Sunday , October 27 2024

Editor

सड़क दुर्घटना में कपड़ा व्यवसाई का निधन, शोक में व्यापारियों ने बंद रखे प्रतिष्ठान

फोटो- सड़क दुर्घटना में मृत व्यवसाई प्रशांत का फाइल फोटो

अजीतमल। कानपुर नगर से कार खरीद कर घर आ रहे बाबरपुर के युवा व्यवसाई की सिकंदरा होटल के समीप सड़क दुर्घटना में हुई मौत की सूचना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा घटना से कस्बे में शोक व्याप्त हो गया ,शोक में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखें।

बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला नवीन नगर निवासी 38 वर्षीय युवा व्यवसाई प्रशांत सेंगर पुत्र स्व० अमर सिंह सेंगर बाबरपुर मुख्य बाजार में रेडिमेड गारमेंट्स की दुकान किए हैं। सोमवार को वह कानपुर से पुरानी कार खरीद कर देर रात वापिस आ रहे थे। जैसे ही वह औरैया से पहले सिकंदरा ढाबा के पास पहुंचे तभी उनकी कार की भिड़ंत एक ट्रक से हो गई घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा घायल प्रशांत को अकबरपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

प्रशांत की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया घटना को लेकर व्यापारियों ने शोक में अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखें । मृतक व्यवसाई अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था दो भाइयों की पूर्व के वर्षों में अल्पायु में ही आकस्मिक मृत्यु होने से 3 परिवारों की जिम्मेदारियां प्रशांत पर ही थी परिवार में इकलौते जिम्मेदार प्रशांत की मौत के बाद परिवार के नाबालिक पुत्रों पर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया , मृतक अपने पीछे परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा पत्नी रविता सहित दो बेटियों जान्हवी, रौनक व पुत्र अर्जुन को रोते बिलखते छोड़ गया। गमगीन माहौल में प्रशांत सेंगर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव गढ़ा कासदा में यमुना नदी के किनारे किया गया ।

*योगेंद्र गुप्ता

बिलासपुर जिले के दौरे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, क्षेत्रवासियों को दी विकास कार्यों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को बिलासपुर जिले के दौरे पर थे। उन्होंने इस दौरान भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत आज खपरी में अधिकारियों की समीक्षा बैठक के बाद क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।

उन्होंने इसके तहत् तखतपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 40 करोड़ 70 लाख रुपए से अधिक राशि के 17 विकास कार्याें का लोकार्पण और 32 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक राशि के 24 विकास कार्याें का शिलान्यास किया।

तखतपुर विधानसभा क्षेत्र आगमन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्षेत्रवासियों को सौगात देते हुए नर्मदा नदी पर निर्मित टिहुलाडीह एनीकेट, सी.सी. सड़क सह नाली निर्माण, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल तखतपुर का उन्नयन कार्य, सकरी से डलडलीहापारा सड़क नवीनीकरण कार्य, खपरी-करगीरोड से साल्हेकापा सड़क नवीनीकरण कार्य, टी-02 मुरू से खरकेना सड़क नवीनीकरण कार्य, जिले के मोछ से मेड़पार मुख्य जिला मार्ग का उन्न्यन एवं नवीनीकरण कार्य, , बिलासपुर के बराही से चुलहट मार्ग का निर्माण और बिलासपुर के चोरमा से पकरिया मार्ग के निर्माण कार्याें का लोकार्पण किया।

शीतलहर का प्रकोप उत्तर भारत के इन राज्यों में अभी रहेगा जारी, कश्मीर में थोड़ी राहत

त्तर भारत के कुछ हिस्सों में गुरुवार को शीतलहर का प्रकोप रहा जबकि अगले पांच दिन शीतलहर चलने की संभावना नहीं है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी ) ने यह जानकारी दी.

 दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के उत्तरी भाग और बिहार के कुछ इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रहा. उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के दूरदराज के हिस्सों में न्यूनतम तापमान दो से पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

आईएमडी ने एक बयान में कहा, अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत में शीतलहर की संभावना नहीं है. इसके प्रभाव से, 20 से 22 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश बर्फबारी की संभावना है.  23 जनवरी से 26 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हुआ बड़ा हादसा, अज्ञात वाहन से टकराई इनोवा पुलिस कर्मी सहित 4 की मौत

पूरथला में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव हमीरा फ्लाईओवर पर एक इनोवा कार हादसाग्रस्त हो गई। इसमें कार सवार पुलिस मुलाजिम समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।  पांचवां कार सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना सुभानपुर की पुलिस हादसे की जांच कर रही है। एक अज्ञात मालवाहक वाहन से टकरा कर इनोवा कार हादसे का शिकार हुई।थाना सुभानपुर के एएसआई लखविंदर सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात करीब ढाई बजे उन्हें सूचना मिली कि गांव हमीरा फ्लाईओवर पर हादसा हुआ है।

पुलिस पार्टी समेत घटनास्थल पहुंचे और तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि एक इनोवा कार  अमृतसर की तरफ से जालंधर आ रही थी। जब वह हमीरा फ्लाईओवर पर चढ़े तो उनकी कार एक अज्ञात भारी मालवाहक वाहन से टकरा गई।

कानपुर: बारात में डांस करते समय 32 साल के युवक को आया हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

डांस के दौरान हार्ट अटैक पड़ने से एक और युवक की मौत हो गई। कानपुर में हरदौली निवासी अभय सचान (32)  हरदौली गांव से मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शादी में गए थे।

जिस दौरान लड़की पक्ष के घर के बाहर डांस करने के दौरान जमीन पर गिर पड़े।जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अभय सचान की शादी घाटमपुर नौरंगा में 2011 में हुई थी।  एक बेटा अव्यान 4 वर्ष है। वहीं रीवा के मेडिकल कॉलेज में बुधवार को पोस्टमार्टम हुआ।

अभय विमला आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर थे। वहीं पत्नी अंशिका सचान मैनेजमेंट देख रही हैं। बुधवार देर रात अभय का शव कानपुर लाया गया। जिसके बाद गुरुवार सुबह करीब 10 बजे विमला आयुर्वेदिक मेडिकल कैंपस में उनका अंतिम संस्कार हुआ।

श्रीलंका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, ऋण पुनर्गठन योजना को अंतिम रूप देने पर होगी चर्चा

भारतीय विदेश मंत्री मालदीव के बाद श्रीलंका पहुंच गए हैं। कोलंबों में विदेश राज्य मंत्री तारका बालासुरिया ने उनका स्वागत किया। यहां वे द्वीप राष्ट्र के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

अधिकारियों ने उनके इस दौरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एस जयशंकर गुरुवार को श्रीलंका के अपने समकक्ष अली साबरी और राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ बैठक करेंगे। श्रीलंका इस समय इतिहास के सबसे बुरे आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान श्रीलंका के शीर्ष नेतृत्व के साथ उनकी वार्ता का मुख्य विषय ऋण होगा।  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का ब्रिज लोन हासिल करने की कोशिश कर रहा है।

द्वीप देश के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा था कि उनकी सरकार ने भारत के साथ अपनी ऋण पुनर्गठन वार्ता को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। उन्होंने संसद में कहा था कि मैं इस सभा को बता सकता हूं कि वार्ता सफल रही है।

जेसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे के ऐलान के बाद लेबर पार्टी नए नेता के नाम की जल्द कर सकती हैं घोषणा

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के इस्तीफे के ऐलान के बाद लेबर पार्टी अब नए नेता की तलाश में जुट गई है. अर्डर्न ने कहा कि उनके पास अब नेतृत्व करने का जज्बा नहीं रहा.

अर्डर्न के ऐलान के बाद अब रविवार को लेबर पार्टी नए नेता का चुनाव करेगी जो अगले आम चुनाव तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. अर्डर्न 7 फरवीर को आधिकारिक रूप से प्रधानमंत्री का पद छोड़ देंगी और 14 अक्टूबर को न्यूजीलैंड में आम चुनाव होंगे.

