Sunday , October 27 2024

Editor

बाग की सुरक्षा के लिए लगाये तार को अज्ञात चोरों ने किया चोरी

करहल : थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया निवासी प्रदीप कुमार ने बाग की सुरक्षा के लिए अपने बाग पर तार लगाया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।

प्रदीप चौहान ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उन्होंने ने बाग की सुरक्षा के लिए अपने बाग पर तार लगाया था । रात के अंधेरे में अज्ञात चोरों ने बाग पर लगे करीब 2 कुंटल तारों को चोरी कर लिया । घटना की जानकारी उन्हें तब हुई जब वो सुबह अपने बाग पर पहुँचे तो देखा कि तार गायब है ।

*पत्रकार अंकित कुमार*

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष राशि :- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा-पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है।

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का मिला-जुला रहेगा। यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास करने से आपको बचना होगा। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बरतें।

कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। घर में परिवारजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने की वजह से मन में अशांति होगी। समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है एवं शांतिपूर्ण निद्रा का अभाव रहेगा। जल एवं स्त्रियों से संभलिएगा। क्योंकि धन कि हानि एवं अपयश का योग है।

सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके ऊपर से आज चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं। कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।

कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपनी जिह्वा पर संयम न रखना होगा, क्योंकि लड़ाई-झगड़े की संभावना बन रही है। खर्च पर भी संयम रखना अति आवश्यक है। धन सम्बंधित लेन-देन में भी अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है। परिवारजनों से मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं। खान-पान में भी संयम बरतें।

तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।

वृश्चिक राशि :- आपके लिए आज का दिन कष्टपूर्ण रहने के आसार हैं। अनेक चिंताएं सताएंगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी।

धनु राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दुगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। विवाहोत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है। समयानुसार उत्तम भोजन सुख है। अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा।

मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। संभवत: प्रवास न करें। हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें। हालांकि, मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। क्रोध पर संयम रखिएगा। व्यवसाय में बाधा की आशंका है। उच्चपदाधिकारियों की अप्रसन्नता के कारण दुखी होने की संभावना भी है। आरोग्य मध्यम रहेगा।

सराफा से सात लाख के आभूषण लूट का खुलासा

ऊसराहार,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र में 13 जनवरी की शाम सराफा की दुकान बंद कर घर जा रहे सराफ व्यापारी अंगद के साथ अपाचे बाइक सवार तीन लुटेरों ने 7 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण भरा थैला व नगदी लूटकर अपाचे सबार तीन बदमाश फरार हो गए थे।

इस मामले में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि लूट के मामले में इटावा पुलिस ने 120 घण्टे के भीतर घटना में शामिल दो लुटेरो को सरसई नावर तिराहा से वाहन चेकिंग के दौरान लूट के सामान व असलाह समेत गिरफ्तार किया है।
जिसने पूछताछ में लुटे गए आभूषण खरीदने वाले एक सराफ व्यापारी ब्रजेश को भी गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि मामले में मुख्य लुटेरा रामू अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।

खबर का असर-भदोखर थाना प्रभारी यश कांत सिंह व दारोगा निखिलेश कुमार को किया गया लाइन हाजिर

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली। रायबरेली एसपी आलोक प्रियदर्शी की बड़ी कार्यवाही फौजी के साथ अभद्रता वा मारपीट करने के मामले में भदोखर थाना प्रभारी यश कांत सिंह व दारोगा निखिलेश कुमार को किया गया लाइन हाजिर।

रोवर्स एंव रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर का समापन 

अजीतमल। अजीतमल कस्बे के जनता महाविधालय में तीन दिवसीय रेंजर्स रोवर्स प्रशिक्षण शिविर में अंतिम दिन का शुभारंभ ध्वजारोहण और स्काउट गाइड गीत के साथ हुआ। तथा छात्र छात्राओ ने प्रशिक्षण में तम्बू लगाना तथा बिना वर्तन के खाना पकाना सीखा एवं देश सेवा करने का संकल्प लिया।

गुरूवार को प्रशिक्षण के समापन पर प्राचार्य ए0के0शर्मा द्वारा अन्य अध्यापिको के साथ शिविर का निरीक्षण किया। उन्होने रोवर्स एवं रेंजर्स को स्काउटिंग के उद्देश्य बताते हुये राष्ट्र एवं समाज के प्रति सेवा हेतु प्रेरित किया

रेंजर्स एवं रोवर्स द्वारा तम्बू लगाना, बिना बर्तन के खाना पकाना, पुल बनाना, आग लगने पर कैसे बचाये आदि का प्रदर्शन किया गया , इस दौरान डा0 उपेन्द्र त्रिपाठी, डा0 योगेश दीक्षित,सहित महाविधालय कि रोवर्स रेंजर्स प्रभारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

*योगेंद्र गुप्ता

सड़क दुर्घटना में कपड़ा व्यवसाई का निधन, शोक में व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

