरोह के 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 02 शातिर लुटेरों व लूट के आभूषण खरीदने वाले सर्राफ को किया गिरफ्तार, कब्जे से लुटे हुये आभूषण, नगदी, अवैध असलहा, 01 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल को किया गया बरामद।

जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एस0ओ0जी0/ सर्विलांस व थाना ऊसराहार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 13.01.2023 को थाना ऊसराहार क्षेत्रान्तर्गत सर्राफा के साथ हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड में अन्तर्जनपदीय लूट गिरोह के 01 हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त सहित कुल 02 शातिर लुटेरों व लूट के आभूषण खरीदने वाले सर्राफ को किया गिरफ्तार, कब्जे से लुटे हुये आभूषण, नगदी, अवैध असलहा, 01 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल को किया गया बरामद।

*घटना का संक्षिप्त विवरणः-*

दिनांक 13.01.2023 को वादी/ पीडित अंगद सिंह पुत्र छविनाथ सिंह निवासी नगला पछाय थाना ऊसराहार जनपद इटावा ने थाना ऊसराहार पर सूचना दी कि समथर एवं पछाय के रास्ते पर गौशाला के पास सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल सवार 03 बदमाशों द्वारा उससे आभूषणों से भरा थैला, मोबाइल व पर्स लूटा लिया है ।

वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना ऊसराहार पर मु0अ0स0 10/2023 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत किया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सर्राफ के साथ हुयी लूट की घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना ऊसराहार पुलिस एवं एसओजी/ सर्विलांस से टीमों का गठन किया गया ।

*गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-*

उक्त लूट की घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम लगातार प्रयासरत थी एवं इलैक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्य संकलित कर कुछ लोगों को चिन्हित किया गया था जिनकी संभावित स्थानों पर तलाश जारी थी । इसी क्रम में दिनांक 18/19.01.2023 की रात्रि को पुलिस टीमों द्वारा थाना क्षेत्र के सरसईनावर रोड रुद्रपुर चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 13.01.2023 को थाना क्षेत्र से सर्राफ से लूट की घटना कारित करने वाले 02 बदमाश सरसईनावर की तरफ से आपकी ओर आ रहे है । पुलिस टीम द्वारा दोनो बदमाशों को पुलिस मुठभेड में मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार मौके से कर लिया गया ।

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार बदमाशों की तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर,03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मोबाइल, सोने एवं चांदी के आभूषण व नगदी बरामद हुयी ।

*पुलिस पूछताछ-*

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद असलहा, मोटरसाइकिल, आभूषणों एवं नगदी के संबंध में पूछताछ कर जरुरी प्रपत्र मांगे जाने पर अभियुक्तों द्वारा प्रपत्र दिखाने में असर्मथता जाहिर की गयी । पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा थाना ऊसराहार क्षेत्र में लूट की घटना कारित करना स्वीकार करते हुए बताया कि हम दोनों एवं हमारे एक अन्य साथी रामू द्वारा दिनांक 13.01.2023 को थाना ऊसराहार क्षेत्र के गांव समथर से नगला पछांय जाने वाले रास्ते पर बरामद अपाचे मोटरसाइकिल न0.UP 84 U 8779 का उपयोग कर सर्राफ से आभूषणों से भरा बैग लूट कर अपने गांव रम्पुरा शमशेर गंज थाना किशनी जनपद मैनपुरी भाग गये थे जहां पर लूटे आभूषणों को आपस में बांट लिया था, आज हम लोग इन आभूषणों को बृजेश कुमार सर्राफ निवासी मौहल्ला पुलंदर बाली बगिया बंशी गौरा थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी को बेचने जा रहे थे जो कि किशनी रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास खडा है । अभियुक्तों की निशानदेही पर सर्राफ बृजेश कुमार को पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया । सर्राफ बृजेश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 02 जोडी पायल चांदी की बरामद की गयी

बरामद नगदी के संबंध में पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक 13.12.2022 को थाना क्षेत्र एरवाकटरा जनपद औरैया के छिबरामऊ व देईपुर के बीच एक स्कूटी पर सवार महिला से हम तीनों लोगों द्वारा सोने की चैन, मंगलसूत्र लूट लिया था तथा उसे बेच दिया था एवं बिक्री से प्राप्त नगदी को आपस में बांट लिया था । जिसके संबंध में थाना एरवाकटरा पर मु0अ0स0 394/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया था ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. अनुज कुमार पुत्र राजकुमार उम्र 26 वर्ष निवासी रम्पुरा शमशेर गंज थाना किशनी, मैनपुरी

2. सोनू जोशी पुत्र हरविलास उम्र 25 वर्ष निवासी कटेखेडा सराय भूपत थाना जसवंतनगर इटावा ।

3. बृजेश कुमार पुत्र रामप्रकाश उम्र 48 वर्ष निवासी मौहल्ला पुलंदर बाली बगिया बंशी गौरा थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी ।

*बरामदगी-*

1. 06 जोडी पायल चांदी की

2. 10 जोडी बिछिया चांदी की

3. 03 पैंडल मंगलसूत्र सोने की

4. 06 जोडी कान की बाली सोने की

5. 05 जोडी नाक की बाली सोने की

6. 06 लौंग सोने की

7. 04 जोडी खडुआ चांदी की

8. 6000/- रुपये नगद

9. 01 एंड्रायड मोबाइल

10. 02 अवैध तमंचा 315 बोर

11. 03 अवैध जिंदा कारतूस 315 बोर

12. 02 अवैध खोखा कारतूस 315 बोर

13. 01 अपाचे मोटरसाइकिल न0. UP 84 U 8779 (लूट की घटना में प्रयुक्त)