क्रिस हिपकिंस 2008 में पहली बार सांसद चुने गए थे. देश में कोरोना महामारी को काबू करने का पूरा श्रेय हिपकिंस को ही जाता है, 2021 के शुरुआती 6 महीने के भीतर ही न्यूजीलैंड कोरोना फ्री घोषित कर दिया गया था. उन्होंने महामारी को काबू करने के लिए दुनिया का सबसे सख्त लॉकडाउन लागू किया

डेल्टा वैरिएंट के दौरान न्यूजीलैंड में संक्रमण ने अपने पांव पसार लिए,  लॉकडाउन की आलोचनाएं भी हुईं. 44 वर्षीय नेता ने बाद में यह भी कहा कि क्वारंटीन की व्यवस्था अगर पहले लागू की जाती तो हालात खराब नहीं होते.

जोशीमठ: 258 परिवारों को अस्थायी रूप से राहत शिविरों में किया गया विस्थापित

जोशीमठ भू-धंसाव से मकानों पर दरारें आने के कारण सरकार ने अब तक 258 परिवारों के 865 सदस्यों को अस्थायी रूप से राहत शिविरों में विस्थापित किया है।  सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 615 कमरों की व्यवस्था की गई। जिसकी क्षमता 2190 लोगों को ठहराने की है।

पीपलकोटी में 491 कमरों की क्षमता है। जिसमें 2205 लोग ठहरे है।  उन्होंने बताया कि गांधीनगर में एक, सिंहधार में दो, मनोहर बाग में पांच, सुनील वार्ड में सात भवन असुरक्षित घोषित किए गए। 258 परिवारों को सुरक्षा को देखते हुए अस्थायी रूप से विस्थापित किया गया। इन परिवारों में कुल 865 सदस्य हैं।

आपदा प्रभावित जोशीमठ के मनोहर बाग वार्ड में दो आवासीय भवन असुरक्षित घोषित किए गए हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्र में यह पहले आवासीय भवन हैं जिनको तोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने भवनों को तोड़ने के आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं लोनिवि के निरीक्षण भवन को तोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

राधिका मर्चेंट की ‘ब्राइड टू बी’ की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल, डालिए एक नजर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट आज अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी धूमधाम से सेलिब्रेट कर रहे हैं.मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट के साथ शादी की तैयारियां खूब अच्छे से चल रही हैं.

 बता दें कि अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. इवेंट से ब्राइड टू बी की शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में राधिका अपनी खूबसूरती से चार चांद लगाती नजर आ रही हैं.
राधिका मर्चेंट ने अपने मेहंदी सेरेमनी के लिए फ्यूशिया पिंक कलर का फ्लोरल रेशम का एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा कैरी किया था. इसके साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए हैवी ज्वैलरी पहनी थी. तस्वीरों में आप देख सकते हैं बालों को उन्होंने आर्टिफिशियल फ्लावर्स के साथ एक फिशटेल ब्रेड में स्टाइल किया था.

राधिका ने अपने हाथों में अनंत के नाम की भर-भर कर मेहंदी लगवाई है. मेहंदी लगे हाथों को भी उन्होंने कैमरे के सामने फ्लॉन्ट भी किया है. इस दौरान राधिका की खुशी देखते ही बन रही थी.

जसवंतनगर में पालिका ने नए सिरे से लगाया भवन कर

जसवंतनगर( इटावा)। नगर पालिका अधिनियम के तहत नगर क्षेत्र के सभी सभी भवनों और भूखंडो का सर्वे कार्य करके उन पर भवन कर नए सिरे से आगामी 5 वर्षों तक के लिए निश्चित किया गया है।

अधिशासी अधिकारी एवं कर अधिकारी नगर पालिका जसवंतनगर क्रमशः रामेंद्र सिंह यादव और अरविंद शर्मा ने बताया है कि इन प्रस्तावित भवन करों का प्रकाशन नगर पालिका में देखा जा सकता है। नई सिरे से ये कर 2022 – 23 से लेकर 2027- 28 तक के लिए प्रस्तावित है।भवन-भूखंड मालिकों पर लगाई गए इन करों को लेकर किसी को कोई आपत्ति हो, तो वह आगामी 30 दिनों के अंदर अपनी आपत्ति नगर पालिका कार्यालय में दर्ज करा सकता है।

*वेदव्रत गुप्ता