Sunday , October 27 2024

Editor

Hockey World Cup 2023: मलेशियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया, ऐसा रहा मुकाबला

 हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 19 जनवरी को पहला मुकाबला मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया जिसमें मलेशियाई टीम ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हरा दिया है।

लेकिन चौथे क्वार्टर में न्यूजीलैंड ने लगातार गोल करके मैच 2-2 की बराबरी पर पहुंचा दिया।  इस जीत के साथ ही मलेशिया की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है जबकि न्यूजीलैंड की टीम का वर्ल्ड कप सफर समाप्त हो गया है।

दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखने को मिला लेकिन न्यूजीलैंड की टीम कोई गोल नहीं कर पाई। वहीं मलेशिया ने 3-2 से मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

मलेशिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला गेम बेहद रोमांचक रहा और दोनों टीमों के बीच गोल के लिए मारी मारी की गई। पहले क्वार्टर में ही मलेशिया के फैजन ने टीम के लिए पहला गोल दाग दिया और मलेशिया की टीम को 1-0 से आगे कर दिया।

दूसरे क्वार्टर के गेम में न्यूजीलैंड की टीम ने पलटवार करने की कोशिशें की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। न्यूजीलैंड के गोलकीपर ने शानदार तरीके से गोल सेव कर लिया और मलेशिया को बढ़त नहीं लेने दी।

Ind Vs SL: भारतीय टीम ने जीता टॉस, वाशिंगटन और सूर्यकुमार के सामने ये बड़ा लक्ष्य

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव ने एकादश में जगह बनाई है।

89 गेंदों में आई इस शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के मारे। वह 97 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन की इस सेंचुरी के बाद अब दोहरा शतक बनाने के बावजूद बाहर बैठे ईशान किशन का इंतजार बढ़ सकता है।

इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है, हम परफेक्ट गेम के करीब पहुंचना चाहते हैं। हार्दिक और उमरान को आराम दिया गया है, वाशिंगटन और सूर्यकुमार अंदर आए हैं।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, यहां (तिरुवनंतपुरम) का वातावरण काफी हद तक श्रीलंका जैसा ही लगता है। हम शुरुआत में अच्छे रहे हैं लेकिन बल्लेबाज इसके बाद फायदा नहीं उठा पाए, यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करना होगा।डुनिथ वेलालगे के लिए जेफरी वांडरसे।

Ind Vs SL: भारतीय टीम ने जीता टॉस, वाशिंगटन और सूर्यकुमार के सामने ये बड़ा लक्ष्य

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव ने एकादश में जगह बनाई है।

89 गेंदों में आई इस शतकीय पारी के दौरान 11 चौके और 2 छक्के मारे। वह 97 गेंदों में 116 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन की इस सेंचुरी के बाद अब दोहरा शतक बनाने के बावजूद बाहर बैठे ईशान किशन का इंतजार बढ़ सकता है।

इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बताया कि उपकप्तान हार्दिक पांड्या और उमरान मलिक को आराम दिया गया है, हम परफेक्ट गेम के करीब पहुंचना चाहते हैं। हार्दिक और उमरान को आराम दिया गया है, वाशिंगटन और सूर्यकुमार अंदर आए हैं।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, यहां (तिरुवनंतपुरम) का वातावरण काफी हद तक श्रीलंका जैसा ही लगता है। हम शुरुआत में अच्छे रहे हैं लेकिन बल्लेबाज इसके बाद फायदा नहीं उठा पाए, यह ऐसी चीज है जिसमें हमें सुधार करना होगा।डुनिथ वेलालगे के लिए जेफरी वांडरसे।

इटावा में 5000 फर्जी वृद्धावस्था पेंशन बंद की गई

जसवंतनगर(इटावा)। जिले भर में 5000 से ज्यादा वृद्धावस्था पेंशन फर्जी होने के कारण बंद की गई है। यदि वृद्धावस्था पेंशन धारक अपना आधार प्रमाणीकरण नहीं कराएंगे तो उनकी पेंशन बंद हो जाएगी। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने सभी वृद्धावस्था पेंशन धारक लाभार्थियों को जानकारी देते कहा है।

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनार्न्तगत आधार प्रमाणीकरण को अनिवार्य किया गया है, जिसके अर्न्तगत मृतक, अपात्र लाभार्थियों को हटाने ,डुप्लीकेट लाभार्थी और एक से अधिक स्थानों से अलग अलग खाता संख्या लगाकर पेंशन प्राप्त करने वाले फर्जी पेंशन प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को चिन्हित कर हटाने की कार्यवाही की जा रही है ।

विभाग द्वारा आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित करने के साथ ही , सही व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित किया जा रहा है। योजनार्न्तगत जिले में कुल 63260 वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों को रु० 1000 / – प्रतिमाह की पेंशन राशि तिमाही डीबीटी के माध्यम से प्रेषित की जा रही है । विशेष अभियान चलाकर क्षेत्रीय अधिकारियों , कर्मचारियों व पंचायत सहायकों के माध्यम से घर घर जाकर सत्यापन करते हुए मृतक ,अपात्र एवं फर्जी पाये गये लगभग 5000 लाभार्थियों को चिन्हित कर पेंशन ब्लाक कर दी गयी है ।