*पंजीकृत अभियोग –*

1. मु0अ0सं0 10/2023 धारा 392/411/414 भादवि थाना ऊसराहार इटावा

2. मु0अ0सं0 10/2023 धारा 411,414 भादवि बनाम बृजेश थाना ऊसराहार

3. मु0अ0सं0 12/2023 धारा 307 पुलिस मुठभेड भादवि थाना ऊसराहार इटावा

4. मु0अ0सं0 13 /2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अनुज थाना ऊसराहार इटावा

5. मु0अ0सं0 14/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सोनू जोशी थाना ऊसराहार इटावा

*आपराधिक इतिहास-* 

*1. अभियुक्त सोनू जोशी पुत्र हरिविलास जोशी*

1. मु0अ0सं0 168/2021 धारा 392/411/414 भादवि थाना ऊसराहार, इटावा

2. मु0अ0सं0 194/2021 धारा 392/411/414 भादवि थाना कुर्रा, मैनपुरी

3. मु0अ0सं0 302/2021 धारा 307 भादवि थाना करहल, मैनपुरी

4. मु0अ0सं0 303/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट भादवि थाना करहल, मैनपुरी

5. मु0अ0सं0 297/2021 धारा 392/411/414 भादवि थाना करहल, मैनपुरी

6. मु0अ0सं0 342/2021 धारा 2/3 गैंगस्तर एक्ट थाना करहल, मैनपुरी

7. मु0अ0सं0 324/2022 धारा 392/411भादवि थाना एरूआकटरा, औरैया

8. मु0अ0सं0 10/2023 धारा 392/411/414 भादवि थाना ऊसराहार, इटावा

9. मु0अ0सं0 12/2023 धारा 307 भादवि थाना ऊसराहार, इटावा

10. मु0अ0सं0 14/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार ,इटावा

*2. अभियुक्त अनुज कुमार पुत्र राजकुमार*

1. मु0अ0सं0 259/2018 धारा 394 भादवि थाना करहल जनपद मैनपुरी

2. मु0अ0सं0 110/2015 धारा 392 भादवि थाना किशनी जनपद मैनपुरी

3. मु0अ0सं0 155/2015 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना किशनी जनपद मैनपुरी

4. मु0अ0सं0 349/2018 धारा 392 भादवि थाना किशनी जनपद मैनपुरी

5. मु0अ0सं0 160/2015 धारा 379 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी

6. मु0अ0सं0 360/2020 धारा 307 भादवि थाना कोतवाली जनपद मैनपुरी

7. मु0अ0सं0 1189/2017 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली, मैनपुरी

8. मु0अ0सं0 243/2018 धारा 392 भादवि थाना जहानगंज जनपद फतेहगढ़

9. मु0अ0सं0 258/2018 धारा 302 भादवि थाना नवाबगंज जनपद फतेहगढ़

10. मु0अ0सं0 346/2018 धारा 392 भादवि थाना नवाबगंज जनपद फतेहगढ़

11. मु0अ0सं0 487/2018 धारा 392 भादवि थाना नवाबगंज जनपद फतेहगढ़

12. मु0अ0सं0 478/2018 धारा 307 भादवि थाना मऊदरवाजा जनपद फतेहगढ़

13. मु0अ0सं0 479/2018 धारा 25 आयुध अधि0 थाना दरवाजा, फतेहगढ़

14. मु0अ0सं0 048/2019 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि० थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़

15. मु0अ0सं0 198/2016 धारा 379 भादवि थाना मोहम्मदाबाद, फतेहगढ़

16. मु0अ0सं0 307/2016 धारा 307 भादवि थाना मोहम्मदाबाद, फतेहगढ़

17. मु0अ0सं0 309/2016 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना मोहम्मदाबाद फतेहगढ़

18. मु0अ0सं0 404/2016 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि० थाना मोहम्मदाबाद जनपद फतेहगढ़ ।

19. मु0अ0स0 245/2021 धारा 392/411 भादवि थाना दन्नाहार जनपद मैनपुरी

20. मु0अ0सं0 286/2021 धारा 392/323/506/411भादविथाना बिछवां मैनपुरी

21. मु0अ0सं0 424/202 धारा 364ए/323/506/384 भादवि थाना किशनी मैनपुरी

22. मु0अ0सं0 425/2021 धारा 307/34/171 भादवि पु० मु० थाना किशनी मैनपुरी

23. मु0अ0सं0 427/2021 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना किशनी मैनपुरी

24. मु0अ0सं0 324/2022 धारा 392/411 भादवि थाना एरूआकटरा औरैया

25. मु0अ0सं0 10/2023 धारा 392/411/414 भादवि थाना ऊसराहार इटावा

26. मु0अ0सं0 12/2023 धारा 307 भादवि थाना ऊसराहार जनपद इटावा

27. मु0अ0सं0 13/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना ऊसराहार जनपद इटावा

*पुलिस टीम-* *प्रथम टीम-* निरीक्षक श्री अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उ0नि0 श्री समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस इटावा,उ0नि0 श्री मंसूर अहमद मय टीम।

*द्वितीय टीम-* उ0नि0 श्री गंगादास गौतम थानाध्यक्ष ऊसराहार, उ0नि0 श्री गीतम सिंह, उ0नि0 श्री संजय कुमार, का0 रिपुदमन, का0 नीतेश कुमार, का0 सुधीर कुमार हे0का0चा0 अमीर सिंह।

*नोट- उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 20,000/- रुपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है।