फोटो- सड़क दुर्घटना में मृत व्यवसाई प्रशांत का फाइल फोटो

अजीतमल। कानपुर नगर से कार खरीद कर घर आ रहे बाबरपुर के युवा व्यवसाई की सिकंदरा होटल के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा घटना से कस्बे में शोक व्याप्त हो गया ,शोक में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।

बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला नवीन नगर निवासी 38 वर्षीय युवा व्यवसाई प्रशांत सेंगर पुत्र स्व० अमर सिंह सेंगर बाबरपुर मुख्य बाजार में रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान किए हैं। सोमवार को वह कानपुर से पुरानी कार खरीद कर देर रात वापिस आ रहे थे। जैसे ही वह औरैया से पहले सिकंदरा ढाबा के पास पहुंचे तभी उनकी कार की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा घायल प्रशांत को अकबरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रशांत की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटना को लेकर व्यापारियों ने शोक में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें । मृतक व्यवसाई अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था दो भाइयों की पूर्व के वर्षों में अल्पायु में ही आकस्मिक मृत्यु होने से 3 परिवारों की जिम्मेदारियां प्रशांत पर ही थी परिवार में इकलौते जिम्मेदार प्रशांत की मौत के बाद परिवार के नाबालिक पुत्रों पर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया , मृतक अपने पीछे परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पत्नी रविता सहित दो बेटियों जान्हवी, रौनक व पुत्र अर्जुन को रोते बिलखते छोड़ गया। गमगीन माहौल में प्रशांत सेंगर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गढ़ा कासदा में यमुना नदी के किनारे किया गया ।

*योगेंद्र गुप्ता

बिलासपुर जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षेत्रवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरान भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज खपरी में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

उन्होंने इसके तहत् तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 40 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक राशि के 17 विकास कार्याें का लोकार्पण और 32 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक राशि के 24 विकास कार्याें का शिलान्यास किया।

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए नर्मदा नदी पर निर्मित टिहुलाडीह एनीकेट, सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तखतपुर का उन्नयन कार्य, सकरी से डलडलीहापारा सड़क नवीनीकरण कार्य, खपरी-करगीरोड से साल्हेकापा सड़क नवीनीकरण कार्य, टी-02 मुरू से खरकेना सड़क नवीनीकरण कार्य, जिले के मोछ से मेड़पार मुख्य जिला मार्ग का उन्न्यन एवं नवीनीकरण कार्य, , बिलासपुर के बराही से चुलहट मार्ग का निर्माण और बिलासपुर के चोरमा से पकरिया मार्ग के निर्माण कार्याें का लोकार्पण किया।

शीतलहर का प्रकोप उत्तर भारत के इन राज्यों में अभी रहेगा जारी, कश्मीर में थोड़ी राहत

त्तर भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप रहा जबकि अगले पांच दिन शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने यह जानकारी दी.

 दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा. उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के दूरदराज के हिस्सों में न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी ने एक बयान में कहा, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीतलहर की संभावना नहीं है. इसके प्रभाव से, 20 से 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश बर्फबारी की संभावना है.  23 जनवरी से 26 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन से टकराई इनोवा पुलिस कर्मी सहित 4 की मौत

पूरथला में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव हमीरा फ्लाईओवर पर एक इनोवा कार हादसाग्रस्त हो गई। इसमें कार सवार पुलिस मुलाजिम समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।  पांचवां कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सुभानपुर की पुलिस हादसे की जांच कर रही है। एक अज्ञात मालवाहक वाहन से टकरा कर इनोवा कार हादसे का शिकार हुई।थाना सुभानपुर के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब ढाई बजे उन्हें सूचना मिली कि गांव हमीरा फ्लाईओवर पर हादसा हुआ है।

पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पहुंचे और तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि एक इनोवा कार  अमृतसर की तरफ से जालंधर आ रही थी। जब वह हमीरा फ्लाईओवर पर चढ़े तो उनकी कार एक अज्ञात भारी मालवाहक वाहन से टकरा गई।

कानपुर: बारात में डांस करते समय 32 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

डांस के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से एक और युवक की मौत हो गई। कानपुर में हरदौली निवासी अभय सचान (32)  हरदौली गांव से मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शादी में गए थे।

जिस दौरान लड़की पक्ष के घर के बाहर डांस करने के दौरान जमीन पर गिर पड़े।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभय सचान की शादी घाटमपुर नौरंगा में 2011 में हुई थी।  एक बेटा अव्यान 4 वर्ष है। वहीं रीवा के मेडिकल कॉलेज में बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ।

अभय विमला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर थे। वहीं पत्नी अंशिका सचान मैनेजमेंट देख रही हैं। बुधवार देर रात अभय का शव कानपुर लाया गया। जिसके बाद गुरुवार सुबह करीब 10 बजे विमला आयुर्वेदिक मेडिकल कैंपस में उनका अंतिम संस्कार हुआ।