आधार प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करने के उपरान्त ही लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि प्राप्त होगी । निकट भविष्य में लाभार्थियों के बैक आधार सीडिंग खाते में धनराशि भेजी जायेगी ,जिससे बैक का खाता अथवा आईएफएसी कोड में परिवर्तन होने पर लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि मिलने पर किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। आधार प्रमाणीकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सही व्यक्ति को योजना का लाभ प्राप्त हो तथा लाभार्थियों को दोहरे भुगतान से रोका जा सके एवं अधिक से अधिक वृद्धजन इस योजनार्न्तगत लाभान्वित हो सके।

*वेदव्रत गुप्ता

महिला पर तमंचे से फायर: तीन अभियुक्त 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

जसवंतनगर (इटावा)। बुधवार शाम क्षेत्र के नगला बाबा में अपने जानवरों को हरा चारा डाल रही एक महिला पर तमंचे से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले मे जसवंतनगर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंदर तीन हमलावरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

हमलावरों में से एक इसी गांव के सत्येंद्र उर्फ सीटू की महिला उर्मिला देवी पत्नी कुमार सिंह से उसकी जगह में उपले यानी कंडे पाथने का विवाद था। घटना की रिपोर्ट रात ही महिला उर्मिला ने 7 लोगों के खिलाफ अन्य धाराओं के अलावा धारा 307 में दर्ज कराई गई। इनमें 6 नामजद तथा एक अज्ञात हमलावर शामिल है। थाना प्रभारी जसवंतनगर मुकेश सोलंकी ने बताया कि इस मुकदमा अपराध संख्या मुकदमा अपराध संख्या 16/23 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि से संबंधित वांछित अभियुक्त गण को जिनमे निक्की पुत्र विद्याराम निवासी आईटीआई चौराहा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी जनपद इटावा, सूरज पुत्र बलराम, सोहेल पुत्र सलीम निवासी गण नुमाइश चौराहा थाना सिविल लाइन जनपद इटावा को मुखबिर खास की सूचना पर बुढेला पुल के नीचे गुरुवार सुबह उनके नेतृत्व में सुबह साढ़े सात बजे गिरफ्तार किया गया और न्यायालय भेजा गया है।

-वेदव्रत गुप्ता

बेसिक स्कूलों के बच्चों को दिया जा रहा खो-खो,वालीवाल, कबड्डी का प्रशिक्षण

फोटो: मीरख पुर गांव के माध्यमिक स्कूल में वॉलीबॉल का चलता प्रशिक्षण

जसवंतनगर (इटावा)। प्रतिमाओं को उच्च प्रशिक्षण देने और उन्हें आगे बढ़ने का मौका देने के लिए यहां विकास खण्ड जसवंतनगर के मीरखपुर पुठियाँ के बेसिक।शिक्षा के विद्यालय में मण्डल स्तर की विजेता बालिका बॉलीबाल एवं बालक वर्ग की खो खो टीम को खेल शिविर लगाकर विशेष विशेषण दिया जा रहा है।

यह शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीरखपुर पुठियाँ में चल रहा है। ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन इस शिविर का नेतृत्व और देखरख कर रहे हैं।ताकि बच्चे खो खो एवं बॉलीबाल की बारीकियां पूर्ण मनोयोग से सीख सकें।

ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजेश जादौन ने बताया कि खो खो और बॉलीबाल में बच्चे कुछ माह से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है ।उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक उमेश चन्द्र यादव की लगन से ये प्रयास इन बच्चों के स्वर्णिम भविष्य हेतु मील का पत्थर साबित होंगें।

खण्ड शिक्षा अधिकारी अलकेश सकलेचा ने शिक्षकों के ऐसे प्रयासों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा बच्चे गाँव का नाम अवश्य रोशन करेंगें। व्यायाम शिक्षक ने बताया है कि कबड्डी का शिविर यूपीएस धरवार में आयोजित हो रहा है जिसमें योग्य प्रशिक्षकों द्वारा मण्डलीय विजेता खिलाड़ीयों को प्रदेश स्तरीय खेलों के लिए तैयार किया जा रहा है । शिविर आयोजन में सत्यनारायण प्रसाद स्पेशल टीचर, आले रजा विवेक थापक ,लालू यादव आदि का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

*वेदव्रत गुप्ता

टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी के दाम में की कटौती, नये अंदाज में लांच करने की करी घोषणा

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी के लाँच के तीन साल पूरे होने पर आज नेक्सन ईवी पोर्टफोलियो की कीमतों में बदलाव और बेहतर रेंज के साथ नये अंदाज में प्रस्‍तुत करने की घोषणा की।

कंपनी ने अपने लोकप्रिय नेक्सी ईवी की कीमतों में ऐसे समय में करीब 50 हजार रुपये की कमी की गयी है  नेक्सन ईवी की शुरूआती कीमत पहले 14.99 लाख रुपये थी जिसे अब कम कर 14.49 लाख रुपये कर दी गयी है। इसके साथ ही कंपनी नेक्सन ईवी मैकस मॉडल के रेंज को भी बढ़ाक 453 किलोमीटर करने का ऐलान किया है।

कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि ड्राइविंग और यूजर पैटर्न्स के आधार पर मिली जानकारी के साथ नेक्सन ईवी मैक्स वैरिएंट्स की रेंज 453किलोमीटर (एमआईडीसी) तक बढ़ाई गई है।

·कंपनी ने आज अपने पोर्टफोलियो में नेक्सन ईवी मैक्स एक्सएम ट्रिम को लॉन्च किया। पार्किंग ब्रेक, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, आई-वीबीएसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), एलईडी डीआरएल और एलईडी टेल लैम्प्स के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, पुश बटनर स्टार्ट, डिजिटल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, स्मार्टवाच कनेक्टिविटी के साथ जेडकनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी .

पेट्रोल-डीजल के नए रेट में आज हुआ बदलाव, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट

इंडियन ऑयल, एचपीसीएल जैसी सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दीं हैं।

वहीं, ब्लूमबर्ग एनर्जी के आंकड़ों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में थोड़ी नरमी है। डब्ल्यूटीआई का फरवरी वायदा भाव 79.14 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

  • जोशीमठ 97.80 92.64
  • जोरहाट 97.49 88.40
  • श्रीगंगानगर 113.49 98.24
  • परभणी 109.45 95.85
  • रांची 99.84 94.65
  • भोपाल 108.65 93.9
  • धनबाद 99.80 94.60
  • आगरा 96.35 89.52
  • दिल्ली 96.72 89.62
  • बेंगलुरु 101.94 87.89
  • कोलकाता 106.03 92.76
  • अहमदाबाद 96.42 92. 17
  • चंडीगढ़ 96.2 84.26
  • फरीदाबाद 97.49 90.35
  • गंगटोक 102.50 89.70
  • गाजियाबाद 96.50 89.68

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 242वें दिन भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। श्रीगंगानगर की तुलना में पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 29.39 रुपये सस्ता है, वहीं डीजल भी 18.50 रुपये सस्ता है। अगर पटना और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल के रेट की तुलना करें तों करीब 23 रुपये का अंतर है।

ट्विटर, फेसबुक को पीछे छोड़ माइक्रोसॉफ्ट ने की सबसे बड़ी छंटनी, 30611 कर्मचारियों को निकाला

वैश्विक मंदी के डर से दुनियाभर की प्रौद्योगिकी कंपनियां बड़े स्तर पर छंटनी कर रही हैं। दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट भी पांच फीसदी यानी 11,000 तक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

माइक्रोसॉफ्ट में इसे अब तक की सबसे बड़ी छंटनी माना जा रहा है निकाले जाने वाले कर्मचारियों को सूचना दे दी गई है। इसमें से कुछ को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। इस कदम से कंपनी को करीब 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी।

नौकरियों के लिहाज से नए साल की शुरुआत खराब रही है। अमेजन समेत अन्य कंपनियां जनवरी के पहले छह दिनों में 30,611 लोगों को निकाल चुकी हैं। शेयरचैट ने भी 20 फीसदी छंटनी की घोषणा की है।

माइक्रोसॉफ्ट ने बताया कि प्रभावित कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति भुगतान के साथ छह महीनों तक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, उन्हें दो महीने पहले नौकरी से निकालने का नोटिस दिया जाएगा।

CSPGCL में ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का सुनेहरा मौका, जल्द करे आवेदन

त्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) में ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का अवसर है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, ग्रेजुएट और डिप्लोमा अप्रेंटिसशिप की 164 भर्तियां है.

 योग्यता समेत अन्य जानकारियां नीचे दी जा रही हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड ने वर्ष 2023-24 के लिए ग्रेजुएट/डिप्लोमा योग्यताधारियों को एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के लिए नियोजित किया जाना है.

पदों का विवरण:-
ग्रेजुएट अप्रेंटिस-
सिविल इंजीनियरिंग-6
मैकेनिकल इंजीनियरिंग-30
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग-25
इलेक्ट्रॉनिक्स/Tele/CS/IT- 6
कुल अप्रेंटिसशिप वैकेंसी-67
बीएससी/बीसीए/बीबीए-30

डिप्लोमा अप्रेंटिस:-
सिविल इंजीनियरिंग-6
मैकेनिकल- 30
इलेक्ट्रिकल-25
इलेक्ट्रॉनिक्स/Tele/CS/IT- 6

आवश्यक योग्यता:-
-ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए कैंडिडेट्स को मान्यता प्राप्त विवि से संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
डिप्लोमा अप्रेंटिस के लिए राज्य के तकनीकी बोर्ड/मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में डिप्लोमा.

चयन प्रक्रिया:-
कैंडिडेट्स का चयन अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों एवं इंटरव्यू में मिले अंकों के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:-
कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए सबसे पहले NATS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना है. इसके बाद आवेदन पत्र पर रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अन्य जानकारियां भरकर इसे भेज देना है. आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- कार्यालय-मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण), विद्युत उत्पादन प्रशिक्षण संस्थान, छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड, कोरबा पूर्व, जिला-कोरबा 495677.